Lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें - lich polisee onalain chek kaise karen

MoneyControl News | अपडेटेड Feb 09, 2021 पर 6:23 PM

Lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें - lich polisee onalain chek kaise karen

LIC Policy Status Check: अगर आपके पास भी LIC (life insurance corporation of india) की कोई पॉलिसी है तो आप उसका स्टेट, मैच्योरिटी या प्रीमियम के पैसे के बारे में जानने के लिए अब आपको दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब आप LIC पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप मैसेज के जरिए भी स्टेटस जान सकते हैं।

ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर विजिट करना होगा। यहां स्टेटस जानने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्टेशन कराने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना है। इसके लिए आपको अपनी जन्म तिथि, अपना नाम, पॉलिसी नंबर डालना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप कभी भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो 022 6827 6827 पर फोन भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी मैसेज भेज सकते हैं। इसमें मैसेज भेजने पर आपके पैसे नहीं कटेंगे।

SMS के जरिए पाएं जानकारी

मोबाइल में SMS के जरिए भी आप जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 56677 पर SMS भेजना होगा। अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर SMS भेज सकते हैं। अगर पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए ASKLIC REVIVAL टाइप कर SMS करना होगा।   

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

काम की बात: ऑनलाइन कैसे चेक करें एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस? जान लें आसान तरीका

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Thu, 18 Nov 2021 02:19 PM IST

आज के समय में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। देश के कई शहरों में इसके कार्यालय हैं और इसके एजेंट देशभर में फैले हुए हैं। अब देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो एलआईसी के बारे में नहीं जानता होगा। यह देश की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है और यही वजह है कि लोग एलआईसी में निवेश को ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। एलआईसी की किसी पॉलिसी में निवेश काफी फायदेमंद भी माना जाता है। यह लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करता है। आपने भी एलआईसी की किसी न किसी पॉलिसी में निवेश जरूर किया होगा। अगर नहीं किया है तो जरूर करना चाहिए। आज के समय में तो एलआईसी से जुड़े काम भी ऑनलाइन आसानी से हो रहे हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए क्या करना होगा? 

कुछ साल पहले तक एलआईसी से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए लोगों को एलआईसी ऑफिस में जाना पड़ता था, लेकिन अब एलआईसी लगभग सभी सर्विसेज का ऑनलाइन एक्सेस देने लगी है। कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी बीमा पॉलिसी का प्रीमियम भरना ही भूल जाते हैं। ऐसे में यह सबसे बेहतर है कि आप ऑनलाइन माध्यम से पॉलिसी का स्टेटस चेक करते रहें। 

अपने एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए एलआईसी के ई-सर्विस पोर्टल पर जाएं और न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं। 

जब रजिस्ट्रेशन हो जाए तो एलआईसी के सर्विस अकाउंट में लॉग-इन करें। यहां आपको पॉलिसी और अकाउंट से जुड़े कई विकल्प दिखेंगे। उसके बाद policy status टैब पर क्लिक करें और अपना पॉलिसी नंबर दर्ज कर उसकी डिटेल आसानी से पा सकते हैं।  

Policy Status

Registration

Guidelines

This site has been designed for giving a variety of general and policy information to our policyholders. For viewing the policy related information, new customers are required to go through a Registration procedure, the details of which are stated in the ensuing paragraph.

Login

Login facility is provided on the Home Page for the use of registered users.

Registration

All new users are required to complete the Registration Form online selecting username and password of their choice.  

  • The username can be alpha, numeric, with characters dot and underscore.
  • The password must be in between 8 to 30 characters.
  • The information marked with (*) are mandatory fields and cannot be left blank.
  • The pin-code cannot be more than 6-digits.
  • The e-mail id entered should be a valid one for further correspondence.
  • The user-id chosen should be unique.
  • Password should be unique and be kept confidential.

An auto-responder mail would be sent to the policy holder as confirmation of successful registration.

Enrol Policy

If you have clicked "yes" for the question "Do you have any LIC policies?" you will be presented with an online policy enrolment form after you click the submit button for completion of Registration.
In the said form you are required to enter the policy number, premium and name of Life Assured (If different from that of the Proposer as in case of Childrens' plans) for each of your policies.
You will be able to print the form (displayed in pdf format) immediately after enrolling your policies or at any other convenient time by logging in to your account.

If you would like to key in your policy number at a later time and not immediately after the completion of Registration, then you can do so any time and any number of times by logging on to your account.

The Branch will complete the validation of all your policies after carrying out necessary checks with the policy docket.

The process of enrolment is necessary to facilitate authorized access to certain functionalities offered online such as request for change of address.

Add Policy

This page would be accessible only after successful registration. After registration, the policy holder can provide the policy number and the premium amount. A reply mail would be sent to the policy holder. If there are any errors found in the policy details a reminder mail would be sent to change the details. If the policy information mentioned is error free the status information about the policy would be displayed. If the policy number is not corrected, the policy number would be deleted on the 5th day and a reminder mail sent to them.

 
  • The policy number should be between 6 to 9 numbers only.

Status

On successful registration, the customer will have access to information regarding status of policy/s, loan, revival, premium due/ policy calendar, maturity calendar etc.

Feedback Form

Policyholders may use the ‘Feedback’ link to send their queries and valuable suggestions / comments.

एलआईसी में अपना अकाउंट कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC STAT को 56767877 पर SMS करना होगा। वहीं पॉलिसीधारक एलआईसी से एक अस्तित्व प्रमाण पत्र पा सकते हैं, जिसकी जांच करने के लिए आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC<पॉलिसी नंबर> ECDUE को 56767877 पर एसएमएस करना होगा।

एलआईसी का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एलआईसी की पॉलिसी की जानकारी या स्टेटस आप राह चलते मोबाइल फोन से एसएमएस कर भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 56677 पर एसएमएस करना होता है. अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं.