पुष्प किस कहानी की पात्र है - pushp kis kahaanee kee paatr hai

मैत्रेयी पुष्पा
चित्र:Maitreyi-Pushpa.jpg
मैत्रेयी पुष्पा

मैत्रेयी पुष्पा हिंदी लेखिका हैं। उन्हें हिन्दी अकादमी दिल्ली का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।[1]

अनुक्रम

  • 1 जीवन
  • 2 शिक्षा
  • 3 कृतियाँ
    • 3.1 उपन्यास
    • 3.2 आत्‍मकथा
    • 3.3 कहानी संग्रह
    • 3.4 कविता संग्रह
    • 3.5 यात्रा संस्‍मरण
    • 3.6 लेख संग्रह
  • 4 सम्मान
  • 5 बाहरी कडियाँ
  • 6 इन्हें भी देखें
  • 7 सन्दर्भ

जीवन[संपादित करें]

उनका जन्म 30 नवंबर, 1944 को अलीगढ़ जिले के सिकुर्रा गाँव में हुआ। उनके जीवन का आरंभिक भाग बुंदेलखण्ड में बीता।

शिक्षा[संपादित करें]

उनकी आरंभिक शिक्षा झाँसी जिले के खिल्ली गाँव में तथा एम॰ए॰ (हिंदी साहित्य) बुंदेलखंड कालेज, झाँसी में हुआ।

कृतियाँ[संपादित करें]

उपन्यास[संपादित करें]

  • स्मृति दंश (१९९०)[2]
  • बेतवा बहती रही (१९९३)
  • इदन्‍नमम (१९९४)
  • चाक (१९९७)
  • झूला नट (१९९९)
  • अल्मा कबूतरी
  • कहै ईसुरी फाग
  • चिन्‍हार
  • गुनाह बेगुनाह

आत्‍मकथा[संपादित करें]

  • कस्‍तूरी कुण्‍डल बसै(२००३)
  • गुड़िया भीतर गुड़िया(२००८)

कहानी संग्रह[संपादित करें]

  • चिन्हार
  • ललमनियाँ तथा अन्‍य कहानियां
  • त्रिया हठ
  • फैसला
  • सिस्टर
  • सेंध
  • अब फूल नहीं खिलते
  • बोझ
  • पगला गई है भागवती
  • छाँह
  • तुम किसकी हो बिन्नी?

कविता संग्रह[संपादित करें]

  • लकीरें

यात्रा संस्‍मरण[संपादित करें]

  • अगनपाखी

लेख संग्रह[संपादित करें]

  • खुली खिड़कियां

सम्मान[संपादित करें]

  • हिंदी अकादमी द्वारा साहित्य कृति सम्मान
  • कहानी 'फ़ैसला' पर कथा पुरस्कार मिला
  • 'बेतवा बहती रही' उपन्यास पर उ.प्र. हिंदी संस्थान द्वारा प्रेमचंद सम्मान(१९९५)
  • 'इदन्नमम' उपन्यास पर शाश्वती संस्था बंगलौर द्वारा नंजनागुडु तिरुमालंबा पुरस्कार
  • म.प्र. साहित्य परिषद द्वारा वीरसिंह देव सम्मान
  • वनमाली सम्‍मान 2011[3]

बाहरी कडियाँ[संपादित करें]

  • खुद को पत्नी माना ही नहीं कभी: हंस के एक अंक में राजेन्द्र यादव ने मैत्रेयी की तुलना मरी हुयी गाय से की, इस पर साहित्य जगत में काफी हलचल हुयी। इस व अन्य विषयों पर कथाकार अमरीक सिंह दीप की मैत्रेयी पुष्पा से निरंतर ब्लॉगज़ीन में प्रकाशित बातचीत।
  • भारतीय साहित्‍य संग्रह पर मैत्रेयी की पुस्‍तकें
  • मंच से बिन्नू बोलेगी या फिर मैत्रेयी पुष्पा
  • गजब नेता – मैत्रेयी पुष्पा
  • मैत्रेयी पुष्पा - सेक्स प्रेम की मृत्यु है

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • हिन्दी गद्यकार
  • हिंदी साहित्य

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. http://www.pressnote.in/Litrature-News_271550.htmlप्रेसनोट
  2. गोपाल, राय (२०१४). हिन्दी उपन्यास का इतिहास. नई दिल्ली: राजकमल प्रकाशन. पृ॰ ३८७.
  3. "जोश". मूल से 20 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2012.

  • दे
  • वा
  • सं

हिन्दी के प्रमुख कथाकार व उपन्यासकार

अमरकांत । अरुण कमल । अरुणा सीतेश । अलका सरावगी । असगर वजाहत । अमृतलाल नागर । अशोक आत्रेय । आचार्य चतुरसेन शास्त्री । इन्दिरा दाँगी । इलाचंद्र जोशी । उदय प्रकाश । उपेन्द्रनाथ अश्क । कमलेश्वर । कामतानाथ । कृष्ण चंदर । कृष्ण बलदेव वैद । कृष्णा सोबती । गिरिराज किशोर । गीतांजली श्री । चित्रा मुद्गल । जयशंकर प्रसाद । दीपक शर्मा । धर्मवीर भारती । निर्मल वर्मा । पांडेय बेचन शर्मा उग्र ।प्रताप सहगल । प्रेमचंद । फणीश्वर नाथ रेणु । भगवती चरण वर्मा । भगवानदास मोरवाल । भीष्म साहनी । मन्नू भंडारी । मनोहर श्याम जोशी । ममता कालिया । मैत्रेयी पुष्पा । मोहन राकेश । मृदुला गर्ग । मृदुला सिन्हा । मिथिलेश्वर । यशपाल । रवीन्द्र कालिया । रांगेय राघव । राजेन्द्र सिंह बेदी । राजेन्द्र यादव । राहुल सांकृत्यायन । शिवानी । शेखर जोशी । शैलेश मटियानी । संजीव । सत्येन कुमार । सीतेश आलोक । सूर्यबाला । से.रा.यात्री । स्वदेश दीपक । स्वयं प्रकाश । हृदयेश । ज्ञानरंजन।