7 अगस्त 2022 को क्या मनाया जाता है - 7 agast 2022 ko kya manaaya jaata hai

First Published: August 7, 2022 | Last Updated:August 7, 2022

7 अगस्त 2022 को क्या मनाया जाता है - 7 agast 2022 ko kya manaaya jaata hai

देश में हथकरघा बुनकरों को सम्मानित करने और भारत के हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है।

महत्व

यह देश के सामाजिक आर्थिक विकास में हथकरघा के योगदान को उजागर करने और बुनकरों की आय बढ़ाने और उनके गौरव को बढ़ाने के लिए हथकरघा को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।

पृष्ठभूमि

  • भारत के हथकरघा उद्योग के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने जुलाई, 2015 में 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में घोषित किया था।
  • ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल के विभाजन के विरोध में कलकत्ता टाउन हॉल में 1905 में शुरू किए गए स्वदेशी आंदोलन को मनाने के लिए 7 अगस्त की तारीख को चुना गया था।  इस आंदोलन का उद्देश्य घरेलू उत्पादों और उत्पादन प्रक्रियाओं को पुनर्जीवित करना था।
  • पहले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन 7 अगस्त 2015 को चेन्नई, तमिलनाडु में मद्रास विश्वविद्यालय के शताब्दी हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। उन्होंने ‘इंडिया हैंडलूम’ ब्रांड का भी अनावरण किया था।

Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:BPSC , MPSC , National Handloom Day , RAS , UPPSC , UPSC CSE 2023 , UPSC Hindi Current Affairs , राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय 7 अगस्त 2022 का पंचांग बता रहे हैं. पंचांग के अनुसार आज 7 अगस्त 2022, रविवार के दिन श्रावण शुक्ल दशमी तिथि है. सायं 04.30 बजे तक अनुराधा नक्षत्र है. वृश्चिक राशि में चन्द्रमा है. सायं 04.30 से 06.00 बजे तक राहुकाल है. आज के दिन पश्चिम दिशा जाना दिशाशूल है.

In this video Astrologer Shailendra Pandey tells Panchang of August 7, 2022, Sunday. Watch this full video to know Rahu Kaal and Disha Shool.

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 07 Aug 2022 09:57 AM IST

Friendship Day 2022: आज फ्रेंडशिप डे है। हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है। भारत समेत कई देशों में लोग दोस्ती के इस खास दिन को धूमधाम से मनाते हैं। नाम से ही स्पष्ट है फ्रेंडशिप डे यानी ऐसा दिन जो दोस्ती के नाम समर्पित है। मदर्स डे या फादर्स डे की तरह की फ्रेंडशिप डे को मनाने की परंपरा सालों पहले शुरू हुई। दो दोस्तों की दोस्ती को पूरी दुनिया ने सलाम किया और इस दिन को उन दोनों की दोस्ती के नाम समर्पित कर दिया। इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमते फिरते हैं और अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन फ्रेंडशिप डे मनाने वाले लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि दोस्तों के लिए एक खास दिन समर्पित करने के पीछे क्या वजह थी? सबसे पहले फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया गया? अगली स्लाइड्स में 7 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने से पहले जानिए इस दिन का इतिहास और फ्रेंडशिप डे से जुड़ी रोचक बातें।

पहली बार कब मनाया गया फ्रेंडशिप डे?

सबसे पहले मित्रता दिवस साल 1935 में मनाया गया था। इस दिन को अमेरिका में अगस्त के महीने में मनाया गया। दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत हुई, जिसके बाद हर साल मित्रता दिवस के रूप में इस दिन को दुनियाभर में मनाया जाने लगा।

फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की वजह?

फ्रेंडशिप डे को मनाने की दिलचस्प कहानी है। अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसका एक प्रिय मित्र था। जब दोस्त की मौत की सूचना मिली तो वह बहुत हताश हो गया। दोस्त के जाने के गम में उस शख्स ने भी आत्महत्या कर ली।

अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?

दोस्ती और लगाव के इस रूप को देख कर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया। धीरे धीरे ये दिन प्रचलन में आ गया और भारत समेत अन्य कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।

30 जुलाई से अलग कैसे है अगस्त का दोस्ती दिवस?

कुछ लोगों को फ्रेंडशिप डे को लेकर कंफ्यूजन है कि 30 जुलाई और अगस्त के पहले रविवार में से सही फ्रेंडशिप डे कौन सा होता है। दरअसल, साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉलमार्क कार्ड के रूप में उत्पन्न किया था। बाद में 30 जुलाई 1958 को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की घोषणा की गई। लेकिन भारत समेत बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश अगस्त के पहले रविवार को ही दोस्ती दिवस मनाते हैं।

7 अगस्त को कौन सा स्पेशल डे है?

7 August - National Handloom Day यह देश में हथकरघा बुनकरों को सम्मानित करने के लिए हर साल 7 अगस्त को मनाया जाता है। इस वर्ष सातवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है।

8 अगस्त को कौन सा डे मनाया जाता है?

भारत छोड़ो आंदोलन दिवस हर साल 8 अगस्त को मनाया जाता है। इसे अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है।

7 अगस्त 2022 को क्या होता है?

Panchang 7 August 2022 Sunday: 7 अगस्त 2022, दिन- रविवार, श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि 23.50 बजे तक फिर एकादशी , अनुराधा नक्षत्र 16.30 बजे तक फिर जेष्ठा नक्षत्र की शुरुआत होगी.

अगस्त में कौन कौन से दिवस आते हैं?

अगस्त महीने के प्रमुख दिवस – List of Important Days in August.
हिरोशिमा दिवस (Hiroshima Day) – 6 अगस्त.
नागासाकी दिवस (Nagasaki Day) – 9 अगस्त.
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) – 12 अगस्त.
विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) – 19 अगस्त.
राष्ट्रीय खेल दिवस (Women's Equality Day) – 29 अगस्त.