मोबाइल में नेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? - mobail mein net speed kaise badhaen?

स्लो इंटरनेट आज के वक्त में एक बड़ी समस्या है. अगर आपके फोन में स्लो Internet आ रहा है, तो बहुत से ऐसे काम है, जो नहीं कर सकेंगे. मसलन, आपको Instagram पर Reels देखनी हो, YouTube पर कोई वीडियो देखना होगा या Facebook पर एक पोस्ट अपडेट करनी होगी, स्लो इंटरनेट इन सब का मजा खराब कर देता है.

सोशल मीडिया के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान के कारण हाई स्पीड इंटरनेट की डिमांड बढ़ी है. आपको एक WhatsApp Message या Call के लिए भी ठीक-ठाक इंटरनेट की जरूरत होगी. ऐसे में स्लो इंटरनेट स्पीड तो सारा काम ही खराब कर सकती है.

हालांकि, कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं, जिनकी बदौलत आप अपने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि ये ट्रिक्स तभी काम करती है, जब समस्या डिवाइस या नेटवर्क से जुड़ी हो. 

कई बार स्लो Internet की वजह न तो आपका मोबाइल फोन होता है न ही नेटवर्क. बल्कि वह जगह होती है, जहां आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे होते हैं. चूंकि, कुछ जगहों पर ऑपरेटर के टॉवर की संख्या कम होती है और ट्रैफिक ज्यादा होता है. ऐसी जगहों पर हमें स्लो Internet का सामना करना ही पड़ता है. ऐसी समस्याओं का समाधान आपको ट्रिक्स में नहीं मिलेगा. लेकिन कुछ मौकों पर ये ट्रिक्स आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड सुधार देती हैं. 

रीसेट करनी होगी नेटवर्क सेटिंग 

कई बार स्लो इंटरनेट की वजह आपका डिवाइस होता है. चूंकि, स्मार्टफोन एक कम बैंडविथ वाले नेटवर्क को कैच करता है, इस वजह से आपको स्लो इंटरनेट मिलता है. यह दिक्कत 3G और 4G दोनों ही नेटवर्क पर होती है. आप हाई बैंडविथ के इंटरनेट पर स्विच करके  इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. 

स्टेप-1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. 

स्टेप-2: यहां आपको मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर टैप करना होगा.

स्टेप-3: यहां आपको अपने नेटवर प्रोवाइडर पर जाना होगा और फिर Network के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

स्टेप-4: अब Select Automatically पर क्लिक करना होगा और इसे टर्न ऑफ करना होगा 

स्टेप-5: ऐसा करने के बाद आपको मैन्युअली अपना नेटवर्क प्रोवाइडर खोजना होगा और उस पर टैप करना होगा. 

ये सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपको अपना फोन रिस्टार्ट करना होगा. आप देखेंगे कि आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ गई है. इसके लिए आपको फोन पर 4G या LTE नेटवर्क सेट करना होगा. 

कैसे सलेक्ट कर सकते हैं 4G या LTE नेटवर्क? 

4G या LTE नेटवर्क सलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कनेक्शन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा. आब आपके सामने SIM Card Manager का विकल्प मिलेगा. यहां आपको Mobile Data या Mobile Network पर जाना होगा. अब आपको LTE/3G/2G (Auto Connect) का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आपको सलेक्ट करना होगा.

ये भी पढ़ें-

  • क्या है Web 3.0? Google और Facebook जैसी कंपनियों का खत्म होगा 'एकाधिकार'?
  • SpaceX Starlink: सौर तूफान ने 24 घंटे में 'मार डाले' SpaceX के 40 स्टारलिंक सैटेलाइट्स, धरती की ओर जलते हुए गिरे

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

मोबाइल में नेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? - mobail mein net speed kaise badhaen?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Tricks: For Increasing 4G Speed Of Any Network

यूटिलिटी डेस्क।यहां हम आपको स्मार्टफोन की ऐसी सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपके सिम की 4G स्पीड बढ़ जाएगी। ये सेटिंग आप jio से लेकर airtel और वोडाफोन सभी नेटवर्क पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। इन सेटिंग को करते वक्त आपको फोन का डाटा भी ऑफ रखना होगा।

Step 1- फोन की सेटिंग में जाकर Celluler Network में जाएं। ये ज्यादातर फोन में more ऑप्शन में मिलेगा। जिस सिम से 4G डाटा चला रहे हैं उसे सिलेक्ट करें। अब Acess Point Names पर टैप करें। जिस सिम से डाटा यूज कर रहे हैं। उसका नाम दिखाई देगा उस पर टैप करें।

Settings 1 - सेटिंग की एक लिस्ट ओपन होगी। इसमें Server पर टैप करें। इस पर कुछ नहीं लिखा होगा। यहां पर www.google.com लिखकर ओके कर दें।

settings 2- अब नीचे स्क्रॉल कर Authentication type पर टैप करें। यहां आपको None दिखाई देगा। इसको PAP कर दें।

setting 3- नीचे आने पर आपको APN type का ऑप्शन मिलेगा उसमें Default कर दें।


इन सब सेटिंग को on करने के बाद आपको बैक नहीं करना है। ऊपर दिखाई दे रही तीन डॉट पर टैप करें। यहां हम आपको Save का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप कर दें। सेटिंग सेव हो जाएगी। अब आपके फोन की स्पीड पहले से बढ़ जाएगी।

आजकल हमारी लाइफ इंटरनेट के बिना अधूरी है. फोन से लेकर लैपटॉप तक हर डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. हमारे ज्यादातर काम अब इंटरनेट के जरिए ही होते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड कम हो जाए तो परेशानी होने लगती है. कई इलाकों में नेटवर्क की समस्या की वजह से भी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपने फोन में internet speed के बारे में भी जान सकते हैं और इसे बढ़ा भी सकते हैं. मोबाइल में डेटा स्पीड कैसे चेक करें- आजकल कई फोन में कंपनी की ओर से इंटरनेट स्पीड चेक करने वाला फीचर दिया जा रहा है लेकिन अगर आपके फोन में ये फीचर नहीं है तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. आप play store से इंटरनेट स्पीड मीटर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. आप ऐप का रिव्यू और रेटिंग देख कर डाउनलोड कर सकते हैं. अब आप इंटरनेट की स्पीड इससे चेक कर सकते हैं. फोन में ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट स्पीड

1- फोन को रीस्टार्ट करें- अगर फोन में इंटरनेट धीमा चल रहा है तो इसके लिए सबसे पहले आप फोन को रीस्टार्ट कर लें. ऐसा करने पर मोबाइल network को दोबारा से सर्च करता है और इससे डाटा स्पीड बढ़ जाती है. अगर आप फोन ऑफ नहीं करना चाहते तो डाटा को एक बार बंद करके दोबारा ओपन कर लें.

News Reels

2- फ्लाइट मोड ऑन/ऑफ करें- अगर आप फोन को ऑफ किए बिना इंटरनेट की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप फोन को फ्लाइट मोड पर लगा कर भी हटा सकते हैं. इससे इंटरनेट की स्पीड में सुधार आ जाएगा.

3- डाटा यूसेज चेक करें- कई बार प्रीपेड प्लान्स में डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर भी इंटरनेट की स्पीड काफी कम हो जाती है. इसलिए इंटरनेट स्लो होने पर अपने फोन में डेटा यूज जरूर चेक कर लें.

4- ऑटो डाउनलोड अपडेट्स को डिसेबल करें- अगर आपके फोन में अभी भी इंटरनेट स्लो चल रहा है तो हो सकता है आपके फोन में ऐप्स को अपडेटेड करने के लिए प्ले स्टोर पर ऑटो अपडेट ऑन हो. इससे काफी डाटा खत्म हो जाता है और इंटरनेट की स्पीड भी कम हो जाती है. इसलिए ऑटो अपडेट को बंद कर दें.

5- फोन की नेटवर्क स्पीड बदलें- कई बार फोन की सेटिंग्स में छेड़खानी करने पर भी इंटरनेट की speed कम ज्यादा हो जाती है. इसलिए आप इंटरनेट की स्पीड कम होने पर फोन में इंटरनेट की सेटिंग्स को एक बाद बदल कर देख लें.

नेट की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

इसके लिए आपको सेटिंग्स पर जाना होगा और फिर मोबाइल नेटवर्क पर जाना होगा।.
अपना कैश क्लियर करें ... .
ऐप्स बंद करें ... .
अपने ऐप्स के लिए ऑटो अपडेट बंद करें ... .
किसी अलग ब्राउजर/लाइट ऐप्स का उपयोग करें ... .
अपनी नेटवर्क सेटिंग रीसेट करें.

मोबाइल का नेटवर्क कैसे बढ़ाया जाए?

Mobile Network Signal Kaise Badhaye?.
एयरप्लेन मोड में डालें.
नेटवर्क सेटिंग में बदलाव करें.
लोकेशंस चेज करके.
बैटरी चार्ज रखें.
Wifi Signal का प्रयोग करें.
सिम कार्ड Re-insert करें.
फोन को सही तरीके से पकड़ें.
भीड़ से बचें.

4G नेटवर्क कैसे लाएं?

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर 'नेटवर्क सेटिंग्स' पर टैप करना होगा। यहां Preferred Network Type में आपको 4G या LTE सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपका नेटवर्क 3G या 2G पर शिफ्ट नहीं होगा। इस तरह बेस्ट स्पीड आपको मिलती रहेगी।