क्या पुरुष में एचआईवी के लक्षण है? - kya purush mein echaeevee ke lakshan hai?

एचआईवी एक ऐसी बीमारी है जो महिलाओं और पुरुषों दोनों में हो सकती है. एचआईवी यानि ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस एक लेंटिवायरस है, जो अक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) का कारण बनता है. यह एक घातक स्थिति है, जिससे इम्यून सिस्टम कमज़ोर होने लगता है. इसके परिणामस्वरूप जानलेवा संक्रमण हो जाते हैं, जिनसे मृत्यु का खतरा होता है. यह आपके संक्रमण से लड़ने की क्षमता को कमज़ोर कर देती है। एचआईवी संक्रमण रक्त, वीर्य, योनि निर्वहन, स्खलन पूर्व- निर्वहन, माँ के दूध के माध्यम से फैल सकता है। यह संक्रमण चार तरीकें से संचार करती है: असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित इंजेक्शन, माँ का दूध और किसी संक्रमित माँ से उसके बच्चे को जन्म के समय फैलता है. एचआईवी का निदान करने के लिए सबसे अच्छा तरीका ब्लड टेस्ट है. आइए इस लेख के माध्यम से हम पुरुषों में एचआईवी/एड्स होने के विभिन्न लक्षणों पर एक नजर डालें ताकि इस विषय में लोगों को जागरूक करके इस बीमारी के प्रभाव को कम किया जा सके.

पुरुषों में एचआईवी/एड्स के लक्षण
एचआईवी से संक्रमित ज्यादातर लोग फ्लू जैसे लक्षणों का अनुभव करते हैं. यह लक्षण संक्रमित होने के कुछ हफ्तों के बाद सामने आती हैं. यह भी संभव है की इसके लक्षण कई सालों तक अनुभव ना हो. एचआईवी से संक्रमित ज्यादातर पुरुषों को फ्लू जैसे लक्षण होते हैं. हालाँकि, यह लक्षण किसी और कारण से भी हो सकते है.. इनमे सबसे आम लक्षण हैं:

1. वजन कम होना: - एचआईवी से ग्रस्‍त मरीज का वजन अचानक कम नहीं होता, रोजाना शरीर पर कुछ असर पड़ता रहता है. इससे वजन में कमी आती रहती है. अगर बीते दो महीनों में बिना किसी कोशिश के भी आपका वजन कम हो रहा है, तो आपको अपनी जांच करवानी चाहिए.

2. रेशैज होना: - त्‍वचा पर रेशेज कई कारणों से हो सकते है. यह किसी संक्रमण के कारण भी हो सकते हैं. लेकिन, आपके शरीर पर हल्‍के लाल रंग के चकत्ते या रेशैज हो रहे हैं तो यह एचआईवी का लक्षण हो सकता है.

3. अनावश्यक तनाव: - एचआईवी से पीड़ित मरीज अनावश्यक तनाव लेते है. वह बिना किसी कारण के तनाव में रहने लगते है. इसके अलावा बिना किसी कारण के मामूली बातों पर रोना भी एचआईवी की ओर इशारा करता है.

4. सूखी खांसी: - यह भी एचआईवी का एक लक्षण हो सकते है जब बिना गंभीर खांसी के भी कफ बना रहता है. इसके अलावा कफ में खून न आना, मुंह का स्‍वाद बिगड़ा रहना आदि भी एचआईवी के लक्षण हो सकते हैं. इसके साथ ही हर समय मतली आना या फिर खाना खाने के तुरंत बाद उल्‍टी होना भी शरीर में एच आई वी के वायरस के संक्रमण का इशारा करते हैं.

5. जुकाम: - सर्दी जुकाम किसी भी मौसम में हो सकते है, लकिन यदि अनुकूल मौसम में भी नाक बहना जैसी समस्या से हो रहे है तो यह भी एचआईवी का इशारा हो सकता है.

6. थकान: - यदि आप लगातार थकान का अनुभव करते है तो सकता है आप एचआईवी के लक्षण से पीड़ित है. अगर किसी व्‍यक्ति को पहले से ज्‍यादा थकान हो रही हो या हर समय उसे थकान का अहसास होता हो, तो उसे इसे गंभीरता से लेना चाहिए. यह एचआईवी का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

7. मांशपेशियों में खिंचाव: - अगर कोई परिश्रम किए बिना ही मांसपेशियों में थकान होता है तो यह एचआईवी का लक्षण हो सकता है. आप कोई भी मुश्किल शारीरिक कार्य नहीं करते, लेकिन हमेशा आपकी मांसपेशियां तनावग्रस्‍त और अकड़ी रहती हैं. तो इसे नजरअंदाज ना करें. यह एचआईवी का लक्षण हो सकता है.

8. जोड़ों में दर्द व सूजन: - उम्र ढलने के बाद जोड़ों में दर्द व सूजन होना सामान्‍य माना जाता है. लेकिन यह समय से पहले हो जाए तो इस नजरअंदाज करने की गलती ना करें. यह एचआईवी का इशारा हो सकता है.

9. गला पकना: - गला पकना भी एचआईवी के लक्षण होते है. अगर आप पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीते है और गला पकता है तो यह सामान्य है. लेकिन, किसी व्‍यक्ति का गला अगर पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीने के बाद भी पक रहा है, तो आपको इस पर सोचने की जरूरत है. यदि बिना किसी कारण गले में खराश और पकन महसूस हो, तो यह एचआईवी का इशारा हो सकता है.

10. सिर दर्द: - अगर सिर में हर समय दर्द रहता हो और सुबह-शाम कम हो जाए और दिन में बढ़ जाए, तो यह एचआईवी का लक्षण हो सकता है.

अन्य लक्षण
अवसरवादी संक्रमण, त्वचा पर ददोरा, निमोनिया, बिना कारण वज़न में बहुत ज़्यादा कमी होना, मुँह में छाले, या सूजी हुई लसीका ग्रंथियां यानी लिम्फ़ नोड (छोटे बीज के आकार की ग्रंथियां जो पूरे शरीर में होती हैं)

8 people found this helpful

पुरुषों में एचआईवी के लक्षण कितने दिन बाद दिखते है?

यूरिन के रंग में बदलाव अगर आपको यूरिन पास करते समय दर्द हो रहा है, तो हो सकता है कि यह एचआईवी का संकेत हो. इसके साथ ही कई पुरुषों को बार-बार यूरिन पास करने की जरूरत पड़ती है. वहीं, अगर यूरिन के साथ खून निकल रहा है, तो यह एचआईवी का गंभीर संकेत हो सकता है. इस स्थिति में पेट के निचले हिस्से में काफी दर्द होता है.

एचआईवी में गंभीर लक्षण क्या दिखाई देते हैं?

कहीं आप भी तो नहीं हैंं HIV पॉजीटिव, जानें 7 लक्षण....
बुखार - क्या आपको लगातार बुखार आ रहा है? ... .
लगातार थकान - लगातार थकान का बना रहना भी एड्स का एक लक्षण हो सकता है। ... .
सिर में दर्द बना रहना और गला खराब रहना भी इस गंभीर बीमारी का एक लक्षण हो सकता है।.

पुरुषों में एचआईवी के लक्षण क्या होते हैं?

टेस्टिकल्स में दर्द महसूस होना, मलाशय और अंडकोश की थैली में दर्द, प्रोस्टेट ग्लैंड में सूजन होना, पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या, हाइपोगोनैडिज्म के लक्षण नजर आना,इरेक्टाइल डिस्फंक्शन. बुखार आने को आप एचआईवी का पहला लक्षण मान सकते हैं.

क्या आम तौर पर एचआईवी का पहला संकेत है?

एचआईवी संक्रमण के लक्षण हैं बुखार, ठंड लगना, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पसीना आना (खासतौर पर रात में), ग्रंथियों का आकार बढ़ना, त्वचा पर लाल रैश, थकान, बिना किसी कारण के वजन में कमी. इसके निदान के बारे में बताते हुए डॉ. प्रशांत पाण्डे ने कहा, "एचआईवी का निदान ब्लड टेस्ट स्क्रीनिंग की मदद से किया जाता है.