प्याज खाने से कौन सी बीमारी होती है - pyaaj khaane se kaun see beemaaree hotee hai

खाने में सलाद लेना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन वो सलाज बिना कच्चे प्याज के अधूरी सी रहती है. लेकिन क्या आपने कच्चे प्याज के सेवन से होने वाली परेशानी के बारे में सुना है-

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए कच्चे प्याज का सेवन जमकर किया जाता है. पावभाजी हो या फिर छोले भटूरे, तमाम ऐसे खाने के व्यंजन हैं, जिनको कच्‍चे प्‍याज के साथ खाकर स्वाद बढ़ाया जाता है. चाट पकवानों का स्‍वाद बढ़ाने के लिए अलग अलग तरीके से कच्चे प्याज को खूब खाया जाता है. अक्सर हमने सुना है कि कच्चा प्याज खाने से शरीर की कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं, लेक‍िन आपको सुनकर ये हैरानी होगी क‍ि कच्‍चे प्‍याज खाने से आप साल्‍मोनेला जैसी गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकते हैं.

जी हां कुछ  वक्त पहले ही अमेरिका में साल्मोनेला बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण कई मामले सामने आए थे. कहा गया था कि ये बीमारी दूषित प्याज के सेवन से हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है कच्चा प्याज खाने वाली ये बीमारी-

क्‍या है साल्‍मोनेला?

साल्मोनेला एक प्रकार का बैक्टीरिया होता है,जो खाने की चीजों से संबंधित बीमारियों का कारण बनता है. इस बैक्टीरिया से दूषित खाद्य पदार्थ खाने से आम तौर पर आंतों का मार्ग प्रभावित होता है और इससे पेट संबंधित कई तरह की बीमारियां हो सकती है. बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारियों को  साल्मोनेलोसिस कहा जाता है. ये  इंसान की आंतों में पाया जाने वाला बैक्टीरिया  है.

अजीब बात ये है कि आसानी से इस बैक्टीरिया की उपस्थिति का पता नहीं लगाया जा सकता है. यह ज्यादातर कच्चा या अधपका मांस, मुर्गी पालन, अंडे या अंडा उत्पादों के सेवन के कारण होता है.

साल्मोनेला संक्रमण के लक्षण

साल्मोनेला संक्रमण के लक्षण आमतौर पर बैक्टीरिया की तरह से तुंरत नहीं दिखाई देते हैं. यह हर एक आयु के लोगों को प्रभावित करता है. यह 5 साल से कम उम्र के छोटे बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए विशेष रूप से जोखिम भरा है. खराब कच्चे प्याज के सेवन से इसके होने की संभावना अधिक है.

साल्मोनेला से होने वाले खतरे

गंभीर मामलों में, ये बैक्‍टीरियल संक्रमण की वजह से जोड़ों में दर्द पैदा कर देती है. इसे  गठिया या रेइटर सिंड्रोम भी कहा जाता है.इतना ही नहीं अगर यह बैक्टीरिया रक्तप्रवाह में प्रवेश करते हैं, तो यह मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के ऊतकों, आपके हृदय, अस्थि और अस्थि मज्जा की परत  को भी नुकसान पहुंचाता है.

डॉक्‍टर के पास कब जाएं

साल्मोनेला संक्रमित खाद्य पदार्थों का सेवन करने के बाद ज्यादातर लोगों को पेट से संबंधित समस्याओं को हीं गंभीर रूप से झेलना पड़ता है, वैसे कहा जाता है कि इस बीमारी से आपके खुद से ही 5,6 दिनों में आराम हो जाता है, लेकिन अगर आप इतना अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और अधिक दिन होते जा रहे हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें-आंखों को खूबसूरत बनाने के आईलैश एक्सटेंशन पड़ सकता है आपको महंगा, जानिए कैसे?

DIY Lip Packs : घर के बने लिप बाम का करें इस्तेमाल, सर्दियों में लिप्स बने रहेंगे पिंक

प्याज खाने से क्या नुकसान हो सकता है?

मुंह से बदबू आने की समस्या हो सकती है अधिक मात्रा में प्याज का सेवन करने से मुंह से बदबू आने की समस्या हो सकती है। ... .
एसिडिटी की समस्या हो सकती है प्याज का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या पैदा हो सकती है। ... .
ब्लड शुगर की समस्या हो सकती है ... .
पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

रोज प्याज खाने से क्या होता है?

कई तरह के संक्रमणों से राहत - प्याज में एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह के इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं। आयरन की कमी होने पर - प्याज को आयरन, फोलेट और पोटेशियम का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। यही कारण है कि प्याज खाने से शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है।

रात को प्याज क्यों नहीं खाना चाहिए?

डायटीशियन गरिमा बताती हैं कि प्याज में ट्रिप्टोफैन की मात्रा ज्यादा नहीं होती और रात में इसका सेवन करने से अक्सर पाचन संबंधी परेशानी होती है। प्याज में गैर-पचाने योग्य ओलिगोसैकेराइड (oligosaccharide) होते हैं जिन्हें फ्रुक्टेन कहा जाता है। इनमें से अधिकांश छोटी आंत में पच नहीं पाते हैं।

प्याज कब नहीं खाना चाहिए?

अमावस्‍या अमावस्‍या की तिथि पितरों से संबंधित होती है और इस दिन पितरों के निमित्‍त दान-पुण्‍य किया जाता है। इस दिन हमें भूलकर भी प्‍याज और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग