निम्नलिखित में से कौन एक विलुप्त प्रजाति है? - nimnalikhit mein se kaun ek vilupt prajaati hai?

Which one of the following is an extinct animal ? / निम्नलिखित में से कौन-सा एक विलुप्त प्राणी है?

(1) Passenger pigeon /यात्री कबूतर
(2) Mountain quail /पहाड़ की बटेर
(3) Pink-headed duck /गुलाबी सिर वाली बत्तख
(4) Ibis /इबिस

(SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Exam. 16.10.2011)

Answer / उत्तर :-
(1) Passenger pigeon /यात्री कबूतर

Explanation / व्याख्या :-

The Passenger Pigeon or Wild Pigeon is an extinct North American bird. The species lived in enormous migratory flocks until the early 20th century, when hunting and habitat destruction led to its demise. /यात्री कबूतर या जंगली कबूतर एक विलुप्त उत्तरी अमेरिकी पक्षी है। 20 वीं शताब्दी की शुरुआत तक प्रजातियां विशाल प्रवासी झुंडों में रहती थीं, जब शिकार और आवास विनाश के कारण इसका निधन हो गया।

Post navigation

दुनिया में कौन-कौन सी प्रजातियां हैं विलुप्त होने के ख़तरे में?

22 मार्च 2018

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

45 साल की उम्र थी आख़िरी सफेद गैंडे सूडान की

इसी सप्ताह कीनिया में दुर्लभ नस्ल के आख़िरी सफ़ेद गैंडे की मौत के बाद गैंडे की इस प्रजाति को विलुप्त घोषित कर दिया गया है.

वैज्ञानिकों को एक आख़िरी उम्मीद आईवीएफ़ (टेस्ट ट्यूब) तकनीक से है जिसकी मदद से आने वाले वक़्त में 'सूडान' नाम के इस गैंडे के बच्चों को जन्म दिया जा सकता है.

वर्ल्ड वाइल्ड फ़ंड फ़ॉर नेचर (WWF) में संरक्षण अभियानों के प्रमुख कॉलिन बटफ़ील्ड के अनुसार ये एक बुरी स्थिति है.

साल 1958 में वैक्विटा नाम की एक बड़ी समुद्री मछली की खोज हुई थी और उसके बाद जावन नस्ल के गैंडों की, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो भी अब विलुप्त होने की कगार पर हैं.

इमेज स्रोत, WWF

इमेज कैप्शन,

बोर्नियाई नस्ल के ऑरंगुटैन

ऐसे ही सुमात्रा में पाए जाने वाले गैंडे, काले गैंडे, अमूर तेंदुए, जंगली हाथी और बोर्नियो के ऑरंगुटैन कुछ ऐसी प्रजातियों में शामिल हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वे विलुप्तप्राय हैं या उनकी संख्या 100 से भी कम रह गई है.

प्रकृति के संरक्षण के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय संघ (IUCN) ने ऐसे जानवरों की सूची जारी की है जिन पर विलुप्त होने का ख़तरा मंडरा रहा है.

ख़तरे में शामिल नई प्रजातियां

इस लिस्ट के मुताबिक़, 5,583 ऐसी प्रजातियां हैं जिन्हें बचाए के लिए गंभीर रूप के काम किए जाने की ज़रूरत है.

कम से कम 26 ऐसी नई प्रजातियां हैं जिन्हें साल 2017 में इस लिस्ट में शामिल किया गया. ये प्रजातियां एक साल पहले तक ख़तरे के निशान से ऊपर थीं.

साल 2016 में IUCN ने एक अनुमान के तहत बताया था कि अब सिर्फ़ 30 वैक्विटा मछलियां बची हैं और हो सकता है कि अगले एक दशक में ये प्रजाति विलुप्त हो जाए.

इमेज स्रोत, WWF

इमेज कैप्शन,

पूर्वी रूस में पाये जाने वाला अमूर तेंदुआ

ज़मीन पर पाए जाने वाले स्तनधारियों की गिनती करना आसान होता है. इसके लिए संस्थाएं जीपीएस ट्रैकर, कई किस्म के कैमरे, कंकालों की गिनती, पंजों के निशान और पेड़ों पर लगी खरोंचों का इस्तेमाल करती हैं.

फिर भी पशुओं की गिनती को लेकर हमेशा विवाद रहता है. हर साल नई प्रजातियों की भी खोज होती है.

भले ही ये नई प्रजातियां दुनिया भर में जानवरों की गिनत में जुड़ जाती हैं. लेकिन ये सच है कि जानवर बेहद तेज़ी से ख़त्म हो रहे हैं.

साथ ही ये एक बड़ी समस्या है कि विलुप्त होते जानवरों के बारे में एकदम सही आंकड़े जुटा पाना मुश्किल है.

नंबर कितने भरोसेमंद?

पशु सरक्षंण के लिए अभियान चलाने वाले कहते हैं कि ऐसी भी कई प्रजातियां हैं जिनके बारे में कहा गया कि वे विलुप्त हो चुकी हैं, लेकिन बाद में उनकी मौजूदगी दर्ज की गई.

इमेज स्रोत, WWF

इमेज कैप्शन,

वैक्विटा नाम की एक बड़ी समुद्री मछली

जैसे ब्राज़ील में होने वाला ख़ास किस्म का नीला तोता जिसके विलुप्त होने की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन साल 2016 में उस नस्ल के एक तोते को देखा गया.

इसीलिए कई वैज्ञानिकों का कहना है कि जब किसी जीव के विलुप्त होने के ख़तरे की बात हो तो सिर्फ़ नंबरों को देखना ठीक नहीं.

कैसे तय होता है कि कोई प्रजाति विलुप्त होने के ख़तरे में है?

  • एक नस्ल के सभी जीव जब एक जगह रहने लगें. ऐसे में माना जाता है कि किसी एक बीमारी या आपदा के कारण सभी की मौत हो सकती है.
  • देखा जाता है कि भौगोलिक रूप से कोई प्रजाति कितने बड़े इलाक़े में फैली है.
  • उनका प्रजनन चक्र कितना लंबा है? और क्या वो जोड़े में बच्चों को जन्म देते हैं या एक बार में एक ही बच्चा देने की क्षमता है.
  • वो किस तरह के ख़तरों का सामना कर रहे हैं?
  • क्या उस नस्ल की जनसंख्या में आनुवंशिक रूप से विविधता है?
  • उनका आवास किस तरह के ख़तरे में है और कितने ख़तरे में है?

आप सरल शब्दों में इसे ऐसे समझ सकते हैं कि किसी एक नस्ल के सिर्फ़ पांच सौ जानवर बचे हैं और वहीं दूसरी किसी नस्ल के सिर्फ़ तीन सौ. लेकिन तीन सौ जानवर अगर बड़े भौगोलिक इलाक़े में फैले हैं और पांच सौ किसी एक छोटी जगह तक सीमित हैं, तो पांच सौ जानवरों वाली नस्ल को पहले विलुप्तप्राय घोषित किया जाएगा.

उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में रहने वाली नस्लों और तेज़ गर्मी वाले जंगलों में रहने वाली नस्लों के बीच तुलना की जाती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

विलुप्त प्रजाति कौन सी है?

देश में विलुप्त हो रही 15 प्रजातियां.
उत्तरी भारतीय नदियों का कछुआ ... .
लाल ताज और सिर वाला कछुआ ... .
संकरे सिर और नर्म कवच वाला भारतीय कछुआ ... .
बेडडोम टोड ... .
हैमरहेड शार्क ... .
घाट वार्ट मेंढक ... .
ऊंचाई पर रहने वाला कस्तूरी मृग ... .
एशियाई बड़ा नर्म खोल वाला कछुआ.

निम्नलिखित में कौन विलुप्त जंतु है?

विलुप्त प्रजातियाँ- जीव-जन्तु एवं पेड़-पौधों की ऐसी प्रजातियाँ, जिनका कोई भी प्रतिनिधि वर्तमान में जीवित नहीं है, विलुप्त श्रेणी में आती हैं। जन्तु प्रजातियाँ- डोडो पक्षी, जंगली कबूतर, वुली मेमथ, तस्मानियम टाइगर।

भारत में कौन से जानवर विलुप्त हो गए हैं?

केवल चीता ही नहीं ये जीव-जानवर भी हो चुके हैं भारत से विलुप्त.
भारतीय ऑरोच (indian aurochs) ये भारत के गर्म और शुष्क क्षेत्रों में रहते थे. ... .
सुमात्रन गैंडे (Sumatran rhinoceros) ... .
हिमालयी बटेर (Himalayan Quail) ... .
पिंक-हेडेड डक (pink-headed duck) ... .
मालाबार सिवेट (malabar civet).

किसी प्रजाति को विलुप्त कब माना जाता है?

प्रकृति संरक्षण हेतु अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN-International Union for Conservation of Nature) की परिभाषा के अनुसार किसी प्रजाति को तब विलुप्त (Extinct) माना जाता है जब वह अपने प्राकृतिक आवास में 50 वर्ष से न देखी गई हो।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग