टोफू पनीर में कितना प्रोटीन होता है? - tophoo paneer mein kitana proteen hota hai?

आज हम इस आर्टिकल में आपको 100 ग्राम सोया पनीर में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है इसके बारे में बताने जा रहे है. सोया से बनने वाला सोया पनीर खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. यह सबसे पहले चीन में बनाया गया था यह एक शाहकारी व्यंजन होता है इसका इस्तेमाल करने से शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसको टोफू के नाम से जाना जाता है लेकिन आम बोलचाल की भाषा में हम इसको सोया पनीर ही कहते है. अदरक के 10 नुकसान

Show
टोफू पनीर में कितना प्रोटीन होता है? - tophoo paneer mein kitana proteen hota hai?
100 ग्राम सोया पनीर में प्रोटीन की मात्रा
  • Calories की मात्रा – 248kcal
  • Total Fat की मात्रा – 12g
  • Saturated fat की मात्रा – 3.7g
  • Polyunsaturated fat की मात्रा – 1.7g
  • Monounsaturated fat की मात्रा – 6g
  • Sodium की मात्रा – 685mg
  • Potassium की मात्रा – 455mg
  • Total Carbohydrate की मात्रा – 24g
  • Sugar की मात्रा – 24g
  • Protein की मात्रा – 11g
  • Vitamin A की मात्रा – 29%
  • Calcium की मात्रा – 61%
  • Vitamin B12 की मात्रा – 13%
  • Iron की मात्रा – 2%
  • Vitamin B-6 की मात्रा – 5%
  • Magnesium की मात्रा – 10%

एक दिन में कितना सोया पनीर खाना चाहिए?

सोया पनीर खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. बच्चे हो या बड़े हो या बूढ़े सब लोग इसे बहुत ही चाव से खाते है. आपको इस बात को ध्यान रखना होगा की एक दिन में आपको कितने सोया पनीर का सेवन ही करना है इसके बारे में पता होना चाहिए.

आपको एक दिन में 100 ग्राम सोया पनीरखाना चाहिए

100 ग्राम सोया पनीर में प्रोटीन की मात्रा

100 ग्राम सोया पनीर में प्रोटीन की मात्रा लगभग 11g होती है. इसका सेवन पूरे दिन में 1 बार करने से यह आपके शरीर को काफी लाभ देता है. यह ज़्यादातर उन व्यक्तियों के लिए अच्छा होता है जिनको प्रोटीन की कमी है. उनके लिए यह सबसे बढ़िया आहार माना गया है. प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने के लिए यह आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है इसलिए आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए. जिम जाने वालों को भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह आपके muscle को बढाने में मदद करता है.

सोया पनीर के फायदे

सोया पनीर खाने से मासिक धर्म में लाभ

महिलाओं के मासिक धर्म बन्द होने से शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा कम होने लगती है. जिससे घुटनों में दर्द, पेट का भारी होना, कमर में दर्द रहने लगता है. इस स्थिति में महिलाओं के लिए सोया पनीर बहुत ही लाभकारी होता है। कुछ समय तक सोया पनीर का उपयोग करने से महिलाओं की समस्याएं कम होती है। इसके साथ सोया पनीर का सेवन मासिक धर्म में होने वाले सूजन, कमर में दर्द पेट में दर्द जैसी समस्याओं में निजात दिलाता है।

वजन को कम करने के लिए

सोया पनीर और सोया आधारित उत्पादों को भूख को कम करने में मदद करते है. सोया पनीर में फाइबर और प्रोटीन की एक अच्छी मात्रा भी प्रदान करते हैं, जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है, अगर सोया पनीर ज्यादा मात्रा में खाया जाता है।

शरीर के लिए स्वस्थ

सोया पनीर हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है, जिससे हमारा स्वास्थ्य अचच्गा रहता है.

Final Words

सोया पनीर में प्रोटीन के साथ साथ इसमें कुछ ऐसे तत्व भी पाये जाते है जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छे होते है. ऊपर हमने आपको 100g सोया पनीर में कितना प्रोटीन होता है? इसमें कौन कौन से पोषण तथ्य होते है और उनकी मात्रा कितनी होती है? और इससे जुड़े कुछ फायदे के बारे में भी हमने आपको बताया है. अगर आपको सोया पनीर से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो नीचे कमेंट भी कर सकते है।

हम सब पनीर को बहुत पसंद करते हैं और यह भारत में सबसे व्यापक रूप से सेवन किया जाने वाला डेयरी उत्पाद है। पनीर अपने विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। यह प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है, इसमें कैल्शियम भी पाया जाता है। पर धीरे-धीरे टोफू भी भारतीय रसोई में अपनी जगह बनाते जा रहा है। टोफू को वसा वाले सोयाबीन दूध से बनाया जाता है और पनीर के समान दिखता है। पनीर को बहुत आसानी से घर में दूध से बनाया जा सकता है पर टोफू बनाना उतना आसान नहीं है। टोफू बनाने की परिश्रम प्रक्रिया इसे पोषक तत्वों और प्रोटीन में समृद्ध बनाती है और यह कैंसर जैसे रोगों से प्रभावी ढंग से लड़ने में मदद करता है।

  1. टोफू और पनीर में प्रोटीन की मात्रा - Protein in tofu and paneer in hindi
  2. टोफू और पनीर में वसा की मात्रा - Fat in paneer and tofu in hindi
  3. टोफू और पनीर में कैलोरी की मात्रा - Calories in tofu and paneer in hindi
  4. टोफू और पनीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा - Carbohydrates in paneer and tofu in hindi
  5. टोफू और पनीर में कैल्शियम की मात्रा - Paneer a source of calcium in hindi
  6. टोफू और पनीर में आयरन की मात्रा - Tofu a good source of iron in hindi
  7. स्वास्थ्य के लिए क्या अच्छा है टोफू या पनीर - Which is healthier paneer or tofu in hindi
  8. अपने आहार में कैसे शामिल करें टोफू और पनीर को - How to incorporate tofu and paneer in diet in hindi

टोफू पनीर में कितना प्रोटीन होता है? - tophoo paneer mein kitana proteen hota hai?

टोफू और पनीर में प्रोटीन की मात्रा - Protein in tofu and paneer in hindi

पनीर में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है और यह बात आम तौर से सब जानते हैं। 100 ग्राम पनीर में 18.3 ग्राम प्रोटीन होता है। यह शाकाहारियों के लिए प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है। यह जो वजन बढ़ाना चाहते हैं और जो वेट ट्रेनिंग (weight training) करते हैं, उनके लिए बहुत अच्छा आहार है। क्योंकि यह मांसपेशियों को बनाने और उनकी संरचना में मदद करता है। वहीँ टोफू में केवल 6.9 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है क्योंकि इसे सोया दूध से बनाया जाता है।

(और पढ़ें – प्रोटीन युक्त भारतीय आहार)

टोफू और पनीर में वसा की मात्रा - Fat in paneer and tofu in hindi

100 ग्राम पनीर में 20.8 ग्राम वसा होता है जो टोफू से अधिक है क्योंकि 100 ग्राम टोफू में 2.7 ग्राम वसा पाया जाता है। टोफू दिखने में और स्वाद में बिलकुल पनीर की तरह होता है इसलिए यदि कोई अपना वजन घटा रहा है तो वो पनीर की जगह टोफू का सेवन कर सकता है।

टोफू और पनीर में कैलोरी की मात्रा - Calories in tofu and paneer in hindi

टोफू की तुलना में पनीर में कैलोरी अधिक होता है। 100 ग्राम पनीर के सेवन से आपको 265 कैलोरी मिलती है, वहीं 100 ग्राम टोफू में केवल 62 कैलोरी ही हैं जो वजन घटाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

(और पढ़ें - वजन कम करने के घरेलू उपाय)

टोफू और पनीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा - Carbohydrates in paneer and tofu in hindi

टोफू और पनीर में कैल्शियम की मात्रा - Paneer a source of calcium in hindi

टोफू भी कैल्शियम का एक समृद्ध स्रोत माना जाता है लेकिन इसमें पनीर की तुलना में कम कैल्शियम होता है। 100 ग्राम पनीर के सेवन से आपको 208 मिलीग्राम कैल्शियम प्राप्त होता है, वहीं 100 ग्राम टोफू के सेवन से 130 मिलीग्राम कैल्शियम प्राप्त होता है।

(और पढ़ें – कैल्शियम युक्त भारतीय आहार)

टोफू और पनीर में आयरन की मात्रा - Tofu a good source of iron in hindi

टोफू आयरन में समृद्ध है जबकि पनीर आयरन की बायोअवेलेबिलिटी (bioavailability) को कम करता है। रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं को बनाए रखने के लिए आयरन बहुत आवश्यक होता है। एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति को अपने आहार में टोफू को शामिल करना चाहिए

(और पढ़ें – शलगम बेनिफिट्स बचाएँ एनीमिया से)

स्वास्थ्य के लिए क्या अच्छा है टोफू या पनीर - Which is healthier paneer or tofu in hindi

टोफू और पनीर दोनों की पोषण संबंधी जानकारी से ऐसा लगता है कि वजन घटाने के लिए पनीर की जगह टोफू का सेवन उचित रहेगा। हालांकि पनीर का सेवन भी आपके लिए बहुत जरुरी है क्योंकि इसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है। पनीर बिलकुल ही खाना छोड़ना अच्छा नहीं है, अगर चाहें तो इसकी मात्रा कम कर लें। टोफू में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा पनीर से अधिक होती है। इसलिए मधुमेह रोगी टोफू की जगह पनीर का सेवन कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना उचित होगा।

(और पढ़ें – मधुमेह रोगियों के लिए नाश्ता)

अपने आहार में कैसे शामिल करें टोफू और पनीर को - How to incorporate tofu and paneer in diet in hindi

टोफू आजकल बाजार में आसानी से मिल जाता है, आप टोफू स्टिर फ्राई (stir fry) बना सकते हैं। टोफू स्टिर फ्राई बनाने के लिए आप अपनी पसंदीदा सब्जियां भी उपयोग कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के मुताबिक इसमें मसाला और नमक मिला सकते हैं। आप इसमें शिमला मिर्च, आलू, गाजर आदि भी मिला सकते हैं। जब टोफू का रंग सुनहरा हो जाए तो उसे एक बर्तन में निकाल कर उसके ऊपर कुछ नींबू का रस और धनिया के पत्तों के साथ गार्निश करें। यह बहुत स्वादिष्ट होता है। हालांकि पनीर भारत के घरों में प्रसिद्ध होने के कारण पालक पनीर या मटर पनीर जैसे कई व्यंजन के रूप में उपयोग किया जाता है। पालक पनीर आयरन से समृद्ध और प्रोटीन का अच्छा स्रोत होता है।

(और पढ़ें – क्या KFC या मैकडॉनल्ड्स में कुछ हेल्दी खाया जा सकता है?)

टोफू पनीर में कितना प्रोटीन होता है? - tophoo paneer mein kitana proteen hota hai?

सम्बंधित लेख

100 ग्राम सोया पनीर में कितना प्रोटीन होता है?

इसके, 100 ग्राम टोफू में लगभग 10 ग्राम प्रोटीन होता है।

टोफू और पनीर में क्या अंतर है?

टोफू को पनीर का विकल्प माना जाता है. देखने में ये बिल्कुल पनीर की तरह लगता है और प्रोटीन से भरपूर होता है. वजन घटाने वाले लोग पनीर की बजाय टोफू को खाना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पनीर को दूध से बनाया जाता है, इससे वजन बढ़ता है. जबकि टोफू को सोया मिल्क से तैयार किया जाता है.

टोफू में कितना प्रोटीन और फैट होता है?

कुछ लोग पनीर की जगह टोफू का भी सेवन करते हैं. 100 टोफू से लगभग 10-12 ग्राम प्रोटीन मिल जाता है.

टोफू खाने से क्या लाभ होता है?

Tofu Health Benefits: प्रोटीन का ख़ज़ाना है टोफू, जानिए सेहत के लिए 5 बेहतरीन फायदे.
नई दिल्ली,लाइफस्टाइल डेस्क। ... .
टोफू के गुण:.
प्रोटीन रिच फूड है टोफू:.
हड्डियों को मजबूत बनाता है:.
उम्र का असर कम करता है:.
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है:.
बालों की सेहत के लिए जरूरी है:.