क्या मेरा फोन हैक हो गया है? - kya mera phon haik ho gaya hai?

कैसे पता चलेगा कि आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है, जानें पता लगाने का तरीका

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 05 Oct 2021 06:13 PM IST

Show

आज हम अपने स्मार्टफोन पर अपने कंप्यूटर से अधिक काम कर रहे हैं। तमाम काम के ऑनलाइन हो जाने की सुविधा के कारण फोन से अधिकतर काम हो जाते हैं, लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा खतरा हैकिंग और डाटा लीक को लेकर रहता है। कंप्यूटर के मुकाबले फोन को हैक करने हैकर्स के लिए आसान होता है। कई रिसर्च और एपल के दावे के मुताबिक एपल के आईओएस के साथ एंड्रॉयड के मुकाबले अधिक सिक्योरिटी मिलती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आईफोन हैक ही नहीं हो सकता। आज हम आपको कुछ संकेत बताएंगे जिनकी मदद से पता लगा सकेंगे कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं...

अपने आप सिस्टम का बंद होना और रीस्टार्ट होना

एक संकेत यह भी है कि अगर आपका सिस्टम लगातार अपने-आप बंद हो रहा है या फिर री-स्टार्ट हो रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका सिस्टम हैक हो गया है। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपके फोन और कंप्यूटर की सेटिंग्स अपने आप बदल गई है तो सावधान हो जाएं। इसका मतलब है कि हैकर्स आपके सिस्टम में पहुंच गए हैं। तुरंत डाउनलोड फाइल चेक करें या फोन को फॉर्मेट करें।

शॉपिंग के मैसेज
फोन के हैक होने का सबसे बड़ा संकेत यह है कि आपके पास ट्रांजेक्शन के मैसेज मिलने लगते हैं। कई बार ऐसा होता है कि उन प्रोडक्ट्स के मैसेज आपको मिलने लगते हैं जिन्हें आपने खरीदा ही नहीं है। इसका  मतलब है कि आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का डिटेल किसी के हाथ लग गया है। पेमेंट डिटेल की जानकारी हैकर्स को आपकी शॉपिंग साइट से मिल सकती है या फिर आपके फोन और ईमेल से मिल सकती है।

फोन और कंप्यूटर का अचानक से स्लो हो जाना

अगर आपका  स्मार्टफोन या कंप्यूटर हद से ज्यादा स्लो चल रहा है तो सावधान हो जाएं। कई बार हैकर्स आपके  सिस्टम का इस्तेमाल बिट्क्वॉइन की माइनिंग के लिए करते हैं। इसके अलावा इंटरनेट स्पीड अच्छी होने के बाद भी फोन पर वीडियो स्लो चल रहा है तो सावधान हो जाने की जरूरत है।

एंटी वायरस का बंद हो जाना

हैकर्स कई बार एंटी वायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को बंद कर देते हैं। अगर आपको जरा भी संदेह होता है कि आपका एंटी वायरस काम नहीं कर रहा है तो सतर्क हो जाने की दरकार है। इसके अलावा अपना ब्राउजर हमेशा चेक करते रहें, क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि आप आपके ब्राउजर में कोई एक्सटेंशन पड़ा हो और वह आपकी जासूसी कर रहा हो। कई बार कुछ एक्सटेंशन या सॉफ्टवेयर किसी वेबसाइट के जरिए सिस्टम में आ जाते हैं और इनके जरिए हैकर्स आप तक पहुंच सकते हैंं।

क्या आपको लगता है कि किसी ने आपका फोन हैक कर लिया है? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा किसी को कैसे पता चलेगा. बहुत ही आसान तरीके से आप इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ चीजों पर फोकस करना होगा. दरअसल, जैसे ही हैकर आपके फोन में एंट्री करते हैं यानी फोन को हैक करते हैं. 

इसके कुछ सिम्पटम्स आपको नजर आने लगते हैं. जैसे किसी बीमारी के होने के कुछ लक्षण होते हैं. इसी तरह से आपके स्मार्टफोन के हैक होने के भी कुछ लक्षण होते हैं.

इन लक्षण को ध्यान में रखकर आप आसानी से हैकिंग का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.

सम्बंधित ख़बरें

इसके लिए आपको किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है. बल्कि कुछ चीजों पर फोकस करने की जरूरत है. मसलन आपका फोन अलग तरीके से व्यवहार करने लगेगा. यानी इसकी बैटरी तेजी से खत्म होने लगेगी, तो कुछ मामलों में इसके सेंसर बार-बार डिटेक्ट होने लगेंगे. ऐसे ही कुछ लक्षण पर हम बात करेंगे. 

फोन की बैटरी तेजी से खत्म होना 

इसे हैकिंग का टेस्ट तो नहीं कह सकते, लेकिन लक्षण जरूर है. मालवेयर या फ्रॉड ऐप होने पर आपके फोन की बैटरी सामान्य स्थिति के मुकाबले तेजी से खत्म होगी. क्योंकि ये ऐप्स स्क्रीन ऑफ होने पर भी काम करते रहते हैं और आपका डेटा चुरा रहे होते हैं. इसलिए बैटरी तेजी से खत्म होती है. 

हैंडसेट का स्लो हो जाना 

फर्ज करिए आपका फोन जो कल तक ठीक ठाक चल रहा हो. अचानक से स्लो हो जाए. ऐसे स्थिति में यूजर्स कहते हैं कि उनका स्मार्टफोन हैंग हो रहा है, लेकिन ऐसा सिर्फ हैंग होने से नहीं बल्कि हैक होने से भी होता है. बार-बार स्क्रीन का फ्रीज होना, फोन का क्रैश हो जाना इसके सामान्य लक्षण हैं. 

ऑनलाइन अकाउंट्स को चेक करें 

अगर आपको बार-बार अकाउंट लॉगइन के कई मैसेज आने लगे तो भी आपका फोन हैकिंग का शिकार हो सकता है. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को चेक करें. अगर आपको किसी संदिग्ध लॉगइन की जानकारी मिलती है, तो समझ लीजिए कि किसी ने फोन हैक कर लिया है. 

अनजान कॉल और SMS भी हो सकते हैं संकेत 

हो सकता है हैकर्स ने आपके फोन को ट्रोजन मैसेज के जरिए ट्रैप किया हो. इसके अलावा हैकर्स आपके किसी करीब के फोन को भी हैक कर सकते हैं, जिससे आपका डेटा चुरा सके. इसलिए किसी भी एसएमएस में आने वाले लिंक पर सोच समझ कर क्लिक करें.

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, मोबाइल हैक होने पर क्या करेMobile Hack कैसे होता है और मोबाइल फोन हैक होने पर क्या करे? या मोबाइल हैक हो जाये तो क्या करे, हम एंड्रॉयड स्मार्टफोन के द्वारा घर बैठे हैं बहुत से काम निपटा लेते हैं और हम अपने मोबाइल में बहुत सी इंफॉर्मेशन सेव करके रखते हैं। मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए मोबाइल के लॉक लगाना बहुत ही जरूरी है ताकि कोई भी हमारे पर्सनल डाटा से छेड़छाड़ ना करें और उसका गलत उपयोग ना करें, लेकिन बहुत से लोग मोबाइल लॉक लगाने में लापरवाही करते हैं क्योंकि वह मोबाइल लॉक को ज्यादा महत्व नहीं देते है।

जिसकी वजह से उनको भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है, कोई भी उनका मोबाइल हैक कर सकता है। आज बहुत सी ऐसी spy application जिसको किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल करके हैक किया जा सकता है। Android Mobile Ko Hack Kaise Kare (मोबाइल हैक कैसे करें) How To Hack Mobile In Hindi इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।

phone hack हो जाये तो क्या करे या मोबाइल हैक होने पर क्या करना चाहिए, इससे पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है मोबाइल हैक क्यों होता है, Mobile Hack कैसे होता है, मोबाइल हैक होने का क्या कारण है, ताकि भविष्य में आप सावधान रहें और अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सके।

मोबाइल फोन हैक होने के कारण क्या है?

क्या मेरा फोन हैक हो गया है? - kya mera phon haik ho gaya hai?

नीचे हम आपको मोबाइल हैक होने के कुछ कारण बता रहे हैं जिनकी वजह से मोबाइल हैक हो जाता है या कोई भी उसका मोबाइल हैक कर लेता है।

किसी का मोबाइल हैक कैसे करता है?

  1. मोबाइल में लॉक लगाकर ना रखना: मोबाइल हैक होने का सबसे मेन कारण है, बहुत से मोबाइल यूजर मोबाइल को बार-बार अनलॉक करने के झंझट से बचने के चक्कर में मोबाइल में लॉक लगाकर नहीं रखते जिसकी वजह से कोई भी उनके मोबाइल में spy app इंस्टॉल कर सकता है।
  2. मोबाइल से किसी भी प्रकार का OTP चुरा सकता है चाहे वह फेसबुक अकाउंट का हो व्हाट्सएप अकाउंट का हो या फिर किसी भी सोशल वेबसाइट का हो, यहां तक की उनके बैंक अकाउंट का OTP भी चुरा कर उनका बैंक अकाउंट भी हैक किया जा सकता है। यह काम तभी होता है जब वह अपने मोबाइल में सिक्योरिटी लॉक लगाकर नहीं रखते है, जिसकी वजह से कोई भी उनके मोबाइल को अनलॉक करके हैक कर सकता है।
  3. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल देना: किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल ना दे, जिस पर आपको भरोसा ना हो, ऐसे बहुत से दोस्त होते हैं जो नाम के ही दोस्त होते हैं और हम उन पर भरोसा कर लेते हैं और अपना मोबाइल दे देते हैं, जिसकी वजह से वह मोबाइल में spy app इंस्टाल कर देते हैं, इसकी वजह से भी बहुत से एंड्रॉयड यूजर का मोबाइल हैक होता है।
  4. ओटीपी कोड के द्वारा मोबाइल हैक करना: व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, इमो, जीमेल आईडी में लॉगइन करने के लिए हमें OTP की जरूरत पड़ती है, अगर आपके मोबाइल पर कोई भी OTP कोड आए और आपसे पूछें तो आपको ओटीपी कोड नहीं बताना चाहिए।
  5. ऑनलाइन लेनदेन करने करते समय भी हमें OTP की जरूरत पड़ती है, आपके मोबाइल पर जो भी ओटीपी कोड आया है अगर उसका पता किसी को चल गया तो आप का बैंक अकाउंट भी हैक हो सकता है, इसलिए जब भी आपके मोबाइल पर OTP आए तो आपको ध्यान रखना चाहिए OTP कोई भी चुरा ना सके।
  6. मोबाइल में unknown Apps इनस्टॉल करना: अगर आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के अलावा बाहर से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हो तो उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग में unknown ऑक्शन को इनेबल करना पड़ता है।
  7. इन एप्लीकेशन को यूज करने के लिए मोबाइल को access करने के लिए full permission देनी होती है, अगर इस प्रकार की एप्लीकेशन आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हो तो आप का मोबाइल हैक हो सकता है, गूगल प्ले स्टोर के अलावा अगर बाहर से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो ऐसी एप्लीकेशन बहुत ही कम सुरक्षित होती है अगर वह सुरक्षित होती तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद होती
  8. अगर वह एप्लीकेशन फेक है यानी सुरक्षित नहीं है, तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं ऐसी एप्लीकेशन आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में क्या सर्च कर रहे हैं, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, जीमेल आईडी पासवर्ड सब कुछ हैक कर सकता है। यहां तक की OTP के द्वारा आपका बैंक अकाउंट भी है किया जा सकता है क्योंकि इन एप्लीकेशन को आपने ही मोबाइल की Full permission दी है।

अब आपको पता चल गया होगा मोबाइल हैक क्यों होता है, मोबाइल हैक कैसे किया जाता है, मोबाइल हैक होने का क्या कारण होता है, चलिए हम आपको बताते हैं मोबाइल हैक हो जाए तो क्या करें।

क्या मेरा फोन हैक है? हमारा फोन हैक है या नहीं कैसे पता करें?

मोबाइल हैक होने के लक्षण: कई बार मोबाइल हैक हो जाने पर भी यूजर को पता ही नहीं चलता है, कि उसका मोबाइल हैक हो चुका है, इसी के चलते उनको काफी नुकसान होता है, हैकर उसकी प्रश्न डिटेल चुरा कर उसको ब्लैकमेल भी कर सकता है, यदि आप भी इस की तरफ ध्यान नहीं देते हैं, और आपको नहीं मालूम क्या मेरा फोन हैक है? फोन हैक हुआ है या नहीं तो इसका पता लगाने के लिए, नीचे हमने कुछ संकेत बताएं, जिसके द्वारा आप पता लगा सकते हैं आपका मोबाइल हैक हो गया है ।

फोन हैक होने से क्या होता है? मोबाइल हैक होने के लक्षण

मोबाइल की स्क्रीन पर पॉपअप ऐड दिखाई देना: फोन हैक हो जाने पर मोबाइल की स्क्रीन पर बार-बार पॉपअप ऐड दिखाई देते हैं, यदि आपके मोबाइल पर भी अधिक मात्रा में पॉपअप ऐड दिखाई दे रहे हैं, तो आपका मोबाइल हैक हो चुका है ।

आपके मोबाइल में ऐसी ऐप जिसको आपने इंस्टॉल नहीं किया है: SPY Apps के द्वारा मोबाइल पर कंट्रोल रखना काफी आसान हो जाता है, और यह तरीका बहुत ही सरल है, यदि आपके मोबाइल में कोई भी ऐसी ऐप इंस्टॉल मिले, जिसको आपने इंस्टॉल किया ही नहीं है, तो जरूर वह SPY App है और आपके मोबाइल की जासूसी कर रही है ।

मैसेज कॉल जो आपने नहीं किया है: यदि आपको मोबाइल पर कोई ऐसे संदेश या कॉल दिखाई दे, जिसको आपने नहीं किया है तो जरूर आपका फोन हैक हो चुका है ।

मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी समाप्त हो जाना: फोन हैक हो जाने के कारण मोबाइल की बैटरी बहुत ही जल्दी समाप्त हो जाती है, क्योंकि हैकर द्वारा इंस्टॉल की गई ऐप बैकग्राउंड में चलती रहती है जिससे बैटरी की काफी ज्यादा खपत होती है ।

फोन का गर्म होना: फोन का अधिक गर्म होना भी मोबाइल हैक होने का संकेत है, क्योंकि जब इंटरनेट कनेक्शन और डाटा का सामान्य से अधिक उपयोग किया जाता है, तो फोन पहले के मुकाबले अधिक गर्म हो जाती है ।

मोबाइल फोन का खराब प्रदर्शन: मोबाइल फोन का खराब प्रदर्शन भी मोबाइल हैक होने का संकेत हो सकता है, जैसे किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने पर क्रैश हो जाना, मोबाइल हैंग हो ना, बंद करने पर मोबाइल बंद ना होना ।

उपयोग नहीं करने पर भी मोबाइल का डाटा समाप्त हो जाना: कभी-कभी मोबाइल में ऑटोमेटिक ऐप इंस्टॉल होने के कारण मोबाइल का डाटा अपने आप समाप्त हो जाता है, लेकिन आपके साथ यह हमेशा हो रहा है तो ध्यान देने योग्य है कि आपका मोबाइल फोन हैक हो सकता है ।

मोबाइल हैक होने पर क्या करे?

दोस्तों अगर आपको लगता है आपका मोबाइल हैक हो गया है और अब आप सोच रहे हैं मोबाइल हैक कैसे हटाए मोबाइल हैक हटाने के लिए क्या करना चाहिए तो इसके लिए मैं आपको बहुत ही सिंपल तरीका बता रहा हूं, जिसको फॉलो करके आप मोबाइल हैक हटा सकते हैं। Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye Top 20 Best Tarike

संदिग्ध ऐप्स को हटाएं

अपने मोबाइल में ऐसी एप्स को हटाए, जिसको आपने इंस्टॉल नहीं किया है, हो सकता है यह ऐप किसी हैकर आपके मोबाइल में इंस्टॉल की है, संदिग्ध ऐप्स उठाने के लिए:

  • मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें
  • apps manager मैं जाए
  • उसके बाद यहां सभी एप्स को देखें, आपको कोई ऐसा एप्स मिले, जिसको आपने इंस्टॉल कि नहीं किया है तो उस पर क्लिक करें, फिर Uninstall बटन पर क्लिक करके उसे डिलीट कर देना है ।

एंटीवायरस चलाएं

अपने मोबाइल में एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें, और उसको चलाएं, हो सकता है आपके मोबाइल में वायरस आगे हैं, वॉइस मिलने पर उसको डिलीट कर दें, हमेशा अपने मोबाइल में एक अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल करके जरूर रखें: वायरस हटाने वाला ऐप कौन सा है: Top 15 Virus Removal Apps आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Mobile को Factory Reset करे

यदि आपके मोबाइल में किसी ने spy app इंस्टॉल कर दिया है, तो वह ऐप, एक्टिव होने के बाद, मोबाइल में हाइड हो जाती है और दिखाई भी नहीं देती है, ऐसी स्थिति में आप उसको डिलीट भी नहीं कर सकते, लेकिन मोबाइल को रिसेट करके उसको आसानी से डिलीट कर सकते हैं ।

मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने से आपका मोबाइल उस कंडीशन में आ जाएगा जिस कंडीशन में आपने मोबाइल खरीदा था यानी जो भी आपके मोबाइल में spy app इंस्टॉल है वो बस डिलीट हो जाएगा, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो करें।

  1. मोबाइल की Setting में जाए।
  2. Backup & Reset पर क्लिक करें।
  3. Factory Data Reset पर क्लिक करें।
  4. Reset phone पर क्लिक करे।

अब थोड़ी देर में आपका मोबाइल Factory reset हो जाएगा और जो भी SPY APP इंस्टॉल है सब डिलीट हो जाएगी।

iPhone को रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  • अपने iPhone को अपने कंप्यूटर से ​​​​कनेक्ट करें।
  • अब अपनी कंप्यूटर की स्क्रीन पर अपने डिवाइस का विकल्प चुनें।
  • स्क्रीन से Restore iPhone का विकल्प चुनें।
  • अधिक सहायता के लिए, आप Apple Support पर जा सकते हैं।

हार्ड रिसेट करके मोबाइल हैक हटाये?

Mobile को Hard Reset करे: मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से मोबाइल के सभी डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाते हैं मोबाइल हैक हटाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है, अगर आप कभी मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा कर भूल जाते हैं।

तो मोबाइल को हार्ड रिसेट करके मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ सकते हैं। इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं Mobile Ko Format/Factory Reset Kaise Kare एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए भी मोबाइल को हार्ड रिसेट ही करना पड़ता है इसलिए आप इस पोस्ट को जरूर रीड करें।

फोन हैक होने से कैसे बचाएं?

आज के समय दोस्त भी दोस्त को धोखा देता है, इसलिए हमेशा सतर्क रहना ही आपका सबसे बड़ा बचाव है, नीचे हम आपको, मोबाइल हैक होने से बचाने के टिप्स बता रहे हैं, जिस को फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन को हैकर से बचा सकते हैं ।

मोबाइल फोन के पासवर्ड लगा कर रखें: मोबाइल के पासवर्ड लगा के रखना मोबाइल की सबसे बड़ी सिक्योरिटी है, हमेशा अपने मोबाइल फोन के पासवर्ड लगा के रखना चाहिए, ताकि किसी वक्त आपके पास मोबाइल ना हो तो उससे कोई दूसरा छेड़छाड़ ना करें, और आपके मोबाइल में कोई भी SPY ऐप इंस्टॉल ना करें ।

अपने मोबाइल फोन को रूट ना करें: इंटरनेट पर आपने काफी सुना होगा मोबाइल को रूट करके अपने अनुसार उसको कस्टमाइज करें, हां यह बात जरूर है मोबाइल को रूट करने से, आप उसको अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे इंस्टॉल नहीं होने वाली ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं, और मोबाइल की सिस्टम ऐप को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन मोबाइल को रूट करने से मोबाइल की सिक्योरिटी पूरी तरह से टूट जाती है, इससे इससे आपके फोन को हैकर करना आसान हो जाता है, इसलिए अपने मोबाइल को रूट करने से बचें ।

मोबाइल फोन को हमेशा अपडेट रखें: मोबाइल को अपडेट करने से काफी सारे फायदे, और सबसे बड़ा फायदा यह है कि अपडेट करने से मोबाइल की सिक्योरिटी बढ़ जाती है, जिससे कोई भी आपके मोबाइल को आसानी से हैक नहीं कर सकता, मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता है अधिक जानकारी के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं ।

वाईफ़ाई और ब्लूटूथ बंद करें: वाईफ़ाई और ब्लूटूथ के द्वारा हैकर को आपके मोबाइल तक पहुंचना बहुत ही आसान हो जाता है, इसलिए जरूरत ना होने पर, हमेशा ब्लूटूथ और वाईफाई को बंद करके रखे ।

ऑफिशियल वेबसाइट से ऐप इंस्टॉल करें: हमेशा एप्पल और गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप को इंस्टॉल करना चाहिए, इसके अलावा किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा, ऐप करने से आपके मोबाइल में वायरस आ जाएंगे, और फिर आपका मोबाइल हैक हो सकता है ।

हमेशा सतर्क रहें: हमेशा सतर्क रहना ही आप की सबसे बड़ी सिक्योरिटी है, सतर्क रहकर आप अपने आप को किसी बड़े संकट से बचा सकते हैं ।

फोन हैकिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जब आपका फोन हैक हो जाता है तो आप क्या करते हैं?

जब हमारा फोन हैक हो जाता है तो सबसे पहले हम उसको हार्ड रिसेट कर देते हैं ताकि सभी वायरस और spy ऐप डिलीट हो जाए

क्या आप अपने फोन में हैकर से छुटकारा पा सकते हैं?

एक सरल प्रक्रिया है जो आपके फ़ोन के आंतरिक संग्रहण को पूरी तरह से साफ़ कर देती है। फ़ैक्टरी रीसेट न केवल आपके फ़ोटो, वीडियो, संदेश और अन्य व्यक्तिगत डेटा को हटाता है, बल्कि मैलवेयर को भी मिटा देता है जो हैकर्स को अंदर आने देता है

क्या मेरा फोन हैक किया गया है या नहीं यह जांचने के लिए कोई छोटा कोड है?

*#21# डायल करें और पता करें कि कहीं आपका फोन इस तरह से हैक तो नहीं हुआ।

क्या फोन रीसेट करने से हैकर्स हट जाएंगे?

अधिकांश मैलवेयर को आपके फ़ोन के फ़ैक्टरी रीसेट से हटाया जा सकता है । हालाँकि, यह आपके डिवाइस पर संग्रहीत किसी भी डेटा, जैसे फ़ोटो, नोट्स और संपर्कों को मिटा देगा, इसलिए अपने डिवाइस को रीसेट करने से पहले इस डेटा का बैकअप लेना महत्वपूर्ण है

जब आप हैक हो जाते हैं तो आपको कैसे पता चलता है?

यदि आपका कंप्यूटर हैक किया गया है, तो आपको निम्न में से कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं: बार-बार पॉप-अप विंडो, विशेष रूप से वे जो आपको असामान्य साइटों पर जाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं, या एंटीवायरस या अन्य सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करती हैं। आपके होम पेज में परिवर्तन। आपके ईमेल खाते से बड़े पैमाने पर ईमेल भेजे जा रहे हैं

क्या कोई मेरी गैलरी हैक कर सकता है?

हैकर्स तस्वीरों से उंगलियों के निशान भी कॉपी कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल आपकी पहचान चुराने के लिए कर सकते हैं । शांति-चिह्न वाली सेल्फी और उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें सबसे कमजोर हैं। मानो या न मानो, सब कुछ हैक किया जा सकता है। सिर्फ इसलिए कि आपके पास नवीनतम iPhone X है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप सुरक्षित हैं।

क्या कोई मेरा व्हाट्सएप हैक कर सकता है?

टेक्स्ट सत्यापन कोड प्राप्त करना अधिक कुख्यात तरीकों में से एक है जिससे कोई आपके व्हाट्सएप खाते तक पहुंच प्राप्त कर सकता है । यदि व्हाट्सएप आपको एक टेक्स्ट सत्यापन कोड भेजता है जिसे आपने लागू नहीं किया है, तो इसे अनदेखा करना सबसे अच्छा है। तुम भी एक के बाद एक कई कोड प्राप्त कर सकते हैं।

क्या कोई मेरे नंबर से मेरा फोन हैक कर सकता है?

एक बड़े हमले के हिस्से के रूप में अतिरिक्त पहुंच प्राप्त करने में मदद के लिए हैकर आपके फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं : व्यक्तिगत डेटा के लिए ‘फ़िशिंग’। उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड जानकारी प्राप्त करने के लिए हैकर्स अपने लक्ष्य पर नकली टेक्स्ट संदेश भेजना आम बात है (इसे फ़िशिंग के रूप में जाना जाता है)

क्या भारत में किसी का फोन हैक करना अपराध है?

अधिनियम के अनुसार, हैकिंग पर तीन साल तक की कैद और 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है । 2008 में अधिनियम में संशोधन के बाद, हैकिंग को जमानती अपराध बना दिया गया।

##002# कोड किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

##002# टाइप करके या सेटिंग ऐप के जरिए कॉल फॉरवर्डिंग को डिसेबल किया जा सकता है। फ़ोन के मालिक जो कॉल फ़ॉरवर्डिंग को अक्षम करना चाहते हैं, उन्हें डिवाइस को डिस्पोज़ करने की ज़रूरत नहीं है।

क्या कोई मेरा फोन कॉल सुन सकता है?

सच तो यह है, हाँ। कोई व्यक्ति आपके फोन कॉल को सुन सकता है, यदि उनके पास सही उपकरण हों और वे जानते हों कि उनका उपयोग कैसे करना है – जो कि जब सब कुछ कहा और किया जाता है, तो वह उतना मुश्किल नहीं है जितना आप उम्मीद कर सकते हैं।

हैकर्स फोन क्यों हैक करते हैं?

हैकिंग उनके लिए मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ अहंकार को बढ़ावा देने वाला भी है । यदि साइबर अपराधियों के लिए पैसा प्राथमिक प्रेरक नहीं है, तो कुख्याति एक करीबी दूसरा हो सकता है। हैकर्स फोन में आ सकते हैं क्योंकि यह एक नई चुनौती है जिसके लिए अधिक अत्याधुनिक मैलवेयर विकास तकनीकों की आवश्यकता हो सकती है।

क्या मेरा फोन सुरक्षित है?

जब तक आप सावधान और विचारशील हैं, आपका फ़ोन लगभग सुरक्षित है । अतिरिक्त सुरक्षा स्थापित करना – एंटीवायरस या वीपीएन जैसी चीजें – आपको और भी सुरक्षित बना सकती हैं, क्योंकि वे एक फोन के सभी छोटे कमजोर स्थानों को कवर करते हैं, और यदि आप कभी गलती करते हैं तो वे आपको कुछ छूट देते हैं।

क्या हैकर्स स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं?

अब तक आप शायद अच्छी तरह से जानते होंगे कि हैकर्स आपके कंप्यूटर की तरह वेबकैम को हाईजैक करने की क्षमता रखते हैं। सही मैलवेयर और थोड़ी सी किस्मत के साथ, वे नियंत्रण ले सकते हैं और तस्वीरें खींच सकते हैं और वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

क्या गूगल फोटोज को हैक किया जा सकता है?

कुछ साल पहले, एक स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञ ने एक Google फ़ोटो बग की खोज की, जिसने हैकर्स को आपकी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंचने की अनुमति दी । फ़ोटो के स्थान, दिनांक और उपयोगकर्ता की जानकारी तक पहुँचने के लिए हैकर्स एक Google फ़ोटो दोष का फायदा उठाने में सक्षम थे।

फोन हैक होने में कितना समय लगता है?

औसतन, इसमें 6.5 मिनट लगते हैं। छह अंकों के साथ, सबसे खराब स्थिति में मूल्य बढ़कर 22.2 घंटे और औसतन 11.1 घंटे हो जाता है।

क्या आप व्हाट्सएप पर किसी टेक्स्ट का जवाब देकर हैक हो सकते हैं?

एक कमांड-एंड-कंट्रोल (C&C) सर्वर से पेलोड के साथ आने वाले व्हाट्सएप संदेशों का जवाब देकर, एक हैकर फ़िशिंग हमलों को वितरित कर सकता है, आगे मैलवेयर फैला सकता है, गलत जानकारी फैला सकता है, या उपयोगकर्ताओं के व्हाट्सएप खातों और बातचीत से क्रेडेंशियल और डेटा चुरा सकता है

व्हाट्सएप कितना सुरक्षित है?

व्हाट्सएप सभी टेक्स्ट, चैट और वीडियो कॉल के लिए सुपर मजबूत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है , यह बहुत अच्छा है! व्हाट्सएप आपके संदेशों को नहीं पढ़ सकता है या आपके कॉल नहीं देख सकता है।

क्या हैकर्स मेरे आपके फोन के कैमरे से देख सकते हैं?

यदि कोई हैकर आपके डिवाइस तक पहुंच प्राप्त करता है, तो वे आपके कैमरे को चालू और बंद करने में सक्षम हो सकते हैं, इसके माध्यम से सीधे देख सकते हैं, इसके साथ फ़ोटो ले सकते हैं, या यहां तक ​​कि आपके डिवाइस के माइक्रोफ़ोन का उपयोग करके आपकी बात सुन सकते हैं। अच्छी खबर (यदि आप इसे कह सकते हैं) यह है कि जब भी कैमरा सक्रिय होता है तो आधुनिक उपकरण एक संकेतक प्रकाश या आइकन का उपयोग करते हैं।

हैकर्स को आपका पासवर्ड कैसे मिलता है?

आपके पासवर्ड “हैशिंग” नामक कुछ विशेष एल्गोरिदम का उपयोग करके सुरक्षित सिस्टम में संग्रहीत किए जाते हैं। हैकर्स विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके इन पासवर्डों को एक्सेस करने का प्रयास करते हैं, सबसे लोकप्रिय पासवर्ड को “डिक्शनरी अटैक” कहा जाता है , जहां कंप्यूटर बार-बार कोशिश करता है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे फोन की निगरानी की जा रही है?

हमेशा, डेटा उपयोग में अप्रत्याशित शिखर की जांच करें । डिवाइस में खराबी – अगर आपका डिवाइस अचानक खराब होने लगा है, तो संभावना है कि आपके फोन पर नजर रखी जा रही है। नीली या लाल स्क्रीन का चमकना, स्वचालित सेटिंग्स, अनुत्तरदायी उपकरण आदि कुछ ऐसे संकेत हो सकते हैं जिन पर आप नजर रख सकते हैं।

क्या यह देखने के लिए कोई ऐप है कि आपका फ़ोन टैप किया गया है या नहीं?

क्या कोई ऐप है जो मुझे बता सकता है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है या नहीं? हां। अगर आपको लगता है कि आपको हैक कर लिया गया है, तो ऐप स्टोर से आईओएस के लिए DontSpy 2 ऐप डाउनलोड करें या Google Play से वायरटैप डिटेक्शन एंड्रॉइड ऐप प्राप्त करें । आईओएस और एंड्रॉइड ऐप भी हैं जो एक टैप किए गए फोन के “संदिग्ध लक्षणों” की निगरानी के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

मैं अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा कैसे करूं?

  • अपनी स्क्रीन को मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित करें।
  • अपने डिवाइस की ऑटो-लॉक सुविधा चालू करें।
  • एक विश्वसनीय सुरक्षा ऐप इंस्टॉल करें।
  • ऐप्स इंस्टॉल करते समय सावधान रहें।
  • उपलब्ध होने पर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट इंस्टॉल करें।
  • असुरक्षित, सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करने से बचें।

मैं मैन्युअल रूप से किसी वायरस को कैसे हटाऊं?

  • एक सेवा पेशेवर से संपर्क करें।
  • एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करें।
  • सुरक्षित मोड में रीबूट करें।
  • एक पूर्ण स्कैन चलाएं, वायरस को हटा दें या इसे संगरोध में रखें।
  • अस्थायी फ़ाइलें हटाएं और ब्राउज़र कैश साफ़ करें।
  • अपने ब्राउज़र और ओएस को अपडेट करें।

क्या हैकर्स आपकी तस्वीरें देख सकते हैं?

हैकर्स पासवर्ड का अनुमान लगाने के लिए “क्रैकिंग” टूल की एक विस्तृत श्रृंखला का उपयोग करते हैं। तो आपका पासवर्ड जितना बेहतर होगा, हैकर द्वारा आपके व्यक्तिगत फोटो, पत्राचार, वित्तीय जानकारी और व्यक्तिगत डेटा से समझौता किए जाने की संभावना उतनी ही कम होगी ।

क्या हैकर्स आपको सुन सकते हैं?

एक हमलावर मोबाइल फोन मास्ट ट्राइंगुलेशन के आधार पर किसी व्यक्ति के स्थान को ट्रैक कर सकता है, उनके भेजे और प्राप्त टेक्स्ट संदेशों को पढ़ सकता है, और उनके फोन कॉल को लॉग, रिकॉर्ड और सुन सकता है, बस उनके फोन का उपयोग करके एक पहचानकर्ता के रूप में संख्या।

अगर मुझे हैक किया गया था तो क्या मुझे अपना ईमेल हटा देना चाहिए?

यदि आपको कई बार हैक किया गया है और आपका ईमेल प्रदाता आपको प्राप्त होने वाले स्पैम की मात्रा को कम नहीं कर रहा है, तो फिर से शुरू करने पर विचार करें लेकिन अपना ईमेल पता न हटाएं ! कई विशेषज्ञ ईमेल खातों को हटाने के खिलाफ चेतावनी देते हैं क्योंकि अधिकांश ईमेल प्रदाता आपके पुराने ईमेल पते को रीसायकल करेंगे।

क्या हैकर्स आपके फोन को कंट्रोल कर सकते हैं?

फ़ोन हैकिंग सभी प्रकार के फ़ोनों में हो सकती है, जिनमें Android और iPhone शामिल हैं । चूंकि कोई भी फोन हैकिंग की चपेट में आ सकता है, इसलिए हम अनुशंसा करते हैं कि सभी उपयोगकर्ता एक छेड़छाड़ किए गए डिवाइस की पहचान करना सीखें।

क्या पासवर्ड बदलने से हैकर्स बंद हो जाते हैं?

हां, अपना पासवर्ड बदलने से हैकर्स आपके खाते तक पहुंच नहीं पाएंगे । हमले के पहले संकेत पर अपना खाता पासवर्ड अपडेट करने से नुकसान सीमित होता है। अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलने से सुरक्षा में भी सुधार होता है। डेटा उल्लंघनों में चोरी की गई साख अक्सर पुरानी होती है।

हैकर्स क्यों हैक करते हैं?

हैकिंग के कुछ सामान्य कारणों में बुनियादी डींग मारने का अधिकार, जिज्ञासा, बदला, ऊब, चुनौती, वित्तीय लाभ के लिए चोरी, तोड़फोड़, बर्बरता, कॉर्पोरेट जासूसी, ब्लैकमेल और जबरन वसूली शामिल हैं। हैकर्स अपने व्यवहार की व्याख्या करने के लिए नियमित रूप से इन कारणों का हवाला देते हैं।

आपका मोबाइल कोड क्या है?

मोबाइल कोड का क्या अर्थ है? मोबाइल कोड कोई भी प्रोग्राम, एप्लिकेशन या सामग्री है जो ईमेल, दस्तावेज़ या वेबसाइट में एम्बेड किए जाने के दौरान गति करने में सक्षम है । मोबाइल कोड नेटवर्क या स्टोरेज मीडिया का उपयोग करता है, जैसे कि यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) फ्लैश ड्राइव, किसी अन्य कंप्यूटर सिस्टम से स्थानीय कोड निष्पादन को निष्पादित करने के लिए।

क्या कोई मेरा फोन कॉल सुन सकता है?

सच तो यह है, हाँ। कोई व्यक्ति आपके फोन कॉल को सुन सकता है, यदि उनके पास सही उपकरण हों और वे जानते हों कि उनका उपयोग कैसे करना है – जो कि जब सब कुछ कहा और किया जाता है, तो वह उतना मुश्किल नहीं है जितना आप उम्मीद कर सकते हैं।

भारत में सबसे सुरक्षित फोन कौन सा है?

  1. Apple iPhone 12 Pro Max Secure Phone
  2. Apple iPhone SE Secure Phone
  3. Silent Circle Blackphone 2 Secure Phone
  4. Sirin Labs Finney U1 Secure Phone
  5. Samsung Galaxy Note 20 Ultra Secure Phone
  6. Google Pixel 5 Secure Phone
  7. Samsung Galaxy S20 Ultra Secure Phone

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे मोबाइल हैक होने पर क्या करे और मोबाइल हैक हटाने की पूरी जानकारी, साथ ही कैसे पता करें फोन हैक हो गया है, अपने मोबाइल फोन को हैक होने से कैसे बचाएं इन सब की तमाम जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर इस पोस्ट से आपको हेल्प मिलती है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।