प्लास्टिक प्रदूषण से कौन-कौन सी बीमारी होती है - plaastik pradooshan se kaun-kaun see beemaaree hotee hai

जिस प्लास्टिक की बॉटल्स और फूड पैकजिंग का हम यूज करते हैं, उसमें सबसे घातक बीपीए बिस्फेनॉल ए टॉक्सीन पाया जाता है. (प्रतीकात्मक फोटो-shutterstock.com)

Side Effects Of Plastic : प्लास्टिक की चीजें कई टॉक्सिक सब्सटेंस (toxic substance) से बनी होती है, जो मानव शरीर के लिए अच्छे नहीं है. इनमें लैड, सीसा, मरकरी और कैडवियम होता है, जिनके कॉन्टेक्ट में आते ही कई तरह की सीरियस डिजीज का रिस्क होता है

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : October 15, 2021, 12:18 IST

    Side Effects Of Plastic : आज की लाइफस्टाइल में प्लास्टिक (Plastic) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, ये जाने बिना ही कि इससे पर्यावरण के साथ साथ हमारी सेहत को कितना नुकसान होता है. वैसे तो सरकारें समय-समय प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए हमें आगाह करती ही रहती है, लेकिन प्लास्टिक को लेकर सतर्कता हम ज्यादा दिन तक नहीं बरत पाते हैं. क्योंकि शायद हम प्लास्टिक के आदि हो चुके हैं. आज हमारे खाने-पीने का सामान हो, या फिर इधर-उधर ले जाने की कोई चीज, इन सभी कामों में हम प्लास्टिक के सामान का इस्तेमाल करते हैं. नवभारत टाइम्स डॉटकॉम की न्यूज रिपोर्ट दिल्ली के सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल (Satyawadi Raja Harishchandra Hospital) के सीनियर रेजीडेंट डॉ. पर्व शर्मा (Dr Parv Kumar Sharma) ने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों यानी साइडइफेक्ट्स (side effects) के बारे में बताया है.

    इस न्यूज रिपोर्ट में डॉ शर्मा ने लोगों को सलाह दी है कि हमें जितनी जल्दी हो सके प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद कर देना चाहिए. क्योंकि इससे हमारे शरीर पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं, इनमें से कुछ तो जानलेवा बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं.

    बर्थ डिसॉर्डर का रिस्क
    डॉक्टर पर्व के अनुसार, प्लास्टिक की चीजें कई टॉक्सिक सब्सटेंस (toxic substance) से बनी होती है, जो मानव शरीर के लिए अच्छे नहीं है. इनमें लैड, सीसा, मरकरी और कैडवियम होता है, जिनके कॉन्टेक्ट में आते ही कई तरह की सीरियस डिजीज का रिस्क होता है. और अगर इसके डायरेक्ट संपर्क में आ गए, तो बर्थ डिसॉर्डर का खतरा पैदा हो जाता है. बर्थ डिसॉर्डर यानी मां से बच्चे को भी कुछ डिसॉर्डर होते हैं. इसे साधारण भाषा में ऐसे समझा जा सकता है कि पैदा होते ही बच्चे को कोई बीमारी अपनी चपेट में ले लेती है. डॉक्टर के अनुसार प्लास्टिक में हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर करने के कण पाए गए हैं.

    यह भी पढ़ें- स्किन, हार्ट और डाइजेशन के लिए परफेक्ट फ्रूट है आड़ू

    प्लास्टिक में जहरीला पदार्थ
    इस न्यूज रिपोर्ट में डॉक्टर पर्व आगे बताते हैं कि जिस प्लास्टिक की बॉटल्स और फूड पैकेजिंग का हम यूज करते हैं, उसमें सबसे घातक बीपीए बिस्फेनॉल ए (BPA Bisphenol A) टॉक्सीन पाया जाता है. ये टॉक्सिन पानी को प्रदूषित करता है, फिर ये तालाब की मछलियों में जाता है और बाद में लोगों की आंत में पहुंचता है. इससे हमारी हेल्थ कंडीशन खराब होने शुरू होती है. इसके अलावा जैसे हम प्लास्टिक बैगों को इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं, ये पर्यावरण के लिए गंभीर संकट बना हुआ है. ये पानी से लेकर भूमि को प्रदूषित करने के साथ ही पेड़-पौधों और फसलों की वृद्धि व उत्पादन को भी नुकसान पहुंचा रहा है..

    पल्मोनरी कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा
    डॉक्टर पर्व के अनुसार, प्लास्टिक के यूज से सबसे ज्यादा दो बड़ी बीमारियों का खतरा रहता है. एक अस्थमा और दूसरी पल्मोनरी कैंसर (pulmonary cancer). दरअसल प्लास्टिक में मौजूद टॉक्सिन से सबसे पहले व्यक्ति अस्थमा की समस्या से जूझता है, जिसमें उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है. वहीं इससे पल्मोनरी कैंसर भी कैसे होता है, वो ऐसे कि जब भी प्लास्टिक को जलाते हैं, जो उसमें से जहरीली गैस निकलती है, जिसे हम इनहेल करते हैं और इससे पल्मोनरी कैंसर होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है.

    यह भी पढ़ें- World Sight Day 2021: एक्सपर्ट्स से जानें सतरंगी दुनिया को देखने के लिए आखों का कैसे रखें ख्याल

    किडनी और लीवर डैमेज करता है प्लास्टिक
    न्यूज रिपोर्ट में डॉ पर्व ने ये भी बताया है कि किस तरह से प्लास्टिक लीवर को भी डैमेज भी करता है. वह बताते हैं कि जब हम ऐसा खाना खाते हैं, जिसमें प्लास्टिक की रैपिंग होती है और उसे काफी वक्त तक ऐसे ही रखते हैं, तो इसके टॉक्सिक सब्सटेंस खाने में आ जाते हैं. ऐसे में जब हम वो खाना खाते हैं, तो ये टॉक्सिक सब्सटेंस सीधा लीवर में पहुंचते हैं. इस दूषित भोजन को हम सही से पचा नहीं पाते हैं, जिससे वो लीवर या किडनी में रह जाता है.

    डैमेज हो सकता है ब्रेन
    प्लास्टिक हमारे ब्रेन को भी डैमेज कर सकता है, डॉ पर्व का कहना है लंबे समय तक खान-पान में प्लास्टिक का यूज करने से और इसके किडनी में पहुंचने से ब्रेन और नर्वस सिस्टम भी डैमेज हो सकता है. यही वजह है कि डॉ पर्व प्लास्टिक वाली चीजों का यूज नहीं करने के लिए कह रहे हैं.

    कैसे कम करें प्लास्टिक का यूज
    अगर आप प्लास्टिक के यूज को कम करने को लेकर टेंशन ले रहे हैं. तो आपके लिए सुझाव है कि आप प्लास्टिक की बोतलों की जगह स्टेनलेस स्टील या कांच की बोतलों का यूज करना शुरू करें. स्टील के लंच बॉक्स में अपना खाना पैक करके ले जाएं. किचन में भी अपने प्लास्टिक के कंटेनर और जार की जगह कांच के जार इस्तेमाल कर सकते हैं.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Health, Health News

    FIRST PUBLISHED : October 15, 2021, 12:18 IST

    प्लास्टिक प्रदूषण से कौन सी बीमारी हो सकती है?

    प्लास्टिक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रसायन शरीर के लिए विषाक्त और हानिकारक है। प्लास्टिक के इस्तेमाल से सीसा, कैडमियम और पारा जैसे रसायन सीधे मानव शरीर के संपर्क में आते हैं। ये जहरीले पदार्थ कैंसर, जन्मजात विकलांगता, इम्यून सिस्टम और बचपन में बच्चों के विकास को प्रभावित कर सकते है।

    प्लास्टिक से क्या बीमारी होती है?

    डॉक्टर पर्व के अनुसार, प्लास्टिक के यूज से सबसे ज्यादा दो बड़ी बीमारियों का खतरा रहता है. एक अस्थमा और दूसरी पल्मोनरी कैंसर (pulmonary cancer). दरअसल प्लास्टिक में मौजूद टॉक्सिन से सबसे पहले व्यक्ति अस्थमा की समस्या से जूझता है, जिसमें उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है.

    प्लास्टिक के नुकसान क्या है?

    जो हमारे हार्मोंस में असंतुलन पैदा करता है. इसके कारण हमारे हार्मोंस ठीक से काम करना बंद कर देते हैं. वहीं लंबे समय तक प्लास्टिक के बने बर्तनों में खाना खाना से कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है. हम में से अधिकांश लोग खाना रखने और पानी के लिए प्लास्टिक को बोतल और प्लास्टिक के लन्च बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं.

    प्लास्टिक में कौन सा खतरनाक प्रदूषक होता है?

    जब संश्लेषित पदार्थों को जलाया जाता है तो यह आसानी से पूरी तरह जल नहीं पाता है। इसे पूरी जलने में लंबा समय लगता है। इस प्रक्रिया में भारी मात्रा में विषैला धुआँ निकलता है जो वायु को प्रदूषित करता है।

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग