आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है? - aaeepeeel ka nambar van ballebaaj kaun hai?

भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा विदेशी खिलाड़ियों के सामने पड़े फीके, जोस बटलर-डुप्लेसी जैसे खिलाड़ियों ने रंग जमाया है.

आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है? - aaeepeeel ka nambar van ballebaaj kaun hai?

विराट कोहली और रोहित शर्मा फ्लॉप, विदेशी खिलाड़ी मचा रहे हैं धूम!

Image Credit source: PTI

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल (IPL 2022) अपनी देसी लीग है. इस लीग से उनका बड़ा लगाव है. ये अलग बात है कि लीग का मूलमंत्र है- बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रूपैया या पैसा फेंक तमाशा देख. लेकिन इस मूलमंत्र को नजरअंदाज कर हिंदुस्तानी फैंस आईपीएल को दिल में बसाए हैं. वो हर शाम टीवी के सामने चिपक कर बैठते हैं. तालियां बजाते हैं. अपनी टीम, अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं. उन्हें दर्द बस तभी होता है जब उनके अपने देसी खिलाड़ियों की बजाए विदेशी खिलाड़ी (Indian Premier League) ज्यादा चमक बिखेर रहे होते हैं. इस सीजन में अब तक ऐसा ही हो रहा है. जिस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा या शिखर धवन का नाम होना चाहिए था वहां विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा है.

भारतीय क्रिकेट के सबसे दिग्गज नाम विदेशी खिलाड़ियों की चमक के आगे फीके पड़ गए हैं. ताजा बहस इस बात को लेकर है कि लीग में नंबर वन ओपनर बल्लेबाज कौन है? भारतीय फैंस के चेहरे इसलिए मायूस हैं क्योंकि इस बहस में भारतीय नाम शुमार ही नहीं है. कोई भी रोहित शर्मा, ईशान किशन या शिखर धवन का नाम नहीं ले रहा है. बल्कि नाम चल रहा है फाफ ड्यूप्लेसी और जोस बटलर का. आंकड़े भी विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही हैं.

सबसे बेहतरीन ओपनर कौन है?

फिलहाल तो इस बहस में कोई भारतीय नाम शुमार नहीं है. इंग्लैंड के जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के फाफ ड्यूप्लेसी रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. आकड़े जान लीजिए. जोस बटलर कमाल की फॉर्म में हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो पहले नंबर पर हैं. ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा है. अब तक 6 मैच में उन्होंने 75 की औसत से 375 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 156.90 की है. फाफ ड्यूप्लेसी ने भी सबको प्रभावित किया है. उनके खाते में 7 मैच में 250 रन हैं. उनकी औसत 35.71 की है और स्ट्राइक रेट-132.27. सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पहले दस पायदान पर कोई भी नियमित भारतीय ओपनर नहीं है. पृथ्वी साव नौवें नंबर पर हैं लेकिन वो टीम इंडिया में नियमित ओपनर की अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. नियमित ओपनर्स में शिखर धवन ही हैं जिन्होंने 200 के पार रन बनाए हैं और 11वें नंबर पर हैं.

बटलर और ड्यूप्लेसी की रणनीति क्या है?

इस सीजन में जोस बटलर और फाफ ड्यूप्लेसी की रणनीति बहुत साफ है. उन्होंने मुंबई की पिचों को बेहतर तरीके से भांप लिया है. उन्हें समझ आ गया है कि लगातार मैच होने की वजह से इन पिचों को दुरूस्त रखना बड़ी चुनौती है. पिच ‘स्लो’ होती जाएगी. इसीलिए ये दोनों ही बल्लेबाज क्रिकेट की रूल बुक के हिसाब से वी (V) में बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही सीधे बल्ले से रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. रन बनाने के लिए जोस बटलर का मजबूत एरिया लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच में है. ड्यूप्लेसी ने एक्सट्रा कवर और लॉन्ग ऑफ के एरिया में ज्यादा शॉट्स लगाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी का ही नतीजा है कि प्वाइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे और राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर है.

भारतीय सितारे फिलहाल रेस में नहीं हैं

भारतीय फैंस इसीलिए मायूस हैं कि लीग इंडियन है और स्टार विदेशी खिलाड़ी हैं. अभी तक इस सीजन में भारतीय टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज बेरंग दिखाई दिए हैं. रोहित शर्मा जैसा स्टार खिलाड़ी बुरी तरह से रनों के लिए जूझ रहा है. अब तक खेले गए 6 मैच में उन्होंने सिर्फ 114 रन बनाए हैं. उनकी औसत सिर्फ 19 रन की है. इस सीजन में सबसे महंगे खिलाडी ईशान किशन भी 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 6 मैच में 191 रन बनाए हैं. उनकी औसत तो 38.20 की है लेकिन स्ट्राइक रेट सिर्फ 117.17 का, ईशान का ये स्ट्राइक बहुत ही सामान्य है. संजू सैमसन की फॉर्म भी सामान्य ही है. राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 6 मैच में 25.83 की औसत से 155 रन ही बनाए हैं. आईपीएल का ये सीजन लगभग अपना आधा सफर तय कर चुका है. भारतीय क्रिकेट फैंस की शिकायत दूर करने की जिम्मेदारी भारतीय स्टार खिलाड़ियों पर ही है. बस उन्हें अपनी ये जिम्मेदारी समझ आ जाए.

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आईपीएल खेलने एक से एक नए रिकॉर्ड बनते हुए हमेशा से नजर आए हैं आईपीएल 2020 की शुरुआत होने वाली हैं।  आईपीएल 2020 के अंदर भी निश्चित रूप से बड़े से बड़े रिकॉर्ड बनते हुए नजर आएंगे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है तो कुछ खिलाड़ियों ने जिस तरीके से आईपीएल में बल्लेबाजी करके दिखाइए वह भी निश्चित रूप से लाजवाब बोली जाएगी। टी20 फ़ॉर्मेट आईपीएल की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती जा रही हैं। क्रिकेट फैंस हर सीजन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं तो दूसरी ओर हर सीजन में बहुत से रिकॉर्ड बनते हैं।

Highest Run Scorers in IPL - आईपीएल के टॉप-5 बल्लेबाज

अभी तक आईपीएल (IPL) के 12 साल के इतिहास में बोलिंग और बैटिंग केटेगरी समेत बहुत से रिकॉर्ड बने हैं। एक ओर सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड इंडियन कप्तान विराट कोहली (5412) ने अपने नाम किया हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 5368 रनो के साथ सुरेश रैना का नाम आईपीएल (IPL) इतिहास में दर्ज हैं। डेविड वार्नर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी (44) बनाए हैं और क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा (6) सेंचुरी बनाए हैं, इसके बाद विराट कोहली यानी 5 सेंचुरी के साथ पायदान पर हैं। बोलिंग रिकॉर्ड के बारे में बतायें तो श्रीलंका बॉलर लसिथ मलिंगा 170  विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं। तो, उनमें से शीर्ष 5 बल्लेबाज की सूची बनाई गयी है, आइए नजर डालते हैं आईपीएल के शीर्ष बल्लेबाज पर।

5.  शिखर धवन

आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है? - aaeepeeel ka nambar van ballebaaj kaun hai?

शिखर धवन की बात करें तो धवन आईपीएल में रन बनाने के मामले में नंबर 5 पर नजर आते हैं। शिखर धवन ने 158 पारियों में 4579 रन बनाये हैं। शिखर धवन आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा पाए लेकिन इन्होनें 96 छक्के जरूर लगा रखे हैं।

पारी: 158

रन: 4579 

उच्चतम स्कोर: 97

औसत: 33 । 42

सेंचुरी: 0

छक्के: 96

4. डेविड वार्नर

आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है? - aaeepeeel ka nambar van ballebaaj kaun hai?

आईपीएल के टॉप बल्लेबाजों की बात करेंगे तो डेविड वॉर्नर नंबर 4 के स्थान पर नजर आते हैं। डेविड वार्नर 126 पारियों में 4706 रन बनाए हैं। इनका एक पारी में सर्वोच्च स्कोर 126 रन रहा है। डेविड वार्नर की औसत 43 की नजर आई है। आईपीएल के अंदर इन्होंने 4 शतक लगाए हैं और इनके नाम 181 छक्के हैं।

पारी: 126

रन: 4706

उच्चतम स्कोर: 126

औसत: 43 । 17

सेंचुरी: 4

छक्के: 181

3.  रोहित शर्मा

आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है? - aaeepeeel ka nambar van ballebaaj kaun hai?

रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाजों के सामने पीछे नजर नहीं आते हैं। रोहित शर्मा टॉप बल्लेबाज और सबसे ज्यादा आईपीएल में रन बनाने के मामले में नंबर 3 के स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल के अंदर 183 पारियां खेली और यहां पर इन्होंने 4898 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की औसत 33 की रही है और इन्होंने आईपीएल में एक शतक लगाया है साथ ही साथ 194 छक्के उन्होंने आईपीएल में लगाए हैं।

पारी: 183

रन: 4898

उच्चतम स्कोर: 109

औसत: 33। 60

सेंचुरी: 1

छक्के: 194

2.  सुरेश रैना

आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है? - aaeepeeel ka nambar van ballebaaj kaun hai?

आईपीएल के अंदर टॉप बल्लेबाजों के लिस्ट में सुरेश रैना नंबर 2 के स्थान पर आते हैं। सुरेश रैना ने  अभी तक आईपीएल में 189 पारियां खेली हैं और यहां इनके नाम 5368 रन रहे हैं। एक पारी में सर्वाधिक इसको की बात करें तो सुरेश रैना ने 100 रन बनाए हैं। सुरेश रैना की औसत आईपीएल में 33 की रही है उन्होंने आईपीएल में 194 छक्के भी लगाए हैं।

पारी: 189

रन: 5368

उच्चतम स्कोर: 100

औसत: 33 । 34

सेंचुरी: 1

छक्के: 194

1.  विराट कोहली

आईपीएल का नंबर वन बल्लेबाज कौन है? - aaeepeeel ka nambar van ballebaaj kaun hai?

विराट कोहली ने आईपीएल के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टॉप बल्लेबाजों में विराट कोहली नंबर वन के पायदान पर बैठे हुए हैं। अभी तक आईपीएल में 169 पारियों के अंदर 5412 बनाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर एक पारी में 113 रन रहा है। विराट कोहली अभी तक आईपीएल में 191 छक्के लगा चुके हैं और उन्होंने 51 शतक भी लगाए।

पारी: 169

रन: 5412

उच्चतम स्कोर: 113

औसत: 37 । 84

सेंचुरी: 5

छक्के: 191

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज़ पर और देशो में भी टी -20 फॉर्मेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसने क्रिकेट के लिए एक नया आयाम खोल दिया है। आईपीएल 2020 के अंदर निश्चित रूप से बल्लेबाजों में रन बनाने की नई होड़ लगती हुई नजर आएगी और 15 खिलाड़ी में से कोई ना कोई एक खिलाड़ी निश्चित रूप से नया विश्व कीर्तिमान लिखता हुआ नजर आएगा। आईपीएल लगातार मनोरंजन के मामले में आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और इस बार भी उम्मीद है कि आईपीएल अच्छे से लोगों का मनोरंजन कर पाएगा।

आईपीएल 2020 में क्या कहते है सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन के सितारे? अभी पूछे हमारे ऑनलाइन ज्योतिष आचार्यो से।

यह भी पढ़े:

आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल  | आईपीएल के टॉप-5 गेंदबाज | VIVO IPL 2020 शेड्यूल PDF में डाउनलोड करें

आई पी एल 2022 में सबसे ज्यादा रन किसका है?

सबसे ज्यादा रन- आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए. बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा.

आईपीएल में टॉप स्कोरर कौन है?

IPL 2022 Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. ऑरेंज कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं.

आईपीएल में नंबर वन टीम कौन सी है?

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) नंबर वन की पॉजिशन पर हैं तो मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसका है?

Most Centuries in IPL History List: क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। गेल के नाम कुल 6 शतक है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli IPL Century) टॉप पर हैं।