11 फरवरी को कौन सा डे मनाया? - 11 pharavaree ko kaun sa de manaaya?

प्रॉमिस डे यानि वेलेंटा‍इन सप्ताह का पांचवा दिन। कसमें और वादे तो प्यार के रिश्ते की पुरानी पहचान रहे हैं, इनके बगैर प्रेम का यह सप्ताह कैसे पूरा हो सकता है। इसलिए प्यार का पांचवे दिन यानि 11 फरवरी को हर साल प्रॉमिस डे भी मना लिया जाता है, ताकि प्रेम को प्रदर्श‍ित करता वेलेंटाइन सप्ताह अधूरा न रह जाए।


गुलाब के फूल से महकता वेलेंटाइन वीक प्रेम का प्रस्ताव देते हुए चॉकलेट और टेडी से आगे बढ़ता है और जिंदगीभर की मोहब्बत का वादा देकर वेलेंटाइन वीक को गहराई देते हैं। हांलांकि यह जरूरी नहीं कि वादा सिर्फ मोहब्बत का हो, वादा कोई भी हो सकता है जो आपकी मोहब्बत और रिश्ते को और खूबसूरत बनाए।

बहुत से युवा इस दिन अपने दिलबर से कोई वादा करते हुए अपने प्यार की शुरुआत करते हैं। ऐसा नहीं है कि यह वीक चाहने वालों के लिए ही बना है। यार-दोस्तों में आपस में भी इस वीक को लेकर बहुत उत्साह रहता है। युवा अपने दोस्तों के लिए भी उपहार आदि खरीद कर अपनी दोस्ती पक्की करते हैं और प्रॉमिस डे पर उन्हें कोई ऐसा वादा करते हैं जो वह हमेशा निभा सकें। रिश्ता कोई भी हो पक्का वादा ही उसे मजबूत बनाता है।

युवा इस दिन को खासी अहमियत देते हैं और अपने किए हुए वादे को दिल से निभाने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन किसी की कोशिश कामयाब होती है तो किसी की नहीं। खैर यह तो आप पर ही निर्भर करता है कि आप कितने दिल से अपने प्रॉमिस को निभाते हैं।

अगर आप किसी अपने को कभी नहीं खोना चाहते या किसी अजनबी से जीवनभर का रिश्ता कायम करना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस दिन आप अपने खास से प्रॉमिस कीजिए कि आप उनका साथ हमेशा के लिए चाहते हैं और हर हाल में आप यह रिश्ता जीवन भर निभाएंगे, लेकिन याद रहे कि यह सिर्फ एक कोरा प्रॉमिस न हो बल्कि आप इस पर तहे दिल से अमल करें और जीवनभर इस रिश्ते का साथ बनाएं रखें।

तो ‍‍फिर देर किस बात की, प्रॉमिस डे पर इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रॉमिस रूपी ग्लू से जोड़ लीजिए अपने उस खास से जीवनभर का एक 'अटूट' रिश्ता। 

11 फरवरी को कौनसा डे है? 11 February Ko Kaunsa Day Hai– ये तो सभी को पता ही है की फरवरी के महीने को Valentine Week कहा जाता है। लेकिन आप सभी इस बात से भ्रमित हो जाते है की किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है। तो आप सभी के इन सभी समस्याओ को देखते हुए। आज हम आप सभी को बताएंगे की 11 फरवरी को कौनसा डे है, 11 February Ko Kaunsa Day Hai, और उस दिन का क्या महत्व है।

तारीख (Date) दिन का नाम (Day Name)
11 February Promise Day
11 फरवरी प्रॉमिस डे
Valentine Week List Click Here

ऐसा कहा जाता है की हर साल का दूसरा महीना यानी की फरवरी का महीना को प्रेमी जोड़ी का महीना कहा जाता है और इस महीने का सभी प्रेमी जोड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। इसे वैलेंटाइन वीक के नाम से भी जाना जाता है। Valentine Week में कुल 8 दिन होते है और Valentine Week 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है।

11 फरवरी को कौन सा डे मनाया? - 11 pharavaree ko kaun sa de manaaya?

फरवरी महीना हर कपल का यादगार महीना होता है क्युकी इसे Valentine Week कहा जाता है और इसी महीने में Rose Day, Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Hug Day, Kiss Day, Valentine Day मनाया जाता है। आप सभी को बता दू की Valentine Week की शुरुवात Rose Day से होता है और अंतिम Valentine Day से होता है।

तो अगर आपको भी जानना है की Promise Day Kab Hai, प्रॉमिस डे कब है, Promise Day Kab Manaya Jaata Hai, प्रॉमिस डे कब मनाया जाता है, तो आज मै आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा। तो आइये जानते है की 11 फरवरी को कौनसा डे है, 11 February Ko Kaunsa Day Hai के बारे में पुरे जानकारी विस्तार पूर्वक।

  • 11 फरवरी को कौनसा डे है – 11 February Ko Kaunsa Day Hai
    • प्रॉमिस डे कब मनाया जाता है – Promise Day Kab Manaya Jaata Hai
    • प्रॉमिस डे से जुड़े अन्य सवाल

11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) मनाया जाता है। Promise Day का दिन एक ऐसा दिन होता है जब आप अपने पार्टनर से वादा करते है की आप उनको हमेसा खुश रखोगे, आप एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ोगे, कभी एक दूसरे को दुःख नहीं दोगे। प्रॉमिस डे आपके रिश्ते को और मजबूत करने का काम करता है।

प्रॉमिस डे कब मनाया जाता है – Promise Day Kab Manaya Jaata Hai

आप सभी को ऊपर के लेख में तो बता ही दिया हु की प्रॉमिस डे कब मनाया जाता है। लेकिन आप सभी को अच्छे से याद रहे और आप इस दिन को ना भूले इस्लिये मै एक बार फिर बताना चाहूंगा की प्रॉमिस डे (Promise Day) 11 फरवरी को मनाया जाता है।

प्रॉमिस डे से जुड़े अन्य सवाल

Q1- Valentine Week Full List In Hindi?

Ans- वैलेंटाइन वीक की शुरुवात 7 फरवरी से होती है और आखिर में 14 फरवरी को ख़त्म होती है।

Q2-11 फरवरी को कौनसा डे है?

Ans- 11 फरवरी प्रॉमिस डे को मनाया जाता है।

Q3-प्रॉमिस डे कब है?

Ans- प्रॉमिस डे 11 फरवरी को है।

Q4-प्रॉमिस डे का मतलब क्या होता है?

Ans- Promise Day का दिन एक ऐसा दिन होता है जब आप अपने पार्टनर से वादा करते है की आप उनको हमेसा खुश रखोगे, आप एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ोगे, कभी एक दूसरे को दुःख नहीं दोगे। प्रॉमिस डे आपके रिश्ते को और मजबूत करने का काम करता है।

आज मै आप सभी को बताया की 11 फरवरी को कौनसा डे है? 11 February Ko Kaunsa Day Hai? तो अगर आपको जानना है की 11 फरवरी को कौनसा डे है? 11 February Ko Kaunsa Day Hai? तो आप मेरे ऊपर लिखे गए लेख के मदत से इस बारे में स्पष्ट रूप से जान पाओगे। मैं अपने ऊपर के लेख की मदत से 11 फरवरी को कौनसा डे है? 11 February Ko Kaunsa Day Hai? के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन अगर फिर भी आपको कोई भी समस्या आये तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

11 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है और इस दिन लवर्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं.

11 फरवरी को क्या हुआ है?

कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

15 फरवरी को क्या मानते हैं?

स्लैप डे, 15 फरवरी (Slap Day, February 15) एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन स्लैप डे होता है और यह 15 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद होता है.