मोबाइल से खेत का रकबा कैसे निकाले - mobail se khet ka rakaba kaise nikaale

Jamina Kaise Napte hai, जमीन कैसे नापते है, How to measure the ground, जमीन नापने का तरीका, जमीन कैसे मापी जाती है, अपनी जमीन को कैसे नापते है, जमीन नापे फीट में या मीटर या गज में, जमीन नापने का तरीका क्या है, Apni Jamina Kaise Napte h, जमीन कैसे मापे , जमीन का माप कैसे करते है,

जमीन नापने का तरीका (जमीन कैसे नापते है)

जमीन कैसे नापते है – आपमें से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि जमीन कैसे माप जाती है अगर आप अपनी जमीन को नापना चाहते है तो कैसे नाप सकते है इसके लिए हमने इस तरिकल में सम्पूर्ण जानकारी दी है जिसकी सहायता से आप आसानी से जमीन को नाप सकते है भूमि को मापने की पूरी प्रक्रिया क्या है? अमीन एक सामान्य व्यक्ति हैं। जो सचाई के साथ मापन कर्ता है हम में से बहुत से लोग जमीन नापने के लिए किसी जानकारी को बोलते है और उससे जमीन का नाप करवाते है हमे बिक कुल भी पता नहीं होता है कि इस व्यक्ति ने जमीन को कम किया है या ज्यादा इसके लिए हमें पता होना चाहिय कि जमीन कैसे नापी (मापी) जाती है |

जमीन क्यों नापते है

हम कोई जमीन खरीदते है या फिर अपनी पुरानि जमीन पड़ी है और हमें सक है कि हमारी जमीन हमारे पड़ोसियों ने हेरा फेरी कर दी है अगर सक होता है तो हम स्वय अपनी जमीन का नाम कर सकते है इसी लिए हमे जमीन का नाम आना जरुरी होता है जो बहुत ही सिम्पल है चाहे आप अपने घर कि जमीन को नापते है या फिर आप अपने खेत कि जमीन को नापते है बड़ी आसानी से नाप सकते है कई बार हमें सक हो जाता है किसी पड़ोसी पर तो उस सक को दूर करने के लिए आप स्वय पहले अपनी जमीन नाप ले ताकि सक को कंफोम किया जा सके तो चलिय जानते है कि जमीन कैसे नापी जाती है यानी कई क्षेत्र में जमीन नापना कहते है और कई क्षेत्र में जमीन मापना कहते है तो आप जो समझे|

जमीन कि जमाबन्दी कैसे देखे
जमीन कि गिरदावरी डाउनलोड करे

घर कि जमीन कैसे नापते है

घर कि जमीन जो छोटी होती है इसी लिए हम इसे फिट या गज में नाप सकते है अगर हम किसी जमीन का नाम फीट में निकलते है या फिर गज या मीटर में निकलते है तो बहुत ही आसानी से निकल सकते है इसके लिए यहाँ हम तीनो तरीके समझते है जो साधारण है

  • फीट में जमीन का नाप – जमीन का नाम साधारण बहुत सिंपल होता है यानी हमें सबसे पहले जमीन कि लम्बाई जाननी है क्या है
  • उदहारण के लिए हम समझते है 60 फीट जमीन कि लम्बाई है और 80 फीट जमीन कि चोड़ाई है तो कुल जमीन कितना फीट होगी इसके लिए हमें 60×80 करना होगा 60×80= 4800 फीट कुल जमीन है
  • एक और उदहारण अगर जमीन कि लम्बाई 57.5 फीट है और चोड़ाई 65.9 है तो जमीन कुल कितना फीट है तो इसके लिए 57.5×65.9= 3789.25 फीट डॉट के बाद जो एरिया आया है वो इंच में होगा जैसे 3789 फीट 25 इंच इसी तरह आप गज में नाप निकल सकते है यानी अगर आप जमीन कि गज में नापना चाहते हो तो आप नाम सकते है एक गज में 3 फीट एरिया होता है यानी तिन फीट का एक गत बनता है
  • जमीन को मीटर में कैसे नापे – सबसे पहले आपको आपको बता दे एक मीटर में 3.28 फीट एरिया होता है यानी एक मीटर में 3.28 दुरी होती है है हम दुरी के हिसाब से ही जमीन का नाम परते है अगर कोई जमीन 100 मीटर लम्बाई है है और 105 मीटर चोड़ाई में है
  • तो कुल कितना फीट जमीन या मीटर जमीन है तो सबसे पहले हम मीटर में जानते है 100×105= 10500 मीटर जमीन है
  • अब अगर हमें इस जमीन को फीट में जाना है है तो कैसे जाने हम 10500से गुना करेंगे 3.28 का यानी एक मीटर में 3.28 जगह होते है तो 10500×3.28=34,440 फीट एरिया हुआ अगर फीट से मीटर में कन्वर्ट करते है तो हमे भाग देना होता है

खेत कि जमीन कैसे नापते है

अब अगर बात करे कि अपने खेत कि जमीन कैसे नापते है तो यहा समझे कि कैसे हम अपने खेत कि जमीन को नाम सकते है सबसे पहले आपको बता दे हमारे देश में खेत कि जमीन के कई तरह के नाप है जैसे बिग में जमीन किलो में जो हरियाणा पंजाब में चलती है और कई जगह एकड़ जमीन और हेक्टियर में जमीन नापते है तो हम यहा सबसे पहले समझे ये नाम क्या होते है और कैसे काम करते है हम समझते है बिग के हिसाब से तो यहा सबसे पहले ये लिस्ट में जाने नाप

  • एक एकड़ में कितने बीघा होती है? – एक एकड़ 1.62 बीघा है.
  • एक हेक्टेयर में कितने बीघा होती है – एक हेक्टेयर 4 बीघा और फलस्वरूप दो हेक्टेयर 8 बीघा और पांच हेक्टेयर 20 बीघा होती है.
  • 1 बीघा में कितने वर्ग फुट – एक बीघा 26,910.66 वर्ग फुट होती है.
  • एक बीघा में कितने वर्ग गज? – एक बीघा 2,990 वर्ग गज है.
  • एक बीघा में कितने वर्ग मीटर? – एक बीघा 2,500 वर्ग मीटर है.
  • 1 बीघा में कितने मरला? – एक बीघा 0.46 मरला होते हैं.
  • एक बीघा में कितने कनाल? – एक बीघा 4.94 कनाल होते हैं.
  • एक बीघा में कितने बिस्वा?– एक बीघा 0.01 बिस्वा होते हैं.
  • 1 बीघा में कितनी जमीन होती है? – एक बीघा 1.04 जमीन होती है.
  • एक बीघा में कितने अन्नकदम?– एक बीघा 34.73 अन्नकदम हैं.
  • एक बीघा में कितने रूड? – एक बीघा 0.23 रूड होते हैं.
  • 1 बीघा में कितनी छातक? – एक बीघा 5.56 छातक होते हैं.
  • एक बीघा में कितने कोटा? – एक बीघा 37.38 कोटा है.
  • एक बीघा में कितने सेंट? – एक बीघा 61.78 सेंट होती है.
  • 1 बीघा में कितने पर्च? – एक बीघा 9.18 पर्च होती है
  • एक बीघा में कितने गुंठा? – एक बीघा 2.30 गुंठा है
  • एक बीघा में कितने एकड़ हैं? – एक बीघा 2.32 एकड़ हैं.

अब आप अपने हिसाब से अपने खेत कि जमीन कैसे नापते है यानी हम मानकर चलते है कि एक एक बीगा जमीन में 26,910.66 फीट जमीन होते है तो हम सबसे पहले अपनी जमीन कि फीट में नापते है यानी हमारे खेत कि जमीन कि लम्बाई 1280 फीट है और चोड़ाई 1890 फीट है तो हमारी जमीन कितनी बीघा है इसके लिए हम सबसे पहले 1280×1890= 24,19200 फीट जमीन है कुल अब हम इसे बीघा में कन्वर्ट करेंगे इसके लिए 24,19200में हम बाग़ देंगे 24910.66 फीट का क्यों कि एक बिगा में 26,910.66 फीट जमीन होते है तो हमारे पास 2419200 फीट जमीन है हम इसमें बाग़ देंगे तो 24,19200/26,910.66=89.90 के लगभग जमीन होगी तो इसी तरह आप अपनी जमीन का नाप निकाल सकते है

PM SARKARI YOJANA

मोबाइल से अपनी जमीन कैसे नापते है

जमीन कैसे नापते है – अगर आपको किसी नाप तोल के झंझट में नहीं पड़ना है तो आप इस टेकनिकल युग में अपने मोबाइल के सहारे अपनी जमीन का माप तोल कर सकते है इसके एक मोबाइल अप्प जारी किया गया है जिसकी सहायता से आप अपनी जमीन को नाप सकते है इसके लिए आपको क्या करना है यहाँ जाने –

  • सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल जियो एरिया जीपीएस एरिया कैलकुलेटर नामक एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करने से पहले, आपको इसकी सेटिंग्स करनी चाहिए और उसके बाद ही आप मापना शुरू करें।
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। आपको ध्यान देना चाहिए कि जब आप इस ऐप का उपयोग कर रहे हों, तो आपके मोबाइल में जीपीएस हमेशा चालू होना चाहिए
  • और आपकी इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए ताकि यह ऐप अच्छी तरह से काम कर सके।
  • जियो एरिया ऐप के साथ माप शुरू करने से पहले, इसकी सेटिंग करनी है।
  • इसके लिए एप को ओपन करें और फील्ड मेजर ऑप्शन पर क्लिक करें और यहां पर जाकर आप वहां मौजूद एरिया यूनिट पर क्लिक करें। उसके बाद एकर (एसी) का चयन करें और कुछ न करें।
  • सेटिंग करने के बाद, हम बैक आइकन पर क्लिक करके वापस आते हैं। अब एक त्रिकोणीय आइकन दिखाई देता है, हमें यहां क्लिक करना है और Use GPS (GPS) विकल्प का चयन करना है और जब आप इसे चुनते हैं,
  • तो आपका ऐप एक बार फिर से आपके स्थान को स्थानांतरित कर देता है। और उसके बाद आप प्लस (+) चिन्ह पर क्लिक करेंगे और आप जमीन को मापना शुरू कर सकते हैं।

इस तरह आप अपने मोबाइल से भी अपनी जमीन को नाप सकते है इसके अलावा अन्य कई तरीके है जिनसे आप अपनी जमीन को नाप सकते है जो हमने आपको तरीके बताए है इनसे आप अपनी जमीन नाप सकते है अगर आपको कोई कंफ्यूज रहता है तो आप किसी जानकारी कि राय अवश्य ले और अधिक जानने के लिए आप पटवारी लेख पाल आदि से भी सम्पर्क कर सकते है अगर आपको आर्टिकल अच्छा है तो शेयर करे | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करे अगर एसी जानकारी विडियो के माध्यम से जानना चाहते है तो आप हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब कर सकते है

जमीन का हिसाब किताब किसके पास होता है

क्षेत्र कि सम्पूर्ण हिसाब किताब क्षेत्र के पटवारी (लेखापाल) के पास होता है जो एक सरकारी अधिकारी होता है और किसी वाद विवाद में जमीन का मापना आदि का कार्य पटवारी लेखापल करता है आज के समय में जमीं की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो सकती है लेकिन पहले जमा बंदी लेकर गिरदावरी आदि सभी पटवारी व लेखापाल से प्राप्त करनी पड़ती थी और आज भी जमीन का सम्पूर्ण डाटा क्षेत्र के पटवारी व लेखपाल के पास होता है

  • किसान स्मार्ट फ़ोन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

महत्वपूर्ण जानकरी

Q. पटवारी जमीन कैसे नापते है

Ans. पटवारी जमीन मापने के लिए गरीब का इस्तेमाल करते है गरीब एक जंजीर होती है जिसकी लम्बाई 66फिट होती है जिसे लट्ठे में कन्वर्ट करे तो एक जरीब में 4 लट्ठे है इसी के आधार पर पटवारी जमीन नापते है

Q. मोबाइल से जमीन कैसे नापी जाती है?

Ans. कई तरह के मोबाइल अप्प जमीन नापने के लिए शुरू किए गए है जिनमे अलग अलग फीचर है और अलग अलग तरीके से जमीन नापने के तरीके है आप गूगल प्ले स्टोर से जमीन नापने वाला आप डाउनलोड कर सकते है जो आपके सुविधा अनुसार हो

खेत का रकबा कैसे?

खेत को नापने से सम्बंधित जानकारी.
1 बीघा 43560 स्क्वायर फीट 1 बिस्वा ... .
1 गज = 1 यार्ड = 0.91 मीटर ... .
1 हेक्टयर 2.47100 एकड़ 100 × 100 वर्ग मीटर ... .
1 हेक्टेयर 10000 वर्ग मीटर = 2.47 एकड़ 1 एकड़ ... .
1 बीघा 2,990 वर्ग यार्ड 1 बीघा ... .
क्षेत्र की इकाई रूपांतरण इकाई ... .
इकाइयों राज्यों में इस्तेमाल किया ... .
इकाइयों राज्यों में इस्तेमाल किया.

एरिया कैसे नापे?

विषय - सूची छुपाएँ.
स्टेप-1 Geo Area Calculator इनस्टॉल करें.
स्टेप-2 मोबाइल में सेटिंग करें.
स्टेप-3 एकड़ (AC) को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 यूज द जीपीएस(GPS) को चुनें.
स्टेप-5 मोबाइल से जमीन नापे.
स्टेप-6 जमीन का नाप देखें.