ओरिजिनल काली हल्दी की पहचान क्या है? - orijinal kaalee haldee kee pahachaan kya hai?

काली हल्दी की कीमत तथा चमत्कारी टोटके / असली काली हल्दी की पहचान – आपने पीली हल्दी तो खूब खाई होगी. जिसका इस्तेमाल हम अपने रोजमर्रा के जीवन में भी करते हैं. पीली हल्दी में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस वजह से इसका इस्तेमाल काफी सारी बीमारियों में भी किया जाता हैं.

लेकिन क्या आपने काली हल्दी का नाम सुना हैं. जी हां, काली हल्दी का भी उत्पादन हमारे यहां होता हैं. पीली हल्दी के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. लेकिन काली हल्दी के बारे में शायद ही कुछ लोग जानते होगे. अगर आप भी काली हल्दी के बारे में जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

ओरिजिनल काली हल्दी की पहचान क्या है? - orijinal kaalee haldee kee pahachaan kya hai?

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काली हल्दी की कीमत के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा काली हल्दी के चमत्कार और असली काली हल्दी की पहचान कैसे की जाती है. इस बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसके अलावा काली हल्दी से जुड़ी अन्य और भी जानकारियां प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

  • काली हल्दी की कीमत
  • काली हल्दी के चमत्कार / काली हल्दी के चमत्कारी टोटके
    • धन प्राप्ति के लिए काली हल्दी के चमत्कारी टोटके
    • स्वास्थ्य सुधार के लिए काली हल्दी के चमत्कारी टोटके
  • असली काली हल्दी की पहचान
  • काली हल्दी मिलने का स्थान
  • काली हल्दी के फायदे / काली हल्दी किस काम आती है
  • निष्कर्ष

काली हल्दी की कीमत

पीली हल्दी तो हमें आसानी से मिल जाती है. और पीली हल्दी 80 से 100 रूपये प्रति किलो मार्केट में मिल जाती हैं. लेकिन काली हल्दी की कीमत पीली हल्दी से काफी अधिक होती हैं. काली हल्दी मार्केट में 800 से 1000 रूपये प्रति किलो बिकती हैं.

हाय से बचने के उपाय | हाय लगने के बाद निवारण के उपाय

काली हल्दी के चमत्कार / काली हल्दी के चमत्कारी टोटके

धन प्राप्ति के लिए काली हल्दी के टोटके किए जाते हैं. शास्त्रों में काली हल्दी को बड़ा ही चमत्कारिक माना गया हैं. किसी के स्वास्थ्य सुधार में और धन की प्राप्ति के लिए काली हल्दी का प्रयोग टोटके के रूप में किया जाता हैं. हमने काली हल्दी के कुछ चमत्कारी टोटके नीचे बताए हैं.

धन प्राप्ति के लिए काली हल्दी के चमत्कारी टोटके

  • सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने हैं.
  • अब लाल रंग का आसन बिछाकर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाना हैं. जिससे सूर्य देवता आपको अच्छे से दिख सके.
  • अब सूर्यदेवता को प्रणाम करने के बाद काली हल्दी की एक गाँठ लेकर धुप-दीप करना हैं.
  • धुप-दीप करने के बाद सूर्यदेवता का मंत्र ओम ह्रीं सूर्याय नम:” मंत्र का 108 बार जाप करना हैं. ऐसा आपको 11 बार करना हैं.
  • यह चमत्कारी टोटका आपको अष्टमी से शुरू करके अगली अष्टमी तक नियमित रूप से करना हैं.
  • पूजा करने के साथ साथ अष्टमी तिथि को उपवास आदि करे. तथा ब्राह्मणों को भोजन आदि कराए.

काली हल्दी का यह चमत्कारी टोटका करने से आपको अवश्य ही धन की प्राप्ति होगी. तथा आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.

ओरिजिनल काली हल्दी की पहचान क्या है? - orijinal kaalee haldee kee pahachaan kya hai?

कलश का गिरना शुभ या अशुभ / घर में कलश स्थापना कैसे करें

स्वास्थ्य सुधार के लिए काली हल्दी के चमत्कारी टोटके

अगर आप या आपके परिवार में कोई बार-बार बीमार होता हैं. कोई ना कोई छोटी-मोटी बीमारी घर के सदस्यों को होती रहती हैं. तो गुरुवार के दिन आटे के दों पेंडे बनाए. इसमें गुड, पीसी हुई काली हल्दी तथा गीली चने की दाल दबा दे. अब बीमारी से पीड़ित व्यक्ति पर सात बार फेरने के बाद गाय को खिला दे. इससे घर में स्वास्थ्य लाभ होगा. और पीड़ित व्यक्ति को बीमारी से छुटकारा मिलेगा.

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

असली काली हल्दी की पहचान

काली हल्दी का पौधा केली के समान दिखाई देता हैं. काली हल्दी अंदर से हल्के काले रंग की होती हैं. इस तरीके से आप असली काली हल्दी की पहचान कर सकते हैं.

काली हल्दी मिलने का स्थान

काली हल्दी बंगाल में अधिक मात्रा में पाई जाती हैं. क्योंकि वहा के किसान काली हल्दी की खेती अधिक करते हैं.

कालसर्प दोष योग के फायदे / कालसर्प योग के लक्षण तथा निवारण के उपाय

काली हल्दी के फायदे / काली हल्दी किस काम आती है

काली हल्दी लीवर संबंधित समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं. काली हल्दी के सेवन से लीवर की अच्छे से सफाई होती हैं. पेट में होने वाले अल्सर, सुजन आदि से छुटकारा पाने के लिए काली हल्दी का सेवन बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं. इसके अलावा शरीर में कही पर भी होने वाली सुजन की समस्या से भी छुटकारा दिलाती है.

ओरिजिनल काली हल्दी की पहचान क्या है? - orijinal kaalee haldee kee pahachaan kya hai?

पुत्र के विवाह के उपाय – जाने पुरे 8 उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काली हल्दी की कीमत बताई है. इसके अलावा असली काली हल्दी की पहचान, काली हल्दी के फायदे और चमत्कारी टोटके भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह काली हल्दी की कीमत तथा चमत्कारी टोटके / असली काली हल्दी की पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शमी का पौधा घर में कहां लगाएं | शमी का पेड़ घर के अंदर लगाना चाहिए

शमी के पेड़ के टोटके | शमी पूजन मंत्र / शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र

सनातन धर्म के नियम क्या है | सनातन धर्म क्या है / सनातन धर्म का अर्थ क्या है

काली हल्दी की पहचान कैसे करें?

काली हल्दी दिखने में अंदर से हल्के काले रंग की होती है व उसका पौधा केली के समान होता है। काली हल्दी में बहुत ही गुणकारी प्रभाव होता है। इसमें वशीकरण की अद्‍भुत क्षमता होती है। काली हल्दी के पौधे को कंकू, पीले चावल से आमंत्रित कर होली वाले दिन लाया जाता है।

हल्दी में मिलावट की जांच कैसे करें?

इसके लिए एक चुटकी हल्दी पाउडर को अपनी हथेली पर लेकर दूसरे हाथ के अंगूठे से 10-20 सेकेंड तक इसे रगड़ें। अगर हल्दी शुद्ध है, तो यह आपके हाथ पर पीले रंग का दाग छोड़ देगी। वहीं यदि इसमें मिलावट है तो पीला रंग काफी हल्का या न के बराबर हो सकता है।

काली हल्दी का दूसरा नाम क्या है?

हल्दी (टर्मरिक) भारतीय खाद्य वनस्पति है। हल्दी (टर्मरिक) भारतीय वनस्पति है। यह अदरक की प्रजाति का ५-६ फुट तक बढ़ने वाला पौधा है जिसमें जड़ की गाठों में हल्दी मिलती है। हल्दी को आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही एक चमत्कारिक द्रव्य के रूप में मान्यता प्राप्त है।

काली हल्दी का रेट कितना है?

₹39.00 मुफ़्त डिलीवरी।