सबसे अच्छा महीना कौन सा है - sabase achchha maheena kaun sa hai

कौन सा महीना होगा सबसे लकी, देखें 2021 के 12 महीनों का भाग्यफल

नया साल आ चुका है और इस साल से लोगों को बहुत ही उम्मीदें हैं. ज्योतिषी शैलेन्द्र पांडेय बता रहे हैं कि इस साल कौन सा महीना होगा सबसे ज्यादा लकी. ज्योतिर्विद के अनुसार जून के माह में प्राकृतिक आपदाओं और भूकंप की संभावना बन सकती है. देखें 2021 के सभी 12 महीनों का भाग्यफल.

People have high hopes for the new year 2021, that's why it has been welcomed grandly all over the world. Astrologer Shailendra Pandey is telling which month this year will be the luckiest. According to the astrologer, there may be a possibility of natural disasters and earthquakes in the month of June. Watch Chal Chakra.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • सबसे अच्छा महीना कौन सा है - sabase achchha maheena kaun sa hai

  • सबसे अच्छा महीना कौन सा है - sabase achchha maheena kaun sa hai

किस महीने में आता है आपका जन्मदिन, जानिए अपने आपको...

सबसे अच्छा महीना कौन सा है - sabase achchha maheena kaun sa hai

साल के 12 महीनों का अपना अलग ही महत्व है। हमें वह माह प्रिय होता है जिसमें हमारा जन्म होता है। आइए जानते हैं कि  जन्म के महीने से वह कौन से गुण हैं जो अपने आप ही हमारे व्यक्तित्व में आ गए हैं। किस माह में जन्म लिए लोग कैसे होते हैं- पढ़ें इस आलेख में- 

1. जनवरी: साल का सबसे पहला महीना, अपने खुशनुमा मौसम के लिए खासा पसंद किया जाता है। इस महीने में पैदा होने वाले लोग बहुत खूबसूरत होते हैं। इनकी कपड़ों में खास रुचि होती है। इनकी फैशन की समझ जबरदस्त होती है। इस महीने में पैदा होने वाले लोग को बोरियत काफी जल्दी महसूस होती है क्योंकि ये लोग ऊर्जा से भरे होते हैं। ऊपरी तौर पर ये लोग ज्यादा शोर करने वाले प्रतीत होते हैं क्योंकि ये लोग जोश से भरे होते हैं। इस महीने पैदा होने वाले लोग अपने भावनाओं को छुपा कर रखते हैं। इनके अंदर क्या चल रहा है, इसका पता लगाना बेहद मुश्किल काम है। ये लोग ज्यादा इमोशनल होते हैं और इमोशनली हर्ट होने पर इन्हें दुख से बाहर आने में लंबा समय लगता है। 

सबसे अच्छा महीना कौन सा है - sabase achchha maheena kaun sa hai



सम्बंधित जानकारी

  • भारतीय पहलवानों ने जीते 16 पदक
  • भारत के सुमित ने जीता लड़कों का युगल फाइनल
  • हरजीत सिंह को जूनियर हॉकी टीम की कमान
  • 4 जुलाई : स्वामी विवेकानंद पुण्यतिथि पर विशेष...
  • 30 जून 2015 : क्या कहती है आपकी राशि


और भी पढ़ें :

किसी भी कार्य का प्रारंभ करने के लिए शुभ लग्न और मुहूर्त को देखा जाता है। जानिए वह कौन-सा वार, तिथि, माह, वर्ष लग्न, मुहूर्त आदि शुभ है जिसमें मंगल कार्यों की शुरुआत की जाती है।

मुहूर्त संबंधित ग्रंथ : मुहूर्त संबंधित कई ग्रंथ हैं जो वेद, स्मृति आदि धर्मग्रंथों पर आधारित है। ये ग्रंथ है- मुहूर्त मार्तण्ड, मुहूर्त गणपति, मुहूर्त चिंतामणि, मुहूर्त पारिजात, धर्म सिंधु, निर्णय सिंधु, मुहूर्त प्रकरण आदि।

श्रेष्ठ दिन : दिन और रात में दिन श्रेष्ठ है।
श्रेष्ठ मुहूर्त : दिन-रात के 30 मुहूर्तों में ब्रह्म मुहूर्त ही श्रेष्ठ है।

श्रेष्ठ वार : सात वारों में रवि, मंगल और गुरु श्रेष्ठ है।
चौघड़िया : शुभ चौघड़िया श्रेष्ठ है जिसका स्वामी गुरु है। अमृत का चंद्रमा और लाभ का बुध है।श्रेष्ठ पक्ष : कृष्ण और शुक्ल पक्षों के दो मास में शुक्ल पक्ष श्रेष्ठ है।
श्रेष्ठ एकादशी : प्रत्येक वर्ष चौबीस और अधिकमास हो तो 26 एकादशियां होती हैं। शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में एकादशियों को श्रेष्ठ माना है। उनमें भी इसमें कार्तिक मास की देव प्रबोधिनी एकादशी श्रेष्ठ है।
श्रेष्ठ माह : मासों में चैत्र, वैशाख, कार्तिक, ज्येष्ठ, श्रावण, अश्विनी, मार्गशीर्ष, माघ, फाल्गुन श्रेष्ठ माने गए हैं उनमें भी चैत्र और कार्तिक सर्वश्रेष्ठ है।श्रेष्ठ पंचमी : प्रत्येक माह में पंचमी आती है उसमें माघ माह के शुक्ल पक्ष की बसंत पंचमी श्रेष्ठ है।
श्रेष्ठ अयन : दक्षिणायन और उत्तरायण मिलाकर एक वर्ष माना गया है। इसमें उत्तरायण श्रेष्ठ है।
श्रेष्ठ संक्रांति : सूर्य की 12 संक्रांतियों में मकर संक्रांति ही श्रेष्ठ है।
श्रेष्ठ ऋ‍तु : छह ऋतुओं में वसंत और शरद ऋतु ही श्रेष्ठ है।श्रेष्ठ नक्षत्र : नक्षत्र 27 होते हैं उनमें कार्तिक मास में पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र श्रेष्ठ है। इसके अलावा अश्विनी, रोहिणी, मृगशिरा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, उत्तराषाढ़ा, श्रावण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, रेवती नक्षत्र शुभ माने गए हैं।

अगले पन्ने पर पढ़े उक्त शुभ और श्रेष्ठ समय में कौन सा कार्य करें....