सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam

सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam

Show

सर्दियों में घर में इन पौधों को लगाया जा सकता है. Image - Shutterstock

Plants For Winter: सर्दियों का मौसम (winter season) आ गया है ऐसे में मौसम सुश्क और ठंडा बना रहता है. जिसके कारण पर्याप्त धूप नहीं मिलने से पौधों की कई प्रजाति सूख जाती है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सर्दियों में ही पनपते हैं. वैसे सर्दियों के मौसम में फूल- पौधे लगाना बेहद आसान है. क्योंकि इस मौसम में कोई भी पौधा काफी आसानी से बढ़ता है. यदि आप भी गार्डनिंग का शौक (Fond of Gardening) रखते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : November 17, 2021, 18:43 IST

    Plants For Winter: सर्दियों का मौसम (winter season) आ गया है ऐसे में मौसम सुष्क और ठंडा बना रहता है. जिसके कारण पर्याप्त धूप नहीं मिलने से पौधों की कई प्रजाति सूख जाती है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सर्दियों में ही पनपते हैं. वैसे सर्दियों के मौसम में फूल- पौधे लगाना बेहद आसान है. क्योंकि इस मौसम में कोई भी पौधा काफी आसानी से बढ़ता है. यदि आप भी गार्डनिंग का शौक (Fond of Gardening) रखते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. यहां हम आपके लिए लेकर आएं है ऐसे पौधों की लिस्ट (List of Plants) जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के सर्दियों के मौसम में भी लगा सकते हैं और अपने गार्डनिंग के शौक को बरकरार रख सकते है. और अपने गार्डन को दे सकते हैं एक खूबसूरत लुक.

    सर्दियों में लगने वाले फूलों के पौधे
    फूलों की बात हो और गुलाब को भूल जाएं ये तो नामुमकिन है, गुलाब, कामनी, मोगरा, परिजात, कनेर, गुडहल, रातरानी, आदि सभी फूलों के पौधे सर्दियों के मौसम में आसानी से लग सकते है. ये सभी पौधे ज्यादातर कटिंग से आसानी से उग जाते है. इन पौधों को अक्टूबर के महीने में कटिंग पौधे से उगाना काफी सरल होता है. इसके अलावा कैलेंडुला, जिसे आमतौर पर पॉट मैरीगोल्ड के रूप में जाना जाता है, ये विभिन्न रंगों पीले, गहरे नारंगी में पाए जाते हैं. पैंसी भी एक शीतकालीन फूल है, जो लगभग सभी रंगों में उपलब्ध है. ये छाया में अच्छी तरह से पनपते हैं. पेटुनिया सर्दियों में उगाना चाहिए, ‘ग्रैंडिफ्लोरा’ पेटुनिया, के फूल बड़े होते हैं और शरद ऋतु और सर्दियों के लिए अच्छे हैं. ये सफेद, पीला, गुलाबी, और काला बैंगनी कलर में आता है.

    इसे भी पढ़े : Delhi NCR food stall: ITO के दीप ढाबे पर लें अंडा पराठा का स्वाद, पराठे की कई वैराइटीज़ हैं मौजूद

    अन्य पौधे
    मीठे मटर के पौधों को थोड़ा रखरखाव की आवश्यकता होती है और वे आसानी से ठंड बढ़ सकते हैं. मीठी अलसी को सर्दियों में उगाया जा सकता है. इन छोटे फूलों में एक मीठी सुगंध होती है. स्नोड्रॉप्स सर्दियों में आपके गार्डन के लिए एकदम सही पौधे हैं. ये फूल सुंदर, छोटी बूंदों की तरह, होते हैं. ये नवंबर की शुरुआत में खिलते हैं और फरवरी तक बढ़ते हैं

    इसे भी पढ़ें : बालों में छिपा है आपकी सेहत का राज, इन वजहों से होते हैं प्रॉब्‍लम, पहचानें लक्षण 

    सर्दी में ऐसे उगाएं पौधे
    सर्दियों में पौधे लगाने के लिए बुलई दोमट या आपके बगीचे की उपजाऊ मिट्टी ही काफी होती है. अगर आपके गार्डन में रेतीली मिट्टी है तो आप इसमें गोबर खाद और चिकनी मिट्टी को डालकर आसानी से उपजाऊ बना सकते है.

    60% सामन्य गार्डन की मिट्टी, 20% गोबर / कम्पोस्ड खाद, 20% रेत या चिकनी मिट्टी इन्हे अच्छे से मिलाकर पूरी तरह से मिक्स कर लें. उसके बाद इन मिट्टी को अपने गमलों में भरकर प्रयोग कर सकते है. मिट्टी के तैयार करने के 24 घंटे बाद आप मिट्टी में बीज या फिर पौधे को लगाए.

    पौधों और पानी की देखरेख
    सर्दियों में फूलों के पौधे लगाने के लिये उनके छोटे पौधे(seedling) तैयार किये जाते हैं. छोटे पौधे तैयार करने के लिये सितम्बर के आखिरी सप्ताह से अक्टूबर का आखिरी सप्ताह सबसे सही समय है. बीज लगाते समय ध्यान रखें कि आप जिस मिट्टी का प्रयोग कर रहे हैं उसमें से पानी के बहने की पर्याप्त व्यवस्था हो. ताकि बीज उगने से पहले सड़े नहीं और सुरक्षित रहे.

    सावधानियां
    सर्दियों के फूलों को ज्यादा से ज्यादा धूप मिलनी चाहिए

    इन के पौधों में हर 15-20 दिन में एक बार जैविक खाद डालें

    इन पौधों में बीज डालते समय फंगीसाइट पाउडर का प्रयोग करें.

    पौधों को ठंडा पानी देने की कोशिश करें.

    गमलों के पौधों में रासायनिक खाद का कम से कम प्रयोग करें.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : November 17, 2021, 18:43 IST

    नमस्कार दोस्तों

    सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam

    सर्दियां आ गई हैं और फूलों की बहार भी आ गई है। अगर आप फूलों के शौकीन हैं तो सर्दियों का मौसम आपके लिए सबसे अच्छा मौसम है ।इस मौसम में आप अनेक तरह के फूलों के पौधे लगा सकते हैं। सर्दियों में फूलों के मौसमी पौधे भी उगाए जाते हैं और कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें हम वर्षभर उगा सकते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने बगीचे में कौन से पौधे लगाएं जिससे आपका बगीचा फूलों से महकता रहे।

    सर्दियों के फूलों के पौधे।

    ×××××××××××××××
    यों तो सर्दियों में अनेक तरह के फूलों के पौधे उगाये जाते हैं उनमें से कुछ खास पौधे हमने आपके लिए चुने हैं। टूलिप ,गुलाब ,डहेलिया ग्लेडियस ,जरबेरा, फ्रेसिया,कैलेंडुला ,बैगोनियां,पोपी,डैन्थस,पेटूनिया,गजेनिया आदि मुख्य है।

    ▪टुलिप (Tulip )

    ××××××××××
    Tulip बहुत ही सुंदर पौधा होता है ।इसके फूल बहुत ही प्यारे लगते हैं ।और यह अनेक रंगों में पाया जाता है सफेद ,काला, लाल ,पीला ,नीला और मिक्स कलर tulip के बड़े ही सुंदर लगते हैं। इसके बल्व(कन्द की तरह )

    सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam

    आते हैं जिनके द्वारा इसे उगाया जाता है। इसे उगाना थोड़ा सा कठिन है और उसका कारण है कि यह बहुत ही नाजुक पौधा है। जो मौसम के थोड़ा गड़बड़ होने पर खराब हो जाता है । आप अगर tulip को कोकोपीट के मिश्रण में उगायें तो सबसे ज्यादा बढ़िया है ।सितंबर तक आप tulip को  गमले में लगा दें 50 से 70 दिनों में यह फूल देने लगता है।इसके फूल आर्टीफीशियल फूलों  की तरह दिखते हैं।

    ▪जेरबेरा ( Gerbera )

    ×××××××
    जरबेरा बहुत ही लोकप्रिय पौधा है।पाॅलीहाउस आदि में बड़े स्तर पर इसका व्यवसायिक उत्पादन किया जा रहा है।जरबेरा को सर्दियों में बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है।जरबेरा दो तरह का आता है।एक नार्मल और एक हाइब्रीड बड़े फूल वाला आप दोनों गमलों में उगा सकते है।सर्दियों के समय हम इसे बिना पाॅलीहाउस के भी उगा सकते है।यह भी कई कलर में उपलब्द है।

    सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam

    जरबेरा के लिये सावधानी

    ▪ जड़ो में पानी के ठहरने पर यह बहुत जल्दी खराब होता है
    ▪जरबेरा को नमी और ज्यादा खाद की जरूरत होती है।सभय से खाद पानी देते रहैं।
    ▪फंगस का रोग बहुत जल्दी आता है समय -समय पर दवा लगाना जरूरी है।
    ▪सीधी तेज धूप से हचाकर रखें पत्तियां पीली पड़ जाती है।
    उत्तर भारत में अगस्त से लेकर दिसम्बर तक आसानी से लगाया जा सकता है।

    फ्रेसिया (freesia ) 

    #############
    फूलों की सुंदरता अगर आपको देखनी है तो फिर आप फ्रेशिया के फूलों को देखें ।फूलों की अप्सरा भी इसे कहते हैं । इसका फूल तो सुन्दर होता है  साथ-ही सा  इसका पौधा भी सुन्दर होता है ।इसे भी बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है आप इसे जमीन पर या गमलों में बड़ी आसानी से उगा सकते हैं। फ्रेसिया को भी बल्ब  उगाते हैं ।
    ▪ इसे उगाने के लिये आप बालू मिट्टी या cocopeat का प्रयोग करें। ▪ मिट्टी में हर सप्ताह कुछ compost khad

    सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam

    लगाते रहैं।


    डहेलिया ( dahlia )

    ++++++
    फूलों को उगाने वाला हर इंसान डहेलिया से जरूर परिचित होता है इसके फूल बहुत ही सुंदर बहुत ही बड़े और  रंग-बिरंगे होते हैं । इसकी देखरेख करना बहुत ही सरल है ।सर्दियों के मौसम में यह उगाया जाता है ।डहेलिया को  आप बल्ब और बीज दोनों से उगा सकते हैं ।यह भी दो प्रकार का आता है एक देसी  डहेलिया और एक हाइब्रिड बड़े फूल वाला डहेलिया ।आप ज्यादा फूल चाहते हैं तो देसी डहेलिया उगायें। और बड़ा फूल चाहते हैं तो हाइब्रिड डहेलिया उगायें।है सितंबर के महीने  तक आप इसे गमले या बगीचों में लगा दें।

    सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam

    गुलाब तो आखिर गुलाब है। ( Roses )

    ×××××××××××××××××
    सर्दियां हो और गुलाब के फूल की बात ना की जाए ऐसा हो नहीं सकता । फूलों का राजा गुलाब सर्दियों में पूरे शबाब पर होता है ।गुलाब की सैकड़ों हजारों वैरायटी  हैं। सर्दियों में ही गुलाब अपने ओरिजिनल कलर में खिलता है ।उत्तर भारत में अक्टूबर के समय आप  गुलाब को कोई भी वैरायटी लगा दीजिए यह बड़ी आसानी से लग जायेगी ।अगर आप रंग-बिरंगे फूलों के शौकीन हैं तो फिर इंग्लिश गुलाब की डच गुलाब की वैराइटी लगाएं और अगर आप गुलाब की सुगंध के शौकीन हैं। तो फिर देसी गुलाब का पौधा अपने बगीचे में लगाएं। गुलाब लगाने से पहले गुलाब के लिए जो मिट्टी आप बनाएं उसमें बालू और गोबर खाद जरूर मिलायें।

    सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam

    ऐसे भी जानिए सर्दियों में कैसे करें seedling 

    आप हमारी वीडियो देखकर और अधिक जानकारी पा सकते हैं 

    सर्दियों के सबसे अच्छे फूलों के पौधे ||Top Winter Flowers Plants

    सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम - sardee mein khilane vaale phoolon ke naam
    Reviewed by homegardennet.com on सितंबर 24, 2017 Rating: 5

    सर्दी में कौन कौन से फूल खिलते हैं?

    फूलों की बात हो और गुलाब को भूल जाएं ये तो नामुमकिन है, गुलाब, कामनी, मोगरा, परिजात, कनेर, गुडहल, रातरानी, आदि सभी फूलों के पौधे सर्दियों के मौसम में आसानी से लग सकते है. ये सभी पौधे ज्यादातर कटिंग से आसानी से उग जाते है. इन पौधों को अक्टूबर के महीने में कटिंग पौधे से उगाना काफी सरल होता है.

    कौन से महीने में फूल खिलते हैं?

    गर्मियों के मौसम में फूलों की खेती की जा सकती है. कुछ पौधे ज्यादा तापमान में काफी अच्छे फूल देते हैं, इसलिए आप फरवरी-मार्च से उन फूलों की खेती कर सकते हैं, इससे आपकी आमदनी भी बढ़ जाएगी, तो आइए आपको बताते हैं कि आने वाले महीनों में आप कौन से फूलों को उगाएं. गर्मियों के मौसम में फूलों की खेती की जा सकती है.