रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

बचपन से हमारी दादी-नानी सुबह-सुबह भीगे हुए चने खाने की सलाह देती आ रही हैं. मगर क्यों? क्या सच में रात को चने भिगाकर, उसे सुबह खाना इतना फायदेमंद है. तो इस सवाल का जवाब 'हां' है. सुबह नित्कर्म से फ्री होने के बाद खाली पेट भीगे हुए चने खाने से कमाल के स्वास्थ्य फायदे प्राप्त होते हैं. आप खुद को फिट रखना चाहते हों, बॉडी बनाना चाहते हों या कमजोरी दूर करना चाहते हों, भीगा हुआ चना खाने से हर फायदा प्राप्त हो सकता है. सुबह खाली पेट भीगे हुए चने खाने से आपको किसी ड्राई फ्रूट खाने के बराबर स्वास्थ्यवर्धक गुण प्राप्त हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि भीगे हुए चने खाने से कौन-कौन से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं.

ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट ने दही के साथ इन चीजों को खाने से किया सख्त मना, जानें दही खाने का परफेक्ट टाइम

चने में मौजूद पोषण
1 कप यानी करीब 50 ग्राम चने में निम्नलिखित पोषण मौजूद होता है.

  • कैलोरी- 46
  • कार्ब्स- 15 ग्राम
  • फाइबर- 5 ग्राम
  • प्रोटीन- 10 ग्राम
  • इसके अलावा इसमें आयरन, फोलेट, फॉस्फोरस, कॉपर और मैंगनीज भी मौजूद होता है.

एक्सपर्ट की राय: स्पर्म काउंट बढ़ाता है
देश के जाने-माने आयुर्वेदिक एक्सपर्ट व ‘‘इंक्रेडिबल आयुर्वेदा’’ के संस्थापक डॉ. अबरार मुल्तानी के अनुसार, भीगे हुए चने हर मामले में बादाम से बेहतर हैं. लेकिन उनकी कीमत बादाम की तुलना में कम होने से लोग इसकी इतनी कद्र नहीं करते. अगर लोग इसके पूरे-पूरे फायदे जान लें, तो बादाम पर पैसे खर्च करना बंद कर दें. एक्सपर्ट कहते हैं कि जो शादीशुदा पुरुष स्पर्म काउंट की कमी या नपुंसकता की समस्या से जूझ रहे हैं, वो भी सुबह भीगे हुए चने का सेवन करके अपनी मैरिड लाइफ में फिर से रोमांच ला सकते हैं. स्पर्म काउंट की कमी को दूर करने के लिए 1 चम्मच मिश्री के साथ मुट्ठी भर भीगे हुए चने खाने की एक्सपर्ट सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें: शिलाजीत का इस तरह इस्तेमाल करने से तेजी से बढ़ेगी मर्दों की ताकत, जानें धमाकेदार फायदे

तेज मेटाबॉलिज्म
चने के सेवन से आपका पाचन तंत्र मजबूत बनता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है. मेटाबॉलिज्म में बढ़ोतरी होने के कारण आपका शरीर पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से फैट को ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल कर पाता है और आप जल्दी फैट बर्न कर अतिरिक्त वसा से मुक्ति पा सकते हैं. इसके अलावा इसमें आयरन की मात्रा होती है, जो इसकी कमी से होने वाली खून की कमी को दूर करने में मदद करती है.

वेट लॉस में मददगार
चने में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा मौजूद होती है. इसके अलावा इसमें कैलोरी भी काफी कम होती है. प्रोटीन और फाइबर आपकी भूख को संतुलित करने में मदद करते हैं और लो-कैलोरी फूड होने के कारण आप बेफिक्र होकर इसका सेवन कर सकते हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के अनुसार, भिगोए हुए चने में फाइबर्स होते हैं, जो पेट को साफ करते हैं और डाइजेशन बेहतर करते हैं. वहीं, टेलर और रॉबर्ट मुर्रे द्वारा एनसीबीआई पर 2016 में प्रकाशित शोध के मुताबिक भी, जो लोग रोजाना चने खाते हैं, उनमें मोटापा विकसित होने का खतरा 53 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें: स्किन इंफेक्शन के इलाज में कपूर है कारगर, जानें इसके आकर्षक फायदे

ऊर्जा का बेहतर सोर्स
काले चने में मैंगनीज, थियामिन, मैग्नीशियम व फॉस्फोरस आदि पोषक तत्व होते हैं. इन पोषक तत्वों के सेवन से हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है. इसके अलावा मेटाबॉलिज्म तेज होने पर भी आपका शरीर पहले से ज्यादा फैट बर्न करके एनर्जी का उत्पादन करता है.

ब्लड शुगर में कंट्रोल
चने का ग्लाइकेमिक इंडेक्स (जीआई) काफी कम होता है, जिसका मतलब है कि इसके सेवन से आपके शरीर में ब्लड शुगर का लेवल काफी कम बढ़ता है. इसके अलावा यह फाइबर और प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है, जो ब्लड शुगर को रेगुलेट करने के लिए जाने जाते हैं. द अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन पर प्रकाशित एक स्टडी में देखा गया कि जिन लोगों ने एक बार के आहार में करीब 200 ग्राम चने का सेवन किया, उन लोगों में चने का सेवन ना करने वालों के मुकाबले ब्लड शुगर का स्तर कम था.

यहां दी गई जानकारी किसी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. बेहतर जानकारी के लिए किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

अक्सर आपने घरों में देखा होगा कि बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सुबह उठकर भीगे हुए चने खाने चाहिए। भीगे हुए चने कई लोग खाते हैं। कुछ लोग जिम करने के बाद तो कुछ लोग इसे नाश्ते के रूप में लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप रोजाना भीगे हुए चने खाएं तो आपको कितने फायदे मिलेंगे ? अगर नहीं पता तो हम आपको बताते हैं।

दरअसल चने में कई पोषक तत्वों के साथ विटामिन और मिनरल्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग प्रकार से लाभदायक हैं। नीचे जानें भीगे चने खाने के 8 फायदे...

​ब्लड शुगर रहता है नियंत्रित

रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए भीगा हुआ चना खाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। फाइबर व प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण चना इस बीमारी के खतरे को रोकता है।

​पाचन तंत्र अच्छे से करेगा काम

रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

भीगा चना पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है। दरअसल भीगे हुए चने में फाइबर की मात्रा पाई जाती है। फाइबर मुख्य रूप से भोजन को पचाने का काम करता है। भीगे हुए चने खाने से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है।

​वजन नियंत्रित करने में मिलेगी मदद

रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

बढ़ते हुए वजन से परेशान लोग भी चने को अत्यधिक मात्रा में खाने के लिए उपयोग करते हैं। दरअसल चने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स (एक पोषक तत्व) पाया जाता है, जो भूख को कम करके वजन घटाता है।

​कैंसर के खतरे को करता है कम

रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

भीगे हुए चने का सेवन कैंसर के खतरे से भी बचाए रखेगा। चने में ब्यूटिरेट नामक फैटी एसिड पाया जाता है, जो मुख्य रूप से कैसर को जन्म देने वाली कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करता है।

​आंखों के लिए बढ़िया आहार

रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

चना आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इसमें β-कैरोटीन तत्व पाया जाता है। यह तत्व मुख्य रूप से आंखों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने से बचाता है, जिससे आंख की देखने की क्षमता स्वस्थ बनी रहेगी।

​नहीं होगी खून की कमी

रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

खून की कमी को एनीमिया कहा जाता है। भीगा हुआ चना रोज खाने से आपको चने में मौजूद आयरन की प्राप्ति होती रहेगी। आयरन आपके शरीर में पर्याप्त खून की मात्रा को बनाए रखने में मदद करेगा। इसलिए रोज सुबह भीगे हुए चने का सेवन करें।

​गर्भवती महिलाओं के लिए है उत्तम आहार

रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

गर्भवती महिलाओं के लिए चने का सेवन काफी फायदेमंद होता है। दरअसल चने में प्रोटीन की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। यह पेट में पल रहे बच्चे के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे मां को भी पर्याप्त ऊर्जा की पूर्ति होती रहती है।

​बालों के लिए भी है लाभदायक

रात को भिगोकर सुबह चने खाने से क्या होता है? - raat ko bhigokar subah chane khaane se kya hota hai?

सुनहरे बालों की चाहत रखने वाले में भीगे हुए चने का सेवन करके इसका फायदा देख सकते हैं। दरअसल भीगे हुए चने में विटामिन-ए, बी, और विटामिन-ई पाया जाता है। यह बालों को स्वस्थ रखता है और उन्हें मजबूत भी बनाए रखता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रात को चने भिगोकर सुबह खाने से क्या होता है?

भीगे हुए काले चने फाइबर से भरपूर होते हैं जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. ये आपके शरीर से सभी हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकालता है और आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है. नियमित रूप से काले चने खाने से कब्ज और अपच जैसी पाचन संबंधी समस्याएं दूर रहती हैं.

भीगे हुए चने खाने का सही समय क्या है?

सुबह निकालकर अच्छे से चबा-चबाकर खाएं। बाद में इसका पानी भी छानकर पी सकते हैं। इससे फायदा दोगुना हो जाएगा। आगे की 10 स्लाइड्स में जानिए सुबह भीगे चने खाने के फायदे ...

भीगे हुए चने खाने से मोटापा बढ़ता है क्या?

दरअसल भीगे हुए चने के सेवन से आपका वजन आसानी से बढ़ सकता है। ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। भीगे चने में प्रोटीन, फाइबर, मिनरल्स, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी 6, विटामिन के, मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटैशियम भी पाए जाते हैं। जो आपको एनर्जी देने के साथ वजन भी बढ़ाता है।

चना कब नहीं खाना चाहिए?

गाउट से पीड़ित लोगों को गाउट एक प्रकार का गठिया है जो जोड़ों में यूरिक एसिड क्रिस्टल के जमा होने के कारण होता है। इसे जोड़ों में दर्द की समस्या होती है। इसलिए जिन लोगों को जोड़ों के दर्द की समस्या है या फिर अर्थराइटिस की समस्या है, उन्हें चना खाने से बचना चाहिए