सैमसंग 4g में स्क्रीनशॉट कैसे लें? - saimasang 4g mein skreenashot kaise len?

Samsung Mobile me Screenshot Lene ka Tarika

आज के समय में स्मार्टफोन ने लाइफ में एक अलग ही जगह बनायीं हैं। बिना स्मार्टफोन के रहना बहुत मुश्किल लगता हैं, बस फ़ोन में इंटरनेट होने चाहिए। इस बीच स्मार्टफोन के नए-नए फीचर आते रहते हैं जो हमारे इस्तेमाल करने का तरीका को और आसान बनाते हैं। फ़ोन में screenshot फीचर भी एक महत्वपूर्ण फीचर हैं, जो फ़ोन में किसी चीज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। screenshot लेने के कई तरीके हैं। आज के इस लेख में हम samsung samartphone में screenshots लेने का तरीका जानेंगे।

सैमसंग 4g में स्क्रीनशॉट कैसे लें? - saimasang 4g mein skreenashot kaise len?

How to Take Screenshot in Samsung in Hindi

तो चलिए जानते हैं samsung phone me screenshot kaise le

(यहाँ पर Samsung Galaxy M21 फ़ोन का इस्तेमाल किया गया हैं, हालाँकि सभी सैमसंग फ़ोन का तरीका ऐसा रहता हैं।)

1). पहला तरीका

Samsung फोन से screenshots लेने का पहला तरीका वैसा ही है, जैसा की सभी स्मार्टफोन में होता है। आपको इस फोन से स्क्रीनशॉट लेने के लिए अपने फ़ोन के राइट साइड में मौजूद वॉल्यूम और पॉवर बटन को एक साथ दबाना है, जिसके बाद अपने-आप आपके स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट क्लिक हो जाएगा और वो आपके फोन के फोटो गैलेरी में सेव हो जाएगा।

2). दूसरा तरीका

सैमसंग के फोन में स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका भी है। इस तरीके का नाम Palm Swipe Gesture है। इसके जरिए आप अपने फोन पर सिर्फ अपने हाथ को हिलाएंगे और स्क्रीनशॉट फोन के गैलेरी में सेव हो जाएगा। हैं न कमाल फीचर!! हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी सेटिंग को चालू करना होगा।

3). तीसरा तरीका

सैमसंग के इस फोन से स्क्रीनशॉट लेने का तीसरा तरीका Assistant Menu है। Assistant Menu के जरिए भी आप सैमसंग के फोन पर स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स से जाकर इस सिस्टम को चालू करना पड़ेगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए सेटिंग स्टेप्स को फॉलो करें:-

Settings -> Accessibility -> Interaction and Dexterity -> Assistant Menu

इस Assistant Menu के पेज पर आकर आपको इसे Enable यानि चालू करे। इसके बाद आपको अपने फोन के होम स्क्रीन पर एक 4 डॉट वाला आइकॉन दिखाई देगा जो बिल्कुल किसी ऐप के आइकॉन की तरह ही दिखेगा। अब आपको इस तरीका से स्क्रीनशॉट लेने के लिए उसी आइकॉन पर टच करना है और उसमे मौजूद स्क्रीनशॉट के ऑप्शन को क्लिक करके स्क्रीनशॉट लेना है। हैं न आसान तरीका।

Samsung mobile me screenshot lene ka tarika से जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में पूछे।

Also, Read More:- 

  • घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए – 7 जबरदस्त तरीके
  • Google Meet क्या है और इस्तेमाल कैसे करे?
  • 5 मिनट में किसी दूसरे का व्हाट्सऐप कैसे चेक करें

Post Views: 42

Samsung Mobile Me Screenshot Kaise Le इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। आप बहुत आसानी से samsung j7, a50,  a30s, a50, a51,a30, M10 के साथ अन्य सभी सैमसंग मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Mobile में Screenshot का फीचर बेहद उपयोगी होता है। इससे हम अपने Homescreen को फ्रेंड्स साथ शेयर कर सकते है। किसी पॉपुलर गेम्स का लेटेस्ट High Score का snapshot लेकर दोस्तों को दिखा सकते है। whatsapp के पोस्ट और facebook पर interesting comment को शेयर कर सकते है। तो चलिए जानते है Samsung Mobile में screenshot कैसे ले ? इस पोस्ट में आपको स्क्रीनशॉट लेने का दो आसान तरीका बताने जा रहे है।

सैमसंग 4g में स्क्रीनशॉट कैसे लें? - saimasang 4g mein skreenashot kaise len?

बहुत से लोगो ने ये पूछा है कि samsung me screenshot kaise le. So इस पोस्ट में आपको सभी samsung mobile में snapshot लेने का तरीका बताएँगे। ये Key इन सभी samsung mobiles में Work करेगा।

  • Samsung Galaxy S7
  • Galaxy S7 Edge
  • Galaxy Note 5
  • Galaxy Core Prime
  • Galaxy S6
  • Galaxy S5
  • Galaxy S4
  • Galaxy S3
  • Galaxy J7
  • Galaxy J5
  • Galaxy J2
  • a50
  • a30s
  • a50
  • a51
  • a30
  • M10

जो samsung के मंहगे फ़ोन है उसमे smart तरीके से snapshot लेने की सुविधा होती है। बस आप फ़ोन shake or swipe करके ले सकते है। इसके लिए बस आपको सेटिंग में जाकर इसके ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

इस पोस्ट में आपको Key/Button के द्वारा screenshot लेने की जानकारी दूंगा, जो latest लगभग सभी samsung mobile में Work करता है। तो चलिए जानते है।

Key/Button के द्वारा Samsung Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai ?

⇒ सबसे पहले screen ओपन करे जिसका आपको snapshot लेना है। जैसे मुझे homescreen का लेना है तो इसे सेलेक्ट करना है। अगर आपको whatsapp या facebook पर से लेना है तो उसे ओपन कीजिये।

⇒ अब Mobile का Power + Home Key को एक साथ कुछ सेकण्ड के लिए दबाए रखें। नीचे image में देखें।

सैमसंग 4g में स्क्रीनशॉट कैसे लें? - saimasang 4g mein skreenashot kaise len?

Source: digitaltrends.com

⇒ बस हो गया। आपको snapshot का नोटिफिकेशन मिल जायेगा। इसे आप Gallery में जाकर Screenshot Folder में देख सकते है। Snapshot को आप सभी Available Option में बहुत आसानी से शेयर कर सकते है।

App के द्वारा Samsung Ke Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai ?

अगर आपको इसमें कोई परेशानी आये तो Screenshot Easy नाम से android app भी download कर सकते हो। उसके बाद आप Smart तरीके से snapshot capture कर सकेंगे। इस एप्लीकेशन को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – Get It Now On Google Play

डाउनलोड करने बाद इसे ओपन कीजिये। आप मनचाहे सेटिंग करके screenshot ले सकते है। ये सभी samsung phone के साथ-साथ अन्य android mobile में भी Work करता है।

इस पोस्ट में आपको बताया कि हम Samsung mobile में screenshot कैसे ले सकते है। अगर इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

इसे भी पढ़िए –

  • Oppo Mobile में Screenshot कैसे ले 
  • Vivo Mobile में Screenshot कैसे ले 
  • Sony Mobile में Screenshot कैसे ले

Samsung me screenshot kaise le आपको थोड़ा भी पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Keep Visiting On My Android City.

सैमसंग 4g में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

आपको इस फोन से स्क्रीनशॉट लेने के लिए इसके राइट साइड में मौजूद वॉल्यूम और पॉवर बटन को एक साथ दबाना है, जिसके बाद अपने-आप आपके स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट क्लिक हो जाएगा और वो आपके फोन के फोटो गैलेरी में सेव हो जाएगा।

सैमसंग में स्क्रीनशॉट बटन कैसे लगाएं?

पावर और आवाज़ कम करने वाले बटन को एक साथ दबाएं. अगर इससे काम नहीं होता, तो पावर बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखें. फिर स्क्रीनशॉट पर टैप करें.

सैमसंग के मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

पहली विधि: उस स्क्रीन का चयन करें जिसे आप सहेजना चाहते हैं । दूसरे चरण में कुछ सेकंड के लिए वॉल्यूम डाउन + पावर बटन को दबाए रखें। वाह् भई वाह! अब आप गैलरी में जा सकते हैं और अपना स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।

स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं मोबाइल में?

जिस जगह का स्क्रीनशॉट को आप लोग लेना चाहते हैं उस जगह को चुन लेने के बाद आप लोगों को अपने फोन में पावर बटन को और उसके साथ वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबा के रखना होगा फिर आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा आप लोग उस किल शॉट को अपने फोन के गैलरी में जाकर देख सकते हैं.