सऊदी अरब के पास कितनी संपत्ति है? - saoodee arab ke paas kitanee sampatti hai?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Fri, 12 Feb 2021 03:18 PM IST

दुनिया में एक से बढ़कर अमीर लोग हैं, जिनके पास करोड़ों-अरबों की दौलत है और वो अपनी जिंदगी शान से जीते हैं। ऐसे ही एक अमीर हैं मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद, जिन्हें एमबीएस (MBS) के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल वह सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं और भविष्य में इस देश के राजा भी बनेंगे। 35 वर्षीय मोहम्मद बिन सलमान अपने पिता, 83 वर्षीय किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठेंगे। प्रिंस मोहम्मद अपने बेहिसाब खर्च और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें... 

मोहम्मद बिन सलमान क्राउन प्रिंस होने के अलावा सऊदी अरब के उप प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे कम उम्र के रक्षा मंत्री भी हैं। वैसे तो सऊदी अरब का शाही परिवार ही काफी अमीर है, जिसकी कुल निजी संपत्ति करीब 1.4 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 86 लाख करोड़ रुपये है, लेकिन इसमें अकेले मोहम्मद बिन सलमान की ही व्यक्तिगत संपत्ति तीन बिलियन डॉलर से अधिक यानी करीब 214 अरब रुपये से ज्यादा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को कारों का बहुत शौक है। उनके पास दुनिया की 18 सबसे महंगी कारें हैं, जिसमें रोल्स रॉयस, बुगाती, लैम्बोर्गिनी, बेंटले और फेरारी जैसी कारें शामिल हैं। कहते हैं कि इन कारों के सिर्फ रखरखाव पर ही हर महीने करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। 

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग्स खरीदने का भी शौक है। कुछ साल पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें बताया गया था कि प्रिंस सलमान ने 45 करोड़ डॉलर में एक पेंटिंग खरीदी थी। 

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान काफी पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने रियाद स्थित किंग सऊद यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की है। उनकी शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो उनकी एक बीवी है, जिनसे उन्हें दो बेटियां और दो बेटे हैं। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बेटों का नाम प्रिंस सलमान और प्रिंस मशहूर है जबकि बेटियों के नाम राजकुमारी फहदा और राजकुमारी नोरा हैं। हालांकि इन बच्चों की सही उम्र क्या है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पूरी दुनिया में तेल की बात होते ही सबसे पहले सऊदी अरब का जिक्र आता है. सऊदी अरब अपनी तेल संपदा के लिए जाना जाता है. हालांकि, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी की अर्थव्यवस्था की निर्भरता तेल पर कम करना चाहते हैं. सऊदी के वर्तमान किंग का नाम सलमान बिन अब्दुल अजीज है. उनकी सेहत सही नहीं होने के कारण उनके बेटे मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin salman) सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं. उन्हें MBS नाम से भी जाना जाता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. अकूत दौलत, लग्जरी गाड़ियां, आलीशान महल और शाही जहाज समेत उनकी लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा का विषय रहती है. तो आइए आज MBS की लाइफस्टाइल के बारे में भी जान लीजिए.

2017 में बने थे क्राउन प्रिंस

31 अगस्त 1985 को जन्मे मोहम्मद बिन सलमान सऊदी के वर्तमान किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज की तीसरी पत्नी फहदा बिन्त फलाह के बेटे हैं. MBS के पिता सलमान बिन अब्दुल अजीज ने 79 वर्ष की आयु में गद्दी संभाली थी. जून 2017 में किंग सलमान ने MBS को वहां का क्राउन प्रिंस बनाया था. 

ग्रेजुएशन होने के बाद MBS ने 2009 में अपने किंग के विशेष सलाहकार के रूप में नियुक्त होने से पहले कई स्टेट एजेंसियों के लिए काम किया. द गार्जियन के अनुसार, 36 साल के MBS को काम करने का काफी शौक है इसलिए वे ऑफिस में लगभग 18 घंटे बिताते हैं. 

परिवार में 15 हजार लोग और लग्जीरियस लाइफस्टाइल

CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी के शाही परिवार में लगभग 15 हजार सदस्य हैं. सऊदी की रॉयल फैमिली अपने अल यममाह पैलेस (Al-Yamamah Palace) में रहती है. सीबीएस न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सऊदी अरब के रियाद में रॉयल फैमिली के विशाल एर्गा पैलेस में पहुंचे थे तो उन्हें गोल्ड प्लेटेड क्लेनेक्स डिस्पेंसर और सोने की कुर्सियों के साथ देखा था. 

इस शाही परिवार के बारे में कहा जाता है कि स्विट्जरलैंड, लंदन, फ्रांस और मोरक्को सहित दुनिया भर में उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं.

मोहम्मद बिन सलमान की संपत्ति (Property of mohammed bin salman)

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस एमबीएस की फैमिली के पास लगभग 737.60 खरब ($95 billion) से अधिक की संपत्ति है. वहीं कुछ रिपोर्ट दावा करती हैं, MBS की संपत्ति 1 लाख 39 हजार 700 करोड़ ($18 बिलियन) से अधिक है. 

MBS के पास एक लग्जरी यॉट (जहाज) है जिसकी कीमत करीब 31.27 अरब ($400 मिलियन) रुपए बताई जाती है. 439 फीट लंबे इस जहाज में दो हेलीपैड, एक पनडुब्बी और एक नाइट क्लब, मूवी थियेटर, जिम जैसी सुविधाएं भी हैं. 

इसके अलावा MBS ने लियोनार्डो दा विंची की एक यूनीक पेंटिंग भी खरीदी थी, जिसकी कीमत 34.91 अरब ($450 मिलियन) बताई जाती है. रिपोर्ट दावा करती हैं कि MBS ने 2017 में दुनिया का सबसे महंगा घर खरीदा था, जिसकी कीमत 23.24 ($300 मिलियन) बताई थी. उनके पास कई प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर, यूनीक पेंटिंग्स और हवेलिया भी हैं.

गिफ्ट बेचकर कमाए थे 77.58 लाख

NYpost के मुताबिक, MBS को अपने परिवार से काफी महंगे-महंगे गिफ्ट मिला करते थे. 16 साल की उम्र तक उन्हें जितने भी महंगे गिफ्ट, सोने के सिक्के और लग्जरी घड़ियां मिली थीं, उन्होंने उसे बेचकर लगभग 77.58 लाख रुपये जोड़ लिए थे और उनसे शेयर का कारोबार शुरू किया था. इसके बाद जब उन्हें मुनाफा मिला तो उन्होंने अपनी कंपनियों को लॉन्च करना शुरू कर दिया. उन्होंने एक कचरे को इकट्ठे करने का बिजनेस शुरू किया था और रियल एस्टेट कंपनियों के एक ग्रुप की शुरुआत की थी. 

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन

रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी प्रिंस एमबीएस लग्जरी कारों के शौकीन हैं. SWNS की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास कम से कम तीन लेम्बोर्गिनी, पांच फरारी, पांच पोर्श और कई रोल्स रॉयस, ऑडी, बेंटले और बीएमडब्ल्यू गाड़ियां हैं. इनमें से कई गाड़ियों की कीमत अरबों रुपये है. प्रिंस के पास कोएनिगसेग अगेरा (Koenigsegg Agera) और बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट (Bugatti Veyron Super Sport) कार भी हैं, जिनकी कीमतें लगभग 19.3 करोड़ ($2.5 Million) बताई जाती हैं.

(Disclaimer: यह जानकारी विभिन्न रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है, हम किसी भी चीज का दावा नहीं करते हैं.)

ये भी पढ़ें

  • सऊदी अरब के इस ऐलान से मची पूरी दुनिया में खलबली, भारत की भी बढ़ेगी टेंशन
  • Watermelon in Diabetes: डायबिटीज में तरबूज खाना फायदेमंद या खतरनाक? जानें फायदे और नुकसान

सऊदी अरब की कुल संपत्ति कितनी है?

सऊदी अरब का राजघराना (संपत्ति 1.4 लाख करोड़ डॉलर) एक अनुमान के मुताबिक परिवार की कुल निजी संपत्ति करीब 1.4 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 111 लाख करोड़ रुपये है।

मोहम्मद बिन सलमान की संपत्ति कितनी है?

वहीं कुछ रिपोर्ट दावा करती हैं, MBS की संपत्ति 1 लाख 39 हजार 700 करोड़ ($18 बिलियन) से अधिक है.

सऊदी का मालिक कौन है?

आज वो प्रिंस सलमान बिन अब्दुल्लाज़ीज़, सऊदी अरब के बादशाह हैं.

सऊदी अरब के सबसे अमीर आदमी कौन है?

Saif Ahmed Belhasa खुद भी बड़े बिजनेसमैन के तौर पर शुमार है.