4 स्टार वाले पुलिस को क्या कहते हैं - 4 staar vaale pulis ko kya kahate hain

पुलिस की वर्दी और स्टार से उसकी रैंक कैसे पहचाने? जैसे आप सब जानते है की पुलिस की वर्दी सबकी एक जैसे होती है चाहे कोई उच्च पद पर हो या एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हो। लेकिन आपने देखा होगा की वर्दी तो समान है लेकिन पुलिस की वर्दी पर लगे स्टार से अलग होते हैं या किसी वर्दी में स्टार या कोई चिन्ह ही नहीं होते हैं आपको बता दें इससे पुलिस की रैंक या पद का आसानी से पता चलता है। बहुत से युवा आज के समय में पुलिस बल के लिए तैयारी कर रहे हैं आप कौन सी रैंक या पद के लिए तैयारी कर रहे हैं आपको ये पता होना चाहिए की पद के हिसाब से पुलिस बल को अलग-अलग श्रेणियों, विभागों में तैनात किया जाता है। क्या आपने कभी गौर किया है की किसी पुलिस वाले की वर्दी पर स्टार या अशोक के,तलवार के निशान है लेकिन किन्ही पुलिस वालों की वर्दी समान होती है उसमे कोई भी स्टार नहीं लगे होते हैं। आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की कैसे आप पुलिस को उनके स्टार से ही उनकी रैंक (Ranks of Police In Hindi) और पद की पहचान कर आसानी से कर सकते हैं।

4 स्टार वाले पुलिस को क्या कहते हैं - 4 staar vaale pulis ko kya kahate hain
पुलिस की वर्दी पर स्टार का मतलब – Ranks of Police

पुलिस की वर्दी और स्टार से उसकी रैंक कैसे पहचाने ?

जो युवक और युवतियां पुलिस बल की तैयारी कर रहे हैं उन उम्मीदवारों के पास ये जानकारी होनी बहुत जरुरी है। क्यूंकि परीक्षा में ऐसे सवाल भी पूछे जाते है। पुलिस में छोटे पद से लेकर बड़े पद तक अलग-अलग बैच और रैंक का फर्क होता है आपको इसका पता होना जरुरी है। आप लगे हुए बैज को देखकर पता लगा सकते हैं की कौन सा (Police rank list) पुलिस वाला किस पद पर है। छोटे पद पर तैनात अपने से बड़े अफसर के अधीन होते हैं जिन्हे अपने हर एक कार्य के लिए अपने से बड़े अफसर को जवाबदेही के लिए जिम्मेदार होता है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको पुलिस की रैंक और बैज के बारे में जानकारी (Identify The Police Rank By His Badges) देने जा रहे हैं जो आपकी जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगी। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

Ranks of Indian Police

आर्टिकल Ranks of Police
विभाग पुलिस
उच्च पद डीआईबी (DIB )
सबसे छोटा पद पुलिस कॉन्स्टेबल
कुल पद 16
आधिकारिक वेबसाइट police.gov.in

Indian Police Ranks and Badges in Hindi

पुलिस की वर्दी पर स्टार का क्या मतलब होता है ?

पुलिस की वर्दी पर लगे स्टार का मतलब उनके पद से होता है वे जिस पद पर कार्य कर रहे हैं उन्हें उस अनुसार स्टार लगाए जाते हैं या प्रदान किये जाते हैं। वर्दी पर लगे स्टार का मतलब उनके रैंक से होता है। हर पद के लिए बैज भी अलग-अलग होते हैं जिन पर अलग-अलग रंग की पट्टियां भी लगी होती है। हर पद के अनुसार वर्दी पर अलग-अलग चिन्ह होते हैं। पुलिस की वर्दी पर लगे स्टार अपने रैंक के हिसाब से एक दूसरे के अधीन काम करते हैं।जिसमे आपको अपने से बड़े वाले पद पर तैनात अफसर को जवाब देना होता है। पुलिस बल में भी अलग-अलग विभाग बनाये जाते हैं जिसमें हर किसी को अलग-अलग कार्य के लिए तैनात किया जाता है यानि विभाग के अनुसार काम दिया जाता है।

यूपी पुलिस भर्ती Police Sub Inspector Recruitment

पुलिस बल जो हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार होती है जो अलग-अलग विभागों में तैनात रहकर हमे सुरक्षा प्रदान करती है। पुलिस सुरक्षा बल में हर किसी के कार्य के अनुसार पुलिसकर्मियों की पहचान होती है जिन्हे अपने-अपने पद के कार्य के लिए यूनिफार्म पर चिन्हित बैज होते हैं। आप उनके बैज के अनुसार बहुत ही आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं की कौन सा अधिकारी किस पद पर है। हम यहां पर आपको छोटे से लेकर बड़े पद पर आसीन पुलिस की रैंक (Police Ranks) और उनके बैज की जानकारी दे रहे हैं आईये जानते हैं विस्तार से –

4 स्टार वाले पुलिस को क्या कहते हैं - 4 staar vaale pulis ko kya kahate hain
what are the ranks in ips

इंडियन आर्मी में पद और रैंक | Indian Army Rank List in Hindi

पुलिस रैंक (rank of police )से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

पुलिस की वर्दी से कैसे उनके पावर और पद के बारे में पता चलता है ?

आप उनके बैच पर लगे स्टार से देख सकते हैं की वे किस पद पर नियुक्त है।

पुलिस की वर्दी पर स्टार का मतलब क्या होता है ?

पुलिस की वर्दी पर स्टार का मतलब है की वे किस पद पर कार्यरत है। ये दर्शाता है।

भारतीय पुलिस बल में सबसे छोटे पद पर कौन सी पुलिस तैनात है ? व इनकी वर्दी में कितने स्टार होते हैं ?

भारतीय पुलिस बल में सबसे छोटे पद पर पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात है। इनकी वर्दी पर एक भी स्टार या स्ट्रिप नहीं होती हैं।

भारतीय पुलिस बल में सबसे बड़े पर किसे आयुक्त किया जाता है ?और इनके बैच में कितने स्टार लगाए जाते हैं ?

भारतीय पुलिस बल में सबसे बड़े पद पर डीआईबी होते हैं जो खुबिया एजेंसी के निदेशक के तौर पर कार्य करते हैं।

पुलिस वर्दी पर क्या नेम प्लेट होनी जरुरी है ?

जी हाँ पुलिस वर्दी पर नेम प्लेट होनी जरुरी है।

पुलिस की यूनिफॉर्म पर किस हिसाब से स्टार लगाए जाते है ?

पुलिस की यूनिफॉर्म पर उनके पद के अनुसार स्टार लगाए जाते है।

पुलिस की रैंक से आप क्या समझते हैं ?

पुलिस की रैंक के हिसाब से ही उनके बैच निर्धारित किये जाते हैं।

भारतीय पुलिस विभाग से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?

police.gov.in पोर्टल को भारतीय पुलिस विभाग के लिए लॉन्च किया गया है इस पोर्टल में भारतीय पुलिस के द्वारा किए गए सभी कार्यों की जानकारी को पोर्टल में उपलब्ध किया जाता है।

आईपीएस का पूरा नाम क्या है ?

आईपीएस का पूरा नाम इंडियन पुलिस सर्विस है।

सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए कितने स्टार होते है ?

सब इंस्पेक्टर के पद में तैनात पुलिस सर्विस मैन की वर्दी में 2 स्टार होते है।

पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा है ?

डीजीपी पुलिस विभाग की सबसे ऊँची पोस्ट होती है। डीजीपी का फुल फॉर्म डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस होता है।

डीजीपी कौन होते हैं और इन के बैज में कितने स्टार / सितारे होते हैं ?

डीजीपी के यूनिफार्म में 3 सितारे या स्टार होते हैं। डीजीपी भारतीय राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में सर्वोच्च रैंकिंग वाले पुलिस अधिकारी होते हैं। ये पुलिस दल के प्रमुख होते हैं। ये सभी आईपीएस ( भारतीय पुलिस सेवा ) अधिकारी होते हैं।

डीजीपी कैसे बने ?

इसके लिए आप को सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपना स्नातक पूरा करना होगा। इस के बाद आप को UPSC की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी। जिस के बाद ही आप डीजीपी बन सकते हैं।

तो जैसे की आपको इस आर्टिकल की सहायता से हमने आपको पुलिस रैंक से जुडी सारी जानकारी साझा कर दिए हैं। यदि आपको इससे जुड़े कोई भी सवाल करने है या आपको इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं। हम आपके सवालों का अतिशीघ्र जबाब देने की कोशिश करेंगे।

पुलिस में सबसे छोटा पद कौन सा होता है?

पुलिस विभाग मे सबसे बड़ा पद DGP (Deputy General of Police) का होता है इनके कंधे पर अशोक का चिन्ह् उसके नीचे छड़ी कृपाण का चिन्ह् और सबसे नीचे IPS लिखा होता है और पुलिस विभाग मे सबसे छोटा पद पुलिस constable का होता है जिनके कंधे पर कोई चिन्ह् नहीं होता है.

2 स्टार को क्या बोलते हैं?

सब इंस्पेक्टर (SUB INSPECTOR )– ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है। जिन्हे हम एसआई भी कहते है। इनकी वर्दी पर लाल और नीली रंग की पट्टी लगी होती है जिसमें 2 स्टार लगे होते हैं

देश का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है?

एसएसपी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबकि एसपी को पुलिस अधीक्षक के नाम से जाना जाता है। ये अफसर भारतीय पुलिस सेवा से चयनित होकर आते हैं, जिन्हें आईपीएस अधिकारी कहा जाता है। ये हैं अधिकार: एसएसपी या एसपी ही जिले में पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, जिन्हें आम जनता कप्तान के नाम से ज्यादा जानती है।

3 स्टार का मतलब क्या है?

सब इंस्पेक्टर की वर्दी पर दो स्टार लगे होते हैं. इंस्पेक्टर की वर्दी पर तीन स्टार लगे होते हैं. जो पीले रंग के होते हैं.