नीरज चोपड़ा के भाले का वजन कितना है - neeraj chopada ke bhaale ka vajan kitana hai

BHOPAL: बचपन से ही आपने महराणा प्रताप से संबंधित एक से बढ़कर एक कहानियां  सुनी होंगी। इसमें कोई भी शंका नहीं है कि उनके जैसा शौर्यवान और साहसी वीर योद्धा इतिहास में एक बार ही जन्म लेता है। लेकिन ऐसे महान योद्धा के बारे में दुनिया अफवाहों पर जिये तो ये उस योद्धा के साथ कोई इंसाफ नहीं होगा। इन अफवाहों का उदाहरण हम ऐसे देख सकते हैं कि आज सोशल मीडिया में कई तरह की पोस्ट्स में तरह-तरह के गलत दावे किये जाते हैं।हालांकि ये राणा की बहादुरी को लेकर उनका प्यार है लेकिन प्यार में सच को छिपाना कोई अच्छी बात नहीं है। आज इस आलेख में हम राणाप्रताप से संबंधित अफवाहों को दूर करने के लिए ये रिसर्च से भरी रिपोर्ट लेकर आये हैं।और इसमें हम बताएंगे कि, आखिरकार कितना था महराणा प्रताप के भाले का वजन ।

सबसे पहले वो दावे जिनमें अफवाह फैलाई जाती है

कई तरह की सोशल मीडिया रिपोर्टस और कई तरह कि अन्य रिपोर्टस में कहा जाता है कि, महराणा प्रताप की छाती के कवच का वजन 72 किलो और उनके भाले का वजन 81 किलो था।और दावा किया जाता है कि वो युद्ध के दौरान लगभग 208 किलो वजन लेकर चलते थे। और कई उनके प्रेमी तो ये तक दावा कर देते हैं कि वो लगभग 5 क्विंटल (लगभग 500 किलो) वजन लेकर चलते थे। लेकिन आपको हम बता दें कि ये उनके सम्मान करने वाले प्रेमियों का उनके प्रति प्रेम है। सच्चाई कुछ और ही है।

सच्चाई क्या है? कितना था राणा के भाले का वजन

आपको बता दें कि राणा के भाले के वजन की जानकारी हमें उनके उदयपुर में बने सिटी पैलेस म्यूजियम में रखे उनके ही भाले से ही मिलती है। यहां इस विषय में पूरी जानकारी भी लिखी गई है और इस जानकारी में बताया गया है कि राणा प्रताप के भाले का वजन लगभग 17 किलो था और वो जब युद्ध में लड़ने जाते थे तब उनके कवच तलवार और उनके ल़ड़ाई के साजो सामान का वजन लगभग 35 किलो था।

नीरज चोपड़ा के भाले का वजन

नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के लिए जो भाला फेंका था उसका वजन लगभग 800ग्राम था। यानी नीरज चोपड़ा के भाले से राणा प्रताप का भाला 20 गुना ज्यादा वजनी था ।ये कोई छोटी बात नहीं  है। इसी से राणा के शौर्य का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इसमें कोई भी शंका नहीं है कि राणा जब 35 किलो का कुल वजन लेकर आंधी की तरह युद्ध करते थे तब दुश्मनों का पसीना छूट जाता था।और आज उन्हें उनके इसी शौर्य और साहस के लिए याद किया जाता है।

उम्मीद है आलेख पसंद आया होगा इसको शेयर करना न भूलें…..धन्यवाद…जय हिंद

Mahrana Pratap javelin weight

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान

Neeraj Chopra Ka Bhala Ka Weight | नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने के बाद लोगों के मन में अवश्य ही यह सवाल उठ रहा होगा की नीरज चोपड़ा ने जिस भाले का इस्तेमाल स्वर्ण पदक जीतने के लिए किया था, उस भाले का वजन कितना था? किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे नीरज चोपड़ा के भाला का वजन कितना था? और अगर आप ओलंपिक्स में जाना चाहते हैं, तो आपको क्या-क्या तैयारी करनी होगी।

Neeraj Chopra Ka Bhala Ka Weight

नीरज चोपड़ा जी ने जिस भले का इस्तेमाल स्वर्ण पदक जीतने के लिए किया था, उसका भजन 800 ग्राम था।

भाला फेंकने के खेल में महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं, जिसमें यह निर्धारित किया गया है, कि भाला की लंबाई कितनी होगी और उसका वजन कितना होना चाहिए।

  • भाले का वजन कौन निर्धारित करता है?
  • पुरुष के लिए भाले का वजन कितना होना चाहिए?
  • महिला के लिए भाले का वजन कितना होना चाहिए?
  • नीरज चोपड़ा का भाला का वेट | Neeraj Chopra Ka Bhala Ka Weight
  • उम्र के हिसाब से भाले का वजन
    • अंडर 13
    • अंडर 15
    • अंडर 18
    • जूनियर (अंडर 20)
    • सीनियर

भाले का वजन कौन निर्धारित करता है?

भाले के खेल में, भाला का आकार और भाले का कम से कम वजन क्या होना चाहिए, यह सभी IAAF के नियमों द्वारा संचालित होता है।

पुरुष के लिए भाले का वजन कितना होना चाहिए?

किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में, पुरुष के लिए भाले का वजन कम से कम 800 ग्राम IAAF के द्वारा निर्धारित किया गया है।

महिला के लिए भाले का वजन कितना होना चाहिए?

किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में, महिला के लिए भाले का वजन 600 ग्राम IAAF के द्वारा निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें : अभी तक नीरज चोपड़ा को कितने रुपए मिल चुके हैं।

नीरज चोपड़ा का भाला का वेट | Neeraj Chopra Ka Bhala Ka Weight

IAAF के नियम अनुसार नीरज चोपड़ा जी ने जिस भाले का उपयोग स्वर्ण पदक जीतने के लिए किया था, उस भाले का वजन 800 ग्राम था।

नीरज चोपड़ा के भाले का वजन कितना है - neeraj chopada ke bhaale ka vajan kitana hai
Neeraj Chopra Ka Bhala Ka Weight

पुरुषों के लिए भाले का वजन कम से कम 800 ग्राम निर्धारित किया गया है, लेकिन भारत में सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट की गेंद का भजन महज 163 ग्राम ही होता है।

और एक क्रिकेट पिच की लंबाई 20 मीटर के आसपास होती है, लेकिन स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर तक भाला फेंका था।

उम्र के हिसाब से भाले का वजन

IAAF ने अलग-अलग उम्र के हिसाब से भाले का वजन निर्धारित किया है, जो कि इस प्रकार है:-

अंडर 13

अंडर 13 में पुरुष और महिला के लिए 400 ग्राम के वजन का भाला उपयोग किया जाता है।

अंडर 15

अंडर 15 में पुरुष के लिए 600 ग्राम और महिला के लिए 500 ग्राम के वजन का भाला उपयोग किया जाता है।

अंडर 18

अंडर 18 में पुरुष के लिए 700 ग्राम और महिला के लिए 500 ग्राम के वजन का भाला उपयोग किया जाता है।

जूनियर (अंडर 20)

अंडर 20 में पुरुष के लिए 800 ग्राम और महिला के लिए 600 ग्राम के वजन का भाला उपयोग किया जाता है।

सीनियर

सीनियर में पुरुष के लिए 800 ग्राम और महिला के लिए 600 ग्राम के वजन का भाला उपयोग किया जाता है।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं और अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें।

नीरज चोपड़ा के भाले का वेट कितना था?

स्टॉकहोम में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका। उन्होंने अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को सुधारा है। इससे पहले 14 जून को नीरज ने पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंका थानीरज ने कुओर्ताने खेलों में 86.60 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था

ओलंपिक में भाले का वेट कितना होता है?

Javelin Stick Weight and Height जेवलिन थ्रो को एक तकनीकी खेल माना जाता है, इसमें इस्तेमाल होने वाले भाले का वजन 600 से 800 ग्राम के बीच होता है जबकि इसकी लंबाई 2.5 मीटर की होती है. इसे फेंकने के लिए मांसपेशियों और जोड़ों के तालमेल की जरूरत होती है.

नीरज चोपड़ा ने भाला कितने मीटर फेंका?

नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है |अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। 21 जुलाई 2022 को अद्यतित।

भाले का वेट कितना होता है?

बता दें कि आदमियों और महिलाओं के लिए भाले का वजन अलग-अलग होता है। पुरुष भाले का वजन 800 ग्राम तो महिला भाले का वजन 600 ग्राम होता है।