सुदामा की पत्नी ने भेंट स्वरूप क्या दिया था? - sudaama kee patnee ne bhent svaroop kya diya tha?

सुदामा की पत्नी ने भेंट स्वरूप क्या दिया था? - sudaama kee patnee ne bhent svaroop kya diya tha?

Show

1. निम्नलिखित में से उचित शब्द भरकर पूर्ति कीजिए- ‘चोरी की बान में हौ जू _________।            

(क) अधीने    

(ख) प्रवीने            

(ग) नवीने    

(घ) प्राचीने

► (ख) प्रवीने            

2. सुदामा कहाँ जा रहे थे?

(क) मंदिर

(ख) अपनी पत्नी के गाँव

(ग) अपने मित्र कृष्ण के पास

(घ) अपने पिता जी से मिलने

► (ग) अपने मित्र कृष्ण के पास

3. इस कविता के रचयिता हैं?

(क) सूरदास

(ख) मतीनदास

(ग) नरोत्तम दास

(घ) नर्ददास

► (ग) नरोत्तम दास

4. श्रीकृष्ण ने सुदामा की दशा कैसी देखी?

(क) दयनीय

(ख) ठीक-ठाक

(ग) हीन

(घ) अच्छी

► (क) दयनीय

5. सुदामा ने द्वारका पहुँचकर निम्नलिखित में से किसका धाम पूछा था?            

(क) यशोदा का    

(ख) नंद का            

(ग) स्याम का    

(घ) कंस का

► (ग) स्याम का    

6. सुदामा की पत्नी ने उपहारस्वरूप पोटली में कुछ दिया था। उस पोटली में निम्नलिखित में से क्या था?            

(क) तंदुल    

(ख) मिष्ठान            

(ग) चने    

(घ) इनमें से कोई नहीं

► (क) तंदुल    

7. द्वार पर खड़े व्यक्ति की धोती कैसी थी?

(क) पीतांबरी

(ख) फटी सी

(ग) रंगीन

(ग) सफ़ेद

► (ख) फटी सी

8. ‘वाही पठयो ठेलि’ इस पंक्ति में 'वाही' शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है?            

(क) कृष्ण के लिए    

(ख) रुक्मणी के लिए            

(ग) गोपियों के लिए            

(घ) सुदामा की पत्नी के लिए

► (घ) सुदामा की पत्नी के लिए

9. श्रीकृष्ण ने सुदामा के पाँव कैसे धोए?

(क) परात में जल लेकर

(ख) अपने अश्रु से

(ग) साबुन से

(घ) गंगाजल से

► (ख) अपने अश्रु से

10. निम्नलिखित में से किसके कारण सुदामा बेहाल हो रहे थे?            

(क) चर्म रोग के कारण        

(ख) बिवाइयों के कारण            

(ग) क्षय रोग के कारण            

(घ) अस्थि रोग के कारण

► (ख) बिवाइयों के कारण            

11. सुदामा ने चावलों की पोटली कहाँ रखी हुई थी?

(क) काँख में

(ख) बैग में

(ग) हाथ में

(घ) गट्ठरी में

► (क) काँख में

12. ‘प्रभु! जाने को आहि’ कविता की इस प्रथम पंक्ति में ‘प्रभु’ के माध्यम से किसे संबोधित किया गया है?          (क) इंद्र को    

(ख) राम को            

(ग) भगवान को    

(घ) श्री कृष्ण को

► (घ) श्री कृष्ण को

13. घर-घर कर ओड़त फिरे’ के अनुसार कृष्ण निम्न-लिखित में से किसके लिए कर ओड़ते फिरते थे?            

(क) दूध के लिए,    

(ख) दही के लिए,    

(ग) मक्खन के लिए,    

(घ) घी के लिए,

► (ख) दही के लिए,    

14. कृष्ण ने सुदामा दवारा लाए गए, उपहार को निम्नलिखित में से किसमें भीना हुआ बताया है?            

(क) आम रस में    

(ख) सोम रस में             

(ग) सुधा रस में    

(घ) इनमें से कोई नहीं

► (ग) सुधा रस में    

We have completed the CBSE chapter-wise Multiple Choice Questions for Class 8 Hindi Vasant book Chapter 12 सुदामा चरित with Answers by expert subject teacher for latest syllabus and examination. You can Prepare effectively for the exam taking the help of the Class 8 Hindi Objective Questions PDF free of cost from here. Students can take a free test of the Multiple Choice Questions of सुदामा चरित. Each Questions has four options followed by the right answer. Download the Hindi Quiz Questions with Answers for Class 8 free Pdf and prepare to exam and help students understand the concept very well.

Q1. सुदामा की पत्नी ने श्रीकृष्ण के लिए भेंट स्वरूप क्या दिया था?

(i) सूखा मेवा
(ii) तंदुल
(iii) मिठाई
(iv) मिश्री

Q2. सुदामा के पाँव में तो जूते तक नहीं हैं। क्यों ?

(i) जूते उनको अच्छे नहीं लगते
(ii) वह इतना निर्धन है कि जूते पहनना उसकी सामर्थ्य से परे है
(iii) सुदामा को जूते पहनने की आदत नहीं है
(iv) सुदामा के जूते रास्ते में कहीं खो गए थे

(ii) वह इतना निर्धन है कि जूते पहनना उसकी सामर्थ्य से परे है।

Q3. श्रीकृष्ण ने सुदामा के पाँव कैसे धोए?

(i) परात में जल लेकर
(ii) अपने अश्रु से
(iii) साबुन से
(iv) गंगाजल से

(ii) अपने अश्रु से

Q4. द्वारपाल के अनुसार सुदामा के सिर और शरीर पर कौन-कौन से कपड़े नहीं हैं ?

(i) चादर और बनियान
(ii) गमछा और टोपी
(iii) मिर्जई और कम्बल
(iv) शीश पर पगड़ी नहीं है, शरीर पर कुर्ता तक नहीं है

(iv) शीश पर पगड़ी नहीं है, शरीर पर कुर्ता तक नहीं है।

Q5. श्रीकृष्ण ने सुदामा की दशा कैसी देखी?

(i) दयनीय
(ii) ठीक-ठाक
(iii) हीन
(iv) अच्छी

Q6. सुदामा किसके धाम का पता पूछ रहा था ?

(i) कंस के घर का पता पूछ रहा था
(ii) बलराम के घर का पता पूछ रहा था
(iii) सेनापति के घर का पता पूछ रहा था
(iv) सुदामा भगवान् कृष्ण के धाम का पता पूछ रहा था

(iv) सुदामा भगवान् कृष्ण के धाम का पता पूछ रहा था।

Q7. द्वार पर खड़े व्यक्ति की धोती कैसी थी?

(i) पीतांबरी
(ii) फटी सी
(iii) रंगीन
(iv) सफ़ेद

(ii) फटी सी

Q8. बिवाइयों के अलावा पैरों में और क्या कष्ट है ?

(i) छाले पड़ गए हैं
(ii) ठोकर लगने से नाखून उखड़ गए हैं
(iii) पैरों में जगह-जगह काँटे चुभे हुए हैं। कोई भी जगह काँटों से खाली नहीं है
(iv) जूते पहनने के कारण पैर छिल गए हैं

(iii) पैरों में जगह-जगह काँटे चुभे हुए हैं। कोई भी जगह काँटों से खाली नहीं है।

Q9. बचपन में कृष्ण क्या करते थे?

(i) मिश्री चुराते थे
(ii) दही माँगते थे
(iii) नृत्य करते थे
(iv) मौज-मस्ती करते थे

Q10. कृष्ण जी ने सुदामा के पैर कैसे धोए ?

(i) गर्म पानी से
(ii) साबुन और पानी से
(iii) रगड़-रगड़कर
(iv) कृष्ण जी ने आँसुओं से सुदामा के पैर धो दिये

v

Q11. सुदामा मन भ्रमित होने पर क्या सोचने लगे ?

(i) लगता है मैं गलत जगह आ गया हूँ
(ii) सब लोग धोखेवाज और स्वार्थी हैं
(iii) संसार में कोई किसी का मित्र नहीं है
(iv) वे सोचने लगे-मैं कहीं रास्ता भूलकर फिर द्वारका में ही तो नहीं लौट आया हूँ

(iv) वे सोचने लगे-मैं कहीं रास्ता भूलकर फिर द्वारका में ही तो नहीं लौट आया हूँ।

Q12. सुदामा की बेचैनी का कारण क्या था ?

(i) सुदामा को कृष्ण जी ने कुछ भी नहीं दिया था
(ii) सुदामा को पूरे गाँव में कहीं भी अपना घर ढूँढ़े नहीं मिला
(iii) सुदामा को जो धन मिला था, वह कहीं खो गया था
(iv) कोई सुदामा से बात नहीं कर रहा था

(ii) सुदामा को पूरे गाँव में कहीं भी अपना घर ढूँढ़े नहीं मिला।

Q13. सुदामा के पास पहले रहने के लिए एक टूटा-सा छप्पर था, अब उसके स्थान पर क्या है ?

(i) खपरैल का मकान
(ii) ईंटों से बना मकान
(iii) अब उसके स्थान पर सोने के महल शोभा बढ़ा रहे हैं
(iv) लकड़ी से बना मकान

(iii) अब उसके स्थान पर सोने के महल शोभा बढ़ा रहे हैं।

Q14. चारपाई तक नहीं होने पर पहले कठोर भूमि पर ही लेटना पड़ता था,अब क्या स्थिति है ?

(i) अब कई चारपाइयाँ हैं
(ii) अब सोने के लिए लकड़ी का तख्नत है
(iii) अब चटाई पर लेटना पड़ता है
(iv) अब कोमल सेज है, परन्तु उस पर सोने की आदत न होने से नींद नहीं आती है

(iv) अब कोमल सेज है, परन्तु उस पर सोने की आदत न होने से नींद नहीं आती है।

Q15. कवि ने इस सवैये में किस भाषा का प्रयोग किया है ?

(i) अवधी भाषा का
(ii) ब्रज भाषा का
(iii) भोजपुरी भाषा का
(iv) मैथिली भाषा का

(ii) ब्रज भाषा का।

We Think the given CBSE MCQ Questions for class 8 Hindi book Chapter 12 सुदामा चरित with Answers Pdf free download will assist you. If you’ve got any queries regarding CBSE Class 8 Hindi of सुदामा चरित MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and that we will come back to you soons.

सुदामा की पत्नी ने उपहार स्वरूप क्या दिया था?

(ख) सुदामा की पत्नी ने श्रीकृष्ण के लिए भेंट स्वरूप कुछ चावल भिजवाए थे।

सुदामा जी की पत्नी ने श्रीकृष्ण के लिए भेंट स्वरूप क्या दिया था?

Answer: सुदामा की पत्नी ने श्रीकृष्ण के लिए उपहार में थोड़े से चावल भिजवाए थे। सुदामा उस उपहार को कहाँ और क्यों छिपा रहे थे? Answer: सुदामा चावल की पोटली को अपनी काख में इसलिए छिपा रहे थे क्योंकि उन्हें शर्म आ रही थी उन्हें लग रहा था कि इतने बड़े द्वारकाधीश को इतना छोटा भेंट कैसे प्रस्तुत करें।

सुदामा अपनी पत्नी पर क्यों खीझ रहे थे?

महादुख पायो सखा, तुम आए इतै न कतै दिन खोए ।। देखि सुदामा की दीन दसा, करुना करिकै करुनानिधि रोए । पानी परात को हाथ छुयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए ।। कछु भाभी हमको दियो, सो तुम काहे न चाँपि पोटरी काँख में, रहे कहो केहि देत ।