जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियों से में विशेषण शब्द कौन सा है? - jo boodhee naanee suna rahee sadiyon se mein visheshan shabd kaun sa hai?

Question 1.
पहली बोलती फिल्म के निर्माता कौन थे ?
(a) मधुर भण्डारकर
(b) बी. आर. चोपड़ा
(c) इस्मत चुगताई
(d) अर्देशिर एम. ईरानी

Answer

Answer: (d) अर्देशिर एम. ईरानी।


Question 2.
इनमें से कौन-सा कलाकार ‘आलम आरा’ में नहीं था ?
(a) सोहराब मोदी
(b) पृथ्वीराज कपूर
(c) जगदीश सेठी
(d) के. एल. सहगल

Answer

Answer: (d) के. एल. सहगल।


Question 3.
‘माधुरी’ फिल्म की नायिका कौन थी ?
(a) जुबैदा
(b) सुलोचना
(c) सुरैया
(d) मधुबाला

Answer

Answer: (b) सुलोचना।


Question 4.
‘आलम आरा’ फिल्म को लम्बाई कितनी थी ?
(a) पाँच हजार फुट
(b) दस हजार फुट
(c) पन्द्रह हजार फुट
(d) बीस हजार फुट

Answer

Answer: (b) दस हजार फुट


Question 5.
‘आलम आरा’ फिल्म मुम्बई के किस सिनेमा हाल में प्रदर्शित हुई ?
(a) मैजेस्टिक
(b) कुमार
(c) लिबर्टी
(d) अरविन्द

Answer

Answer: (a) मैजेस्टिक


Question 6.
देश की पहली सवाक् (बोलती) फिल्म कौन-सी थी ?
(a) आलम आरा
(b) देवदास
(c) आग
(d) मदर इंडिया

Answer

Answer: (a) आलम आरा।


Question 7.
पहली बोलती फिल्म का प्रदर्शन कब हुआ ?
(a) 14 मई, सन् 1947 को
(b) 14 मई, सन् 1931 को
(c) 14 जनवरी, सन् 1930 को
(d) 14 मार्च, सन् 1931 को

Answer

Answer: (d) 14 मार्च, सन् 1931 को


Question 8.
‘जब सिनेमा ने बोलना सीखा’ लेख किसने लिखा है ?
(a) सुभास गाताड़े
(b) प्रदीप तिवारी
(c) अरविंद कुमार सिंह
(d) रामदरश मिश्र

Answer

Answer: (b) प्रदीप तिवारी।


Question 9.
‘आलम आरा’ फिल्म में पार्श्व गायक कौन थे ?
(a) कुंदन लाल सहगल
(b) डब्लू. एम. खान
(c) कमल बारोट
(d) सुरेन्द्र

Answer

Answer: (b) डब्लू. एम. खान।


Question 10.
‘आलम आरा’ फिल्म के नायक और नायिका कौन थे ?
(a) नायक के. एल. सहगल और नायिका सुरैया
(b) नायक सुरेन्द्र, नायिका मधु
(c) नायक विट्ठल, नायिका जुबैदा
(d) के. एल. सहगल

Answer

Answer: (c) नायक विट्ठल, नायिका जुबैदा


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

पहली बोलती फिल्म आलम आरा बनाने वाले फिल्मकार थे अर्देशिर एम. ईरानी। अर्देशिर ने 1929 में हॉलीवुड की एक बोलती फिल्म ‘शो बोट’ देखी और उनके मन में बोलती फिल्म बनाने की इच्छा जगी। पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक को आधार बनाकर उन्होंने अपनी फिल्म की पटकथा बनाई। इस नाटक के कई गाने ज्यों के त्यों फिल्म में ले लिए गए। एक इंटरव्यू में अर्देशिर ने उस वक्त कहा था-‘हमारे पास कोई संवाद लेखक नहीं था, गीतकार नहीं था, संगीतकार नहीं था।’ इन सबकी शुरुआत होनी थी। अर्देशिर ने फिल्म के गानों के लिए स्वयं की धुनें चुनीं। फिल्म के संगीत में महज तीन वाद्य-तबला, हारमोनियम और वायलिन का इस्तेमाल किया गया। आलम आरा में संगीतकार या गीतकार में स्वतंत्र रूप से किसी का नाम नहीं डाला गया। इस फिल्म में पहले पार्श्वगायक बने डब्लू. एम. खान पहला गाना था-‘दे दे खुदा के नाम पर प्यारे, अगर देने की ताकत है।’

Question 1.
पहली बोलती फिल्म बनाने वाले फिल्मकार कौन थे ?
(a) पृथ्वीराज कपूर
(b) महबूब खान
(c) बासु भट्टाचार्य
(d) अर्देशिर एम. ईरानी’

Answer

Answer: (d) अर्देशिर एम. ईरानी।


Question 2.
पहली बोलती फिल्म का नाम क्या था ?
(a) बरसात की रात
(b) पहली सवाक् फिल्म थी ‘आलम आरा’
(c) मुग़ले-आज़म
(d) सन ऑफ़ इण्डिया

Answer

Answer: (b) पहली सवाक् फिल्म थी ‘आलम आरा’


Question 3.
इस फ़िल्म के लिए किसकी धुनें चुनी गई ?
(a) गुलाम अली
(b) नौशाद
(c) अर्देशिर ने अपनी ही धुनें चुनी
(d) कल्याण जी आनन्द जी

Answer

Answer: (c) अर्देशिर ने अपनी ही धुनें चुनीं।


Question 4.
इस फिल्म में संगीत के लिए कौन-कौन से वाद्ययंत्र प्रयुक्त किए गए ?
(a) तबला, हारमोनियम और वायलिन
(b) सारंगी, सन्तूर और ढोलक
(c) शहनाई, वीणा और तबला
(d) मृदंगम, नक्कारा और बाँसुरी

Answer

Answer: (a) तबला, हारमोनियम और वायलिन।


Question 5.
पहले पार्श्वगायक कौन थे ?
(a) पंकज मलिक
(b) कुन्दन लाल सहगल
(c) सी. एच. आत्मा
(d) डब्लू. एम. खान

Answer

Answer: (d) डब्ल. एम. खान।


(2)

यह फिल्म 14 मार्च, 1931 को मुंबई के ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा में प्रदर्शित हुई। फिल्म 8 सप्ताह तक ‘हाउसफुल’ चली और भीड़ इतनी उमड़ती थी कि पुलिस के लिए नियंत्रण करना मुश्किल हो जाया करता था। समीक्षकों ने इसे ‘भड़कीली फैंटेसी’ फिल्म करार दिया था मगर दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अनोखा अनुभव थी। यह फिल्म 10 हजार फुट लंबी थी और इसे चार महीनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया था।

Question 1.
‘आलम आरा’ फिल्म किस सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की गई ?
(a) जुबली
(b) लक्ष्मी
(c) ‘आलम आरा’ फ़िल्म ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई
(d) वीनस

Answer

Answer: (c) ‘आलम आरा’ फिल्म ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई।


Question 2.
यह फिल्म कितने सप्ताह तक ‘हाउसफुल’ चली ?
(a) 8 सप्ताह तक
(b) 5 सप्ताह तक
(c) 7 सप्ताह तक
(d) 4 सप्ताह तक

Answer

Answer: (a) 8 सप्ताह तक।


Question 3.
‘हाउसफुल’ होने से क्या समस्या आई ?
(a) झगड़ा हो गया था
(b) फ़िल्म कई बार दिखानी पड़ी
(c) टिकट बेचना मुश्किल हो गया था
(d) पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रण करना कठिन था

Answer

Answer: (d) पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रण करना कठिन था।


Question 4.
‘आलम आरा’ फिल्म की लम्बाई कितनी थी ?
(a) 1 हजार फुट लंबी
(b) 10 हजार फुट लंबी
(c) 12 हजार फुट लंबी
(d) 11 हजार फुट लंबी

Answer

Answer: (b) 10 हजार फुट लंबी।


Question 5.
समीक्षकों ने ‘आलम आरा’ को कैसी फिल्म बताया ?
(a) इस फ़िल्म को बेकार करार दिया
(b) इस फ़िल्म को भड़कीली ‘फैन्टेसी ‘करार दिया
(c) इस फिल्म को मनोरंजक करार दिया
(d) इस फिल्म को ऊबाऊ करार दिया

Answer

Answer: (b) इस फिल्म को भड़कीली फैन्टेसी करार दिया।


(3)

जब पहली बार सिनेमा ने बोलना सीख लिया, सिनेमा में काम करने के लिए पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत भी शुरू हुई क्योंकि अब संवाद भी बोलने थे, सिर्फ अभिनय से काम नहीं चलने वाला था। मूक फिल्मों के दौर में तो पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल – कूद करनेवाले अभिनेताओं से काम चल जाया करता था। अब उन्हें संवाद बोलना था और गायन की प्रतिभा की कद्र भी होने लगी थी। इसलिए ‘आलम आरा’ के बाद आरंभिक ‘सवाक्’ दौर की फिल्मों में कई ‘गायक-अभिनेता’ बड़े पर्दे पर नजर आने लगे। हिंदी-उर्दू भाषाओं का महत्त्व बढ़ा। सिनेमा में देह और तकनीक की भाषा की जगह जन-प्रचलित बोलचाल की भाषाओं का दाखिला हुआ। सिनेमा ज्यादा देसी हुआ। एक तरह की नयी आजादी थी जिससे आगे चलकर हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिंब फिल्मों में बेहतर होकर उभरने लगा।

Question 1.
‘अब सिनेमा में किस प्रकार के अभिनेता अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू हुई ?
(a) सभी प्रकार के
(b) गीत गाने वाले
(c) पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू
(d) जो देखने में बहुत सुन्दर हों

Answer

Answer: (c) पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू
अब सिनेमा में पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू हुई।


Question 2.
मूक फिल्मों के दौर में कैसे कलाकारों से काम चल जाता था ?
(a) सभी प्रकार के कलाकार
(b) केवल अच्छे संवाद बोलने वाले
(c) अच्छा अभिनय करने वाले
(d) पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल-कूद करने वाले

Answer

Answer: (d) पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल-कूद करने वाले।


Question 3.
अब किस कार्य की अनिवार्यता बढ़ गई थी ?
(a) अब संवाद बोलना था और गायन भी करना था
(b) स्टंट करना था
(c) केवल गाना था
(d) उछल-कूद करना था

Answer

Answer: (a) अब संवाद बोलना था और गायन भी करना था।


Question 4.
फिल्मों में किस प्रकार की भाषा का महत्त्व बढ़ा ?
(a) खड़ी बोली का
(b) जन-प्रचलित उर्दू-हिन्दी भाषाओं का महत्त्व बढ़ा
(c) उर्दू का
(d) साहित्यिक हिन्दी का

Answer

Answer: (b) जन-प्रचलित उर्दू-हिन्दी भाषाओं का महत्त्व बढ़ा।


Question 5.
फ़िल्मों में कौन-सी बात उभरने लगी ?
(a) इतिहास की बात
(b) मनोरंजन की बात
(c) शिक्षा की बात
(d) हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिम्ब

Answer

Answer: (d) हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिम्ब।


Question 1.
एक बड़ा-सा मुर्गा कूद पड़ा, कहाँ ?
(a) खीर के प्याले में
(b) पतीली में
(c) अम्मा के पानदान में
(d) तसले में

Answer

Answer: (c) अम्मा के पानदान में


Question 2.
मैंस का दूध दुहने के लिए कितने बच्चे पिल पड़े?
(c) दो
(a) तीन
(b) चार
(d) आठ

Answer

Answer: (b) चार


Question 3.
ये लोग कुमुक में नहीं थे
(a) बड़े भाई
(b) मौसियाँ
(c) बहिनें
(d) चाचा

Answer

Answer: (d) चाचा


Question 4.
तरकारी वाली तोल-तोल कर रसोइए को क्या दे रही थी ?
(a) भिण्डी
(b) लौकी
(c) प्याज
(d) मटर की फलियाँ

Answer

Answer: (d) मटर की फलियाँ


Question 5.
पेड़ों में पानी देने के लिए निम्नलिखित बर्तन नहीं लिया गया-
(a) तसला
(b) जग
(c) भगोना
(d) लोटा

Answer

Answer: (b) जग


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

हज्जन माँ एक पलंग पर दुपट्टे से मुँह ढाँके सो रही थीं। उन पर से जो भेड़ें दौड़ी तो न जाने वह सपने में किन महलों की सैर कर रही थीं, दुपट्टे में उलझी हुई | ‘मारो-मारो’ चीखने लगीं।
इतने में भेड़ें सूप को भूलकर तरकारीवाली की टोकरी पर टूट पड़ीं। वह दालान में बैठी मटर की फलियाँ तोल-तोल कर रसोइए को दे रही थी। वह अपनी तरकारी का बचाव करने के लिए सीना तान कर उठ गई। आपने कभी भेड़ों को मारा होगा, तो अच्छी तरह देखा होगा कि बस, ऐसा लगता है जैसे रुई के तकिए को कूट रहे हों। भेड़ को चोट ही नहीं लगती। बिलकुल यह समझकर कि आप उससे मज़ाक कर रहे हैं। वह आप ही पर चढ़ बैठेगी। ज़रा-सी देर में भेड़ों ने तरकारी छिलकों समेत अपने पेट की कड़ाही में झौंक दी।

Question 1.
हज्जन माँ कैसे सो रही थी ?
(a) घोड़े बेचकर
(b) खर्राटें ले लेकर
(c) दुपट्टे से मुँह ढाँककर
(d) गहरी नींद में

Answer

Answer: (c) दुपट्टे से मुँह ढाँककर।


Question 2.
हज्जन माँ मारो-मारो क्यों कहने लगी ?
(a) उसने समझा कि ये बकरियाँ है
(b) उसने समझा कि ये भेडे है
(c) उसने भूत समझा
(d) उसने समझा कि चोर डाकू हैं

Answer

Answer: (d) उसने समझा कि चोर डाकू हैं।


Question 3.
दालान में कौन बैठी थी ?
(a) फल वाली
(b) सब्जी वाली
(c) चूड़ियाँ बेचने वाली
(d) बरतन बेचने वाली

Answer

Answer: (b) सब्जी वाली।


Question 4.
भेड़ों को पीटने पर कैसा लगता है ?
(a) जैसे रुई के तकिए को पीट रहे है
(b) जैसे पत्थर पर चोट कर रहे हो
(c) जैसे कीचड़ में डंडा मार रहे हो
(d) जैसे धूल में लठ मार रहे हो

Answer

Answer: (a) जैसे रुई के तकिए को पीट रहे है।


Question 5.
तरकारी वाली की तरकारी कहाँ गई ?
(a) बिखर गई
(b) सूख गई
(c) लूट ली गई
(d) भेड़ों के पेट में चली गई

Answer

Answer: (d) भेड़ों के पेट में चली गई।


(2)

इधर यह प्रलय मची थी, उधर दूसरे बच्चे भी लापरवाह नहीं थे। इतनी बड़ी फौज थी-जिसे रात का खाना न मिलने की धमकी मिल चुकी थी। वे चार भैंसों का दूध दुहने पर जुट गए। धुली-बेधुली बालटी लेकर आठ हाथ चार थनों पर पिल पड़े। भैंस एकदम जैसे चारों पैर जोड़कर उठी और बालटी को लात मारकर दूर जा खड़ी हुई।
तय हुआ कि भैंस की अगाड़ी-पिछाड़ी बाँध दी जाए और फिर काबू में लाकर दूध दुह लिया जाए। बस, झूले की रस्सी उतारकर भैंस के पैर बाँध दिए गए। पिछले दो पैर चाचा जी की चारपाई के पायों से बाँध, अगले दो पैरों को बाँधने की कोशिश जारी थी कि भैंस चौकन्नी को गई। छूटकर जो भागी तो पहले चाचा जी समझे कि शायद कोई सपना देख रहे हैं। फिर जब चारपाई पानी के ड्रम से टकराई और पानी छलककर गिरा तो समझे कि आँधी-तूफान में फँसे हैं। साथ में भूचाल भी आया हुआ है। फिर जल्दी ही उन्हें असली बात का पता चल गया और वह पलंग की दोनों पटियाँ पकड़े, बच्चों को छोड़ देनेवालों को बुरा-भला सुनाने लगे।

Question 1.
रात को खाना न मिलने की धमकी क्यों मिली थी ?
(a) काम न करने पर
(b) काम करने पर
(c) स्कूल न जाने पर
(d) पढ़ाई न करने पर

Answer

Answer: (a) काम न करने पर


Question 2.
भैंस ने बालटी को लात क्यों मारी ?
(a) वह दूध नहीं देना चाहती थी
(b) एक साथ कई बच्चे दूध निकालने लगे थे जिसके कारण भैंस बिदक गई
(c) भैंस की आदत ऐसी ही होती है
(d) उसका बच्चा उसके पास नहीं था

Answer

Answer: (b) एक साथ कई बच्चे दूध निकालने लगे थे जिसके कारण भैंस बिदक गई।


Question 3.
भैंस के पाँव को किसके साथ बाँधा ?
(a) पेड़ के साथ
(b) खूटे के साथ
(c) चाचा जी की चारपाई के साथ
(d) मकान की दीवार के साथ

Answer

Answer: (c) चाचा जी की चारपाई के साथ।


Question 4.
चाचा जी किसको बुरा-भला कह रहे थे ?
(a) बच्चों को
(b) भैंस को
(c) भैस को छोड़ देने वालो को
(d) बच्चों को सजा न देने वालों को

Answer

Answer: (d) बच्चों को सजा न देने वालों को।


Question 5.
चाचाजी के उपर जब पानी छलकर गिरा तो उन्हें कैसा लगा।
(a) बहुत अच्छा लगा
(b) बहुत बुरा लगा
(c) उन्हें लगा कि शायद आँधी-तूफान आ गया है
(d) उनको पता ही नहीं चला

Answer

Answer: (c) उन्हें लगा कि शायद आँधी-तूफान आ गया है।


Question 1.
क्या किए बिना ईश्वर भक्ति नहीं होगी।
(a) नहाए बिना
(b) स्वच्छ वस्त्र पहने बिना
(c) ज्ञान के बिना
(d) मन के एकाग्र किए बिना

Answer

Answer: (d) मन के एकाग्र किए बिना।


Question 2.
“कबीर घास न नीदिए ………….. दुहेली होई” दोहे से क्या पता चलता है
(a) सबके साथ प्यार से रहो
(b) छोटे-बड़े में भेद तक करो
(c) सबके महत्त्व को जाने
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है।


Question 3.
मन को शीतल रखने से क्या होता है ?
(a) अहंकार नष्ट होता है
(b) प्यार बढ़ता हैं
(c) बैर भाव समाप्त होता है
(d) सभी कथन सत्य है

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य है।


Question 4.
हमें साधु से क्या पूछना चाहिए।
(a) ज्ञान
(b) जाति
(c) चमत्कार के बारे में
(d) ईश्वर के बारे में

Answer

Answer: (a) ज्ञान।


Question 5.
गाली के बदले गाली देने का क्या परिणाम होता
(a) क्रोध शांत होता है
(b) लड़ाई नहीं होती
(c) सुलह जल्दी होती है
(d) बैर बढ़ता जाता है

Answer

Answer: (d) बैर बढ़ता जाता है।


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान ।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान  || 1 ||
आवत गारी एक है, उलटत होई अनेक।
कह कबीर नहीं उलटिए, वही एक ही एक  || 2 ||

Question 1.
साधु का महत्त्व निम्न में से किस चीज से है ?
(a) उसके कपड़ो से
(b) उसकी जाति से
(c) उसके ज्ञान से
(d) उसके बल से

Answer

Answer: (c) उसके ज्ञान से।


Question 2.
तलवार का मोल करने से कविता का क्या आशय
(a) महत्त्व की बात अपनाओं, असार बातों को छोड़
(b) तलवार कीमती होती है उसकी पहचान नहीं होती
(c) तलवार बिना शक्ति की पहचान नहीं होती
(d) तलवार का महत्त्व होता है म्यान का नहीं

Answer

Answer: (a) महत्त्व की बात अपनाओं, असार बातों को छोड़
महत्त्व की बात को जानना और असार बातों को छोड़ना।


Question 3.
कबीर ने पहली साखी में किसका विरोध किया है ?
(a) साधु का
(b) जाति-पाँति का
(c) भगवें वस्त्रों का
(d) म्यान का

Answer

Answer: (b) जाति-पाँति का।


Question 4.
यदि कोई हमें गाली दे तो हमें क्या करना चाहिए
(a) ईंट का जबाव पत्थर से देना चाहिए
(b) कायर नहीं बनना चाहिए
(c) चुप रहना चाहिए
(d) उसको अनेक गलियाँ देनी चाहिए

Answer

Answer: (c) चुप रहना चाहिए।


Question 5.
गाली एक ही एक कब रही सकती है ?
(a) यदि हम बदलें में एक गाली दे
(b) यदि हम ईंट का जबाव पत्थर से दे
(c) यदि हम छिप कर बैठ जाए
(d) यदि हम गाली को न उलटे

Answer

Answer: (d) यदि हम गाली को न उलटे।


(2)

माला तो कर में फिरै, जीभि फिरै मुख माँहि।
मनुवाँ तो चहुँ दिसि फिरै, यह तो सुमिरन नाहिं  || 3 ||
कबीर घास न नीदिए, जो पाऊँ तलि होई।
उड़ि पड़े जब आँखि मैं, खरी दुहेली होई  || 4 ||

Question 1.
भगवान का ध्यान करने के लिए क्या जरूरी है ?
(a) मनको की आज्ञा
(b) पूजागृह में भगवान की मूर्ति
(c) मंत्रों का उच्चारण
(d) मन की एकाग्रता

Answer

Answer: (d) मन की एकाग्रता।


Question 2.
ढोंगी व्यक्ति का मन पूजा में क्यों नहीं लगता है ?
(a) वह दिखावा करता है
(b) उसका मन दसों दिशाओं में घूमता है
(c) उसका मन एकाग्र नहीं होता
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है

Answer

Answer: (c) उसका मन एकाग्र नहीं होता।


Question 3.
कबीर दास जी ने किसको ढ़ोग बताया है ?
(a) मन की एकाग्रता को
(b) माना फेरने को
(c) भगवान का ध्यान करने को
(d) मंत्रों के उच्चारण को

Answer

Answer: (b) माला फेरने को।


Question 4.
घास किस का प्रतीक है ?
(a) हरियाली का
(b) साधारण व्यक्ति का प्रतीक है
(c) दुख दयाक चीजों का
(d) शक्ति का

Answer

Answer: (b) साधारण व्यक्ति का प्रतीक है।


Question 5.
छोटा व्यक्ति यदि पलटकर, कुछ कह दे तो क्या होगा ?
(a) बड़ा व्यक्ति चप हो जाएगा
(b) बड़े व्यक्ति का सम्मान घटेगा
(c) बड़े व्यक्ति को अधिक पीड़ा होगी
(d) बड़ा व्यक्ति सजा देगा

Answer

Answer: (c) बड़े व्यक्ति को अधिक पीड़ा होगी।


Question 1.
किसकी प्रतीक्षा नहीं की जा रही है ?
(a) मुसाफिरों की
(b) कथा के आखिरी हिस्से की
(c) अखबार वाल की
(d) किसी के जल्दी आने की व्याख्या सहित

Answer

Answer: (c) अखबर वाले की


Question 2.
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं है, क्योंकि
(a) चिड़िया पानी पी रही है
(b) पत्तियाँ झड़ने लगी हैं
(c) चिड़िया की चोंच में अभी भी तिनका दबा है
(d) मजदूर काम कर रहा है

Answer

Answer: (c) चिड़िया की चोंच में अभी भी तिनका दबा है।


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी भी दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुईं पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
अभी भी भीड़ है स्टेशन पर
अभी भी एक रेलगाड़ी जाती है
गंतव्य तक
जहाँ कोई कर रहा होगा प्रतीक्षा

Question 1.
कवयित्री इन पंक्तियों के माध्यम से क्या कहना चाहती है ?
(a) हमें निराश नहीं होना चाहिए
(b) हमें परिश्रम करना चाहिए
(c) हमें अपने भाग्य को प्रबल बनाना चाहिए
(d) हमें संकोच नहीं करना चाहिए

Answer

Answer: (a) हमें निराश नहीं होना चाहिए।


Question 2.
चिड़िया चोंच में तिनका क्यों लिए है ?
(a) घोसलें में रखने के लिए
(b) घोंसला बनाने के लिए
(c) शीत से तापने के लिए
(d) खाने के लिए

Answer

Answer: (b) घोंसला बनाने के लिए।


Question 3.
चिड़िया द्वारा तिनका ले लाना क्या प्रकट करता है ?
(a) वह बहुत सुखी है
(b) वह उड़कर कहीं भी जा सकती हैं
(c) वह जीवन के प्रति आशावान है
(d) वह परिश्रमी है

Answer

Answer: (c) वह जीवन के प्रति आशावान है।


Question 4.
स्टेशन की भीड़ क्या सिद्ध करती है ?
(a) लोग अपने काम पर आ जा रहे हैं
(b) वे निराश नहीं हैं
(c) वे भाग्यवान है
(d) a और b दोनों सत्य हैं

Answer

Answer: (d) ‘a’ और ‘b’ दोंनों सत्य हैं।


Question 5.
रेलगाड़ी में समास बताइए।
(a) रेल पर चलाने वाली गाड़ी-तत्पुरुष
(b) रेल में गाड़ी-तत्पुरुष
(c) रेल और गाड़ी-वैद्व
(d) रेल है जो गाड़ी-कर्म धारक

Answer

Answer: (a) रेल पर चलने वाली गाड़ी।


(2)

अभी भी कहता है कोई किसी को
जल्दी आ जाओ कि अब
सूरज डूबने का वक्त हो गया
अभी कहा जाता है
उस कथा का आखिरी हिस्सा
जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियों से
दुनिया के तमाम बच्चों को
अभी आती है एक बस
अंतरिक्ष के पार की दुनिया से
लाएगो बचे हुए लोगों की खबर!
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं।

Question 1.
इन पंक्तियों में कौन-सा भाव दिया है ?
(a) जीवन के प्रति निराशा का
(b) जीवन के प्रति सहयोग का
(c) जीवन के प्रति आशा का
(d) परोपकार का

Answer

Answer: (c) जीवन के प्रति आशा का।


Question 2.
अभी कौन-सी कहानी नहीं हुई है ?
(a) पंचतंत्र की कहानी
(b) हितोप्रदेश की कहानी
(c) आल्हा ऊधल की कहानी
(d) बूढ़ी नानी द्वारा सुनाई जाने वाली कहानी

Answer

Answer: (d) बूढ़ी नानी द्वारा सुनाई जाने वाली कहानी।


Question 3.
अंतरिक्ष की दुनिया कैसी है ?
(a) मायावी
(b) विचित्र
(c) आशा जगाने वाली
(d) आनंद देने वाली

Answer

Answer: (c) आशा जगाने वाली।


Question 4.
सूरज डूबने के साथ कौन-सी बात जुड़ी है ?
(a) निराशा की
(b) प्रिय व्यक्तियों के घर लौटने की
(c) अंधकार की
(d) दुःख की

Answer

Answer: (b) प्रियजनों के घर लौटने की।


Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं?
(a) हरिशंकर परसाई
(b) भगवती चरण वर्मा
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer

Answer: (d) हजारी प्रसाद द्विवेदी


Question 2.
आजकल समाचार पत्रों में क्या छपते हैं?
(a) ठगी एवं डकैती
(b) चोरी और तस्करी
(c) भ्रष्टाचार
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 3.
प्रत्येक व्यक्ति को किस दृष्टि से देखा जा रहा है?
(a) घृणा की दृष्टि से
(b) प्रेम की दृष्टि से
(c) संदेश की दृष्टि से
(d) मित्र की दृष्टि से

Answer

Answer: (c) संदेश की दृष्टि से


Question 4.
कानून की त्रुटियों का लाभ उठाने से निम्नलिखित में से कौन लोग संकोच नहीं करते?
(a) अफ़सर
(b) देशभक्त
(c) धर्म भीरू
(d) युद्धवीर

Answer

Answer: (c) धर्म भीरू


Question 5.
भारतवर्ष में किसके संग्रह को अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता?
(a) धन-संपत्ति
(b) लोभ-मोह को
(c) काम-क्रोध को
(d) भौतिक वस्तुओं को

Answer

Answer: (d) भौतिक वस्तुओं को


Question 6.
चरम और परम किसे माना जाता है?
(a) अकेला व एक सार
(b) अंग्रेज़ी व प्रधान
(c) अग्र व पीछे
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) अंग्रेज़ी व प्रधान


Question 7.
लेखक ने टिकट बाबू को कितने का नोट दिए?
(a) पचास
(b) दस का
(c) सौ का
(d) पाँच सौ का

Answer

Answer: (c) सौ का


Question 8.
बस का कंडक्टर अपने साथ बस अड्डे से क्या लाया था? ___
(a) दूध और पानी
(b) चाय बिस्कुट
(c) मिठाईयाँ और फल
(d) टिकट और खुले पैसे

Answer

Answer: (a) दूध और पानी


(1)

क्या यही भारतवर्ष है जिसका सपना तिलक और गांधी ने देखा था? रवींद्रनाथ ठाकर और मदनमोहन मालवीय का महान संस्कृति-सभ्य भारतवर्ष किस अतीत के गह्वर में डूब गया? आर्य और द्रविड़, हिंदू और मुसलमान, यूरोपीय और भारतीय आदर्शों की मिलन-भूमि ‘मानव महा-समुद्र’ क्या सूख ही गया? मेरा मन कहता है ऐसा हो नहीं सकता। हमारे महान मनीषियों के सपनों का भारत है और रहेगा। यह सही है कि इन दिनों कुछ ऐसा माहौल बना है कि ईमानदारी से मेहनत करके जीविका चलानेवाले निरीह और भोले-भाले श्रमजीवी पिस रहे हैं और झूठ तथा फ़रेब का रोज़गार करनेवाले फल-फूल रहे हैं। ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है, सचाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है। ऐसी स्थिति में जीवन के महान मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था हिलने लगी है।

Question 1.
भारतवर्ष का सपना किसने देखा था?
(a) तिलक ने
(b) गांधी ने
(c) उपर्युक्त दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) उपर्युक्त दोनों ने


Question 2.
भारतवर्ष की महान सभ्य संस्कृति कहाँ डूब गई?
(a) सागर में
(b) पाश्चात्य देशों में
(c) गह्वर में
(d) युद्ध में

Answer

Answer: (c) गह्वर में


Question 3.
आज के माहौल में कौन अधिक परेशान है?
(a) ईमानदार लोग
(b) मेहनत करने वाले
(c) निरीह और भोले-भाले लोग
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 4.
कायर और लाचार लोगों की वस्तु बनकर क्या रह गई है?
(a) धोखाधड़ी
(b) बेईमानी
(c) झूठ
(d) सच्चाई

Answer

Answer: (d) सच्चाई


Question 5.
जीविका में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) जीव
(b) विका
(c) इका
(d) का

Answer

Answer: (c) इका


(2)

दोषों का पर्दाफाश करना बूरी बात नहीं है। बुराई यह मालूम होती है कि किसी के आचरण के गलत पक्ष को उद्घाटित करके उसमें रस लिया जाता है और दोषोद्घाटन को एकमात्र कर्तव्य मान लिया जाता है। बुराई में रस लेना बुरी बात है, अच्छाई में उतना ही रस लेकर उजागर न करना और भी बुरी बात है। सैकड़ों घटनाएँ ऐसी घटती हैं जिन्हें उजागर करने से लोक-चित्त में अच्छाई के प्रति अच्छी भावना जगती है।

Question 1.
दोषों का निराकरण कैसे होता है?
(a) दोषों पर परदा डालकर
(b) दोषों को दूसरे के सामने प्रकट कर
(c) दोषों को बढ़ावा देकर
(d) दोषों का साथ देकर

Answer

Answer: (b) दोषों को दूसरे के सामने प्रकट कर


Question 2.
किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने को बुरी बात क्यों कहा गया है?
(a) क्योंकि इससे समाज में बुरी भावनाएँ बढ़ती हैं।
(b) क्योंकि किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने से दोषों का निवारण नहीं हो पाता
(c) क्योंकि इससे लोग शर्मिंदा हो जाते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) क्योंकि किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने से दोषों का निवारण नहीं हो पाता


Question 3.
किससे रस लिया जाता है?
(a) दूसरों के गलत पक्ष के उद्घाटन में
(b) अपने दोषों के उद्घाटन में
(c) अच्छाई का उद्घाटन करने में
(d) किसी में नहीं

Answer

Answer: (a) दूसरों के गलत पक्ष के उद्घाटन में


Question 4.
अच्छाई क्या है?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) विशेषण
(c) क्रिया विशेषण
(d) सर्वनाम

Answer

Answer: (a) भाववाचक संज्ञा


Question 5.
दोषोद्घाटन का उचित संधि-विच्छेद है?
(a) दोष + द्घाटन
(b) दोषोद् + घाटन
(c) दोषो + द्घाटन
(d) दोष + उद्घाटन

Answer

Answer: (d) दोष + उद्घाटन


(3)

मैं भी बहुत भयभीत था पर ड्राइवर को किसी तरह मार-पीट से बचाया। डेढ़-दो घंटे बीत गए। मेरे बच्चे भोजन और पानी के लिए व्याकुल थे। मेरी और पत्नी की हालत बुरी थी। लोगों ने ड्राइवर को मारा तो नहीं पर उसे बस से उतारकर एक जगह घेरकर रखा। कोई भी दुर्घटना होती है तो पहले ड्राइवर को समाप्त कर देना उचित जान पड़ा। मेरे गिड़गिड़ाने का कोई विशेष असर नहीं पड़ा। इसी समय क्या देखता हूँ कि एक खाली बस चली आ रही है और उस पर हमारा बस कंडक्टर भी बैठा हुआ है। उसने आते ही कहा, “अड्डे से नई बस लाया हूँ, इस बस पर बैठिए। वह बस चलाने लायक नहीं है।” फिर मेरे पास एक लोटे में पानी और थोड़ा दूध लेकर आया और बोला, “पंडित जी! बच्चों का रोना मुझसे देखा नहीं गया।”

Question 1.
लोग ड्राइवर के साथ क्यों मारपीट कर रहे थे?
(a) बस खराब होने के कारण
(b) बस न चलाने के कारण
(c) कंडक्टर के चले जाने के कारण
(d) बस गलत जगह खड़ी करने के कारण

Answer

Answer: (c) कंडक्टर के चले जाने के कारण


Question 2.
लेखक ने किसको मार-पीट से बचाया?
(a) कंडक्टर को
(b) ड्राइवर को
(c) यात्रियों को
(d) डाकुओं को

Answer

Answer: (a) कंडक्टर को


Question 3.
बस का कंडक्टर कहाँ गया था?
(a) पैसा जमा करने
(b) डाकुओं को बुलाने
(c) नई बस लाने
(d) पुलिस को बुलाने

Answer

Answer: (c) नई बस लाने


Question 4.
किसकी हालत बुरी हो रही थी?
(a) लेखक की
(b) लेखक की पत्नी की
(c) लेखक के बच्चों की
(d) उपर्युक्त सभी की

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी की


Question 5.
यात्रियों ने ड्राइवर के साथ क्या किया?
(a) उसे बस से उतार दिया
(b) उसे एक जगह घेरकर रखा
(c) पुलिस के हवाले कर दिया
(d) उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

Answer

Answer: (b) उसे एक जगह घेरकर रखा


(4)

ठगा भी गया हूँ, धोखा भी खाया है, परंतु बहुत कम स्थलों पर विश्वासघात नाम की चीज़ मिलती है। केवल उन्हीं बातों का हिसाब रखो, जिनमें धोखा खाया है तो जीवन कष्टकर हो जाएगा, परंतु ऐसी घटनाएँ भी बहुत कम नहीं हैं जब लोगों ने अकारण सहायता की है, निराश मन को ढांढ़स दिया है और हिम्मत बँधाई है।

Question 1.
लेखक के निराश न होने का क्या कारण था?
(a) ठगा जाना
(b) धोखा खाना
(c) विश्वासघात
(d) उसके साथ विश्वासघात का न होना

Answer

Answer: (d) उसके साथ विश्वासघात का न होना


Question 2.
छल, कपट की घटनाएँ याद रखने का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) सुखमय बन जाता है
(b) दुखों से भर जाता है
(c) जब उसके साथ छल किया गया
(d) लापरवाही बढ़ती जाती है।

Answer

Answer: (c) जब उसके साथ छल किया गया


Question 3.
यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
(a) विश्वासघात
(b) निराश नहीं होना चाहिए
(c) क्या निराश हुआ जाए
(d) निराश नहीं होना चाहिए

Answer

Answer: (c) क्या निराश हुआ जाए


Question 4.
‘अकारण’ शब्द में ‘अ’ क्या है?
(a) उपसर्ग
(b) प्रत्यय
(c) मूल शब्द
(d) अन्य

Answer

Answer: (a) उपसर्ग


Question 1.
भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?
(i) रामदरश मिश्र
(ii) हरिशंकर परसाई
(iii) भगवती चरण वर्मा
(iv) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Answer

Answer: ‘भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?
(a) रामदरश मिश्र
(b) हरिशंकर परसाई
(c) भगवती चरण वर्मा
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


Question 2.
इनके संदेश को कौन पढ़ सकते हैं?
(a) संसार में रहने वाले सभी लोग
(b) सभी बुद्धिमान व्यक्ति
(c) सभी जीव जंतु
(d) पेड़, पौधे, सरोवर-सरिताएँ, समुद्र व पर्वत यानी प्रकृति

Answer

Answer: (d) पेड़, पौधे, सरोवर-सरिताएँ, समुद्र व पर्वत यानी प्रकृति


Question 3.
भगवान के डाकिए इस संसार को क्या संदेश देना चाहते हैं?
(a) आपसी प्रेम का
(b) विश्वबंधुत्व का
(c) भेद-भाव न करने का
(d) निरंतर आगे बढ़ने का

Answer

Answer: (b) विश्वबंधुत्व का


Question 4.
एक देश की धरती द्वारा भेजा गया सौरभ दूसरे देश की धरती तक कैसे पहुँचता है?
(a) हवा से
(b) फूल से
(c) धूल से
(d) सुगंध

Answer

Answer: (d) सुगंध


Question 5.
‘भगवान के डाकिए’ द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन नहीं पढ़ सकता है?
(a) इंसान
(b) पेड़-पौधे
(c) पानी
(d) पहाड़

Answer

Answer: (a) इंसान


(1)

पक्षी और बादल,
ये भगवान के डाकिए हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं।
हम तो समझ नहीं पाते हैं
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ बाँचते हैं।

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता का नाम-भगवान के डाकिए


Question 2.
भगवान के डाकिए किसे कहा गया है?

Answer

Answer: पक्षी और बादल को भगवान के डाकिए कहा गया है।


Question 3.
कवि ने डाकिए किन्हें और क्यों कहा है ?

Answer

Answer: कवि ने पक्षियों और बादलों को भगवान के डाकिए कहा है।


Question 4.
पक्षी व बादलों के संदेश, कौन पढ़ने में सक्षम होते हैं?

Answer

Answer: पक्षी और बादल रूपी डाकियों के संदेश पेड़, पौधे, सरोवर पर्वत आदि पढ़ और समझ भी लेते हैं। लेकिन मनुष्य उसे समझने में असमर्थ रहता है।


Question 5.
इनकी लाई चिट्ठियाँ हमें क्या संदेश देती हैं ?

Answer

Answer: इनके द्वारा लाई गई चिट्ठियों में प्रेम, भाईचारा, समानता, एकता का संदेश रहता होगा।


(2)

हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।
और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।
और एक देश का भाप
दूसरे देश में पानी
बनकर गिरता है।

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता का नाम-भगवान के डाकिए।


Question 2.
सौरभ कहाँ-कहाँ जाता है?

Answer

Answer: सौरभ यानी सुगंध हवा में तैरते हुए पक्षियों के पंखों पर तैरता हुआ दूसरे देशों तक जा पहुँचता है।


Question 3.
पृथ्वी द्वारा किए गए कार्य का प्रचार प्रसार कैसे होता है?

Answer

Answer: पृथ्वी द्वारा भेजी गई सुगंध हवा में फैलती है तथा पक्षियों के पंखों पर सवार होकर अन्य स्थानों तक फैल जाती है।


Question 4.
इस काव्यांश में हमें क्या शिक्षा मिलती है?

Answer

Answer: इस कविता से हमें शिक्षा मिलती है कि मनुष्यों को स्वार्थ भावना त्यागकर, जति, धर्म की सीमाओं को लाँघकर प्रेमभाव का संदेश फैलाना चाहिए।


Question 5.
सौरभ तथा ‘पाँख’ शब्दों के अर्थ स्पष्ट करें।

Answer

Answer:
पाँख-पंख
सौरभ-सुगंध।


Post navigation