तिजोरी का रंग कैसा होना चाहिए - tijoree ka rang kaisa hona chaahie

आपकी तिजोरी के पास कहीं नीला रंग तो नहीं

हो सकता है आप अपने व्यापार के विस्तार और विकास के लिए सारे उपाय कर रहे हों लेकिन आपको उस अनुपात में फल न मिल रहा हो। संभव है कि आपकी कोशिशें व्यर्थ जा रही हैं और व्यापार में आपको अपेक्षित लाभ न मिल...

तिजोरी का रंग कैसा होना चाहिए - tijoree ka rang kaisa hona chaahie

Bhupeshहिन्दुस्तान लाइव टीम,मुरादाबादWed, 20 Dec 2017 01:20 PM

हो सकता है आप अपने व्यापार के विस्तार और विकास के लिए सारे उपाय कर रहे हों लेकिन आपको उस अनुपात में फल न मिल रहा हो। संभव है कि आपकी कोशिशें व्यर्थ जा रही हैं और व्यापार में आपको अपेक्षित लाभ न मिल रहा हो। अगर ऐसा तो इसका कारण वास्तुदोष भी हो सकता है।

यदि सारे उपाय करके भी आपको ये लगता है कि आपके घर या व्यापार में धन के प्रवाह में रुकावट आ रही है। आपको लगता है कि पैसा आने से पहले जाने का रास्ता बना जाता है या आप निरंतर धन की कमी से जूझ रहे हैं  तो देखें कि कहीं आपके घर या व्यापारिक स्थल, मुख्य अलमारी या तिजोरी के पास आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व में नीला रंग तो नहीं है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार अग्नि कोण में नीला रंग आपकी आर्थिक तंगी को बढ़ा सकता है, आपके कामों में अड़चन आ सकती है। यदि ऐसा है तो तुरंत ये रंग हटा कर देखें। वास्तु शास्त्री मुकुल रस्तोगी के मुताबिक इस उपाय से अवश्य आपकी समृद्धि पर अंतर आएगा। जहां पर आपने अलमारी रखी है, उस कमरे का रंग ऑफ वाइट या क्रीम रखें। इससे लक्ष्मीजी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

सही दिशा में रखें तिजोरी

कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि आप ने अपनी तिजोरी जहां पर रखी है वह उसके लिए सही दिशा है या नहीं। तिजोरी की गलत दिशा नुकसान का कारण भी हो सकती है। 

अलमारी दक्षिण की और ना खुले या अलमारी का मुख कभी भी दक्षिण की और नहीं होना चाहिए क्योंकी वास्तु के अनुसार दक्षिण में खुलने वाली अलमारियां या लॉकर हमेशा खाली ही रहती हैं। यदि अलमारी को आग्नेय कोण में रखी है, तो इसे यहाँ से हटा लें| क्यूंकि इस जगह अलमारी रखना अशुभ होता है तथा धन घटता है जिससे आप कर्जदार भी हो सकते है।

घर की अलमारी कभी भी खाली ना रखे आलमारी में गणेशजी -लक्ष्मी जी की तस्वीर अवश्य रखने चाहिए या फिर उसकी जगह चांदी के कलदार भी रख सकते हैं।  अलमारी के पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मीजी की तस्वीर लगायें जिसमें दो हाथी सुंड उठाए नजर आ रहे हो | ऐसा करने से शुभ संकेत की प्राप्ति होती है।

तिजोरी का रंग कैसा होना चाहिए - tijoree ka rang kaisa hona chaahie

Vastu Tips वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धन का आगमन हमेशा होती रहे। इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ कुछ वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। जानिए तिजोरी संबंधी कौन से वास्तु नियमों का पालन करने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।

नई दिल्ली, Vastu Tips: पैसा हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और वास्तु शास्त्र में धन बढ़ोत्तरी के कई नियम और उपाय बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपकी तिजोरी या जिस जगह पैसे रखते हैं अगर उस दिशा को वास्तु के नियमों के अनुसार नहीं रखा गया, तो कंगाली का कारण बन सकता है। तिजोरी में व्यक्ति धन ही नहीं बल्कि कीमती वस्तुएं भी रखता है। लेकिन अगर तिजोरी को ही सही दिशा या कुछ वास्तु नियम के आधार पर नहीं रखा गया तो वह बरकत का कारण कभी नहीं बन सकती है। इसलिए जानिए वास्तु शास्त्र के वह नियम तो पैसों की तंगी को खत्म कर बरकत देते हैं।

इस दिशा में रखें तिजोरी या केश बॉक्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी को घर के दक्षिण पश्चिम कोने में रखा जाना चाहिए और लॉकर का दरवाजा उत्तर की ओर होना चाहिए। क्योंकि यह दिशा धन के देवता कुबेर को समर्पित है। तिजोरी को हमेशा ऐसी जगह पर रखनी चाहिए जहां पर किसी मेहमान की नजर न पड़े। इसलिए कभी भी तिजोरी को बेडरूम, ड्रेसिंग रूम या फिर जहां पर मेहमानों को बैठने की व्यवस्था हो वहां पर न रखें।

इन जगहों पर न रखें तिजोरी

वास्तु के अनुसार, तिजोरी को कभी भी स्टोर रूम या किचन में नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा घर या कार्यालय में बनी हुआ बीम के नीचे तिजोरी या कैश बॉक्स न रखें, क्योंकि नीचे का क्षेत्र अस्थिर माना जाता है। इस जगह पर तिजोरी रखने से कभी भी धन की बढ़त नहीं होती है।

तिजोरी में ये रंग होना जरूरी

वास्तु के अनुसार, किसी भी कीमती सामान को अंदर रखने से पहले तिजोरी के अंदरूनी हिस्से को लाल रंग या फिर कोई ब्राइट कलर कर सकते हैं। वहीं बाहर की तरफ में पीला रंग कर सकते हैं। क्योंकि यह रंग समृद्धि का प्रतीक होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से तिजोरी में कभी भी धन की कमी नहीं होती।

कभी न करें तिजोरी पूरी खाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को चाहे जितनी भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह को कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह स्थिति धन की कमी का प्रतीक है। इसलिए सबसे बुरे समय में भी कम से कम एक सिक्का अंदर छोड़ दें। भले ही आप अन्य सभी कीमती सामान हटा दिए हों।

रोजाना करें तिजोरी संबंधी ये काम

वास्तु के अनुसार, जिस तरह से देवी-देवता को फूल, दीपक आदि जलाकर प्रसन्न करते है। उसी तरह तिजोरी में धन की बढ़ोत्तरी के लिए दिन में कम से कम एक बार लाल रंग का फूल के साथ धूप दिखाएं। इसके साथ ही घंटी भी बजाएं। मान्यता है कि घंटी बजाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है।

तिजोरी के आसपास रखें सफाई

वास्तु के अनुसार, घर को जिस तरह हमेशा साफ-सुथरा रखते हैं। उसी तरह तिजोरी और उसके आसपास की जगह को साफ रखना चाहिए। क्योंकि साफ जगह पर ही मां लक्ष्मी का वास होता है। घर के हर एक क्षेत्र की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। क्योंकि गंदगी ही नकारात्मक ऊर्जा की बड़ी कमी का कारण बन सकती है।

Pic Credit- Instagram/myexboyfriend

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Edited By: Shivani Singh

अलमारी का कौन सा कलर शुभ होता है?

बेडरूम की अलमारी क्रीम या हल्के रंगों में होनी चाहिए। ध्यान रहे कि दक्षिण-पश्चिम की अलमारी में शीशा न लगे। बेडरूम कैबिनेट या अलमारी को उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें।

तिजोरी में क्या नहीं रखना चाहिए?

तिजोरी के पास न रखें ये चीजें.
व्यक्ति को तिजोरी के पास भूलकर भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. बता दें कि ऐसा करना बेहद ही अशुभ होता है. ... .
व्यक्ति को तिजोरी के पास काला कपड़ा नहीं रखना चाहिए. साथ ही अपने गहने और धन को काले कपड़े में लपेटकर नहीं रखना चाहिए. ... .
व्यक्ति को तिजोरी में जूठे बर्तन भी नहीं रखने चाहिए..

तिजोरी का मुंह किधर होना चाहिए?

- वास्तु अनुसार जिस दरवाजे का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की और खुलता हो उसे तिजोरी रखने के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

तिजोरी का कलर कौन सा होना चाहिए?

वास्तुशास्त्र के अनुसार तिजोरी का कलर सफ़ेद, गोल्डन या ब्राउन होना चाहिए, इन रंगो की तिजोरी रखने से Vastushastra for Tijori सही हो जाता हैं। जिससे आपको इसके बेहतर परिणाम मिलते है। तिजोरी का रंग कभी भी डार्क नहीं होना चाहिए तथा इसको काले या लाल रंग में नहीं होना चाहिए