मोहम्मद साहब ने किस से शादी की थी - mohammad saahab ne kis se shaadee kee thee

पैगंबर मुहम्मद की शादी का बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मजाक उड़ाया. पूरी दुनिया के मुस्लिम मुल्क, भारत देश से नाराज हो गये. आज हम पैगंबर मुहम्मद की शादी कब हुई? किससे हुई? जिनसे हुई, उनसे क्यों हुई? 10 शादियों का जिक्र करके उसे मजाक बनाया गया, क्या वह सही है? आज हम इस आर्टिकल में यह सब कवर कर रहे है.

पैगंबर मुहम्मद की शादी कब हुई? किससे हुई? जिनसे हुई, उनसे क्यों हुई? 10 शादियों का जिक्र करके मजाक बनाया गया, क्या वह सही है?

Heading

  • 1 पैगंबर मुहम्मद की शादी कब हुई? किससे हुई? जिनसे हुई, उनसे क्यों हुई? 10 शादियों का जिक्र करके मजाक बनाया गया, क्या वह सही है?
    • 1.1 पैगंबर मुहम्मद की शादी हज़रत आयशा से क्यों हुई?
  • 2 Share this:
  • 3 Related

तो दोस्तों पहली बात तो ये है कि शादी के वक्त हज़रत आयशा की उम्र को लेकर इस्लामिक स्कॉलर की राय एक नहीं है. इस्लामिक  स्कॉलर जाकिर नाइक का कहना है कि मेडिकल साइंस के मुताबिक जब किसी लड़की को पीरियड्स होने लगते है, तो उसे शादी के योग्य मान लिया जाता है.

कुरान में भी लड़के और लड़कियों की शादी की उम्र तय नहीं की गई है. बस इतना कहा गया है कि जब लड़के और लडकियां बालिंग हो जायें, तो उनका निकाह कर देना चाहिए.

मुस्लिम धर्म गुरुओं के मुताबिक दुनिया के हर हिस्से में लड़कियों के पीरियड्स की उम्र अलग-अलग बताई जाती है. ठंडे इलाके में लडकियों का मासिक धर्म देर से शुरू होता है जबकि गर्म देशों में 9 से 10 साल में ही शुरू हो जाता है. सऊदी अरब एक गर्म जलवायु वाला देश है. मुस्लिम जानकारों के मुताबिक वहां की लड़कियां 10 साल में ही बड़ी हो जाती है. मुस्लिम स्कॉलर के मुताबिक उस समय हजरत आयशा की नबी से शादी 9 साल में बालिंग उम्र में हुई थी.

आप पढ़ रहे है - पैगंबर मुहम्मद की शादी कब हुई? किससे हुई? जिनसे हुई, उनसे क्यों हुई? 10 शादियों का जिक्र करके उसे मजाक बनाया गया, क्या वह सही है?

दारुल उलूम देबंद की वेबसाइट दारुल इफ्ता के मुताबिक, हज़रत पैगंबर मुहम्मद की शादी जब हज़रत आयशा से हुई थी. तब उनकी उम्र 6 साल थी और जब उनकी रुखसती (गौना या विदाई) हुई तो उनकी उम्र 9 साल कुछ माह की थी.

सही बुखारी (हदीस) के मुताबिक, हमारे नबी से निकाह के वक्त हज़रत आएशा की उम्र 6 साल थी और नबी की उम्र 53 साल की थी. मगर उनकी रुखसती (गौना) 9 साल की उम्र में तब हुई जब वह शारीरिक रूप से बालिग़ हो गई और रुखसत का यह पैगाम उनकी मां ने ही भिजवाया था.

आप पढ़ रहे है - पैगंबर मुहम्मद की शादी कब हुई? किससे हुई? जिनसे हुई, उनसे क्यों हुई? 10 शादियों का जिक्र करके उसे मजाक बनाया गया, क्या वह सही है?

जामिया मिलिया से इस्लामिक रिसर्च मे एमए कर चुके अबरार अहमद कहते है कि इस्लामिक वर्ड में रिसर्च बहुत कम हुए है. मौलवियों ने सुनी-सुनाई बातों पर ही आम तौर पर कायम तारीखी को ज्यादा फॉलो किया हुआ है.

पैगंबर मुहम्मद की शादी हज़रत आयशा से क्यों हुई?

दरअसल, पैगंबर मुहम्मद की शादी हज़रत आयशा से कोई अचानक नहीं हुई थी. इसे लेकर एक पूरा प्रसंग है. उनकी पहली पत्नी की मौत के लगभग 10 साल बाद हज़रत आयशा से शादी तय हुई थी. कुछ इतिहासकार ये मानते है कि शादी के वक्त हज़रत आयशा की उम्र 19 साल की थी.

आप पढ़ रहे है - पैगंबर मुहम्मद की शादी कब हुई? किससे हुई? जिनसे हुई, उनसे क्यों हुई? 10 शादियों का जिक्र करके उसे मजाक बनाया गया, क्या वह सही है?

भोपाल के अबदुर्रहमान अहमद कहते है कि हज़रत आयशा की रुखसती के वक्त उम्र 18 साल के आस-पास रही होंगी. काशना नबूवत किताब में भी हजरत आयशा कि शादी के वक्त उम्र 18 साल बताई गई है. उनकी पहले से कही शादी तय थी, और लड़के वाले ने किसी बात से शादी से मना कर दिया था. इसकी खबर एक औरत ने हुज़ूर तक पहुंचाई थी और फिर इसके बाद हज़रत आयशा की माँ के पास शादी का पैगाम भेजा गया था.

दरअसल हुज़ूर ने अपनी पूरी जिन्दगी में पहली बीबी खादिजा की मौत के बाद और 10 शादियां की और इनमे हज़रत आयशा के अलावा बाकी सब विधवा और तलाकशुदा थी और अलग-अलग परिस्थितयों के कारण समाज की बहिष्कृत महिलाएं थी.

अब्ररार अहमद कहते है कि इन शादियों का मकसद समझने के लिए आपकों पैगंबर मुहम्मद साहब के उस वक्त के सामाजिक, आर्थिक हालात और कुरीतियों को समझना बेहद जरुरी है. उस वक्त पूरी दुनिया में औरतों पर जुल्म हो रहे थे. अरब में महिलाओं का बाज़ार लगता था. लोग एक औरत बेचते और दूसरी औरत खरीद कर घर ले जाते थे. औरतों को गुलामों की तरह रखते थे. एय्यासी करते थे और फिर कुछ दिन के बाद उसे बेच कर अगली ले आते थे.

औरतों के इन हालात के कारण वहां के लोग लड़की पैदा होने पर खड्डा खोद कर जीवित दफन कर दिया करते थे. जो औरत विधवा हो जाया करती थी या फिर तलाकशुदा हो जाया करती थी उन्हें भी बाज़ार में बैठा दिया जाता था. तब नबी ने इस परिस्थिति और ऐसे बाज़ार का विरोध किया. लोगों को समझाया कि अगर कोई औरत तुम्हे पसंद है तो उसके साथ निकाह करो, उसे उसका हक़ अदा करों, उसको इज्जत दो, सम्मान जनक जिंदगी दो, विधवा से शादी करों, गुलाम से शादी करो या तलाकशुदा से शादी करो, उसे हमेशा अपनी सुरक्षा दो. 

इस्लामिक मामलों के जानकर मानते है कि तब पैगंबर मुहम्मद साहब के अनुवाइयों को ये बाते बड़ी अटपटी लगती थी क्योकि वह इन कुरीतियों से अभ्यस्त हो चुके थे. इसीलिए उन्होंने लोगो का माइंडसेट बदलने के लिए समाज में अलग-अलग कारणों से बहिष्कृत और घृणित समझे जाने वाली 9 औरतों से शादी करके अपने समर्थको और अपने अनुवाइयों को ये दिखाया कि तुम्हारे पैगंबर साहब इनसे शादी कर रहे है तो तुम क्यों नहीं कर सकते हो? उन्होंने ऐसी औरतों को समाज में मान्यता दिलाई और उनसे शादी करने को पुण्य बताया.

कुछ विद्वान पैगंबर मुहम्मद की शादी यों को तत्कालीन परिस्थितियों में रणनीतियों का हिस्सा भी मानते है. उनके बाद इस्लाम की प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी हज़रत आयशा ने बखूबी निभाया था. तो दोस्तों हमने जो बाते आपको बताई है यह सब बाते अलग-अलग जगहों से ली गई है. इससे आप मोटा-मोटा अंदाजा लगा सकते है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने जो भी कहा था वह चिढाने के लिए या फिर नीचा दिखाने के लिए कहा था. जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी.

अगर ईश्वर एक है तो दुसरे धर्म के ईश्वर को गाली देकर आपका भला कभी नहीं हो सकता. ईश्वर तो इंसान से बढ़ा होता ही है और अगर दुसरे धर्म का ईश्वर आपसे नाराज है और ईश्वर, अल्लाह सब एक ही है तो आपका कल्याण कैसे हो सकता है? तो अंत में दोस्तों “पैगंबर मुहम्मद की शादी कब हुई? किससे हुई? जिनसे हुई, उनसे क्यों हुई? 10 शादियों का जिक्र करके मजाक बनाया गया, क्या वह सही है?” आर्टिकल आपको कैसा लगा? कमेंट करके जरुर बताये. बाकी खबरों के लिए यहां क्लीक करे..

मोहम्मद साहब ने कुल कितनी शादियां की थी?

आख़िरकार उन्होंने दो शादियां कीं. उनके पहले पति का निधन हो गया और माना जाता है कि दूसरे पति से उन्होंने ख़ुद अलग होने का फ़ैसला किया था.

क्या पैगंबर मोहम्मद ने आयशा से शादी की?

दारूल उलूम देबंद की वेबसाइट दारूल इफ्ता के मुताबिक, हजरत मुहम्मद साहब से हजरत आयशा की जब शादी हुई थी, तब उनकी उम्र 6 साल थी और जब उनकी रुखसती हुई तो उनकी उम्र 9 साल कुछ माह की थी. सही बुखारी (हदीस) के मुताबिक, हमारे नबी से निकाह के वक्त हज़रत आएशा (रजि.)

नबी की बीवी का नाम क्या था?

पैगंबर मुहम्मद ने 25 साल की उम्र में खदीजा (40 साल) नाम की विधवा से पहली शादी की. ख़दीजा के पिता, खुवायलद इब्न असद और दादा 'असद इब्न अब्द-अल-उज्जा' व्यापारी थे. खदीजा भी सफल व्यापारी थीं.

आयशा की उम्र कितनी थी जब पैगंबर ने उससे शादी की थी?

की बेटी थीं। पारंपरिक हदीस के अधिकांश स्रोतों में कहा गया है कि आइशा रजी. की शादी छः या सात वर्ष की आयु में मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम से हुई थी, या दस इब्न हिशम के अनुसार, [11] जब विवाह समाप्त हो गया था मुथान के ।