साख नियंत्रण से क्या तात्पर्य है? - saakh niyantran se kya taatpary hai?

साख नियंत्रण क्या होता है ?

Credit Control by Reserve Bank in Hindi 

साख नियंत्रण से क्या तात्पर्य है? - saakh niyantran se kya taatpary hai?
Sakh niyantran kya hai - sakh niyantran ki vidhiya

साख नियंत्रण का परिचय :- Introduction of Credit Control 

साख-नियंत्रण जिसको हम अंग्रेजी में Credit Control के नाम से भी जानते हैं । यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक Reserve Bank of India विभिन्न प्रकार के बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जा रहे ऋण को तथा बैंको द्वारा रिज़र्व बैंक से लिए जा रहे ऋण को नियंत्रित करता है । जिससे मौद्रिक नीति के निर्धारण के साथ-साथ मुद्रा-स्फीति को नियंत्रित करने तथा देश के आर्थिक विकास में सहायता मिलती है ।

साख-नियंत्रण की विधियाँ :- Methods of Credit Control 

भारतीय रिज़र्व बैंक साख-नियंत्रण के लिए निम्न दो विधियों को अपनाती है ।

1. परिणात्मक या मात्रात्मक साख-नियंत्रण विधि

2. गुणात्मक साख-नियंत्रण विधि 

1. परिणात्मक या मात्रात्मक साख-नियंत्रण विधि :- इसके अंतर्गत निम्न विधियाँ हैं । 

1. बैंक दर (Bank Rate) :- बैंक दर से तात्पर्य उस व्याज- दर से है, जिस दर पर रिज़र्व बैंक सभी बैंकों को ऋण देती है । वर्तमान समय में बैंक-दर 4.25% है ।

2. वैधानिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio) :- वैधानिक तरलता अनुपात से आशय उस अनुपात से है, जिस अनुपात पर कोई बैंक अपने कुल कोष का एक निश्चित अनुपात में सोना या फिर साख-पत्रों को रखता है । यह अनुपात भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा निर्धारित किया जाता है । वर्तमान समय में वैधानिक तरलता अनुपात 18% है ।

3. नकद आरक्षित अनुपात (Cash Reserve Ratio) :- कोष तरलता अनुपात वह अनुपातिक दर है, जिसके आधार पर कोई बैंक अपनी कुल जमा पूँजी का एक निश्चित नकद रकम भारतीय रिज़र्व बैंक के पास रखता है । वर्तमान समय में यह दर 4% है ।

4. रेपो रेट (Policy Repo Rate) :- रेपो-रेट वह दर होता है, जिसके आधार पर व्यापारिक बैंक अपनी प्रतिभूतियों को बेच कर भारतीय रिज़र्व बैंक से धन लेते हैं । वर्तमान समय में यह दर 4% है ।

5. रिवर्स रेपो रेट (Reserve Repo Rate) :- रिवर्स रेपो रेट वह दर होता है, जिसके आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक व्यापारिक बैंकों लेता है | वर्तमान समय में यह दर 3.35% है । 

6. खुले बाजार की क्रियाएँ (Open Market Operation):- भारतीय रिज़र्व बैंक केंद्र सरकार के साथ मिलकर देश में मौद्रिक नीतियों को बनाता है तथा लागू करता है । कई बार देश में जनता के द्वारा बैंकों से अधिक धन की मांग होती है और लोग बैंकों से अपना धन निकालने लगते हैं, जिसके फलस्वरुप बैंको के पास नकद जमा की कमी हो जाती है और जनता में क्रय शक्ति बढ़ जाती है । क्रय शक्ति बढ़ जाने के कारण लोग धन का अपव्यय अन्य वस्तुओं और सेवाओं में करने लगते है । देश में ऐसा होने से अर्थव्यवस्था की हालत ख़राब हो जाती है । मुद्रा-स्फीति बढ़ जाती है तथा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) कम हो जाती है ।

उपरोक्त समस्याओं से उभरने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक बाजार में कई प्रकार की प्रतिभूतियां जारी करता है, जो जोखिम मुक्त होती हैं । चूँकि जनता का रिज़र्व बैंक और सरकार पर विश्वास होता है, अतः लोग इन प्रतिभूतियों को बैंकों से खरीदतें हैं | जिससे जनता के पास पड़ा धन पुनः बैंकों के पास चला जाता है और स्थिति पुनः सामान्य हो जाती है । 

इस प्रकार रिज़र्व बैंक परिणात्मक साख-नियंत्रण विधि के द्वारा साख को नियंत्रित करने का कार्य करता है ।

2. गुणात्मक साख-नियंत्रण विधि :- इसके अंतर्गत निम्न विधियाँ हैं ...

1. चयनात्मक साख-नियंत्रण विधि 

2. तर्कसंगत- साख नियंत्रण विधि 

3. नैतिक दबाव से 

4. प्रचार-प्रसार से 

5. प्रत्यक्ष या त्वरित निर्णय से 

निष्कर्ष :- 

देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने में रिज़र्व बैंक अग्रणी भूमिका निभाता है । साख-नियंत्रण भी उन्ही कार्यों में से एक है, जो रिज़र्व बैंक के द्वारा मौद्रिक निति को निर्धारित करने के लिए किया जाता है ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU. 

साख नियंत्रण से क्या तात्पर्य है? - saakh niyantran se kya taatpary hai?

साख नियंत्रण का अर्थ | साख नियन्त्रण का उद्देश्य | साख नियंत्रण की विधियाँ | परिमाणात्मक नियंत्रण | गुणात्मक विधियाँ

  • साख नियंत्रण का अर्थ-
    • साख नियन्त्रण का उद्देश्य
    • साख नियंत्रण की विधियाँ
    • (1) परिमाणात्मक नियंत्रण-
    • (2) गुणात्मक विधियाँ-
      • अर्थशास्त्र – महत्वपूर्ण लिंक

साख नियंत्रण का अर्थ-

केन्द्रीय बैंक की सहायता का एक प्रमुख उद्देश्य साख नियंत्रण है। साख के सम्बन्ध में पीछे वर्णन किया जा चुका है। साख नियमन से आशय व्यापारिक बैंक का सम्पत्ति नियमन होता है। इसका कारण यह है कि उनकी सम्पत्ति का अधिकांश भाग ऋण तथा विनियोजन कार्यों में व्यय होता है। साख नियंत्रण का उद्देश्य समयानुसार परिवर्तित होता रहा है। परम्परावादी विचारकों के अनुसार साख नियंत्रण का प्रमुख उद्देश्य विदेशी विनिमय दर में स्थायित्व बनाये रहना था। कुछ अर्थशास्त्रियों के विचारानुसार साख नियंत्रण का उद्देश्य व्यापार चक्र सम्बन्धी घटनाओं को रोकना था। वर्तमान समय में केन्द्रीय बैंक साख नियंत्रण का प्रयोग निम्नलिखित उद्देश्य की प्राप्ति के लिए करता है-

साख नियन्त्रण का उद्देश्य

(1) आन्तरिक मूल्यों में स्थायित्व- स्वर्णमान के टूट जाने पर विश्व के सभी देशों में मूल्य स्तर में अस्थिरता लाने का प्रयास किया। इस प्रकार साख नियंत्रण का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य आन्तरिक मूल्य में स्थायित्व लाना था।

(2) विदेशी विनिमय दर में स्थायित्व लाना- साख नियंत्रण का उद्देश्य विनिमय दर में भी स्थायित्व लाना था, क्योंकि विनिमय अस्थिरता से अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

(3) उत्पादन तथा रोजगार में नियंत्रण- साख नियंत्रण का उद्देश्य उत्पादन तथा रोजगार में स्थायित्व लाना था जिससे देश के समस्त साधनों का पूर्ण उपयोग हो सके और उद्योग में निरनतर वृद्धि हो सके।

(4) व्यापार चक्रों में नियंत्रण- साख नियंत्रण का उद्देश्य व्यापार-चक्रों पर नियंत्रण करना है, जिससे आर्थिक स्थायित्व आ सके।

साख नियंत्रण की विधियाँ

समयानुसार केन्द्रीय बैंक ने साख नियंत्रण की अलग-अलग विधियों को अपनाया। इनको दो भागों में विभाजित किया गया। इसका विशद वर्णन नीचे दिया गया है-

(1) परिमाणात्मक नियंत्रण- (क) बैंक दर अथवा कटौती दर, (ख) खुले बाजार की क्रियायें, (ग) परिवर्तनशील न्यूनतम कोष दर, (घ) तरल कोषानुपात।

(2) गुणात्मक विधियाँ- (क) चुने हुए साख नियंत्रण, (ख) साख की राशनिंग, (ग) नैतिक दबाव, (घ) विज्ञापन विधि, (ङ) प्रत्यक्ष कार्यवाही।

(1) परिमाणात्मक नियंत्रण-

यह साख नियंत्रण का वह साधन है, जो बैंक के नगद कोषों पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालता है। इस विधि में निम्नलिखित विधियों का समावेश है।

(क) बैंक दर अथवा कटौती दर- बैंक दर ब्याज की वह न्यूनतम दर है, जिस पर देश का केन्द्रीय बैंक सदस्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की कटौती करके भुनाता है और उन्हें ऋण देने की सुविधा प्रदान करता है। कुछ देशों में बैंकर दर की बिलों को भुनाने में कटौती के कारण कटौती की दर कहते हैं। पीटर फासिक के अनुसार “कटौती दर नीति वह है, जिसके अन्तर्गत केन्द्रीय बैंक अपने द्वारा चुनी हुई अल्पकालीन सम्पत्ति की समयानुसार फिर से कटौती की शर्तों को बदलती रहती है अथवा सुरक्षित ऋण देती रहती है।”

इस रीति का सर्वप्रथम प्रयोग बैंक ऑफ इंग्लैण्ड ने सन् 1839 में किया। इस विधि के अनुसार जब केन्द्रीय बैंक साख की मात्रा में कमी करना चाहता है, वह बैंक दर में कमी कर देता है। इससे केन्द्रीय बैंक से ऋण प्राप्त करना महँगा हो जाता है। इसका परिणाम यह होता है कि व्यापारिक बैंक भी अपने ब्याज की दरों में वृद्धि कर देते हैं, जिससे व्यापारी तथा उद्योगपति बहुत ही कम तथा अनिवार्य कार्यों के लिए ही ऋण लेने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार देश में सभी बैंकों की साख कम होने लगती है। इसके विपरीत जब केन्द्रीय बैंक यह अनुभव करता है कि बैंकों की साख में वृद्धि होना श्यक है तो वह दर में कमी कर देता है, जिससे अन्य व्यापारिक बैंक अधिक मात्रा में कर्ज लेने के प्रयास करते हैं और वे बैंक भी अपनी ब्याज की दर को कम कर देते हैं, जिससे व्यापारी उद्योगपति अधिक ऋण लेने का प्रयास करते हैं। इससे केन्द्रीय बैंक बैंक दर को घटा-बढ़ाकर साख का नियंत्रण करती है।

(ख) खुले बाजार की क्रियायें- इस रीति का प्रयोग जर्मनी ने प्रथम महायुद्ध के पूर्व किया। युद्ध के पश्चात् अन्य देशों में इसे कार्यान्वित किया। खुले बाजार की क्रियाओं का अर्थ प्रतियोगिता बाजार में केन्द्रीय बैंकों द्वारा स्वीकृत प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय है। खुले बाजार की प्रतिक्रियाओं केन्द्रीय बैंक साख नियंत्रण करती है। जिस समय बैंकों की साख बहुत बढ़ जाती है और मुद्रा बाजार में मुद्रा की अधिकता होती तो केन्द्रीय बैंक ऋणपत्रों तथा प्रतिभूतियों का बेचना प्रारम्भ कर देता है और लोग बैंक से रुपये निकाल कर इन्हें खरीदने लगते हैं। इससे बैंकों की साख कम हो जाती है तथा मुद्रा के केन्द्रीय बैंक के पास आने लगती है। इसके विपरीत जब केन्द्रीय बैंक यह अनुभव करता है कि बैंकों की साख बहुत कम हो गई है तथा लोगों के पास मुद्रा क कमी है तो वह उन ऋण पत्रों तथा प्रतिभूतियों को खरीदने लगती है, जिससे जनता में मुद्रा पहुँचती है और वे इस रुपये को बैंक में जमा करने लगते हैं। केन्द्रीय बैंक इन क्रियाओं से साख नियंत्रण करती है।

केन्द्रीय बैंक इस रीति को निम्नलिखित परिस्थितियों में कार्यान्वित करती है-

  1. स्वर्णमान में स्वर्ण के आयात या निर्यात में प्रभाव को असफल बनाने के लिए।
  2. पूँजी निर्यात पर रोक लगाने के लिए।
  3. आपत्ति काल में जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए।
  4. मुद्रा बाजार में मुद्रा की कमी को दूर करने के लिए।
  5. साख नियंत्रण की बैंक दर नीति असफल होने पर

खुले बाजार की सफलता की शर्ते-

  1. देश में प्रतिभूतियों तथा ऋणपत्रों की समुचित माँग तथा पूर्ति होना चाहिए। ऐसा होने पर यह विधि सफल नहीं होगी।
  2. केन्द्रीय विधि की इन क्रियाओं से अन्य बैंक की निधि पर प्रभाव पड़ना चाहिए।
  3. व्यापारिक बैंक की ऋण देने की नीति में किसी प्रकार का अन्तर नहीं होना चाहिए।
  4. ऋण की माँग में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होना चाहिए।
  5. केन्द्रीय बैंक में इतनी अधिक शक्ति होनी चाहिए कि वह प्रतिभूतियों तथा ऋण पत्रो को अधिक मात्रा में क्रय-विक्रय कर सके।
  6. देश में समुचित मुद्रा विकास बाजार के होने पर ही यह नीति सफल हो सकती है।
  7. खुले बाजार की नीति की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि एक संगठित मुद्रा तथा प्रतिभूति बाजार हो।

(ग) परिवर्तनशील न्यूनतम कोष दर- केन्द्रीय बैंकों को यह अधिकार होता है कि सदस्य बैंकों के चालू तथा स्थायी निक्षेपों का कुछ प्रतिशत नकद में अपने पास रखें तथा इसमें योग्यतानुसार परिवर्तन भी करें। जब केन्द्रीय बैंक और बैंकों की साख में वृद्धि करना चाहता है तो इस प्रतिशत को कम कर देता है जिससे बैंक अधिक मात्रा में पूँजी निकाल सकें और लोगों को उधार दे सकें। इससे उनकी साख में वृद्धि होती है। इसके विपरीत जब केन्द्रीय बैंक साख को घटाना चाहती है तो न्यून कोष दर के प्रतिशत को बढ़ा देती है जिससे सदस्य बैंक अधिक जमा धन न निकाल सके और लोगों को अधिक धन उधार न दे सकें। इससे इनकी साख घटती है। इस प्रकार न्यूनतम कोष की दर की प्रतिशत को परिवर्तन करके केन्द्रीय बैंक साख का नियंत्रण करती है।

(घ) तरल कोषानुपात- इस पद्धति का आविष्कार द्वितीय महायुद्ध काल से हुआ। इसके अन्तर्गत देश के व्यापारिक बैंकों के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वह अपनी कुल सम्पत्ति का एक भाग तरल रूप में देखें। इसमें नकद राशि तथा अनुमोदित प्रतिभूतियाँ सम्मिलित होती हैं। बैंक की इस कार्यवाही से साख निर्माण की शक्ति में कमी आ जाती है। इस विधि से लाभ यह है कि खुले बाजार की क्रियायें सरलतापूर्वक कार्यान्वित की जा सकती हैं।

(2) गुणात्मक विधियाँ-

साख नियंत्रण की गुणात्मक विधियों में प्रमुख का विवरण निम्नलिखित हैं-

(क) साख की राशनिंग- केन्द्रीय बैंक देश के व्यावसायिक बैंकों तथा मुद्रा बाजार की संस्थाओं के अन्तिम ऋणदाता के रूप में कार्य करता है। केन्द्रीय बैंक जब अन्य बैंकों की माँ को पूरा नहीं कर पाता है तब इसकी राशनिंग कर देता है अथवा दी जाने वाली उधार राशि पर कुछ प्रतिबन्ध लगा दिए जाते हैं जिससे वाणिज्य बैंकों की साख सृजन की शक्ति कम हो जाती है। साख की राशनिंग विधि में केन्द्रीय बैंक के पुनः भुनाने की सुविधा को बिल्कुल समाप्त या भुनाने की साख निर्धारित कर देता है अथवा भिन्न बैंक द्वारा उद्योगों को दिए जाने वाले साख के अभ्यंश को निश्चित कर देता है। इस प्रकार साख की मात्रा पर नियंत्रण हो जाता है।

(ख) प्रत्यक्ष कार्य- प्रत्यक्ष कार्य विधि के अन्तर्गत केन्द्रीय बैंक व्यावसायिक बैंक को अपनी नीति का अनुसरण करने के लिए बाध्य करता है जो केन्द्रीय बैंक की नीतियों का पालन नहीं करता है। उस बैंक को केन्द्रीय बैंक पुनः भुगतान की सुविधा देना बन्द कर देता है। इस प्रत्यक्ष कार्यवाही विधि को सफलता तभी मिल सकती है जबकि मुद्रा बाजार में केन्द्रीय बैंक का पूरा नेतृत्व हो, केन्द्रीय बैंक की पर्याप्त शक्ति हो तथा अन्य बैंकों के साथ इसका सहयोग वातावरण हो।

(ग) नैतिक दबाव- इस नीति के अनुसार केन्द्रीय बैंकर्स व्यावसायिक बैंकों की स्थिति की जाँच करने के बाद उन्हें अनुकूल परामर्श देता है। इसमें शक्ति का प्रयोग नहीं होता। अतएव केन्द्रीय बैंक एवं अन्य बैंको के बीच सद्भावना बनी रहती है। भारत में सन् 1949 में इस नीति का प्रयोग करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर ने देश के प्रमुख-प्रमुख बैंकरों की एक बैठक में इस बात की सिफारिश की थी कि उन्हें परिकल्पना सम्बन्धी कार्यों के लिए उधार देना बन्द क देना चाहिए। लेकिन इस विधि में किसी प्रकार का दबाव न होने के कारण साख नियंत्रण की यह विधि अधिक सफल नहीं है।

(घ) प्रचार- इस विधि के अन्तर्गत केन्द्रीय बैंक विज्ञापन तथा प्रचार की नीति के द्वारा अपनी नीति के प्रति संप्रभावित जनमत तैयार करता है। साथ ही समय-समय पर मुद्रा बाजार की स्थिति उद्योग, व्यवसाय, व्यापार एवं आयात-निर्यात इत्यादि के सम्बन्ध में आँकड़ें एवं विवरण प्रकाशित करके मुद्रा बाजार पर अपना प्रभाव स्थापित करता है लेकिन यह विधि भी साख नियंत्रण की एक सकल विधि नहीं कही जा सकती है।

(ङ) उपभोक्ता साख का नियंत्रण- उपभोक्ता की साख के नियंत्रण की नीति के अन्तर्गत केन्द्रीय बैंक ऐसा नियम बनाता है जिसके अनुसार उपभोक्ताओं को थोड़ा-थोड़ा करके साख की सुविधा दी जाती है। इस प्रकार के ऋण का एक अंश नकद मुद्रा के रूप में भी दिया जाता है जिससे साख का निर्माण एक निश्चित सीमा से अधिक न होने पाये।

साख नियंत्रण की परिमाणात्मक एवं गुणात्मक विधियों का अध्ययन करने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि इन दोनों विधियों को एक दूसरे के रूप में प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि किसी एक विधि के प्रयोग उसे समुचित एवं प्रभावपूर्ण साख नियंत्रण सम्भव नहीं है।

अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण लिंक
  • बैंक का उद्गम एवं विकास | बैंक की परिभाषा | बैंकों के प्रकार
  • व्यापारिक बैंकों के कार्य | Functions of commercial banks in Hindi
  • भारत के बैंकिंग क्षेत्र में वर्तमान सुधार | बैंकिंग सुधार के दौर | बैंकिंग सुधार का प्रथम दौर
  • साख निर्माण | साख निर्माण के प्रकार | साख निर्माण की प्रक्रिया | साख सृजन के उद्देश्य | साख सृजन की सीमाएँ
  • बैंकिंग संगठन | इकाई बैंकिंग | इकाई प्रणाली के गुण | इकाई बैंकिंग प्रणाली के दोष | शाखा बैंकिग | शाखा बैंकिंग की विशेषताएँ | शाखा बैंकिंग के गुण | शाखा बैंकिंग प्रणाली के दोष

Disclaimer: e-gyan-vigyan.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है। यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- 

साख नियंत्रण का क्या अर्थ है?

मौद्रिक नीति का प्राथमिक उद्देश्य विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मूल्य स्थिरता बनाए रखना है।"

साख नियंत्रण का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

(v) साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधि किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा की संपूर्ण पूर्ति को प्रभावित करती है । (vi) बैंक दर में वृद्धि अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति को कम करती है। (vii) मुद्रा स्फीति की स्थिति केंद्रीय बैंक में बैंक दर को बढ़ाता है और मुद्रा संकुचन की स्थिति में बैंक दर को घटाता है।

साख नियंत्रण कैसे किया जाता है?

(1) परिमाणात्मक नियंत्रण- (क) बैंक दर अथवा कटौती दर, (ख) खुले बाजार की क्रियायें, (ग) परिवर्तनशील न्यूनतम कोष दर, (घ) तरल कोषानुपात। (2) गुणात्मक विधियाँ- (क) चुने हुए साख नियंत्रण, (ख) साख की राशनिंग, (ग) नैतिक दबाव, (घ) विज्ञापन विधि, (ङ) प्रत्यक्ष कार्यवाही।

साख नियंत्रण का कार्य किसका होता है?

सरकार का बैंकर : केंद्र और राज्य सरकारों के लिए व्यापारी बैंक की भूमिका अदा करता है; उनके बैंकर का कार्य भी करता है। बैंकों के लिए बैंकर : सभी अनुसूचित बैंकों के बैंक खाते रखता है।