1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए? - 1 din mein kitanee baar kanghee karanee chaahie?

बालों को स्‍वस्‍थ और सुंदर बनाए रखने के लिए लड़कियां कई तरीके आजमाती हैं। घरेलू हेयर पैक से लेकर हेयर स्‍पा पर भी खूब पैसे खर्च करती हैं। मगर क्‍या आप जानती हैं कि आप अपने बालों को कंघी के जरिए भी चमकदार और खूबसूरत बना सकती हैं।

जी हां, बालों में कंघी करने से आप अच्‍छा रिजल्‍ट पा सकती हैं, लेकिन बहुत सी लड़कियों को यह नहीं पता होता कि अगर कंघी करें तो कितनी बार। आज हम आपको बताएंगे कि बालों में कितनी बार कंघी करने से वह खूबसूरत और मजबूत बनते हैं। आइए जानें...

​बालों में कंघी करने के फायदे

1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए? - 1 din mein kitanee baar kanghee karanee chaahie?

Show

बालों की उलझन दूर करने और उन्‍हें स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए कंघी करना आवश्‍यक है। कंघी करने से स्‍कैल्‍प से निकलने वाला प्राकृतिक तेल पूरे बालों तक पहुंचता है, जिसके परिणामस्वरूप बाल चमकदार होते हैं। यही नहीं, इससे बालों की जड़ें भी कम ऑयली हो जाएंगी और आपको अधिक ड्राई शैंपू का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।

Also read: जानिए अपने Hair Type के अनुसार हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल

​दिन में कितनी बार करें कंघी

1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए? - 1 din mein kitanee baar kanghee karanee chaahie?

अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों की हेल्‍थ बनी रहे, तो दिन में दो बार बालों में कंघी करने की सलाह दी जाती है। वहीं, अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तब शैंपू से पहले कंघी करना सबसे अच्छा है।

Also read: सोने से पहले बालों के साथ करें ये काम, नहीं तो टूटेंगे बाल

​ज्‍यादा कंघी करने से क्‍या होता है?

1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए? - 1 din mein kitanee baar kanghee karanee chaahie?

बालों में जरूरत से ज्‍यादा कंघी करने से फ्रिक्‍शन होता है जिससे बालों की बाहरी परत को नुकसान पहुंचता है। इसके कारण बाल टूटना शुरू हो जाते हैं और दो मुंहे बालों की भी समस्‍या पैदा हो सकती है। कंघी करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इसलिए कमजोर बालों को ध्यान से कंघी करना चाहिए।

Also read: केराटिन Vs हेयर स्पा, जानें बालों के लिए कौन सा ट्रीटमेंट है बेहतर?

​क्‍या है कंघी करने की सही टेक्निक?

1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए? - 1 din mein kitanee baar kanghee karanee chaahie?

गीले बालों में कभी कंघी न करें। बालों में सबसे पहले सीरम लगाएं और फिर कंघी की मदद से बालों में पड़ी गांठों को सुलझाएं। उसके बाद अपने सिर के टॉप से कंघी करते हुए उसे नीचे बालों के छोर तक लेकर आएं। अगर आपके बाल लंबे हैं, तो उनमें छोटे-छोटे स्ट्रोक की मदद से कंघी करें।

Also read: टूटते-झड़ते बालों के लिए रामबाण इलाज है कपूर, ऐसे करें यूज

​सही प्रकार की कंघी का चुनाव कैसे करें?

1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए? - 1 din mein kitanee baar kanghee karanee chaahie?

इन दिनों बाजार में अनेक प्रकार की कंघियां उपलब्‍ध हैं, जो आपके बालों की तमाम समस्‍याओं के हिसाब से बनी हुई हैं। अगर आपके बाल मोटे हैं तो बड़े दांतों वाली कंघी, यदि कर्ली हैं तो पतले या छोटे दांतों वाली कंघी बेहतर है। गलत प्रकार की कंघी से आपके बाल न सिर्फ उलझे दिखेंगे बल्‍कि टूटने भी शुरू हो जाएंगे। पहले अपने बालों का हेयर टाइप समझें और कंघी का चुनाव करें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि गीले बालों में कंघी नहीं की जाती. लेकिन इससे क्या नुकसान होता है, इसके बारे में कोई बात नहीं करता. यहां जानिए कंघी करने के सही तरीके के बारे में.

कंघी का इस्तेमाल सिर्फ उलझे बालों को सुलझाने या फिर बालों को स्टाइल देने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि कंघी अगर सही तरीके से की जाए तो इससे बालों का टेक्सचर बनता है. इसलिए कंघी करने से पहले इसके सही तरीके को जानना बहुत जरूरी है.

हर व्यक्ति को दिन में दो से तीन बार कंघी करनी चाहिए. इससे बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं. साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. लेकिन ज्यादातर ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंघी कभी भी गीले बालों में नहीं करनी चाहिए. जानिए इसकी वजह क्या है और कंघी करने का सही तरीका क्या है…

गीले बालों में इसलिए न करें कंघी

दरअसल बाल जब गीले होते हैं तो वो कमजोर होते हैं. ऐसे में आप जितनी बार उनमें कंघी लगाते हैं, बाल जड़ से टूट जाते हैं. यदि आप अक्सर गीले बालों में कंघी करते हैं तो आपके बालों का वॉल्यूम हल्का होने के साथ बाल परमानेंट डैमेज भी हो सकते हैं. गीले बालों में कंघी करने से बाल सूखने के बाद फ्रिज़ी हो सकते हैं. बेहतर ये है कि आप बालों को धोने से पहले कंघी कर लें. इससे स्कैल्प पर जमा गंदगी निकल जाएगी और बाल धोने के बाद ज्यादा उलझेंगे भी नहीं.

जानिए कंघी करने का सही तरीका

बालों में कंघी करने का सही तरीका ये है कि बाल जब पूरी तरह से सूखें हों, तभी इसमें कंघी का इस्तेमाल करें. अगर बाल रूखे हैं तो सबसे पहले उन्हें सीरम लगाकर मुलायम कर लें. उसके बाद बालों में पड़ गई गांठों को धीरे-धीरे कंघी या उंगलियों की मदद से सुलझाने की कोशिश करें. इसके बाद टॉप टू बॉटम कंघी करें. कुछ लोग सिर्फ बालों के ऊपर ही कंघी करते हैं. लेकिन ये गलत तरीका है. कंघी को स्कैल्प के साथ नीचे बालों के छोर तक लाना चाहिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और आपके बाल हेल्दी होते हैं.

बालों को दो तरफ बांधकर कंघी करें

जब भी कोई कंघी आप यूज करें तो देख लें कि उसके दांत बराबर पर हों. कंघी करते समय बालों के छोटे-छोटे स्ट्रोक लें. साथ ही बालों को दो तरफ बांटकर कंघी करें. इससे बाल जल्दी सुलझते हैं और उन्हें नुकसान भी नहीं होता. कभी भी बालों को बहुत टाइट न बांधें, इससे भी बाल जल्दी टूटने लगते हैं.

यह भी पढ़ें – गर्भवती महिलाओं से बच्चे तक पहुंच सकता है डेंगू, जानिए कितना खतरनाक है ये…!

यह भी पढ़ें – स्ट्रेस की वजह से प्रभावित होती है निजी जिंदगी, तो ये 5 घरेलू उपाय मददगार हो सकते हैं

1 दिन में कितनी बार कंघी करना चाहिए?

दिन में कितनी बार करनी चाहिए कंघी ? यह कई लोगों का सवाल होता है कि हमें दिन में कितनी बार बालों में कंघी करना चाहिए. आपको बता दें कि बालों में कम से कम दो बार कंघी करना जरूरी होता है. एक बार सुबह और एक बार शाम को या फिर सोने से पहले.

ज्यादा कंघी करने से क्या होता है?

गीले बालों में कंघी करना सही नहीं है क्योंकि इससे बालों को कई तरह के नुकसान होते हैं. गीले बालों में कंघी करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और जल्दी टूटते हैं. इसके साथ ही अगर बाल कर्ली हों तो दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है. इससे बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं और ये बहुत ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं.

रात को बालों में कंघी करने से क्या होता है?

नियमित तौर पर दोमुंहे बालों को कटवाना और रोज रात में कंघी करके सोना आपके बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हो सकता है। इनके अलावा एक्सपर्ट बता रही हैं हेयर ग्रोथ के कुछ और टिप्स।

कंघी करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

बालों में कंघी करने का सही तरीका ये है कि बाल जब पूरी तरह से सूखें हों, तभी इसमें कंघी का इस्तेमाल करें। अगर वे रूखे हैं, तो सबसे पहले उन्हें सीरम लगाकर मुलायम कर लें। उसके बाद बालों में पड़ गई गांठों को धीरे-धीरे कंघी या उंगलियों की मदद से सुलझाने की कोशिश करें। इसके बाद टॉप टू बॉटम कंघी करें।