शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

ये नाश्ता ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल कर सकता है.

  • News18HindiLast Updated :April 10, 2019, 15:27 IST

1/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में साल 2015 में लगभग 70 मिलियन लोग डायबिटीज के साथ जी रहे थे. हर साल के साथ ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यहां तक कि यही हाल रहा तो साल 2030 में अकेले भारत में ही डायबिटीज के मरीजों की संख्या 98 मिलियन को पार कर जाएगी.

2/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

इस बीमारी को हिंदी में मधुमेह के नाम से जाना जाता है. यह लाइफस्टाइल के कारण होने वाली बीमारी है, हालांकि ये जेनेटिक भी होती है. जब पेंक्रियाज में इंसुलिन की आवाजाही कम हो जाती है तो खून में ग्लूकोज का लेवल बढ़ जाता है. इसी स्थिति को डायबिटीज कहते हैं. इस बीमारी में शरीर को भोजन को एनर्जी में बदलने में दिक्कत होने लगती है और आंखों, किडनी, लिवर, हार्ट जैसे अंग कमजोर पड़ते जाते हैं.

3/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

डायबिटीज होने के बाद उसे खत्म नहीं किया जा सकता लेकिन सेहतमंद लाइफस्टाइल और संतुलित खाने से उसे कंट्रोल किया जा सकता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्रेकफास्ट सबसे जरूरी है. ऐसा ही है एक नाश्ता है बेसन चीला. बेसन और दूसरी सब्जियों के साथ तैयार किए जा सकने वाले इस नाश्ते में तेल और नमक हल्का ही डालें.

4/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

मल्टीग्रेन इडली- भाप में पकी इडली घर पर ही बनाई जा सकती है, जिसमें तेल की जरूरत नहीं. इसमें डायबिटीज में फायदा देने वाले ग्रेन्स जैसे ज्वार, बाजरा, ओट्स, मेथी दाना और गेहूं का आटा लिया जा सकता है. और हेल्दी बनाने के लिए ताजी सब्जियां भी डाली जा सकती हैं.

5/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

मेथी पराठा- सर्दियों में मेथी भाजी या फिर दूसरे मौसमों में कसूरी मेथी से भी ये पराठा बना सकते हैं जो खाने में लजीज और डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी हेल्दी नाश्ता है. इससे खून में शुगर लेवल घटता है.

6/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

पनीर पराठा- अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार पनीर डायबिटीज के मरीजों के लिए बेस्ट है. ये फैट-फ्री भी लिया जा सकता है. इसे मल्टीग्रेन सैंडविच या पराठे में इस्तेमाल किया जा सकता है.

7/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

अंकुरित अनाज- ये प्रोटीन और तमाम तरह के पोषण से भरपूर होते हैं. इसमें डायबिटीज में फायदा करने वाली चीजें जैसे खीरा, टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च लेकर ऊपर से हल्का सा नींबू निचोड़ें.

8/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

हार्ड बॉइल्ड अंडा और मल्टीग्रेन ब्रेड- हार्ड बॉइल्ड अंडा हाई प्रोटीन होता है और ये ब्लड शुगर का स्तर बढ़ाए बिना शरीर में ग्लूकोज के अवशोषण को कम करता है. ये डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी अच्छा नाश्ता माना जाता है. दो अंडों के साथ में मल्टीग्रेन ब्रेड ले सकते हैं ताकि कई घंटों के लिए पेट भरा रहे.

9/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

टमाटर ओट ऑमलेट- अंडे के ऑमलेट में थोड़ा स्वाद और सेहत का तड़का लगा सकते हैं. इसमें हरी सब्जियां और सादी ओट्स मिला दें. इससे तैयार होने वाला नाश्ता हाई प्रोटीन और low glycemic index वाला होता है.

10/ 10

शुगर के मरीज को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए? - shugar ke mareej ko subah naashte mein kya lena chaahie?

ओट्स मेथी खाखरा और साल्सा- ये रेसिपी उनके लिए है जो एकदम ताजा लेकिन स्वादिष्ट नाश्ता करने पर यकीन रखते हैं. ओट्स मेथी खाखरा (ये बाजार से बना-बनाया ले सकते हैं) के साथ साल्सा सलाद से दिन की शुरुआत डायबिटीज के मरीजों के लिए सही है.

First Published: April 10, 2019, 15:27 IST

डायबिटीज पेशेंट को सुबह नाश्ते में क्या लेना चाहिए?

मधुमेह रोगियों को नाश्ते में क्या खाद्य पदार्थ शामिल करने चाहिए?.
एक प्रकार का अनाजकुट्टू.
मेथी, पालक, पुदीना, धनिया.

मधुमेह रोगी नाश्ते में दोपहर और रात के खाने में क्या खा सकते हैं?

दोपहर के भोजन से पहले एक अमरुद, सेब, संतरा या पपीता खाएँ। दो रोटी, एक छोटी कटोरी चावल, एक कटोरी दाल, एक कटोरी सब्जी, एक दही तथा एक प्लेट सलाद खाएँ। शाम के नाश्ते में बिना चीनी के ग्रीन टी और हल्के मीठे बिस्कुट या कोई बेक्ड स्नैक्स ले सकते है। रात के भोजन में दो रोटी और एक कटोरी सब्जी खाएँ।

शुगर में कितनी रोटी खाना चाहिए?

तो डायबिटीज के मरीज जो पहले मनमर्जी से रोटियों खाते थे वे जानना चाहेंगे कि शुगर में कितनी रोटी खानी चाहिए और किस आटे की रोटी खाना शुगर में फायदेमंद होता है। बता दें कि डायबिटीज एक्सपर्ट के अनुसार वयस्क 2 छोटी रोटियां अपने हर दिन के मील में एक बार ले सकते हैं।

शुगर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

मेथी के बीज का चूर्ण मेथी के बीज ज्यादातर भारतीय रसोई में आसानी से उपलब्ध हैं। रात को दो चम्मच मेथी के दानों को पानी में भिगोकर सुबह बीज के साथ पीने से ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिल सकती है। आप इसे पीसकर चूर्ण बना सकते हैं और सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ लेने से फायदा होगा।