आइडिया की सिम चालू करने के लिए क्या करें? - aaidiya kee sim chaaloo karane ke lie kya karen?

इस पोस्ट में आपको बताएंगे बंद SIM को कैसे चालू करें, यदि आपका Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, jio, Tata Docomo का सिम बंद हो गया है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बंद सिम को फिर से चालू करने के तरीके बता रहे है। साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे सिम बंद होने का कारण क्या है, बंद सिम को आप कितने दिन में फिर से चालू कर सकते हैं और सिम चालू करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है।

Show

आइडिया की सिम चालू करने के लिए क्या करें? - aaidiya kee sim chaaloo karane ke lie kya karen?

जब से मार्केट में जिओ का सिम आया है बहुत से लोगों की सिम कार्ड बंद हो रही इसका कारण यह है जिन लोगों के पास पहले से एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, का सिम है वह उसको यूज़ नहीं करते हैं और जिओ सिम को ही रिचार्ज करवाते हैं और बाकी सिम कार्ड को इनकमिंग कॉल के लिए ही रखते हैं।

सिम बंद क्यों हो जाती है?

एक समय था जब हम मोबाइल को रिचार्ज नहीं करवाते थे फिर भी उस पर इनकमिंग कॉल आते रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब आप सिम कार्ड को यूज करें या ना करें आपको वैलिडिटी रिचार्ज करवाना ही होगा, सभी रिचार्ज की जानकारी आप नीचे की भी पोस्ट को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • BSNL का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है – बीएसएनएल वैलिडिटी रिचार्ज
  • एयरटेल का वैलिडिटी रिचार्ज कितने का है – एयरटेल वैलिडिटी रिचार्ज
  • IDEA Recharge का New plan क्या है – IDEA All Recharge Plan List
  • Airtel Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी
  • Jio Recharge plan List वैलिडिटी से लेकर प्रतिदिन डेटा व कॉलिंग की पूरी जानकारी
  • Vodafone Recharge का New Plan क्या है – All Vodafone Recharge Plan List

वैलिडिटी समाप्त होने के बाद उस नंबर पर आउटगोइंग सर्विस बंद हो जाएगी, आप किसी भी नंबर पर कॉल नहीं कर पाएंगे, लेकिन 10 दिन तक आपके नंबर पर कॉल आते रहेंगे, उसके बाद भी यदि आप रिचार्ज नहीं करवाते है तो आपके नंबर पर आउटगोइंग कॉल, इनकमिंग कॉल, SMS सभी सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।

उसके बाद भी यदि 90 दिन तक आप रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा, 90 दिन के बाद, सिम को फिर से Activate करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है जिसे Grace Period कहते हैं।

Grace Period के अंदर भी यदि यूजर अपने सिम कार्ड को एक्टिवेट नहीं करवाता है तो कंपनी उसी नंबर का दूसरा postpaid sim card बनाकर मार्केट में निकाल देती है, उसके बाद यदि दूसरा उस सिम कार्ड को खरीद लेता है तो दिक्कत हो सकती है। अब सवाल यह उठता है बंद सिम का नंबर वापस कैसे पाए, तो चलिए अब जान लेते हैं बंद सिम को चालू कैसे करें?

बंद सिम चालू करने के लिए क्या चाहिए?

बंद सिम कार्ड को फिर से चालू करने के लिए आपके पास वही डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जिस डॉक्यूमेंट से आपने पहले सिम कार्ड लिया था जैसे आपने आधार कार्ड से लिया था तो आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए क्योंकि उसकी कॉपी करा कर जमा करवानी होती है।

जिस सिम कार्ड नंबर को फिर से चालू करवाना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर भी आपको याद होना चाहिए, क्योंकि मोबाइल नंबर याद नहीं रहेगा तो आप क्या बताएंगे, आप कौन से नंबर को चालू करवाना चाहते हैं। आपका मोबाइल नंबर क्या है इसलिए अपना मोबाइल नंबर याद होना बहुत ही जरूरी है।

बंद सिम को चालू करने का तरीका

सिम को फिर से चालू करने के लिए आपको उस कंपनी के Store पर जाना होगा और फिर E-KYC करवा कर सिम कार्ड को फिरसे चालू करवा सकते हैं, E-KYC करवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड साथ में लेकर जाना होगा, तभी E-KYC हो पायेगी।

सुनिश्चित करें कि यह काम आप Grace Period में कर रहे हैं यदी Grace Period समाप्त हो गया है तो आपको वह नंबर वापस नहीं मिल सकता, इसलिए सिम कार्ड को एक्टिवेट करवाने के लिए आपको 90 दिन की अवधि या फिर उसके बाद 15 दिन का समय दिया जाता है उस समय में ही एक्टिवेट करवाना होगा।

यदी Grace Period समाप्त हो गया है और आपको वह नंबर नहीं मिल रहा है तो आप उस नंबर का Postpaid SIM card ले सकते हैं, Postpaid SIM card को 90 दिन तक यूज करने के बाद आप उसको फिर से Prepaid number में बदल सकते हैं।

पोस्टपेड सिम कार्ड की अधिक जानकारी के लिए आप Customer Care Number पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं, वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी, पोस्टपेड सिम कार्ड के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और इसका कितना चार्ज लगेगा।

अपना नंबर बंद होने से कैसे बचाएं?

सिम कार्ड बंद होने से बचाने के लिए आपको समय-समय पर वैलिडिटी रिचार्ज करवाना होगा, यदि आप वैलिडिटी समाप्त होते ही रिचार्ज नहीं कर पाते हैं तो वैलिडिटी समाप्त होने के वाद, 90 दिन के अंदर जरूर वैलिडिटी रिचार्ज करें, ऐसा करने से कभी भी आपका नंबर बंद नहीं होगा।

सिम कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

मेरा नंबर किसी दूसरे ने खरीद लिया है क्या वह नंबर मुझे मिल सकता है?

आपका नंबर बंद हो गया है और आपने उसे चालू नहीं कराया है, उसके बाद किसी दूसरे ने उस नंबर को खरीद लिया है, तो उस नंबर को आप नहीं खरीद सकते, लेकिन जिसने भी उस नंबर को खरीदा है, उससे बात करके आप उस नंबर को फिर से अपने नाम करा सकते हैं, जिस का तरीका यहां दिया गया है, आप इस पोस्ट को पढ़ें: SIM Card ownership अपने नाम पर ट्रांसफर कैसे करें

सिम चालू कैसे करें बंद हो गया है?

बंद सिम को चालू करने का तरीका, इस पोस्ट में बताया गया है, आपके पास एयरटेल, आइडिया, जिओ, वोडाफोन-आइडिया {वी} बीएसएनएल या किसी भी कंपनी का सिम कार्ड है, पोस्ट को फॉलो करके आप फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं।

मेरे sim कार्ड का Grace Period समाप्त हो गया है क्या मेरे को वह नंबर मिल सकता है।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया Grace Period समाप्त होने के बाद कंपनी उस नंबर का postpaid sim card बनाकर फिर से मार्केट में उतार देती है यदि उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं लिया है तो बिल्कुल आपको वह नंबर मिल सकता है इसके लिए आप किसी भी नजदीकी Store पर अपने डाक्यूमेंट्स लेकर जाए आपको उस नंबर का पोस्टपेड सिम कार्ड मिल जाएगा 90 दिन के बाद आप उसको फिर से प्रीपेड सिम कार्ड में बदल सकते हैं।

उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड लेने पर क्या बैलेंस वापस मिल जाएगा

बिल्कुल आपके मोबाइल में जितना भी बैलेंस था सब आपको वापस मिल जाएगा और जो भी सर्विस आपके नंबर पर एक्टिवेट थी वह फिर से एक्टिवेट हो जाएगी, जैसे कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, मिस कॉल अलर्ट सर्विस, हेलो ट्यून सर्विस सब

मेरे नंबर का सिम कार्ड किसी दूसरे ने ले लिया है क्या वह मेरे को वापस मिल सकता है।

नहीं, यदि किसी ने उस नंबर का सिम कार्ड ले लिया है तो अब कुछ नहीं हो सकता वह नंबर आपको नहीं मिल सकता।

बंद सिम कार्ड को फिर से चालू न करने पर क्या होगा?

यदि आपने उस नंबर से सोशल मीडिया पर अकाउंट बना कर रखा है जैसे फेसबुक, ट्विटर तो आप अपने अकाउंट को रिकवर नहीं कर पाएंगे, और यदि आपने उस नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ रखा है तो आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है, क्योंकि आपको OTP नहीं मिल पाएगा

सिम कार्ड को Reactivate कितने दिनों में करना चाहिए?

वैलिडिटी समाप्त होने के बाद 90 दिन के अंदर सिम कार्ड को एक्टिवेट कर लेना चाहिए यदि 90 दिन में भी आप एक्टिवेट नहीं कर पाते हैं तो Grace Period में जरुर एक्टिवेट कर देना चाहिए।

क्या Sim Replace करने पर हमारा Contacts वापस मिल जायेगा

Sim Replace करने पर आपको पुरानी सिम का कांटेक्ट नंबर नहीं मिल पाएगा, नई सिम कार्ड में आपको फिरसे Contact Number Add करना होगा

मेरे नंबर पर कॉल आ रही है लेकिन कॉल नहीं जा रही है क्या मेरा नंबर बंद हो गया है?

कॉल आ रही है इसका मतलब आपका नंबर बंद नहीं हुआ है आपके नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो गई है वैलिडिटी रिचार्ज कराने के बाद आपकी आउटगोइंग कॉल चालू हो जाएगी।

मुझे कैसे पता चलेगा मेरा नंबर बंद हो गया है?

जब आपके नंबर की सर्विस पूरी तरह बंद कर दी जाएगी तो आपके मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाएगा, इससे पहले वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी तो 10 दिन तक आपके नंबर पर कॉल आते रहेंगे और उसके बाद कॉल आना भी बंद हो जाएगा, और फिर 90 दिन तक आपके नंबर पर नेटवर्क रहेगा और फिर नेटवर्क गायब हो जाएगा तब आप समझ सकते हैं आपका नंबर बंद हो गया है ।

बंद सिम को चालू करने का वीडियो

तो अब आप समझ गए होंगे बंद SIM को कैसे चालू करें ऐसी समस्या बहुत ही कम लोगों को देखने को मिलती है क्योंकि वैलिडिटी समाप्त होने के बाद 10 दिन तक इनकमिंग कॉल आते रहते हैं लेकिन आउटगोइंग कॉल बंद हो जाती है उसी समय में ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में वैलिडिटी रिचार्ज करवा लेते हैं।

यदी 10 दिन के बाद कोई भी रिचार्ज नहीं करवाते तो इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, SMS यानी सभी सुविधा बंद हो जाती है और 90 में कोई भी रिचार्ज नहीं करने पर सिम को डीएक्टिवेट कर दिया जाता है तो 90 का दिन का समय कम नही है इतने लंबे समय में भी यदि कोई सिम की तरफ ध्यान नहीं देता है तो शायद वह सिम कार्ड उसके लिए काम का नही है।

आइडिया का नया सिम कैसे चालू करें?

वी प्रीपेड सिम कार्ड ऑनलाइन खरीदें

आइडिया की सिम चालू करने के लिए कौन से नंबर पर कॉल करें?

सिम पर नेटवर्क आने के बाद 1507 पर कॉल करे । अब आपसे आपका नाम पूछा जाएगा जो आपको बताना है । अब आपसे आपके पूरी Address पूछा जाएगा जो आपको सही बताना है । Address or naam मैच होने के बाद 4 से 5 घण्टे के अंदर सिम चालू हो जाएगा ।

सिम को एक्टिवेट कैसे करते हैं?

How To Activate Vi Sim Card - Vi Sim Activation Number 2022.
How To Activate Vi Sim Card - Vi Sim Activation Number 2022..
#1. Vi SIM Activation Number..
#2. 5 Digit Pin For vi Sim Activation..
#3. How To Check Vi Data Balance..
Vi Sim का नंबर कैसे पता करें?.
Conclusion..

सिम बंद हो जाए तो कैसे खोलें?

इसके लिए आपको उस कंपनी के स्टोर में जाना है, जो भी आपके नजदीकी में हो और उनको बोलना है कि आपकी सिम कार्ड गुम गई है और आपको उसी नंबर की नई सिम निकलवानी है। आप उसे अपने sim कार्ड के नंबर बता दे और जिसके नाम से वो सिम थी उंसके डॉक्यूमेंट उसे दे दे, वो आपके उस नंबर को वापस चालू करके दे देगा।