निम्न में से कौन ऊर्जा स्रोत अनुकरणीय है? - nimn mein se kaun oorja srot anukaraneey hai?

ऊर्जा स्रोतों का वर्गीकरण निम्नलिखित वर्गों में किस आधार पर करेंगे?
(a) नवीकरणीय स्रोत तथा अनवीकरणीय स्रोत ?
(b) समाप्य तथा असमाप्य स्रोत?
क्या (a) और (b) के विकल्प सामान हैं? 


a) नवीकरणीय स्रोत:
1) पवन, जल, सागर की तरंगें, परमाणु ऊर्जा आदि नवीकरणीय स्रोत हैं ।
2) इनका प्रयोग बार बार किया जा सकता है।
3) सृष्टि के संसाधनों से ये ऊर्जा प्राप्त की जाती है।

अनवीकरणीय स्रोत:
1) जीवाश्म ईंधन, कोयला, पेट्रोलियम, और प्राकृतिक गैसें आदि अनवीकरणीय स्रोत हैं।
2) इनके एक बार के प्रयोग के बाद दोबारा प्रयोग नहीं किया जा सकता।
3) ये स्रोत लाखों वर्ष पहले विशिष्ट स्थितियों में बने थे।

(b) समाप्य तथा असमाप्य स्रोत - नवीकरणीय ऊर्जा असमाप्य व अनवीकरणीय ऊर्जा समाप्य स्त्रोत है।

हाँ, दोनों प्रश्नों में संबंध है।

248 Views


निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदहारण नहीं है?

  • लकड़ी 

  • गोबर गैस 

  • नाभिकीय ऊर्जा 

  • नाभिकीय ऊर्जा 

137 Views


ऊर्जा का उत्तम स्रोत किसे कहते हैं?


ऊर्जा का उत्तम स्रोत वह है जो-

(i) जो प्रति इकाई द्रव्यमान या मात्रा के अनुसार बड़ी मात्रा में काम करेगा।
(ii) जो आसानी से प्राप्त हो सके।
(iii) जिसका भंडारण और परिवहन सरल हो।
(iv) जो यथोचित किफ़ायती भी हो।

1254 Views


जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं हैं? 

  • भूतापीय ऊर्जा

  • पवन ऊर्जा

  • नाभिकीय ऊर्जा

  • नाभिकीय ऊर्जा

60 Views


गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते?

  • धूप वाले दिन 

  • बादलों वाले दिन 

  • गर्म दिन

  • गर्म दिन

58 Views


महासागरों से प्राप्त हो सकने वाली ऊर्जाओं की क्या सीमाएँ हैं?


महासागरों में तीन विधियों द्वारा अपार ऊर्जा प्राप्त की जा सकती हैं- ज्वारीय ऊर्जा, तरंग ऊर्जा और तापीय ऊर्जा। पर इन सभी की अपनी-अपनी सीमाएँ हैं।

ज्वारीय ऊर्जा: ज्वारीय ऊर्जा का उत्पादन किसी संकीर्ण क्षेत्र पर बाँध बनाकर किया जाता है। इसमें टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है। सागर के संकीर्ण क्षेत्र पर बाँध निर्मित करने के लिए उचित स्थितियाँ आसानी से प्राप्त नहीं होतीं।

तरंग ऊर्जा: तेज़ तरंगों को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करके विद्युत् ऊर्जा का उत्पादन किआ जाता है।
तरंग ऊर्जा का उपयोग वहीँ संभव है जहाँ तरंगें अति प्रबल हों। विश्वभर में कुछ ही सागरीय तट हैं जहाँ तेज गति के साथ तरंगें तटों से टकराती हैं।

सागरीय तापीय ऊर्जा: सागरीय तापीय ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए सागर के सतह और इसके 1000 मीटर की गहराई के बीच 20 डिग्री का अंतर होना चाहिए। यह विधि किफ़ायती नहीं।

81 Views


निम्न में से कौन ऊर्जा स्रोत अनुकरणीय है? - nimn mein se kaun oorja srot anukaraneey hai?

निम्न में से कौन ऊर्जा स्रोत अनुकरणीय है? - nimn mein se kaun oorja srot anukaraneey hai?

Byju's Answer

Standard XI

Business Studies

Pre-Shipment Inspection

निम्नलिखित मे...

Question

निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत नहीं है ?

A

भूतापीय ऊर्जा

No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!

B

बायोमास ऊर्जा

No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!

C

ज्वारीय ऊर्जा

No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!

D

प्राकृतिक गैस ऊर्जा

Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses

Open in App

Solution

The correct option is D प्राकृतिक गैस ऊर्जाप्राकृतिक गैस ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत नहीं है |

Suggest Corrections

2

Similar questions

Q. Q. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है :


  1. कथन 1

  2. कथन 2 व कथन 3 दोनों I

  3. सभी सही हैं I

  4. कोई भी सही नहीं है I

Q. कुल ऊर्जा उत्पादन में ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत का उत्पादन प्रतिशत केवल 5 (%) है।

Q. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत नहीं है ?

Q. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म आधारित ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?

Q. नवीकरणीय अथवा अक्षय ऊर्जा (जो कभी समाप्त न हो) स्रोत को________ भी कहते हैं |

View More

Solve

Textbooks

Question Papers

Install app

निम्न में से कौन ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?

UPLOAD PHOTO AND GET THE ANSWER NOW! Solution : कोयला, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम इत्यादि।

कौन सा ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है ?`?

Solution : कोयला तथा पेट्रोलियम जैसे ऊर्जा के स्रोत, जिनका दोबारा से पुनःपूरण नहीं हो सकता है, ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत कहलाते हैं।

अनवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत क्या है कोई दो उदाहरण दें?

अनवीकरणीय संसाधन (Non-renewable resource) वे संसाधन होते हैं, जिनके भण्डार में प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा पुनर्स्थापन नहीं होता रहता है। यह संसाधन मानवीय क्रियाओं द्वारा समाप्त हो जाते हैं तथा पुनः निर्माण होने में करोड़ों वर्ष की अवधि लेते हैं। इसका उदाहरण कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस आदि हैं।

नवीकरणीय और अनवीकरणीय स्रोत क्या है?

हम देखते हैं कि ऊर्जा के कुछ स्रोतों की एक लघु समय अवधि के बाद पुन: पूर्ति की जा सकती है। इस प्रकार के ऊर्जा के स्रोतों को ''नवीकरणीय'' ऊर्जा स्रोत ऊर्जा कहते हैं, जबकि ऊर्जा के वे स्रोत लघु समय अवधि के अंदर जिनकी पुन: पूर्ति नहीं की जा सकती है ''अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहलाते हैं।