मुकेश कुमार फेसबुक - mukesh kumaar phesabuk

पटोरी थानाध्यक्ष का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट

शुक्रवार रात पटोरी के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना पैसे वसूलने की साजिश शुरू कर दी गई। कई घंटों तक इस एकाउंट से जुड़े मेसेंजर सेे इनके तमाम फेसबुक मित्रों,...

मुकेश कुमार फेसबुक - mukesh kumaar phesabuk

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 02 Aug 2020 04:06 AM

शुक्रवार रात पटोरी के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना पैसे वसूलने की साजिश शुरू कर दी गई। कई घंटों तक इस एकाउंट से जुड़े मेसेंजर सेे इनके तमाम फेसबुक मित्रों, रिश्तेदारों तथा शुभचिंतकों से मैसेंजर पर यह कह कर मदद मांगी गयी कि मुझे पैसे की सख्त आवश्यकता है, मदद करें।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर तथा अपने शुभचिंतकों से फेसबुक पर इस आशय का मैसेज डलवाया कि इस फरेब के शिकार न हों। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी देर रात मिली। उनका कोई फर्जी अकाउंट बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने लगा। थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी तब मिली जब उनके किसी साथी ने पैसे की मांग का मैसेज मिलने के बाद इनसे फोन पर बात की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पड़ताल में जुट गई है और ऐसे लोगों शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय बना हुआ है।

मुकेश कुमार फेसबुक - mukesh kumaar phesabuk

Updated: | Wed, 31 Jan 2018 08:21 AM (IST)

अहमदाबाद। अहमदाबाद महानगर पालिका आयुक्त मुकेश कुमार का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। फर्जी एकाउंट बनाने वाले ने मुकेश कुमार के मित्रों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेज कर पेटीएम के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करने की बात कर रहा था।

इस बारे में पता चलने पर मुकेश कुमार ने खुद अपने फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट लिखकर अपने मित्रों को इस प्रकार रुपए का लेन-देन न करने की अपील की है। मनपा आयुक्त ने इस संबंध में क्राइम ब्रांच के आईजी को पत्र लिखकर शिकायत की, जिसके बाद फेसबुक द्वारा उनके फर्जी एकाउंट को डिलीट कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक रविवार को मुकेश कुमार की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके मित्रों को रिकवेस्ट भेजने के बाद एक शख्स ने पेटीएम के जरिए रुपए ट्रांसफर करने की बात की थी। उसने मैसेंजर पर रुपये भेजने के लिए बकायदा पेटीएम नंबर 7891256370 भी भेजा।

इस पर शंका होने पर एक मित्र ने मुकेश कुमार को उनके फर्जी फेसबुक एकाउंट के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद खुद मुकेश कुमार ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करके अपने मित्रों को बताया कि उन्हें अभी पता चला है कि किसी ने उनके नाम का फर्जी एकाउंट बनाया है।

यह भी पढ़ेंः अब तत्काल पासपोर्ट के लिए आधार कार्ड जरूरी

वह उनके मित्रों को रिक्वेस्ट भेज रहा है और रुपए की मांग कर रहा है। इस प्रकार की किसी मांग को न स्वीकारें। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त जेके भट्ट ने बताया कि मुकेश कुमार ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है। यह गंभीर मामला है।

कई बार तो हाईप्रोफाइल व्यक्ति के नाम से रुपए भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। हालांकि, उनके कोई भी मित्र द्वारा रुपए ट्रांसफर करने की बात सामने नहीं आई है। फिलहाल उनका फर्जी फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया गया। फर्जी एकाउंट का स्क्रीन शॉर्ट लेकर सायबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Posted By:

  • Font Size
  • Close

  • # fake account
  • # mukesh kumar
  • # fake facebook accoun
  • # crime news
  • # india news
  • # फर्जी एकाउंट
  • # क्राइम न्यूज

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Agra
  • Curry Post For False Cases Against Families Of Other Religions, Supporters Wrote Suit

सोशल मीडिया पर अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के खिलाफ अफवाह:दूसरे धर्म के परिवारों पर झूठे मुकदमे लगवाने की करी पोस्ट, समर्थकों ने लिखाया मुकदमा

आगरा2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

मुकेश कुमार फेसबुक - mukesh kumaar phesabuk

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ भ्रामक अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज किया गया

आगरा में सोशल मीडिया पर यूपी अल्पसंख्यक आयोग के खिलाफ दूसरे धर्म के लोगों पर अन्याय करने की भ्रामक अफवाह फैलाने का प्रयास करने पर समर्थकों ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार आगरा की आवाज के नाम से चल रहे फेसबुक पेज पर भाजपा नेता और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के द्वारा दूसरे धर्म के परिवारों के ऊपर अत्याचार करने और झूठे मुकदमे लिखाने की सूचना पोस्ट की गयी। भाजपा के गोपेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पोस्ट देखी तो उन्होंने उसका स्क्रीन शॉट लिया और फेसबुक पेज के एडमिन को मैसेज भेजकर उक्त सूचना की पुष्टि के लिए कहा गया।

मुकेश कुमार फेसबुक - mukesh kumaar phesabuk

आगरा कद्दावर मुस्लिम नेता माने जाते हैं अशफाक सैफी

जब कोई जवाब नहीं मिला तो मुकेश ने अपने साथ कई भाजपा नेताओं को लिया और थाना जगदीशपुरा पर फेसबुक पेज चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी।

थाना प्रभारी जगदीशपुरा देवेंद्र पांडे ने बताया की तहरीर के आधार पर धारा 323,506 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल से फेसबुक पेज के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।