पेटीएम से किसी को पैसे कैसे भेजे? - peteeem se kisee ko paise kaise bheje?

नोटबंदी के बाद लोगों की नई आदात लगी। कई लोग नकदी के इस्तेमाल बचने लगे। ऐसे में कई लोगों ने पेमेंट वॉलेट इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कई चाय, सब्जी और नाश्ते के सामान बेचने वाले दुकानों पर भी Paytm के ज़रिए पेमेंट लिया जा रहा है। आप चाहें तो अपने किसी दोस्त को भी इसके जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके बारे में हमने आपके पहले विस्तार से बताया है।

अब आपके मन में यह सवाल उठेगा कि अगर आपको हर कोई पेटीएम पर ही पैसे भेजे तो एक समय के बाद इसमें बहुत ज़्यादा राशि जमा हो जाएगी। संभव है कि आप इस राशि को सिर्फ पेटीएम से खरीदारी के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे। अगला सवाल यह होगा कि क्या Paytm Wallet के पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है? इसका जवाब हां है। इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है। आइए आपको इसके बारे में बताएं।

(पढ़ें: पेटीएम क्या है, कैसे करें इस्तेमाल, जानें इस बारे में सब कुछ)

बता दें कि Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने वाला फ़ीचर पेटीएम की वेबसाइट पर काम नहीं करता। पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा।

पेटीएम ऐप से ऐसे करें पैसे ट्रांसफर

1. पेटीएम ऐप खोलें
2. पे ऑर सेंड आइकन पर टैप करें
3. इसके बाद सेंड टू बैंक ऑप्शन पर टैप करें
4. इसके बाद आप जिस अकाउंट को पैसे देने जा रहे है उसका नाम लिखें।
5. बैंक अकाउंट नंबर डालें
6. इसके बाद  ब्रांच का आईएफएससी कोड डालें। पेटीएम ऐप पर आपके पास आईएफएससी कोड खोजने की भी सुविधा है। इसके लिए आपको अपने बैंक का नाम और ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा।
7. इसके बाद आप वो रकम लिख दें जिसे आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
8. आप चाहें तो पैसे भेजने की वजह भी बता सकते हैं। हालांकि, यह वैकल्पिक है।
9. इसके बाद सेंड पर टैप करें।
बधाई हो आपने अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं।

आपको बता दें कि पेटीएम से बैंकअकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया मुफ्त की नहीं है।

1. जो केवाईसी समर्थित ग्राहक हैं उनसे कुल राशि का 1 फीसदी सरचार्ज लिया जाता है।
2. जो ग्राहक केवाईसी समर्थित नहीं हैं उन्हें 4 प्रतिशत का भुगतान करना पड़ता है।

अच्छी बात यह है कि नोटबंदी को देखते हुए पेटीएम अपने केवाईसी (नो योर कस्टमर) समर्थित ग्राहकों को 31 दिसंबर तक यह सेवा बिल्कुल मुफ्त में मुहैया कराएगी। ध्यान रहे कि जिन पेटीएम यूज़र का वॉलेट केवाईसी समर्थित नहीं है, उन्हें बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर के लिए 1 फीसदी की ट्रांजेक्शन राशि देनी होगी।

इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि जिन यूज़र ने हाल ही में पेटीएम इस्तेमाल करना शुरू किया है। उन्हें बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अब सिर्फ 3 दिन का इंतज़ार करना होगा। पहले 45 दिनों का वक्त लगता था।

बता दें कि आप पेटीएम अकाउंट से सर्वाधिक 25,000 रुपये एक महीने में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Paytm में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

पेटीएम वॉलेट से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आप पेटीएम ऐप खोलें..
इसके बाद आप Pay and Send Icon पर क्लिक करें..
इसके बाद Send To Bank ऑप्शन पर क्लिक करें..
आप जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करने जा रहे हैं उसका नाम लिखें..
इसके बाद आप बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करें..

एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के आसान तरीके-2022.
बैंक के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.
डाकघर के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.
एटीएम के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.
यूपीआई के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.
क्यू आर कोड द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.

मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

मोबाइल से पैसा कैसे ट्रांसफर करें ?.
स्टेप-1 मोबाइल बैंकिंग एप्प ओपन करें.
स्टेप-2 Fund Transfer विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 Bank सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 Beneficiary सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 कितना पैसा ट्रांसफर करना है भरें.
स्टेप-6 डिटेल्स Confirm करें.
स्टेप-7 मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करें.

पेटीएम से पेमेंट कैसे किया जाता है?

Paytm app se payment kaise kare.
अपना पेटीएम open करें।.
Home पर सबसे पहला option pay or send पर क्लिक करें।.
अब जिसे payment लेना चाहते है या फिर देना चाहते है उसके paytm code को scan करें।.
अब payment amount enter करें। और payment button पर क्लिक करें। इस तरह से आप payment ले भी सकते है और दे भी सकते है।.