रानी लक्ष्मी बाई की मृत्यु कैसे हुई? - raanee lakshmee baee kee mrtyu kaise huee?

रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) की शाहदत कैसे हुई इस पर अनेक मत हैं. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

Rani Laxmibai Death Anniversary: साल 1857 में झांसी की रानी (Rani of Jhansi) ने ऐसी वीरता दिखाते हुए अपनी शहादत (Martyrdom) दी कि अंग्रेज तक उनके कायल हो गए थे.

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 18, 2021, 06:48 IST

    भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) की वीरता को विशेष स्थान प्राप्त है. 18 जून को रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के रूप देश उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करता है. अपने जीवन की अंतिम लड़ाई में रानी ने ऐसी वीरता दिखाई कि अंग्रेज  तक उनके कायल हो गए. उनकी शहादत (Martyrdom) को लेकर कई मत हैं जिसमें उनकी मृत्यु के तरीके से लेकर तारीख तक मदभेद हैं. लेकिन इस बात पर किसी तरह का विवाद नहीं हैं कि उन्होंने किस वीरता से अंग्रेजों के दांत खट्टे किए और अंतिम सांस तक वे लड़ती रहीं.

    वारिस मानने से इनकार
    उस समय के गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी की नीति के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के गोद लिए बालक को वारिस मानने से इनकार कर दिया था. रानी लक्ष्मीबाई ने इसे मानने से इनकार करते हुए अंग्रेजों को दो टूक जवाब दिया कि वे अपनी झांसी नहीं देंगी. अब अंग्रेजों और रानी लक्ष्मीबाई के बीच युद्ध निश्चित हो गया था जिसके लिए रानी भी तैयार थीं. रानी के विद्रोह को खत्म करने के लिए कैप्टन ह्यूरोज को जिम्मा दिया गया था.

    पहले झांसी छोड़ने को मजबूर हुईं रानी
    23 मार्च 1858 को अंग्रेजों ने झांसी पर हमला किया और 3 अप्रैल तक जम कर युद्ध हुआ जिसमें रानी को तात्या टोपे का साथ मिला.  इस कारण से वे अंग्रेजों को झांसी में घुसने 13 दिन तक घुसने से रोकने में सफल रह सकीं. लेकिन 4 अप्रैल को अंग्रेजी सेना झांसी में घुस गई. और रानी को झांसी छोड़ना पड़ा.

    फिर ग्वालियर में जमा की ताकत
    बताया जाता है कि 24 घंटे में तकरीबन 93 मील की दूरी तय करने के बाद रानी लक्ष्मी बाई काल्पी पहुंचीं जहां उनकी मुलाकात नाना साहेब पेशवा, राव साहब और तात्या टोपे से हुई. 30 मई को ये सभी बागी ग्वालियर पहुंचे जहां के राजा जयाजीराव सिंधिया अंग्रेजों के साथ थे लेकिन उसकी फौज बागियों के साथ हो गई. जिसके बाद अंग्रेजी फैज ग्वालियर पहुंच गई जहां निर्णायक युद्ध हुआ.

    रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) की वीरता उनके अनुयायियों के लिए प्रेरणा का काम करती थी. (फाइल फोटो)

    17 जून को निर्णायक युद्ध
    17 जून को रानी लक्ष्मीबाई का अंतिम युद्ध शुरू हुआ. लेकिन उनकी मृत्यु के भी अलग-अलग मत हैं, जिनमें लॉर्ड केनिंग की रिपोर्ट सर्वाधिक विश्वसनीय मानी जाती है. ह्यूरोज की घेराबंदी और संसाधनों की कमी के चलते रानी लक्ष्मीबाई घिर गईं थीं. ह्यूरोज ने पत्र लिख कर रानी से एक बार फिर समर्पण करने को कहा. लेकिन रानी अपनी सेना के साथ किला छोड़ मैदान में आ गईं. उनका इरादा एक और से तात्या की सेना तो दूसरी ओर से रानी लक्ष्मी का ब्रिगेडियर स्मिथ की टुकड़ी को घेरेने का था. लेकिन तात्यां समय पर नहीं पहुंच सके और रानी अकेली पड़ गईं.

    शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक- जानिए क्यों माना जाता है अहम

    जख्मों के साथ लड़ती रहीं रानी
    कैनिंग की रिपोर्ट और अन्य सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि रानी को लड़ते हुए गोली लगी थी जिसके बाद वे विश्वस्त सिपाहियों के साथ ग्वालियर शहर के मौजूदा रामबाग तिराहे से नौगजा रोड़ पर आगे बढ़ते हुए स्वर्ण रेखा नदी की ओर बढ़ीं. नदी के किनारे रानी का नया घोड़ा अड़ गया.रानी ने दूसरी बार नदी पार करने का प्रयास किया लेकिन वह घोड़ा अड़ा ही रहा. गोली लगने से खून पहले ही बह रहा था और वे मूर्छित-सी होने लगीं.

    खुद अंग्रेज तक रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) की वीरता के कायल हो गए थे. (फाइल फोटो)

    और शहादत के  पल
    इसी बीच एक तलवार ने उसके सिर को एक आंख समेत अलग कर दिया और रानी शहीद हो गईं. बताया जाता है कि शरीर छोड़ने से पहले उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि उनका शरीर अंग्रेजों के हाथ नहीं लगना चाहिए. उनके शरीर को बाबा गंगादास की शाला के साधु, झांसी की पठान सेना की मदद से शाला में ले आए जहां फौरन उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. रानी की वीरता देख कर खुद ह्यूरोज ने भी लक्ष्मीबाई की तारीफ की है.

    जानिए क्या है 3 जून का प्लान और भारतीय इतिहास में कितनी है इसकी अहमियत

    रानी के शरीर छोड़ने की तारीख पर मतैक्य नहीं दिखाई देता है. कहीं ये तारीख 17 जून बताई जाती है तो कहीं 18 जून, को. रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस मनाने की उल्लेख 18 जून को ज्यादा मिलता है. फिर भी सच तो यह है कि उनके बलिदान के कद ने तारीख को हमेशा के लिए छोटा कर दिया था.undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: 1857 Indian Mutiny, Freedom Movement, History, Research

    FIRST PUBLISHED : June 18, 2021, 06:48 IST

    रानी लक्ष्मी बाई की मृत्यु कब और कैसे हुई?

    18 जून 1858 को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में ब्रितानी सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हो गई। लड़ाई की रिपोर्ट में ब्रितानी जनरल ह्यूरोज़ ने टिप्पणी की कि रानी लक्ष्मीबाई अपनी सुन्दरता, चालाकी और दृढ़ता के लिये उल्लेखनीय तो थी ही, विद्रोही नेताओं में सबसे अधिक ख़तरनाक भी थी।

    झांसी की रानी ग्वालियर में कैसे मरी?

    झांसी से कालपी होते हुए रानी लक्ष्मीबाई दूसरे विद्रोहियों के साथ ग्वालियर आ गई थीं। लेकिन कैप्टन ह्यूरोज की युद्ध योजना के चलते आखिरकार रानी लक्ष्मीबाई घिर गईं। शहर के रामबाग तिराहे से शुरू हुई आमने-सामने की जंग में जख्मी रानी को एक गोली लगी और वह स्वर्णरेखा नदी के किनारे शहीद हो गईं।

    लक्ष्मी की मृत्यु कैसे हुई?

    सिर पर तलवार के वार से मारी गई थीं रानी लक्ष्मीबाई

    जब लक्ष्मी के पति की मृत्यु हुई थी तब उसकी उम्र क्या थी?

    - ओमशंकर असर का कहना है कि रानी का जन्म 19 नवम्बर, 1827 को हुआ था। - विवाह के समय वो 15 साल की थीं। - शहादत के समय उनकी उम्र लगभग 31 साल थी

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग