Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 1/10

प्रोटीन हमारे शरीर की मांसपेशियों के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व है. प्रोटीन मांसपेशियों के साथ-साथ हमारी त्वचा, एन्जाइम्स और हार्मोन्स का भी बिल्डिंग ब्लॉक होता है. शरीर के सभी ऊतकों के लिए भी ये बेहद जरूरी है. शरीर में प्रोटीन की कमी से कई तरह की शारीरिक दिक्कतें बढ़ती हैं. आइए आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताते हैं जो शरीर में प्रोटीन की कमी को उजागर करते हैं.

Photo: Getty Images

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 2/10

एडिमा- शरीर का जब कोई अंग फूलने लगता है या उसमें सूजन आने लगती है तो मेडिकल भाषा में इसे एडिमा कहा जाता है. वैज्ञानिक कहते हैं कि ये ह्यूमन सीरम एल्बुमिन की कमी से होता है, जो कि ब्लड या ब्लड प्लाज्मा के लिक्विड पार्ट में मौजूद प्रोटीन है. प्रोटीन की कमी पेट की गुहा में फ्लूड की समस्या को भी बढ़ावा दे सकती है. इसलिए ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें.

Photo: Getty Images

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 3/10

फैटी लिवर- प्रोटीन की कमी से फैटी लिवर या लिवर की कोशिका में फैट जमा होने की समस्या बढ़ सकती है. यदि शरीर में प्रोटीन की कमी पर ध्यान न दिया जाए तो ये दिक्कत फैटी लिवर डिसीज का रूप ले सकती है. इससे लिवर में सूजन, लिवर में घाव या लिवर फेलियर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. फैटी लिवर की समस्या आमतौर पर मोटापा ग्रस्त या एल्कोहल का ज्यादा सेवन करने वालों में देखी जाती है.

Photo: Getty Images

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 4/10

त्वचा, बाल और नाखून- प्रोटीन की कमी अक्सर त्वचा, बाल और नाखूनों पर अपनी छाप छोड़ जाती है, जिन्हें बनाने में प्रोटीन की बड़ी भूमिका होती है. उदाहरण के लिए, प्रोटीन की कमी वाले रोगियों की त्वचा फटने लगती है. त्वचा पर दाग, धब्बे और लाल निशान पड़ने लगते हैं. बाल पतले होने लगते हैं और झड़ने भी लगते हैं. इसके अलावा, नाखून काफी ज्यादा कमजोर हो जाते हैं.

Photo: Getty Images

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 5/10

मांसपेशियों को नुकसान- मांसपेशियों के लिए प्रोटीन सबसे ज्यादा जरूरी चीज है. जब शरीर में प्रोटीन की सप्लाई कम होने लगती है तो शरीर बॉडी फंक्शन और जरूरी ऊतकों के लिए हड्डियां से प्रोटीन लेने लगता है. प्रोटीन की कमी से हमारी मांसपेशियों को बड़ा नुकसान होता है. खासतौर से बुजुर्गों में ये दिक्कत ज्यादा गंभीर होती है.

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 6/10

हड्डियों का फ्रैक्चर- प्रोटीन की कमी से अकेले मांसपेशियों के ऊतक प्रभावित नहीं होते हैं, बल्कि हड्डियों के ऊतक पर भी इसका बड़ा बुरा असर पड़ता है. प्रोटीन की कमी हमारी हड्डियां कमजोर पड़ने लगती हैं और उनके टूटने का यानी फ्रैक्चर का जोखिम भी काफी बढ़ जाता है.

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 7/10

बच्चों का शारीरिक विकास- प्रोटीन न सिर्फ हमारी मांसपेशियों और हड्डियों के लिए जरूरी है, बल्कि ये हमारी बॉडी के ग्रोथ के लिए भी बहुत जरूरी है. प्रोटीन की कमी से बच्चों का शारीरिक विकास बाधित हो सकता है. इससे बच्चे कुपोषण का शिकार हो सकती हैं. ऐसी कई स्टडीज सामने आ चुकी हैं जो प्रोटीन और शारीरिक विकास के बीच मजबूत जुड़ाव के बारे में बताती हैं.

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 8/10

इंफेक्शन का खतरा- हमारे इम्यून सिस्टम पर भी प्रोटीन की कमी का बुरा असर देखा जा सकता है. इम्यून सिस्टम खराब होने से इंफेक्शन के संपर्क में आने का जोखिम भी काफी बढ़ जाता है. डॉक्टर्स कहते हैं कि प्रोटीन की कम मात्रा से भी इम्यून के फंक्शन में दिक्कत आ सकती है. एक स्टडी के मुताबिक, बुजुर्ग लोगों में  लगातार 9 हफ्तों तक प्रोटीन की कमी इम्यूनिटी रिस्पॉन्स पर बुरा असर डालती है.

Photo: Reuters

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 9/10

मोटापे की दिक्कत- क्या आप जानते हैं भूख लगना भी प्रोटीन की कमी का एक लक्षण है. जब शरीर को कम प्रोटीन मिलता है तो वो आपकी भूख बढ़ाकर प्रोटीन लेने का संकेत देता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि प्रोटीन की जगह हाई कैलोरी फूड का सेवन मोटापे की समस्या को ट्रिगर कर सकता है. मौजूदा समय में मोटापा अपने आप में एक गंभीर विषय बना हुआ है.

Liver में प्रोटीन बढ़ने से क्या होता है - livair mein proteen badhane se kya hota hai

  • 10/10

कैसे मिलेगा प्रोटीन- शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए अंडा, दही, दूध, पनीर, चिकन, मसूर की दाल, फलीदार सब्जियां, ब्रोकली, बादाम और ओट्स जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं. इन चीजों से आपके शरीर को पर्याप्त प्रोटीन मिल जाएगा.

Photo: Getty Images

शरीर में ज्यादा प्रोटीन से क्या होता है?

पेट में ब्‍लोटिंग जरूरत से ज्‍यादा प्रोटीन का सेवन करने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इससे पेट में ब्‍लोटिंग और गैस की समस्‍या हो सकती है. प्रोटीन पचने में भारी होता है. देर से पचता है. इसलिए प्रोटीन को ठीक से पचाने के लिए जरूरी है कि उसके साथ पर्याप्‍त मात्रा में हरी सब्जियों और गुड फैट का भी सेवन किया जाए.

लीवर के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए?

लिवर को स्वस्थ बनाने के लिए आपको रोजाना चुकंदर के जूस का सेवन करना चाहिए, चुकंदर के जूस में फास्फोरस, पोटैसियम और आयरन की मात्रा अधिक होती है. जिसके वजह से ये जूस हमारे लिवर को दिन भर काम करने के लिए ऊर्जावान बनाये रखने में मदद करता है और इसके रोजाना सेवन से लिवर से फैट भी उतरने लगता है.

प्रोटीन की अधिकता से होने वाला रोग कौन है?

प्रोटीन की ज्यादा मात्रा शरीर में हड्डियों की सेहत पर बुरा असर डालती है, जिससे ऑस्टिओपोरोसिस (Osteoporosis) या हड्डियों में दर्द जैसी शिकायत हो सकती है. कई अध्ययन भी बताते हैं कि प्रोटीन की ज्यादा मात्रा शरीर में कैल्शियम को कम करती है..
वजन बढ़ाए ... .
कब्ज और ब्लोटिंग ... .
डिहाइड्रेशन ... .
किडनी को करे नुकसान ... .
हड्डियां करे कमजोर.

लीवर बढ़ने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

क्या नहीं खाएं: फैटी लिवर के मरीजों को अधिक तेल-मसालेदार चीजों के सेवन से बचना चाहिए। इसके अलावा घी, मक्खन, मलाईदार दूध पीने के साथ उन चीजों को डाइट से निकाल दें, जिनमें फैट, कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। अधिक शुगर के सेवन से लिवर में फैट बढ़ने लगता है।