1 दिन में गोरापन कैसे लाएं? - 1 din mein goraapan kaise laen?

हर कोई अपने चेहरे को लेकर सर्तक रहता है। खास करके लड़िकयां, जो अपने चेहरे पर एक दाना भी नहीं देख सकती।

इसे भी पढ़ें- मानसून सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए गर्ल्स फॉर्मल लुक कर रही हैं कैरी

जब गोरेपन की बात आती है तो उसके लिए कई नुस्खे अपनाती हैं, जिसका कोई असर नहीं दिखता। आइए आपको बताते हैं 1 दिन में कैसे पाएं गोरापन....

1. एक बर्तन में पानी डाल के गरम करें और जब भाप निकलने लगे तो चेहरे को भाप लगाएं। साथ में रुई का टुकड़ा रखें और चेहरे को साफ करते रहें। भाप लगने से मरे हुए कोशिका ढीले हो जायेंगे और रुई के अन्दर चिपक कर निकल जायेंगे।

2. अगर त्वचा पर तेल बहुत जमा हो गया है और मृत कोशिका भी है तो आप अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) का उपयोग कर सकते हैं। रुई को भिगो के त्वचा पर फेरे, रुई काला होता जाएगा। यह प्रयोग कभी कभी ही करें क्योंकि यह तेल बिलकुल निकाल देता है।

3. एलो वेरा, मुल्तानी मिटटी और बेसन का मिश्रण से त्वचा पर लगाएं। यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा को साफ कर देती है।

4. मुल्तानी मिट्टी और नींबू का मिश्रण से भी चेहरे की त्वचा को आप साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन ट्रेंडी और स्टाइलिश फुटवियर को पहनकर दिखें सबसे कूल

5. चीनी को थोड़ा-सा पानी में उबालें। अब इस में नींबू का रस मिला दे और चेहरे पर लगा के सूखने दें और बाद में घिस के निकाले ताकि छोटे बाल भी निकल जायेंगे और मृत कोशिका भी। यह चेहरा साफ करने का बेहतरीन उपाय है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

चेहरे को तुरंत गोरा कैसे करें?

शहद का ऐसे करें उपयोग शहद त्वचा को निखारता है. ... .
दही से मसाज करें चेहरे को गोरा बनाने के लिए दही काम की चीज है. ... .
पपीते का ऐसे करें उपयोग पपीता एक ऐसा फल है, जो सेहत के साथ त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है. ... .
कच्चे केले का पेस्ट लगाएं केले से भी चेहरे की निखार वापस लाया जा सकता है. ... .
सांवलापन दूर करता है टमाटर.

हमेशा के लिए गोरा कैसे बने?

गोरा रंग पाने के 10 आसान उपाय.
हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ... .
आलू को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। ... .
मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। ... .
नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। ... .
चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना।.

1 दिन में रंग गोरा कैसे करें?

हल्दी कई तरह के रोगो के लिए उपयोगी हैं व चेहरे के लिए हल्दी को विशेष उपयोगी माना गया है चेहरे के गोरेपन के लिए हल्दी के थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाये व अगर चेहरे पर रुखापन भी हैं तो आप इसके साथ नारियल तेल भी मिला कर चेहरे पर लगा सकते हैं इसके प्रयोग से चेहरे का रुखापन दूर होगा व चेहरे का रंग भी गोरा होगा.

सांवले रंग को गोरा कैसे करें?

रंग निखारने के लिए नींबू का रस चेहरे पर लगाएं।.
100 ग्राम खीरे को कद्दूकस कर लें. ... .
चार चम्मच बेसन, आधा चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच कच्चा दूध- इन सबको ठीक से मिलाकर सारे शरीर पर उबटन की तरह लगाएं..
यह उपाय सप्ताह में एक बार करने से सांवली त्वचा निखर जाती है..