L नाम से जाने शादी कब होगी - l naam se jaane shaadee kab hogee

L नाम से जाने शादी कब होगी - l naam se jaane shaadee kab hogee

शादी होने से पहले कई बार कुछ लोग अपना हाथ ज्योतिष को दिखाते हैं, तो कई लोग नाम के हिसाब से अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में पूछते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने नाम के पहले अक्षर से इस बारे में पता लगा सकते हैं कि आपकी शादी किस नाम के लड़के या लड़की से हो सकती है. यदि नहीं तो आज हम आपको अपनी इस खबर के जरिए एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहा हैं, जिससे आप ये जान सकते हैं कि आपकी शादी किस नाम के शख्स से होगी. तो चलिए शुरूआत करते हैं पहले अक्षर A से..

अपने नाम के पहले अक्षर से जाने, आपकी शादी किस नाम के लड़की और लड़के से हो सकती है…

कहते हैं कि जिस शख्स का नाम A अक्षर से शुरू होता है, उसकी शादी P, R या फिर M नाम वालों के साथ हो सकती है. इसके बाद जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, उनकी शादी T, H या फिर P नाम वालों के साथ होने की संभावना ज्यादा होती है. बात करें C अक्षर से शुरु होने वाले नामों की तो इनकी शादी S, T या फिर B नाम वालों के साथ हो सकती है. D अक्षर से से जिनके नाम की शुरूआत होती है उनकी शादी की आशंका S, G, V नाम वालों के साथ होने की ज्यादा होती है.

इसके साथ ही बात करें E अक्षर से शुरु होने वाले नाम की तो कहते हैं कि E अक्षर के नाम वाले शख्स की शादी K, A या फिर T नाम वालों के साथ हो सकती है. F अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है, उनकी शादी S, T या फिर I नाम वाले शख्स के साथ हो सकती है. जबकि G अक्षर से जिनके नाम की शुरूआत होती है, कहते हैं कि उनकी शादी P, R या फिर A नाम वालों के साथ होने की खास संभावना होती है. H अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, उनके जीवन में L, G या फिर M नाम वालों की एंट्री की आशंका होती है.

I अक्षर से जिन लोगों का नाम होता है, उनकी शादी Q, H, Y नाम वालों के साथ हो सकती है. जिनका नाम J अक्षर से शुरु होता है, वो A, S, R नाम वालों के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. K अक्षर से जिन शख्स का नाम शुरू होता है वो P, S या फिर V नाम वालों के साथ शादी कर सकते हैं. जिनका नाम राशिफल के हिसाब से L अक्षर से शुरु होता है, उनकी शादी H, C या फिर V नाम वालों के साथ हो सकती है. साथ ही M अक्षर से जिनके नाम की शुरूआत होती है उनकी शादी की संभावना M, K, S नाम वालों के साथ ज्यादा होती है.

N अक्षर के नाम वालों की शादी I, S, T नाम वालों के साथ हो सकती है. O अक्षर से जिनका नाम होता है, उनकी शादी T, F, I नाम वालों के साथ हो सकती है. P अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है उनकी शादी A, S, D नाम वालों के साथ हो सकती है. जिनका नाम Q अक्षर से होता है, उनकी शादी की संभावना S, H, F नाम वालों के साथ होती है. जिन लोगों का नाम राशिफल के अनुसार R अक्षर से शुरु होता है, उन लोगों की शादी G, M, T नाम वालों के साथ हो सकती है. इसके साथ ही जिन शख्स का नाम राशि के अनुसार S अक्षर से शुरु होता है, उनकी शादी P, A या फिर R नाम वालों के साथ हो सकती है.

इसके अलावा जिनके नाम का पहला अक्षर T होता है, उनकी शादी B, N, C नाम वालों के साथ हो सकती है. जिन लोगों का नाम U अक्षर से शुरु होता है, उनकी शादी ज्यादातर G, C, T, I नाम वालों के साथ होती है. जिन लोगों का नाम V अक्षर से शुरु होता है, ऐसे नाम के लोगों की शादी P, A या फिर R नाम वालों के साथ हो सकती है. इसके साथ ही जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर W से शुरु होता है, ऐसे शख्स की शादी K, V या फिर C नाम वालों के साथ हो सकती है.

इतना ही नहीं जिन लोगों के नाम की शुरूआत में X अक्षर होता है, उनकी शादी की ज्यादा संभावना G, S या फिर D नाम वालों के साथ होने की होती है. इसके साथ ही बात करें Y अक्षर के नाम वालों की तो ऐसे शख्स की शादी या तो U नाम के शख्स से होती है, या फिर T, A नाम वालों के साथ हो सकती है. इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर बात करते हैं, Z अक्षर से शुरु होने वाले नामों की, ऐसे नाम के लोगों की शादी S नाम वालों से होती है. या फिर F, H नाम के शख्स से होने की संभावना होती है.

ये भी पढ़ें:- हाथों की रेखाओं में छुपा है जीवन की समस्याओं का राज, गंभीर बीमारियों की मिल सकती है जानकारी

Hindi > Lifestyle

First Letters Of Your Name Astrology: यदि आप शादी के बारे में सोच रहे हैं तो पहले यह जान लें कि आपके नाम के हिसाब से किस नाम की लड़की की शादी आप से हो सकती है. पढ़ते हैं आगे...

जानें किस नाम से होगी आपकी शादी, A टू Z... अक्षर दिए हैं यहां

First Letters Of Your Name Astrology

First Letters Of Your Name Astrology: शादी खूबसूरत पड़ाव होता है. वहीं शादी का फैसला महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक होता है. ऐसे में बेहद ही सोच समझकर इस फैसले को लेना जरूरी होता है. अक्सर लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनकी शादी कब और किससे होगी. ऐसे में आज के हमारे लेख में हम आपको बताएंगे कि आपके नाम के पहले अक्षर हिसाब से किस लड़की से आपकी शादी हो सकती है. आज का हमारा लिए किसी विषय पर है. आज हम जानेंगे कि आपके नाम के हिसाब से किससे होगी आपकी शादी या किस अक्षर के साथ योग है उत्तम. पढ़ते हैं आगेAlso Read - लड़कियों को इन 5 अक्षरों वाले लड़कों से करनी चाहिए शादी, जीवन में रहेगा धन और आनंद

किससे होगी आपकी शादी

  1. यदि आपका नाम अक्षर A,T,P,K,L से शुरू है तो आपकी शादी P और K नाम की लड़की से हो सकती है. बता दें कि इन अक्षरों वाले लोग आसानी से दूसरों में घूल मिल नहीं पाते. इन्हें हर चीज को समझने में वक्त चाहिए होता है.
  2. यदि आपका नाम B,M,J, V,Y अक्षर से शुरू है तो आपकी शादी का योग R अक्षर से बन सकता है. बता दें कि ये लोग स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं. हालांमकि संतान प्राप्ति के बाद इनका जीवन सही दिशा में चलता है.
  3. जिन लोगों के नाम D,N,G,R,E,S अक्षर से शुरू होता है उनकी शादी का योग k नाम से शुरू होने वाली लड़कियों से बन सकता है. बता दे ंति ये लोग जीवनसाथी को हमेशा खुश रखते हैं. साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है. यह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं.
  4. जिन लोगों के नाम H,C,Q,O,Z अक्षर से शुरू होता है उनकी शादी M और L नाम की लड़कियों से हो सकती है. बता दें कि ये लोग स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव महसूस करते हैं लेकिन अपने आर्थिक स्थिति को काफी बेहतर बना सकते हैं.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें. Also Read - इन 4 अक्षरों से शुरू होने वाले नामों की किस्मत बदल जाती है शादी के बाद, क्या आप भी हैं इनमें शामिल

Also Read - इस अक्षर के लोगों को मिलता है धनवान बनने का मौका, क्या आपका नाम भी है शामिल

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics:
name astrologyname first letter astrologyname tips

Published Date: April 19, 2022 1:43 PM IST

शादी कब तक होगी कैसे पता करे?

यदि सूर्य के अंश क्षीण हों तो शादी केवल 20 से 21 वर्ष की उम्र में हो जाती है। अभिप्राय यह है कि जब बुध सातवें घर में हो तब 20 से 25 की उम्र में शादी का योग बनता है। यदि शुक्र, गुरु या चन्द्र आपकी कुंडली के सातवें घर में हैं तो 24- 25 की उम्र में शादी होने की प्रबल संभावना रहती है।

L नाम की राशि क्या है?

जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है.

नाम से जाने शादी कब होगी 2022?

अप्रैल 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त: 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को विवाह करना शुभ होगा। 5. मई 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त: 02, 03 (अक्षय तृतीया), 09, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।

शादी में देरी हो तो क्या करना चाहिए?

विवाह के इच्छुक युवक-युवतियां हर रोज मंदिर जाकर शिव-पार्वती की पूजा करें, ऐसा करने से विवाह में हो रही देरी के ग्रह दूर होते हैं। शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर ही पत्नी रूप में स्वीकार किया था। इसलिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विवाह में आ रही अड़चन दूर होती है।