लुधियाने में सरिया का रेट क्या है? - ludhiyaane mein sariya ka ret kya hai?

चलिए जानते है 8MM से 25MM तक का Kamdhenu Saria Price Today in Punjab और सरिया कितने प्रकार का होता है तथा इसका उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको आगे डिटेल में देखने के लिए मिल जाएगी वैसे आपको बता दें की सरिया का इस्तेमाल अधिकतर बीम या लेंटर में किया जाता है.

पंजाब में कामधेनु सरिया की रेट लिस्ट प्रति किलो के हिसाब से निचे दी गई है. सरिया को MM से मापा जाता है परन्तु काफी लोग इसे सूत में भी मापते है. कितने सूत का सरिया कितने MM का होता है इसका पूरा चार्ट ऊपर इमेज में देखने के लिए मिल जायेगा और वैसे 10 और 12MM का सरिया ज्यादातर बीम या लेंटर में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा 16, 20 व 25MM का सरिया फैक्ट्री या उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाता है.

Kamdhenu TMT Bar (MM)Saria Price Per KG (Inc. GST)
Kamdhenu Saria Price 8MM in Punjab Rs. 78
Kamdhenu Saria Price 10MM in Punjab Rs. 77
Kamdhenu Saria Price 12MM in Punjab Rs. 74
Kamdhenu Saria Price 16MM in Punjab Rs. 76
Kamdhenu Saria Price 20MM in Punjab Rs. 76
Kamdhenu Saria Price 25MM in Punjab Rs. 76

आशा करते है की आपको Kamdhenu Saria Price Today in Punjab से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की सरिया कितने प्रकार का होता है व किस साइज़ का सरिया कहाँ उपयोग किया जाता है.

ये भी देखें:-

Kamdhenu Saria Price Today in Bihar

Kamdhenu Saria Price Today in Himachal Pradesh

अब घर बनाना होगा महंगा, पंजाब में लोहे के दाम बढ़े

लुधियाने में सरिया का रेट क्या है? - ludhiyaane mein sariya ka ret kya hai?

घर बनाने वाले लोगों को अब जेब और ढीली करनी पड़नी सकती है क्योंकि पिछले 16 दिनों में सरिया काफी महंगा हो गया है। एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में अगस्त महीने के शुरुआत दौर से लेकर अब तक लोहे के दाम में करीब 3400 रुपए प्रति टन की तेजी...

मंडी गोबिंदगढ़ः घर बनाने वाले लोगों को अब जेब और ढीली करनी पड़नी सकती है क्योंकि पिछले 16 दिनों में सरिया काफी महंगा हो गया है। एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में अगस्त महीने के शुरुआत दौर से लेकर अब तक लोहे के दाम में करीब 3400 रुपए प्रति टन की तेजी दर्ज की जा रही है।

3400 रुपए बढ़े लोहे के दाम
गत 2 अगस्त को ब्रांडिड टीएमटी सरिया के दाम 43700 रुपए प्रति टन थे जोकि 18 अगस्त को 3400 रुपए प्रति टन की भारी तेजी के बाद 47100 रुपए प्रति टन पर बंद हुए। दाम कई बार तो दिन में दो-दो बार भी बढ़कर खुलते रहे हैं। 2 अगस्त को सरिया के दाम सुबह 12 बजे के करीब 43700 तथा शाम 5 बजे 44000 रुपए प्रति टन दर्ज हुए। 3 अगस्त को यह दाम 44300, 4 अगस्त को 44600, 6 अगस्त को 44900, 7 अगस्त को 45200, 8 अगस्त को 45400, 9 अगस्त को 45700, 11 अगस्त को 45400, 13 अगस्त को 45300, 14 अगस्त को 45700, 16 अगस्त को 46200, 17 अगस्त को 46900 तथा 18 अगस्त को यह दाम 47100 रुपए प्रति टन पर बंद हुए।

घर बनाना होगा महंगा
गौरतलब है कि किसी भी इमारत के निमार्ण में सबसे अधिक पैसा लोहे पर खर्च होता है तथा मात्र दो सप्ताह में ही सरिया के दाम में 3400 रुपए प्रति टन की तेजी से एक गरीब व्यक्ति का सारा बजट हिल जाता है। भारत से बाहरी देशों को जाने वाली लोहे की मांग में बेहद तेजी है यदि बारिश का मौसम न होता तो यह तेजी 3400 के स्थान पर करीब 7000 को पार कर जाती। बारिश के कारण निर्माण कार्य रुके होने से सरिया की मांग खुल कर नहीं हो रही।

लुधियाना में सरिया का रेट क्या है?

ब्रांडेड सरिया 66000 रुपये प्रति टन और लाेकल ब्रांड सरिया 62000 रुपये बिक रहा है।

लुधियाने में लोहे का रेट क्या है?

विश्व बाजार में कीमत 400 डालर प्रति टन तक पहुंच चुकी है। इस भाव पर खरीदने के बाद लुधियाना पहुंच कर आयातित स्क्रैप 33 हजार रुपये प्रति टन में पड़ती है, जबकि घरेलू बाजार में स्क्रैप 31500 रुपये में पड़ रही है।

टीएमटी सरिया का रेट क्या है?

25MM गोयल टीएमटी सरिया का क्या रेट है? पच्चीस एम. एम का सरिया 99 रुपए प्रति किलो है.

ग्वालियर में सरिया का क्या रेट है?

65 रुपये किलो वाला सरिया 87 रुपये किलो तक पहुंच गया है। 67 रुपये किलो वाला सरिया 96 रुपये किलो का आंकड़ा पार कर चुका है।