5 मिनट में पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाएं? - 5 minat mein pimpals se chhutakaara kaise paen?

पिंपल्स एक रात में होंगे चेहरे से गायब, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Home Remedies for Pimples: पिंपल्स की समस्या अधिकतर गरमी के मौसम में होती हैं. धूल और प्रदूषण के अलावा पेट की गर्मी की वजह से भी चेहरे पर पिंपल्स उग आते हैं. घबराएं नहीं करें ये काम...

  • News18HindiLast Updated :November 09, 2020, 13:43 IST

1/ 7

5 मिनट में पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाएं? - 5 minat mein pimpals se chhutakaara kaise paen?

चेहरे (Face) पर पिंपल्स (Pimples) आखिर किसे अच्छे लगते हैं? यही वजह है कि पिंपल्स होने पर कायो लोग घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करते हैं. क्या पिंपल्स ने आपकी भी खूबसूरती (Beautiness) को छीन लिया है. पिंपल्स से होने वाले दाग आपको चेहरा छिपाने पर मजबूर कर रहे हैं तो घबराएं नहीं. हालांकि बाजार में त्वचा निखारने के सैंकड़ों प्रोडक्ट मौजूद हैं जो चेहरे के दाग-धब्बों को जड़ से मिटाने का दावा करते हैं. लेकिन चेहरे के मामले में जोखिम उठाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए पिपंल्स से छुटकारा पाने के लिए आप एक बार त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) से भी सलाह ले सकते हैं. फिर भी हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके चेहरे से पिंपल्स को एक रात में ही गायब कर देंगे.

2/ 7

5 मिनट में पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाएं? - 5 minat mein pimpals se chhutakaara kaise paen?

एलोवेराचेहरे की त्वचा के लिहाज से एलोवेरा सबसे अहम जड़ीबूटियों में से एक है. पिंपल्स होने पर आप चेहरे पर ऐलोवेरा का पेस्ट लगाएं और फिर देखना सुबह आपके चेहरे पर मुंहासे नहीं मुस्कान होगी. ऐलोवेरा चेहरे की अंदरूनी गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है.pic courtsey: instagram/chilljane)

3/ 7

5 मिनट में पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाएं? - 5 minat mein pimpals se chhutakaara kaise paen?

टी ट्री ऑयलपिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए आप 'टी ट्री ऑयल' का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो अपने जीवाणुरोधी गुणों के लिए जाना जाता है. इस तेल की 2 बूंदों को नारियल के थोड़े से तेल में मिलाएं और फिर इसे धीरे-धीरे पिंपल्स पर लगाएं. इसे कुछ घंटों के लिए सूखने दें और फिर गर्म पानी सें चेहरे को धो लें. इसके बाद परिणाम आपके सामने होगा.

4/ 7

5 मिनट में पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाएं? - 5 minat mein pimpals se chhutakaara kaise paen?

ग्रीन टीग्रीन टी के एक नहीं अनेक फायदे हैं. जब बात आती है आपकी स्किन की तो इसकी जरुरत और भी अधिक बढ़ जाती है. ग्रीन टी का एक टी बैग लें और उसे कुछ मिनट तक धीमी आंच पर सेकें और फिर इसे सूखने के लिए रख दें. जब यह पूरी तरह से ठंडा पड़ जाए तो इसे पिंपल्स पर लगा लें. यह एक प्रभावी उपाय है जो एक रात में आपको पिंपल्स से छुटकारा दिला सकता है.

5/ 7

5 मिनट में पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाएं? - 5 minat mein pimpals se chhutakaara kaise paen?

शहदअमूमन सभी के घरों में शहद की एक छोटी शीशी जरूर रखी होगी. शहद खाने में जितना गुणकारी है उतना ही यह कई रोगों के लिए रामबाण उपाय भी है. जब बात चेहरे की त्वचा की होती है तो इसका प्रभाव यहां भी कम नहीं होता है. दानेदार त्वचा पर शहद बहुत प्रभावी है. शहद के जीवाणुरोधी गुण पिंपल्स को खत्म करने और उपचार को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है. आप रात को पिंपल्स पर शहद की एक या दो बूंद लगाकर सो जाएं और सुबह होते ही इसे धो लें. 15 मिनट के इस उपाय को हफ्तेभर लगातार करने से पिंपल्स छूमंतर हो जाएंगे और आपको अच्छा परिणाम मिलेगा.

6/ 7

5 मिनट में पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाएं? - 5 minat mein pimpals se chhutakaara kaise paen?

एस्प्रिन टैबलेटकेमिस्ट की दुकान से आप एस्प्रिन टैबलेट लाएं. इसकी एक गोली में पानी की कुछ बूंदों को मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बना लें. सिर्फ पिंपल्स वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाएं और सूखने दें. कुछ मिनटों बाद चेहरे को धो लें और फिर शीशा देखें, यकीनन आपके चेहरे पर एक लंबी सी मुस्कान होगी. सांकेतिक फोटो (Photo-pixabay)

7/ 7

5 मिनट में पिंपल्स से छुटकारा कैसे पाएं? - 5 minat mein pimpals se chhutakaara kaise paen?

बर्फ लगाएंपिंपल्स की समस्या अधिकतर गरमी के मौसम में होती हैं. धूल और प्रदूषण के अलावा पेट की गर्मी की वजह से भी चेहरे पर पिंपल्स उग आते हैं. घबराएं नहीं सर्दी में बर्फ का इस्तेमाल थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन गरमी के दिनों में आप पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए आईसक्यूब लें और एक साफ कपड़े में इसे बांध लें. फिर इसे 20 सेकंड तक पिंपल्स पर धीरे-धीरे मलते रहें. लेकिन याद रहे इसे पिंपल्स के अलावा चेहरे पर कहीं ओर न फेरने लग जाएं क्योंकि ऐसा करने से चेहरे पर अन्य जगह भी पिंपल्स की शिकायत आ जाएगी.

First Published: November 06, 2020, 07:29 IST

1 दिन में पिंपल कैसे ठीक करें?

एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे पिम्पल पर लगाएं और करीब पांच मिनट बाद हल्के गर्म पानी से फेस धो लें। आप देखेंगे कि पिम्पल काफी हद तक कम हो जाएगा। लहसुन लगाने से भी पिम्पल जल्दी ठीक हो जाता है और निशान भी नहीं पड़ता है।

पिम्पल्स को जड़ से खत्म कैसे करें?

treatment of pimples problem: जानिए चेहरे पर क्यों आते हैं मुंहासे, इन्हें जड़ से खत्म कर देंगे यह घरेलू उपाय.
हल्दी का उपयोग आप दो चुटकी हल्दी पाउडर लें और उसे गुलाबजल में मिक्स करके पिंपल्स पर लगा लें. ... .
पिंपल पर लगाएं ये बाम ... .
बेकिंग सोडा का करें उपयोग ... .
सोने से पहले चेहरे धो लें.

चेहरे पर ज्यादा पिंपल हो तो क्या करना चाहिए?

बेकिंग सोडा और नींबू आप दो चुटकी बेकिंग सोडा लेकर इसमें 1 बूंद गुलाजल और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को पिंपल पर लगा दें या उस जगह पर लगाएं, जहां पिंपल निकलने की आशंका है। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से साफ कर दें। यदि पिंपल पहले से निकल चुका है तो इस पेस्ट को रात में लगाकर भी सो सकती हैं।

चेहरे के छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें?

एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालकर माथे पर रोज रात में लगाने से दाने दूर हो जाते हैं. इसे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लेना है. रोजाना तब तक इस्तेमाल करें जबतक कि दाने खत्म ना हो जाएं. चेहरे को स्क्रब (Scrub) की मदद से हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करें.