कैसे पति-पत्नी के रिश्ते में सुधार के लिए - kaise pati-patnee ke rishte mein sudhaar ke lie

जिदंगी भर साथ निभाने का वादा करने के बावजूद कई बार पति-पत्नी में झगड़े होते हैं और तलाक की नौबत आ जाती है। रोजमर्रा के छोटे-छोटे झगड़े, मनमुटाव धीरे-धीरे रिश्ते को कमजोर करते हैं। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो कब इसमें गांठ पड़ जाती है, पता भी नहीं चलता। कभी-कभी छोटी बात भी इतनी बड़ी बन जाती है कि रिश्ते को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पति-पत्नी दोनों का ये फर्ज बनता है कि वो रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा रखें और प्यार बनाए रखे रखें। हैप्पी मैरीड लाइफ के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। चलिए जानते है पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के टिप्स। 

दोस्त बनने की कोशिश करें

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पति-पत्नी को एक दूसरे का दोस्त बनने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि कई बार हम परिवार से ज्यादा दोस्तों से बातें शेयर करने में सहज महसूस करते हैं। पति को पत्नी के सामने ऐसा बिहेव करने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे वो कंफर्टेबल फील कर सके और कोई बात बताने में हिचके नहीं। वहीं पत्नी को भी पति को स्पेस देने की कोशिश करनी चाहिए।। ध्यान रखें जब भी साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करें, फोन का इस्तेमाल कम करें।

बातों को न छुपाएं

कई बार हम जाने अनजाने रिश्तों में बातों को छुपाना शुरू कर देते हैं। इस आदत की वजह से रिश्ता कमजोर होना शुरू हो जाता है। कई बार पार्टनर को ऐसी किसी बात का अचानक से पता लगने पर  उनका बरोसा टूटता है और रिश्ते में दरार आने लगती है। रिश्ते में झूठ बोलने की आदत से कई बार पार्टनर को परिवार और दोस्तों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में कोशिश करें कि पार्टनर से कोई बात न छिपाएं, साथ ही परिवार और रिश्तों को समय दें।

एक-दूसरे का सम्मान करें

किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे और एक-दूसरे के सम्मान पर टिकी होती है, क्योंकि अगर रिश्ते में सम्मान नहीं होता, तो रिश्ता चलना काफी मुश्किल हो जाता है। पति-पत्नी के खुशहाल रिश्ते की पहली शर्त ही एक दूसरे की इज्जत करना होती है। कई बार मनमुटाव की स्थिति भी बनती है। ऐसे में भी रिश्ते में सम्मान  बनाए रखना जरूरी होता है, क्योंकि समय के साथ रिश्ते से मनमुटाव तो ठीक हो जाता है, लेकिन उस दौरान की गई बातचीत का तरीका पूरी जिदंगी रिश्ते में कड़वाहट घोल सकता है।

पार्टनर की समस्याओं की ओर ध्यान दें

कई बार रिश्ते में पति-पत्नी एक-दूसरे से प्यार तो करते हैं लेकिन एक-दूसरे की प्रॉब्लम को नहीं सुनना चाहते, या कह सकते हैं कि उन्हें महत्त्व नहीं देते। पार्टनर की समस्याओं को सुनें और समाधान निकालने की कोशिश करें। ऐसा करने से रिश्ते में मजबूती आएगी। एक दूसरे के लिए प्यार भी बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें- बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए ये 5 फूड्स खाना है बहुत फायदेमंद

एक दूसरे की मदद करें

घर के काम और बाहर के कामों को आपस में बांट कर करने की कोशिश करें। पति को ये ध्यान रखना चाहिए कि  कहीं पत्नी के ऊपर ही तो घर के सारे काम का बोझ नहीं आ गया है। वहीं पत्नी भी ये ध्यान दें कि पति से सीखकर बाहर के काम करने की कोशिश करें। एक दूसरे की मदद करने से रिश्ते में प्यार बना रहता है।आपकी इस आदत से आप एक-दूसरे के साथ और ज्यादा क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं।

All Image Credit- Freepik

वास्तु शास्त्र के अनुसार शयन कक्ष की दीवारें कभी भी सफेद, लाल या चटक रंग की नहीं होनी चाहिए.

Vastu Tips: अक्सर कई पति-पत्नी को बिना वजह के लड़ते हुए देखा जाता है. छोटी-छोटी बातों पर ही तरकार होने लगती है जिसका न कोई ओर होता है न ही कोई छोर. इसके पीछे वास्तु दोष एक बड़ा कारण हो सकता है, जो दांपत्य जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है. कुछ उपाय करके आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 08, 2022, 11:45 IST

Vastu Tips: पति और पत्नी (Husband Wives) का रिश्ता जीवन का सबसे सुंदर रिश्ता माना जाता है. जब दो अलग-अलग लोग विवाह (Marriage) के बंधन में बंध जाते हैं तब वे अपने विचार एक दूसरे के साथ साझा करते हैं. लेकिन कभी-कभी दांपत्य जीवन में जीवनसाथी (Life partner) के साथ विचार नहीं मिलते और छोटी-छोटी बातों पर अनबन और तनाव होने लगता है. कभी-कभी ऐसा घर के वास्तु दोष के कारण भी हो जाता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए उपाय बताए गए हैं. जिन्हें अपना कर आप भी अपने दाम्पत्य जीवन में खुशहाली ला सकते हैं और हंसी खुशी अपने लाइफ पार्टनर के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं.

– वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि बेडरूम की लाइटें बहुत तेज नहीं होनी चाहिए और बेडरूम में लगी हुई लाइट ऐसी भी ना हो कि उनका प्रकाश सीधा पलंग पर पड़े, वास्तु के अनुसार बेडरूम में पलंग पर प्रकाश हमेशा पीछे या बाईं तरफ से आना चाहिए. इससे आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न नहीं होता.

यह भी पढ़ें – Chaitra Navratri Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि पर अपनाएं वास्तु के ये आसान टिप्स, जीवन से दूर होंगे सारे कष्ट

– वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बिस्तर किसी बीम के नीचे नहीं होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि बीम के नीचे बिस्तर लगे होने से रिश्तो में दूरियां बढ़ती हैं, और यदि बीम के नीचे से बिस्तर हटाना संभव ना हो तो उसके नीचे बांसुरी या विंड चाइम लटका देना चाहिए इससे वास्तु दोष दूर हो जाता है.

– वास्तु के अनुसार बाथरूम शयन कक्ष में नहीं होना चाहिए और यदि आपका बाथरूम शयनकक्ष में है तो उसका दरवाजा हमेशा बंद ही रखें. इसके अलावा अपने पलंग के नीचे कबाड़ या कचरे जैसे सामान गलती से भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा होने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है.

– वास्तु शास्त्र के अनुसार शयन कक्ष की दीवारें कभी भी सफेद, लाल या चटक रंग की नहीं होनी चाहिए. शयनकक्ष की दीवारें गहरे रंग की अपेक्षा हमेशा हल्के रंग की होनी चाहिए. हरा गुलाबी या आसमानी रंग सबसे अच्छा प्रभाव देता है और यह कमरे में सकारात्मक ऊर्जा भी पैदा करता है.

यह भी पढ़ें – Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन दुर्गा चालीसा पाठ करने से होती है हर मनोकामना पूरी

– वास्तु शास्त्र के अनुसार शयन कक्ष में कभी भी किसी मांसाहारी जानवर, दहाड़ता हुआ शेर आदि की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. इसके अलावा डूबते हुए सूरज या असहाय व्यक्तियों की तस्वीरें शयनकक्ष में नहीं होनी चाहिए. इन तस्वीरों के शयनकक्ष में होने से दांपत्य जीवन पर गहरा असर पड़ता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: Lifestyle, Relationship, Vastu, Vastu tips

FIRST PUBLISHED : April 08, 2022, 11:45 IST

पति पत्नी में रोज झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए?

जिन पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़े होते हैं, उन्हें घर में शिव और पार्वती की मूर्ति रखनी चाहिएरोजाना इनकी पूजा करें और भगवान से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्राथर्ना करें। इसके अलावा घर की उत्तर दीवार पर विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं।

पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं?

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पति-पत्नी को एक दूसरे का दोस्त बनने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि कई बार हम परिवार से ज्यादा दोस्तों से बातें शेयर करने में सहज महसूस करते हैं। पति को पत्नी के सामने ऐसा बिहेव करने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे वो कंफर्टेबल फील कर सके और कोई बात बताने में हिचके नहीं।

पति पत्नी के रिश्ते को कैसे सुधारें?

बहुत मधुर होंगे पति-पत्नी के रिश्ते, यह 7 उपाय आजमा कर देखें....
* खिड़की के पास बिस्तर न लगाएं। * बिस्तर कभी भी खिड़की से सटाकर न लगाएं। ... .
* घर में रोज घी का दीपक जलाना चाहिए। * दीये की लौ दक्षिण दिशा में रखकर जलाएं।.
* दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो।.

पति पत्नी के रिश्ते में दरार क्यों आती है?

सम्मान न करना: पति-पत्‍नी का रिश्‍ता प्‍यार के अलावा भरोसे और एक-दूसरे के सम्‍मान पर टिका रहता है. यदि उनके मन में एक-दूसरे के लिए सम्‍मान न हो तो दूसरा खुद को छोटा महसूस और अपमानित महसूस करेगा. ऐसे में रिश्‍ते में दरार आना तय है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग