पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

youth trend

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

सालों से जमी मैल व गंदगी को मिनटों में करें साफ, जानें कैसे |Foot Whitening Bleach

  • 1005d
  • 499 shares

क्या आपके भी हाथ और पैर काले पड़ गए है तो दरअसल यह मैल होता है। आज के समय मे प्रदूषण भी काफी ज्यादा है और इसके अलावा हम जब भी कही बाहर निकलते है तो यह प्रदूषण गंदगी और मैल के रूप में हमारे हाथों और पैरों पर लग जाता है इसके लिए आप कई नुस्खे आजमा चुके होंगे लेकिन अभी तक परिणाम आपको नही मिला होगा। वैसे तो बाजार में बहुत ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद है जो दावे तो बहुत करते है लेकिन उनके सारे दावे खोखले साबित होते है। इसके अलावा आपने बहुत से देशी तरीके भी अपनाए होंगे अपने हाथों और पैरों से मैल को हटाने के लिए (Foot Whitening Bleach)। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बतायेंगे जो बनाने में बहुत आसान है और इसको लगाने के बाद आप इसके प्रभाव को महसूस कर पाएंगे।


चमकती और खूबसूरत त्वचा आखिर किसे अच्छी नहीं लगती है। आमतौर पर महिलाएं हर दिन अपनी त्वचा का खूब ख्याल रखती हैं। लेकिन पैरों की देखभाल करने से बचती हैं। जिसके कारण अलग-अलग तरह के फुटवियर पहनने और धूप लगने से पैरों पर टैनिंग बढ़ जाती है।

सिर्फ इतना ही नहीं, पैरों की उचित देखभाल न होने के कारण पैरों पर गंदगी जमने लगती है और एड़ियां भी खराब होने लगती हैं। पैरों की सफाई के लिए हर हफ्ते सैलून जाकर पेडीक्योर कराना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। घर के किचन में मौजूद सामग्री से बहुत आसानी से पेडीक्योर किया जा सकता है।

​1. नाखून काटें

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

सबसे पहले नेल रिमूवर से अपने नाखूनों से नेल पेंट हटा दें। इसके बाद नेल कटर से नाखूनों को काटें। नेल बफर से नाखून के कोनों को मनचाहा शेप दें। पेडिक्योर का यह पहला स्टेप है।

Also read: बेसिक चीजों से घर पर ही करें पेडिक्‍योर, रूखे-सूखे पैर हो जाएंगे साफ और मुलायम

​2. अपने पैरों को पानी में भिगोएं

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

अब अपने पैरों को गुनगुने पानी से भरे टब में भिगोएं। पानी में शैंपू मिला लें और पैरों को 10 मिनट तक भिगो कर रखें। इससे पैरों की गंदगी और मैल साफ हो जाती है। इसके अलावा पैरों की सूजन कम हो जाती है और पैर मुलायम हो जाते हैं।

​3. पैर और नाखूनों करें साफ

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

एक बाल्टी में गुनगुना पानी भरें और इसमें आधा कप सेब का सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसमें 5 मिनट तक अपने पैरों को भिगोएं। इससे आपके पैरों की गंदगी और टैनिंग खत्म हो जाती है। पैरों को साफ करने के बाद इन्हें कपड़े से पोछ लें।

​4. पैरों को स्क्रब करें

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

एक चुटकी शक्कर और एक चुटकी बेकिंग पाउडर में नींबू का रस मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे पैरों पर लगाकर 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह मसाज करें। नाखून के किनारों को डि-टैन करने के लिए टूथब्रश का प्रयोग करें। नींबू ब्लीचिंग का काम करता है और पैरों को साफ करता है जबकि शुगर एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और मृत त्वचा को हटाता है। पैरों को साफ करने के बाद तौलिया से पोछें।

​5. पैरों पर पैक लगाएं

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

7-8 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 7-8 चम्मच बेसन, नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर पैक तैयार करें। इस गाढ़े पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे पैरों की टैनिंग खत्म हो जाती है और पैर साफ हो जाते हैं।

​6. पैरों को मॉश्चराइज करें

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

मॉश्चराइजर पैरों को पोषण प्रदान करता है और त्वचा पर चमक लाता है। इसके अलावा यह पैरों की एड़ियों को भी मुलायम बनाता है। अगर आपके पास मॉश्चराइजर नहीं है तो आप बादाम या नारियल का तेल लगाएं।

​7. नेल पेंट लगाएं

पैरों का मैल कैसे साफ करें - pairon ka mail kaise saaph karen

अंत में नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं। नेल पेंट नाखून को गंदगी से बचाता है और इनेमल को सुरक्षित रखता है।

इन आसान तरीकों से घर पर पेडीक्योर करके पैरों की सफाई की जा सकती है। इससे न सिर्फ पैसों की बचत होती है बल्कि पैर खूबसूरत और कोमल नजर आते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पैरों की गंदगी कैसे हटाएं?

बेसन और दही यह एक तरह का पैक है जो पैरों की सफाई के लिए बेहद अच्छा है. इसे बनाने के लिए बेसन में दही (Curd) मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाइए और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लीजिए. इसके बाद इसे पैरों पर तकरीबन आधा घंटे लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है.

काले पैरों को गोरा कैसे करें?

काले पैरों की समस्या को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा, नमक, पानी और एलोवेरा जेल यह चारों आपके पास होने बेहद जरूरी है. अब आप एक बाल्टी लें और उसमें आधा बाल्टी पानी भरें. अब उसमें एलोवेरा जेल, बेकिंग सोडा और नमक को डालें. अब अपने पैरों को थोड़ी देर उस पानी में डाल कर रखें.

काले हाथ पैरों को कैसे साफ करें?

दही और हल्दी इसके लिए आपको आधा कप दही लेना है और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलानी है। इसको अच्छे से मिलाकर हाथों पर लगा लें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

घर पर पैर कैसे साफ करें?

1 नींबू, शहद का मिश्रण - एक कटोरी में थोड़े शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं। इस मिश्रण में एरंड का तेल मिलाकर अपने पैरों पर 15-20 मिनट तक मले। ऐसा करने से पैर साफ-सुथरे व मुलायाम बनते है। 2 हल्दी, बेसन व दही का मिश्रण - दही में हल्दी और बेसन मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इसे पैरों पर मले।