ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हिंदी फिल्म कौन सी थी? - oskar puraskaar ke lie naamit hindee philm kaun see thee?

Show

किस फिल्म को पहली बार मिला था ऑस्कर?

23 फ़रवरी 2013

अपडेटेड 24 फ़रवरी 2013

ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हिंदी फिल्म कौन सी थी? - oskar puraskaar ke lie naamit hindee philm kaun see thee?

इमेज कैप्शन,

विंग्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली इलकौती मूक फिल्म है

ऑस्कर पुरस्कारों का पूरी दुनिया को इंतजार रहता है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी होती हैं कि किस फिल्म को बेहतरीन फिल्म चुना जाएगा.

ऐसे में शायद ही किसी को ये ख्याल आता होगा कि वो कौन सी फिल्म थी जिसने सबसे पहले बेहतरीन फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किया था.

इस फिल्म का नाम था 'विंग्स' जो एक मूक फिल्म थी और 1927 में आई थी.

फिल्मों के इतिहास पर नजर रखने वालों का कहना है कि विंग्स न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली फिल्म थी बल्कि ये अकेली मूक फिल्म थी जिसे ये उपलब्धि हासिल हुई.

हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में जब 1929 में पहले ऑस्कर पुरस्कारों का आयोजन किया गया था तो विंग्स को सबसे अहम यानी बेहतरीन फिल्म का ऑस्कर मिला था. ये वो समय था जब बोलने वाली फिल्में मूक फिल्मों को हाशिए पर डालने लगी थीं.

विंग्स की खासियत

विंग्स ऐसे दो दोस्तों की कहानी थी जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फाइटर पायलट बनते हैं. इस फिल्म में क्लारा बो, चार्ल्स 'बड़ी' रोजर और रिचर्ड एरलन ने काम किया था.

ये फिल्म कई वजहों से काबिले जिक्र है. इनमें न सिर्फ हवाई लड़ाई को दिखाया गया था बल्कि क्लारा बो का एक अर्धनग्न दृश्य भी था. इसमें पैरिस के एक बार में शराब पीने का दृश्य था और पुरूषों के बीच चुंबन भी.

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइसेंस में शैक्षिक कार्यक्रम के निदेशक रैंडी हाबरकैंप कहते हैं, “विंग्स बेशक उस जमाने की स्टार वॉर्स, टाइटैनिक या अवतार थी.”

वो बताते हैं, “ये उस वक्त जबरदस्त कामयाब हुई थी. इसमें उस दौर की अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था. मूक फिल्मों के दौर की समाप्ति के वक्त फिल्माई गई ये फिल्म सभी बड़े शहरों में पर्दे के पीछे लाइव साउंड इफेक्ट्स के साथ रिलीज की गई थी.”

अपनी इन्हीं खासियतों के चलते शायद विंग्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म ऑस्कर जीतने वाली पहली फिल्म बनी.

ऑस्कर के लिए नामित भारतीय फिल्म कौन सी है?...


ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हिंदी फिल्म कौन सी थी? - oskar puraskaar ke lie naamit hindee philm kaun see thee?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

देखिए 1957 में ऑस्कर के लिए नामित पहली फिल्म मदर इंडिया थी और जो देखिए अंतिम फिल्म थी वह इंटेरोगेशन ऑस्कर के लिए नामित होने वाली थी

Romanized Version

ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हिंदी फिल्म कौन सी थी? - oskar puraskaar ke lie naamit hindee philm kaun see thee?

1 जवाब

This Question Also Answers:

  • ऑस्कर में नामित प्रमुख भारतीय फिल्में - oscar me naamit pramukh bharatiya filme

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

ऑस्कर अवार्ड किसे दिया जाता है? क्या भारतीये फ़िल्मों  में   मिला है और किसे पूरी जानकारी 

 ऑस्कर पुरस्कार क्या है कब दिया जाता है इन हिंदी  आज हम आपको अकादमी पुरस्कार के बारे में बताने वाले है जिसे ऑस्कर पुरस्कार भी कहते है  ऑस्कर अवार्ड एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जिससे हर साल आयोजित किया जाता है इसे एकेडमी अवार्ड भी कहा जाता है

 इसे अमेरिका की एक अकैडमी आफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस(AMPAS) द्वारा आयोजित किया जाता हैै  इस अवार्ड को फिल्म से जुड़ी सभी सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और निर्देशको को लेखकों को दिया जाने वाला सालाना अवार्ड है।   ऑस्कर पुरस्कार भारत में किसे और कब मिला पूरी  जानकारी हिंदी में   

ऑस्कर अवार्ड  ऑस्कर अवार्ड की शुरुआत 

सबसे पहला ऑस्कर अवार्ड समारोह 16 मई 2029 को आयोजित किया गया था यह विश्व का सबसे प्रमुख पुरस्कार समारोह में से एक है पहला पुरस्कार समारोह 1927-28 की फिल्म की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए हॉलीवुड में होटल रूज बेंट में आयोजित किया गया था।  ऑस्कर पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे आगे हम ये भी बताएंगे

ऑस्कर अवार्ड का नियम 

ऑस्कर अवार्ड के 2 नियम है 

नियम नंबर 1

लास एंजिल्स काउंटी कैलिफोर्निया में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा को छोड़कर पिछले वर्ष जारी की गई हो इसका मतलब कि 1 जनवरी से शुरुआत करते हुए 31 दिसंबर को 12:00 बजे रात से पहले समाप्त की गई हो

For example 

2010 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म द हर्ट लॉकर पशुओं में 2008 में रिलीज की गई थी लेकिन 2009 में ऑस्कर पुरस्कार के लिए अहर्ता (योग्यता )प्राप्त नहीं कर सकी इसका रीजन लांस एंजिल्स ने में एंजेल एंजेल ने 2009 के मध्य तक ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रदर्शित नहीं किया था और इसे 2010 में इसे पात्र हो गई थी। ऑस्कर पुरस्कार क्या है इन हिंदी

नियम नंबर 2

ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म का चयन होने के लिए या नामांकित होने के लिए फिल्म का फीचर लंबाई का होना आवश्यक है कम से कम 40 मिनट के रूप में परिभाषित किया गया है, सेवा लघु विषयक पुरस्कारों के और इससे या तो 35mm या 70mm का फिल्म प्रिंट होना चाहिए। 

या 24 फ्रेम प्रति सेकंड या 48 फ्रेम प्रति सेकंड प्रोग्रेसिव स्कैन डिजिटल सिनेमा फॉर्मेट होना चाहिए।

जिसका देशी resolution 1280x720 से कम नहीं होना चाहिए।

निर्माताओं को एक official स्क्रीन क्रेडिट के online प्रपत्र को अंतिम तारीख से पहले जमा करना होता है; यदि इसे अंतिम तारीख तक जमा नहीं किया जाता है तो वह फिल्म किसी भी वर्ष में अकादमी पुरस्कार के लिए अयोग्य हो जाएगी.

  • मंगल ग्रह पर Elon Musk भेज रहे है इंसान ऐसा क्यों पूरी पोस्ट पढ़े
  • इंडिया के टॉप साइंटिस्ट जो वर्ल्ड में  फेमस है क्यों?

Academy Award Categories| ऑस्कर पुरस्कार कैटेगरी लिस्ट 

ऑस्कर अवार्ड कैटेगरी
SN categories स्टार्टिंग
ईयर
1 बेस्ट पिक्चर 1928
2 बेस्ट डायरेक्टर 1928
3 बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल 1928
4 बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल 1928
5 बेस्ट सिनेमाटोग्राफी 1928
6 बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन 1928
7 बेस्ट राइटिंग
(अडोपटेड स्क्रीनप्ले)
1928
8 बेस्ट साउंड मिक्सिंग 1930
9 बेस्ट एनिमेटेड शोर्ट फिल्म 1931
10 बेस्ट लाइव एक्शन शोर्ट फिल्म 1931
11 बेस्ट ओरिजिनल स्कोर 1934
12 बेस्ट ओरिजिनल सोंग 1934
13 बेस्ट फिल्म एडिटिंग 1934
14 बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल 1936
15 बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल 1936
16 बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स 1939
17 बेस्ट राइटिंग
(ओरिजिनल स्क्रीनप्ले)
1940
18 बेस्ट डॉक्यूमेंटरी
शोर्ट सब्जेक्ट
1941
19 बेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर 1943
20 बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म 1947
21 बेस्ट ड्रेस डिजाईन 1948
22 बेस्ट साउंड एडिटिंग 1963
23 बेस्ट मेकअप
एंड हेयरस्टाइलिंग
1981
24 बेस्ट एनिमेटेड फीचर 2001

ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारतीय नामित फिल्म 

अब तक 1957 से 2022 तक केवल 4 फिल्म ही ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हो पाई है जो निम्न है इसका मुख्य कारण है को भारत की ओर से सही फिल्मों का चुनाव न हो पाना।

1. मदर इंडिया 1957

2. सलाम बॉम्बे 1988

3. लगान 2001

4.कूझंगल" ("कंकड़")

मदर इंडिया 2022

भारतीय  की ओर से नामकित फिल्मों की लिस्ट

ऑस्कर पुरस्कार के लिए केवल चार फिल्म ही नामित हुई है बाकी 35 फिल्म नामित होनी में असफल रही 

SN
नामाकित भारतीय फिल्म
1 Madhumati
2 The World of Apu
3 Sahib Bibi Aur Ghulam
4 Metropolis
5 The Guide
6 Amrapali
7 The Last Letter
8 Elder Sister
9 Deiva Magan
10 Reshma Aur Shera
11 Uphaar
12 Saudagar
13 Hot Winds
14 Manthan
15 The Chess Players
16 Payal Ki Jhankaar
17 Saaransh
18 Saagar
19 Swati Mutyam
20 Nayagan
21 Parinda
22 Anjali
23 Henna
24 Thevar Magan
25 Rudaali
26 Bandit Queen
27 Kuruthipunal
28 Indian
29 Guru
30 Jeans
31 Earth
32 Hey Ram
33 Devdas
34 Shwaas
35 Riddle

 Releted Questions [ ऑस्कर पुरस्कार क्या है किसे दिया जाता है इन हिंदी 

 Qus 1 ऑस्कर पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?

भानु अथैया ने 1983 में फिल्म गांधी के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर जीता। भानु अथैया ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय थीं। भानु अथैया पहला ऑस्कर पाने वाले प्रथम भारतीय थे।

 Qus 2 ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी थी

Ans  'इंडिया' महबूब खान भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नामित पहली फिल्म थी। 1957 में रिलीज हुई थी।

Qus 3 ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई पहली हिन्दी फिल्म कौन सी थी? 

 Ans मदर इंडिया

Qus 4 सर्वाधिक ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाला पुरुष कौन है?

Ans वॉल्ट डिज्नी (Wolt Disney) (1901-66) ने ने अब तक सबसे अधिक कुल 26 अकेडमी अवॉर्ड्स जीते हैं इतिहास में सर्वाधिक अकेडमी अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। ऑस्कर पुरस्कार कुल 51 बार अकेडमी अवॉर्डों के लिए उनका नामांकन किया गया था जिसमें से उन्होंने 22 अवॉर्ड अवार्ड जीते थे।

 Qus 5 ऑस्कर पुरस्कार की शुरुआत कब से हुई?

 Ans  सबसे पहला ऑस्कर अवार्ड समारोह 16 मई 2029 को आयोजित किया गया था।

 Qus 6. 2022 में ऑस्कर अवार्ड के कौन सी फिल्म नामित हुई?

 Ans 2022 में फिल्म "कूझंगल" ("कंकड़") को 94वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से एंट्री के रूप में चुना गया है

Qus 7 भारत की अब तक कितनी फिल्म ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित हुई है ?

Ans 

Qus 8.अब तक भारत के 4 फिल्म ही ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित हुई है?

Ans 4 फिल्म 2022 में सामिल हुई जिसका नाम है 

1. मदर इंडिया 1957

2. सलाम बॉम्बे 1988

3. लगान 2001

4.कूझंगल" ("कंकड़")

मदर इंडिया 2022

 read more 

 क्या बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज संभव है 

Top maths फार्मूले for competitive exam

Physics most important फार्मूले इन हिंदी

 140 फुल फॉर्म  नेम जो हर एग्जाम में आते है वो क्या है

  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

About Vipin you

Hello friends Welcome to my blog vipinyou.co.in Im vipin kumar I am live in Lucknow Uttar Pradesh. In this blog you can find very use internet related information in hindi like biography, career, government jobs,degital skills, blogging, education geography etc

ऑस्कर के लिए नामित पहली हिंदी फिल्म कौन सी थी?

मदर इंडिया यह अकादमी पुरष्‍कारों के लिये नामांकित होने वाली पहली भारतीय फिल्‍म थी

भारत की कौन सी मूवी को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है?

फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए ही रेसुल पोक्कुट्टी को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। उन्हें यह पुरस्कार 'बेस्ट साउंड मिक्सिंग' कैटेगरी में दिया गया था। फिल्म ने तीन ऑस्कर अवार्ड जीते। इस फिल्म में देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, इरफान खान, अनिल कपूर, महेश मांजरेकर और सौरभ शुक्ला जैसे बेहतरीन एक्टर्स थे।

ऑस्कर मूवी कौन कौन सी है?

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिटर्न ऑफ द किंग (2003)-11 ऑस्कर.
टाइटेनिक (1997)-11 ऑस्कर.
बेन हुर (1959)-11 ऑस्कर.
वेस्ट साइड स्टोरी (1961)-10 ऑस्कर.
द इंग्लिश पेशेंट (1996)- 9 ऑस्कर.
गिगी (1958)-9 ऑस्कर.
स्लमडॉग मिलियनेयर (2009)-8 ऑस्कर.
द लॉस्ट एंपरर (2008)- 9 ऑस्कर.

ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार एमिल जेनिंग्स को दिया गया, जिसे द लास्ट कमांड और द वे ऑफ़ ऑल फ्लेश में उनके प्रदर्शन के लिए दिया गया। उन्हें समारोह से पहले यूरोप लौटना था और इसलिए अकादमी उन्हें यह पुरस्कार पहले देने पर सहमत हो गई, जिससे वे इतिहास में पहला अकादमी पुरस्कार पाने वाले विजेता बन गए।