राम सीता को अपने साथ वन में क्यों नहीं ले जाना चाहते थे? - raam seeta ko apane saath van mein kyon nahin le jaana chaahate the?

सीता को राम वन में साथ क्यों नहीं ले जाना चाहते थे?

Answer: राम सीता को वन नही ले जाना चाहते थे क्युंकि कैकयी ने केवल उन्हे ही वन जाने के लिये कहा था ।

हनुमान सीता को राम के पास कैसे ले जाना चाहते थे?

हनुमान सीता को कंधे पर बिठाकर राम के पास ले जाना चाहते थे किंतु सीता ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा ऐसा करना उचित नहीं होगा। हनुमान ने सीता से विदा ली। वे पूरी सूचना लेकर तत्काल राम तक पहुँचना चाहते थे

सीता ने जंगल जाने के लिए क्या तर्क दिये?

प्रश्न 8. सीता ने जंगल जाने के लिए क्या तर्क दिया? उत्तर: सीता ने तर्क दिया- “मेरे पिता का आदेश है कि मैं छाया की तरह हमेशा आपके साथ रहूँ।”

वन गमन के समय सीता जी ने राम से क्या पूछा?

वन गमन के समय सीता जी ने राम जी से पूछा कि कितना और चलना है? और पर्णकुटी कहाँ बनाइएगा?