लड़कियों के प्राइवेट पार्ट में बाल क्यों आते हैं? - ladakiyon ke praivet paart mein baal kyon aate hain?

महिलाएं हो या लड़कियां अकसर नीजि अंगों के बालों को लेकर परेशान रहती हैं। इसीलिए वो वैक्स के साथ-साथ न जानें कितने ही तरीकों को अपनाकर इन अनचाहे बालों से मुक्ति पाती हैं। 15 साल की उम्र से ही सभी लड़कियों को योनि में घने बाल आने लगते हैं। इन बालों को छोटी उम्र की लड़कियां साफ़ नहीं करती हैं, और कई बार तो औरतें भी इन्हें हटाने से कतराती या शर्माती हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यौन रोग की आधी जड़, योनि को साफ़ न रखना होती है। वेजिना या योनि, शरीर का अहम् हिस्सा है, जिसे साफ़ करना बहुत जरुरी होता है। वेजिना पर निकलने वाले बालों को प्यूबिक हेयर कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं गुप्त अंगो पर निकलने वाले बाल हमारे शरीर के किसी अन्य हिस्से की तरह बेहद खास और जरूरी होते हैं। आप में से बहुत कम लोग नीजि अंगों पर निकलने वाले बालों के फायदों के बारे में जानते होंगे। इसलिए आज हम आपको नीजि अंगों में निकलने वाले बालों के बारे में बताने जा रहे हैं। और खासतौर पर महिलाओं के लिए ये बाल बेहद उपयोगी होते हैं।

 

लड़कियों के प्राइवेट पार्ट में बाल क्यों आते हैं? - ladakiyon ke praivet paart mein baal kyon aate hain?
लड़कियों के प्राइवेट पार्ट में बाल क्यों आते हैं? - ladakiyon ke praivet paart mein baal kyon aate hain?

खुजली की समस्या
आपको यह तो पता ही होगा कि जब आप नीचे के गुप्त बालों को साफ़ कर लेते हैं तो जो बालों के छिद्रों से पसीना निकलता है वह पुरुषों और खासकर लड़कियों को कई तरह के रोग देता है. लड़कों को यहाँ खुजली होने लगती है। कई बार तो दाने तक निकल आते हैं। जिसकी वजह से काफी परेशानी होने लगती है।अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल की डॉ शिवानी सभरवाल का बताती हैं कि, “प्यूबिक बालों का लाभ होता है ये आपके अंतरंग भागों की देखभाल करता है। जिन लोगों के नीजि अंगों में कम बाल होते हैं उन्हें अकसर बीमारियां हो जाती हैं।

योनि की सुरक्षा
योनि त्वचा से घिरी होती है जो आपके शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा की तुलना में अधिक संवेदनशील होती है। योनि पर मौजूद बाल अकसर बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण को फैलने से रोकते हैं।

बदबू की समस्या
जब आप नीचे के बाल हटा लेते हैं तो उसके बाद पसीने की अजीब सी बदबू यहाँ होने लगती है। यह समस्या उनके साथ ज्यदा होती है जो या तो शादी-शुदा हैं या फिर जो किसी के साथ रिलेशन में हैं। सेक्स के दौरान आप शरीर से निकलने वाले पदार्थ की स्मैल से परेशान हो सकते हैं। अगर आप अपने नीजि अंगों के बाल निकालते हैं।

शरीर के तापमान पर नियंत्रण
यह बाल आपके गुप्त अंगों का तापमान सही रखते हैं। आपको मालूम होना चाहिए कि आपके इन अंगों का तापमान अधिक होता है और जब यहाँ खून का फ्लो बढ़ता है तो तापमान और अधिक हो जाता है। इसलिए आपके यहाँ के बाल तापमान को सही रखते हैं। और खासतौर पर इन बालों से संबंध बनाते हुए ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

सेक्स के दौरान घर्षण को कम करता है
संभोग के दौरान शरीर के अंगों के बीच घर्षण को कम करने के लिए जघन बाल भी होते हैं, जिसके बिना आप त्वचा की जलन का अनुभव कर सकते हैं।
जहाँ तक हो सके इन बालो को सही तरीके से साफ कर ज्यादा एक्सपेरिमेंट आपको दिक्कत दे सकते हैं, केमिकल युक्त प्रसाधन का काम इस्तेमल का प्रयास करें।

ब्राजील, एयरस्ट्रिप, बिकनी वैक्‍स, शेविंग,  हेयर रिमूविंग क्रीम… प्‍यूबिक एरिया से बालों को हटाने के लिए हम क्‍या कुछ नहीं करते। बिकनी सूट वाली मॉडल्‍स और हेयर रिमूविंग इंडस्‍ट्री ने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि प्‍यूबिक एरिया हेयर आपकी सबसे बड़ी शेमिंग है। अब यह अवधारणा बन गई है कि बिना बाल के ही आप ज्‍यादा क्‍लीन और सेक्‍सी लगेंगी। जबकि मानव शरीर के हर हिस्‍से की संरचना कुछ अलग तरह की होती है। उन पर बालों का होना या न होना दोनों ही उस खास संरचना के लिए जरूरी होता है।

तो इससे पहले कि आप भी अपने प्‍यूबिक एरिया हेयर पर शर्मींदगी फील करने लगें, हम बताते हैं इनके होने के कुछ फायदे:

1 प्‍यूबिक हेयर यौन परिपक्वता की निशानी हैं

यह संकेत है आपकी प्‍यूबर्टी का। एक खास उम्र के बाद ही महिलाओं के निजी अंगों पर बाल आने शुरू होते हैं। इससे पता चलता है कि आप यौन परिपक्वता आनी शुरू हो गई है। और उनका शरीर अब प्रोक्रिएशन के लिए तैयार हैं। दिल्ली बेस्‍ड प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी सभरवाल हमें बताती हैं, “प्‍यूबिक हेयर कुछ खास जैविक लाभ होते हैं। यह आपके अंतरंग भागों की सुरक्षा करते हैं। वास्तव में, यौवन की शुरुआत के बावजूद प्‍यूबिक हेयर में कमी किन्‍हीं स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं की ओर संकेत करती है।”

2 ये आपके जननांग की रक्षा करते हैं

आपकी योनि के आसपास त्वचा शरीर के अन्‍य हिस्‍सों की त्‍वचा से ज्‍यादा संवेदनशील होती है। आपके प्‍यूबिक हेयर बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्‍शन से योनि की रक्षा करते हैं। ये योनि को बाहरी कणों के सीधे संपर्क में आने से रोकते  हैं। डॉ. सभरवाल प्‍यूबिक हेयर की तुलना आंखों की पलकों से करती हैं। ये दोनों ही संवेदनशील अंगों के संपर्क में आने से धूल कणों और बैक्‍टीरिया को रोकते हैं।

आपकी योनि के आसपास की त्वचा ज्‍यादा संवेदनशील होती है। इसे अत्यधिक देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है। चित्र : शटरस्टॉक

3 यह आपके निचले हिस्‍से को गर्मी प्रदान करते हैं

प्‍यूबिक हेयर  जननांग क्षेत्र को गर्म और नम रखने के लिए भी जाना जाते हैं, जिसके बिना आपकी त्वचा सूख जाएगी और पसीने और नमी की कमी के कारण वहां रूखापन शुरू हो सकता है।

4 यह फेरोमोन्‍स को डिफ्यूज करते हैं

फेरोमोन शरीर द्वारा उत्पादित गंध हैं, जो यौन गतिविधि के लिए पार्टनर को आकर्षित करती हैं। कुछ महिलाओं में यह सुगंध बहुत तेज होती है, जो दूसरों लोगों को भी महसूस होती है। जबकि प्‍यूबिक हेयर के कारण ये गंध उन्‍हीं में फंस जाती है और बाहर नहीं आ पाती। ये पब्लिकली आपके लिए ज्‍यादा सुविधाजनक है।

डॉ. सभरवाल कहती हैं, “जघन बाल जननांगों से रिलीज होने वाले फेरोमोन को होल्‍ड करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जबकि यह सेक्‍स में काफी आकर्षक साबित होते हैं।”

लेडीज ! अगर प्‍यूबिक हेयर न हो तो आपकी यौन आकर्षक गंध को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाए। चित्र : शटरस्टॉक

5 ये घर्षण को कम कर देते हैं

यौन संभोग के दौरान शरीर के अंगों के बीच घर्षण को कम करने के लिए प्‍यूबिक हेयर काफभ्‍ मददगार साबित होते हैं। अगर ये न हों तो आपको त्‍वचा संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह आपकी योनि को भी कपड़ों से होने वाले घर्षण से बचा कर रखते हैं। आपकी योनि के आसपास की त्‍वचा ज्‍यादा संवेदनशील होती है। जबकि प्‍यूबिक हेयर वहां लाली, चकत्‍ते और रेशेस होने से बचाते हैं।

प्‍यूबिक हेयर होना इतना बुरा भी नहीं है, जितना इसे बना दिया गया है। बेशक, ये आपकी निजी पसंद है कि आप इन्‍हें रखना चाहें या रिमूव करना चाहें। पर अब कम से कम आपको इनके होने का सही कारण तो पता चल ही गया है।

प्‍यूबिक हेयर को रखना या रिमूव करना पूरी तरह आपकी निजी पसंद पर निर्भर करता है। चित्र: शटरस्टॉक

डॉ. सभरवाल कहती हैं, “जब तक आप अपने अंतरंग भागों की अच्छी देखभाल करती हैं, तब तक ठीक है। इसमें प्‍यूबिक हेयर की देखभाल भी जरूरी है। हाइजीन के लिहाज से अगर आप इन्‍हें रिमूव करना चाहती हैं, तो भी यह जरूर ध्‍यान में रखें कि आपका इंटीमेट एरिया साफ-सुथरा रहे।”

प्राइवेट पार्ट्स वुमन से बाल कैसे निकाले?

Private Part के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का कौन सा तरीका है....
​ट्रिमिंग हेयर रिमूव करने की यह सबसे सुरक्षित विधि में से एक है। ... .
​शेविंग प्‍यूबिक हेयर को रिमूव करने काशेविंग एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है। ... .
वैक्‍सिंग ... .
एपिलेटर ... .
​बालों को हटाने वाली क्रीम ... .
​लेज़र हेयर रिमूवल.

लड़कियों के नीचे के बाल कब आते हैं?

15 साल की उम्र से ही सभी लड़कियों को योनि में घने बाल आने लगते हैं। इन बालों को छोटी उम्र की लड़कियां साफ़ नहीं करती हैं, और कई बार तो औरतें भी इन्हें हटाने से कतराती या शर्माती हैं

प्राइवेट पार्ट के बाल क्यों नहीं हटाने चाहिए?

प्राइवेट एरिया के अनचाहे बाल हटाने से खुजली, जलन और रैशेज की समस्या हो सकती है। दरअसल, हेयर रिमूवल क्रीम वैजाइना का पीएच लेवल बिगाड़ देती है, जिससे ड्राईनेस और खुजली हो सकती है। वहीं, बालों की ग्रोथ दोबारा होने से भी महिलाओं के ये दिक्कतें हो सकती हैं।