कंप्यूटर में मेनू बार क्या है? - kampyootar mein menoo baar kya hai?

The menu bar is the part of a browser or application window, typically at the top left side, that houses drop-down menus that allow the user to interact with the content or application in various ways.  

In Microsoft Word, for example, the "File" menu, for example, provides options to open a file, create a new one, and save or print -- among others. The "Edit" menu allows the user to perform such functions as copying and pasting, finding and replacing text. 

This was last updated in September 2012

Related Terms

DHCP (Dynamic Host Configuration Protocol)DHCP (Dynamic Host Configuration Protocol) is a network management protocol used to dynamically assign an IP address to any ... See complete definitionMicrosoft OneDriveOneDrive (formerly SkyDrive) is an online cloud storage service from Microsoft. See complete definitionMultimedia Messaging Service (MMS)Multimedia Messaging Service (MMS) is a communications technology developed by 3GPP (Third Generation Partnership Project) to ... See complete definition

Word of the Day

shadow IT

Shadow IT is hardware or software within an enterprise that is not supported by the organization's central IT department.

जैसे अगर आपको फाइल से सम्बन्धित सारे आप्शन देखने हैं तो आप फाइल मेनू में जायेंगे वैसे ही अगर डॉक्यूमेंट में कुछ नया डालना हो तो इन्सर्ट मेनू में जाना पड़ेगा।

इसी तरह चीजों में बदलाव करने हो तो एडिट मेनू द्वारा करते हैं।

यहाँ हम आपको एमएस वर्ड के सारे मेनू के बारे में एक-एक कर बतायेंगे और समझाएंगे कि किस मेनू में कौन से फंक्शन को पूरा किया जाता है।

फाइल मेनू (file menu in ms word in hindi)

इसका उपयोग नये फाइल बनाने, पुराने फाइल खोलने या फाइलों को खोल कर अपडेट करने, सुरक्षित करने इत्यादि के लिए किया जाता है।

किसी नये फाइल को खोलने के लिए New पर क्लीक करते हैं वही पहले से उपस्थित फाइल को खोलने के लिए Open पर क्लीक किया जाता है।

फाइल को अपने सिस्टम में सुरक्षित करने के लिए Save का प्रयोग करते हैं वही फाइल को मनचाहे नाम और लोकेशन पर सुरक्षित करने के लिए Save as पर क्लीक करते हैं।

अगर आप किसी फाइल को खोजना चाहते हैं तो Search में जाकर कीवर्ड डालकर उसे खोज सकते हैं।

आपके Close दबाते ही फाइल बंद हो जायेगी। अपने डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी निकालने के लिए Print पर क्लीक करते हैं।

एडिट मेनू (edit menu in ms word in hindi)

इसका प्रयोग बहुत ही सामान्य है क्योंकि कट, कॉपी और पेस्ट इसी मेनू में आता है।

किसी भी मटेरियल को एक जगह से हटाकर किसी दूसरी जगह डालने के लिए Cut करते हैं जबकि अपने मूल स्थान पर बनाए रख कर उसी चीज को किसी दूसरी जगह डालने के लिए Copy किया जाता है।

कट या कॉपी की गई चीजों को कहीं और डालने के लिए Paste का प्रयोग करते हैं।

Undo का प्रयोग पिछले किये गये कार्य को मिटाकर पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए किया जाता है वहीं Redo से पिछले एक्शन रिवर्स हो जाते हैं।

Find का उपयोग कर के किसी भी शब्द को डॉक्यूमेंट में खोज सकते हैं और Replace द्वारा खोजी गयी चीजों के बदले कोई और नया टेक्स्ट डाल सकते हैं।

व्यू मेनू (view menu in ms word in hindi)

इसका प्रयोग कर के ये सुनिश्चित किया जाता है की आपके डॉक्यूमेंट को जब इन्टरनेट पर या प्रिंट में डाला जाएगा तो वो कैसा दिखेगा। इसके द्वारा पूरे डॉक्यूमेंट की दिखावट का निर्णय लेते हैं।

Outline द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के स्ट्रक्चर में बदलाव कर सकते हैं वही Layout द्वारा ये निर्णय लेते हैं की डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना है या इन्टरनेट पर डालना है तो वो कैसा दिखेगा।

Header और Footer द्वारा आप सभी पेज में उपर और नीचे वाले भाग में क्या रहेगा वो निर्णय लेते हैं जैसे की तारीख, समय, पेज नम्बर इत्यादि।

वहीं Task Pane के अंदर वो चीजें या कमांड्स होते हैं जिन्हें आप बार-बार प्रयोग में लाते हैं।

इन्सर्ट मेनू (insert menu in ms word in hindi)

इस मेनू का प्रयोग फाइल में कुछ नया डालने के लिए किया जाता है जैसे कि पेज नम्बर, समय और तारीख, कोई दूसरा फाइल या कमेंट।

Symbol पर क्लीक कर के ऐसे सिंबल जोड़े जा सकते हैं जो आपके कीपैड में नही हैं।

वहीं Page Numbers कमांड का प्रयोग पेज नम्बर जोड़ने में तो Date and Time का प्रयोग समय और तारीख देने में किया जाता है।

Picture पर क्लीक कर के कोई नये चित्र, आकृति, रेखाचित्र वगैरह को अपने डॉक्यूमेंट में जोड़ सकते हैं।

File पर क्लीक कर के किसी दूसरे फाइल के किसी ऑब्जेक्ट को यहाँ मर्ज किया जा सकता है।

फॉर्मेट मेनू (format menu in ms word in hindi)

इस मेनू के द्वारा पेज, पैराग्राफ, कैरेक्टर. चित्र वगैरह की फोर्मटिंग करते हैं।

यहाँ आप बैकग्राउंड को बदल सकते हैं, सभी चीजों को एक नया रंग-रूप दे सकते हैं और स्टाइल भी बदल सकते हैं।

नये फ्रेम देने और थीम बदलने के आप्शन भी इसी मेनू में आते हैं। बुलेट लिस्ट बनाने और संख्या वाल एलिस्ट बनाने- दोनों ही आप्शन फॉर्मेट मेनू में आते हैं।

पैराग्राफ या पेज को बॉर्डर देने या फिर किसी ख़ास टेक्स्ट को शेडिंग करने के लिए भी फॉर्मेट मेनू में ही आते हैं।

नोट- इसके अलावा दो और मेनू हैं जिनमे से Tool मेनू आपके व्याकरण और उच्चारण सम्बन्धी सेटिंग को दिखाता है और Table मेनू द्वारा डॉक्यूमेंट में टेबल जोड़ा जा सकता है।

मेनू बार क्या है?

मेनू बार आपके Mac के स्क्रीन के सबसे ऊपर स्थित होता है। कमांड चुनने, कार्य करने और स्थिति जाँचने के लिए मेनू बार में मेनू और आइकॉन का उपयोग करें। मेनू बार को ऑटोमैटिकली छिपाने के लिए आप विकल्प सेट कर सकते हैं ताकि यह केवल तभी दिखाई दे जब आप पॉइंटर को स्क्रीन के शीर्ष पर मूव करते हैं।

मेनू बार कितने प्रकार के होते हैं?

एमएस वर्ड में मेनू बार क्या है?.
फाइल मेनू (file menu in ms word in hindi).
एडिट मेनू (edit menu in ms word in hindi).
व्यू मेनू (view menu in ms word in hindi).
इन्सर्ट मेनू (insert menu in ms word in hindi) फॉर्मेट मेनू (format menu in ms word in hindi).

एमएस वर्ड में कितने मेनू बार होते हैं?

इसमें कुल चौदह ऑप्शन होते है।

मैन्युबार के नीचे क्या स्थित होता है?

मन्यू बार के नीचे अक्सर टूल बार होता है जिसके अन्तर्गत कमांड आइकन या विकल्पों का पतला लम्बा बॉक्स होता है जो प्रोग्राम के अन्दर किसी विशेष प्रक्रिया को करना संभव करता है। इनमें आइकन या विकल्पों को अपनी आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह बटन विकल्प के सामने लिखा होते हैं।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग