सांप बिना पैरों के कैसे चलता है? - saamp bina pairon ke kaise chalata hai?

Man Designs Robot For Snakes : लोग शांत नहीं बैठते। दिमाग में कुछ ना कुछ खुराफाती चलता ही रहता है। एक यूट्यूबर के दिमाग में कुछ ऐसा आया कि वो यह सोचने लगा कि आखिर सांप सिर्फ रेंगते ही क्यों हैं ? अगर उनके पास भी पैर होते, तो वो भी चल सकते। इसी बात को बंदे ने ध्यान में रखा और फिर एक डिवाइस बनाया, जी हां सांप के चलने के लिए शख्स ने एक रोबोट बना दिया।

बना डाला एक रोबोटिक डिवाइस

एलेन पैन नाम के एक यूट्यूबर ने यह रोबोटिक डिवाइस बना डाला। इस रोबोटिक डिवाइस के पैर लगे हुए हैं और उसके अंदर सांप को डालने के लिए एक पूरी लंबी पाइप है। जिससे उसे रेंगना भी नहीं पड़ता और रोबोट चलता रहता है। लॉस एंजेलस के रहने वाले एलन पैन (Allen Pan ) के इस DIY डिवाइस हर तरफ चर्चा हो रही है। वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक लंबी सी ट्यूब के जरिये 4 प्लास्टिक के पांव दिए गए हैं, जो सांप को आराम से चलने का एहसास करा सकता है।

ऐसे चलता है सांप

इस वीडियो में वो बताते हैं कि करोड़ों साल सांपों के पैर हुआ करते थे। पर धीरे-धीरे पांव गायब हो गए और वे बिना पैरों के ही सर्वाइव करने लगे। उन्होंने इसके लिए अपना दिमाग लगाया और सांप के लिए ऐसे पैर बनाए, जिससे वो जब चाहे चल सकता था और जब चाहे रेंग सकता था। प्लास्टिक की लंबी सी ट्यूब में उन्होंने 4 रोबोटिक पांव अटैच कर दिए और यह रोबोट बना दिया। इसे उन्होंने लैपटॉप पर एक प्रोग्राम के जरिये वायरलेस तरीके से एक्टिवेट किया

यहां देख सकते हैं आप उसका पूरा वीडियो


यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Snakes Video: इंटरनेट पर आपने भी अक्सर सांपों के वीडियोज देखे होंगे. कुछ वीडियोज में दो सांपों (Snakes) को भी एक दूसरे से भिड़ते हुए देखा होगा. लेकिन यकीनन आपने कभी ऐसा चौंकाने वाला वीडियो नहीं देखा होगा. ये वायरल वीडियो जरा लीग से हटकर है इसलिए इसे देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) यूट्यूब पर शेयर किया गया है. 

वीडियो देख रह जाएंगे दंग

यूट्यूब (YouTube) पर एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया. क्या आपने कभी पैरों वाला सांप देखा है? अगर नहीं तो इस वीडियो को देख आप दंग रह जाएंगे. पूरा मामला समझने से पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Trending Video) को जरूर देखें... 

ऐसे अटैच किए पैर!

दरअसल इस वीडियो में एक इंजीनियर (Engineer) ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाकर एक ऐसा जुगाड़ निकाला जिससे सांपों को भी पैर दिए जा सकें. वीडियो के आखिर में दिखाया गया कि कैसे एक सांप (Snake) पैरों वाली मशीन की मदद से चल रहा है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स की बोलती ही बंद हो गई. वीडियो को देख लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पा रहे हैं. 

वायरल हुआ वीडियो  

सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों (Social Media Users) के होश ही उड़ाकर रख दिए हैं. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है. बहुत से लोग कमेंट सेक्शन (Comment Section) में अलग-अलग रिएक्शंस देते दिखाई दिए. 

"साँप" या "सर्प", पृष्ठवंशी सरीसृप वर्ग का प्राणी है। यह जल तथा थल दोनों जगह पाया जाता है। इसका शरीर लम्बी रस्सी के समान होता है जो पूरा का पूरा स्केल्स से ढँका रहता है। साँप के पैर नहीं होते हैं। यह निचले भाग में उपस्थित घड़ारियों की सहायता से चलता फिरता है। सांपों के स्पष्टतः कान भी नहीं होते, बल्कि इनमें आंतरिक ध्वनि-तंत्र होता है। इनमें कान के पर्दे कि बजाय एक बेहद छोटी आंतरिक हड्डी होती है, जो बेहद संवेदनशील होती है। पहले ध्वनि भूमि द्वारा त्वचा ग्रहण करती है और फिर धमनियों द्वारा मस्तिष्क के पास कि हड्डी तक पहुँचती है। जब हवा से ध्वनि आती है, तो मस्तिष्क के कंकाल में कंपन होने से आवाज सुनाई देती है। इसकी आँखों में पलकें नहीं होती, ये हमेशा खुली रहती हैं। साँप विषैले तथा विषहीन दोनों प्रकार के होते हैं।[1] इसके ऊपरी और निचले जबड़े की हड्डियाँ इस प्रकार की सन्धि बनाती है जिसके कारण इसका मुँह बड़े आकार में खुलता है। इसके मुँह में विष की थैली होती है जिससे जुडे़ दाँत तेज तथा खोखले होते हैं अतः इसके काटते ही विष शरीर में प्रवेश कर जाता है। दुनिया में साँपों की कोई २५००-३००० प्रजातियाँ पाई जाती हैं। जिनमे से भारत में जहरीला सर्पो की ६९ प्रजाति ज्ञात्त है जिनमे से २९ समुद्री सर्प तथा ४० स्थलीय सर्प है जहरीले सर्प के सिर में जहरीला संचालक तथा ऊपरी जबड़े में एक जोड़ी जबड़े पाये जाते है । बिषहीन सर्पो के काटने पर अनेको छोटे गड्ढे सेमि सरकल में पाये जाते है।जबकि बिषाक्त सर्पो में केवल दो गहरे गड्ढे पाये जाते है।[2] इसकी कुछ प्रजातियों का आकार १० सेण्टीमीटर होता है जबकि अजगर नामक साँप २५ फिट तक लम्बा होता है। साँप मेढक, छिपकली, पक्षी, चूहे तथा दूसरे साँपों को खाता है। यह कभी-कभी बड़े जन्तुओं को भी निगल जाता है। सरीसृप वर्ग के अन्य सभी सदस्यों की तरह ही सर्प शीतरक्त का प्राणी है अर्थात् यह अपने शरीर का तापमान स्वंय नियंत्रित नहीं कर सकता है। इसके शरीर का तापमान वातावरण के ताप के अनुसार घटता या बढ़ता रहता है। यह अपने शरीर के तापमान को बढ़ाने के लिए भोजन पर निर्भर नहीं है इसलिए अत्यन्त कम भोजन मिलने पर भी यह जीवीत रहता है। कुछ साँपों को महीनों बाद-बाद भोजन मिलता है तथा कुछ सर्प वर्ष में मात्र एक बार या दो बार ढेड़ सारा खाना खाकर जीवीत रहते हैं। खाते समय साँप भोजन को चबाकर नहीं खाता है बल्कि पूरा का पूरा निकल जाता है। अधिकांश सर्पों के जबड़े इनके सिर से भी बड़े शिकार को निगल सकने के लिए अनुकुलित होते हैं। अफ्रीका का अजगर तो छोटी गाय आदि को भी नगल जाता है। विश्व का सबसे छोटा साँप थ्रेड स्नेक होता है। जो कैरेबियन सागर के सेट लुसिया माटिनिक तथा वारवडोस आदि द्वीपों में पाया जाता है वह केवल १०-१२ सेंटीमीटर लंबा होता है। विश्व का सबसे लंबा साँप रैटिकुलेटेड पेथोन (जालीदार अजगर) है, जो प्राय: १० मीटर से भी अधिक लंबा तथा १२० किलोग्राम वजन तक का पाया जाता है। यह दक्षिण -पूर्वी एशिया तथा फिलीपींस में मिलता है।[3]

चित्र वीथि

  • टेक्सस में पाया जाने वाला कोरल सर्प

  • केंचुली छोड़ता हुआ एक साँप

  • अफ्रीका का एक अंडे खाने वाला साँप

  • अफ्रीका का हरे रंग का अजगर साँप, यह पेड़ पर रहता है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

बिना पैरों के सांप कैसे चलते हैं?

साँप के पैर नहीं होते हैं। यह निचले भाग में उपस्थित घड़ारियों की सहायता से चलता फिरता है। सांपों के स्पष्टतः कान भी नहीं होते, बल्कि इनमें आंतरिक ध्वनि-तंत्र होता है। इनमें कान के पर्दे कि बजाय एक बेहद छोटी आंतरिक हड्डी होती है, जो बेहद संवेदनशील होती है।

सांप जमीन पर कैसे चलता है?

सबसे पहले तो यह अपने स्टमक और पूछ पर एक एंकर पॉइंट बनाकर अपने हेड को आगे ले जाता है। फिर अपने हेड और stomach के पास एंकर प्वाइंट बनाकर अपने पीछे वाले पूछ वाले पोर्शन को मोशन में लाता है। देखिए जब यह सांप मोशन करता है, तो यह आगे बढ़ने के साथ साथी अपने इस तीन anchor पॉइंट के बदौलत लेटरल यानी दाएं बाएं भी मूवमेंट करता है।

क्या पहले सांप के पैर थे?

पहले वैज्ञानिकों की मान्यता थी कि सांपों के पूर्वजों के चार पैर होते थे. लेकिन साल 2016 में आई दो स्टडीज जो सेल जर्नल में प्रकाशित हुई थी. उसमें कहा गया था कि सांपों के चार पैरों करीब 15 करोड़ साल पहले खत्म हो गए थे. इसकी वजह जेनेटिक म्यूटेशन थी.

सांप क्या चीज से डरता है?

सांपों को घर से दूर भगाने के लिए सर्पगंधा नामक वनस्पति का प्रयोग किया जाता है। यह पौधा सांपों का दुश्मन माना जाता है और इसके आसपास भी सांप नहीं आते। अगर घर के आसपास इस पौधे को लगाया जाए तो सांप कभी नहीं आएंगे और सर्पदंश का भय भी नहीं रहेगा। इस पौधे न केवल सांप बल्कि अन्य विषैले जीव-जंतु भी प्रवेश नहीं करते।