आप गैस को द्रव में कैसे बदल सकते हैं? - aap gais ko drav mein kaise badal sakate hain?

Free

Electric charges and coulomb's law (Basic)

10 Questions 10 Marks 10 Mins

Latest Airforce Group X Updates

Last updated on Nov 11, 2022

IAF Group X Provisional Select List List released for 01/2022 intake. The Indian Air Force (IAF) has also released the official notification for the IAF Group X (01/2023) on 7th November 2022.  The selection of the candidates will depend on three stages which are Phase 1 (Online Written Test), Phase 2 ( DV, Physical Fitness Test, Adaptability Test I & II), and Phase 3 (Medical Examination). The exam is scheduled from 18th to 24th January 2023. The candidates who will qualify all the stages of selection process will be selected for the Air Force Group X posts & will receive a salary ranging of Rs. 30,000. This is one of the most sought jobs. Candidates can check the Airforce Group X Eligibility here.

द्रव अवस्था में गैस

पदार्थ की तीन अवस्थाएं होती हैं- ठोस, द्रव और गैस। मुसीबत की भी ये तीनों अवस्थाएं होती हैं। अभी संप्रग सरकार जिन मुसीबतों में घिरी है उसमें तीनों अवस्थाओं की मुसीबतें हैं। फिलहाल हम जिस मुसीबत की बात...

आप गैस को द्रव में कैसे बदल सकते हैं? - aap gais ko drav mein kaise badal sakate hain?

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM

पदार्थ की तीन अवस्थाएं होती हैं- ठोस, द्रव और गैस। मुसीबत की भी ये तीनों अवस्थाएं होती हैं। अभी संप्रग सरकार जिन मुसीबतों में घिरी है उसमें तीनों अवस्थाओं की मुसीबतें हैं। फिलहाल हम जिस मुसीबत की बात कर रहे हैं वह गैस की मुसीबत है। गैस का अर्थ वह गैस नहीं जो ज्यादा समोसे खाने या शादी ब्याह, पार्टियों के भोजन से पैदा होती है। वह गैस भी सरकार को तंग कर सकती है खास तौर पर गठबंधन के युग में, क्योंकि कितनी सारी पार्टियां गठबंधन में होती हैं। पार्टियां यानी पार्टियां, लंच और डिनर पार्टियां, फिर कितनी तरह की समन्वय समितियां, उनकी बैठकें, लेकिन मुद्दा उस गैस का नहीं है। मुद्दा उस गैस का है जो बालू से संबंधित है। बालू की गैस ने सरकार की हालत गैस के गुब्बार की तरह कर दी है जो छत से जा लगा है और बालू नीचे से मासूम अंदाज में उसे देख रहे हैं। उसी गैस की वजह से संसद की कार्रवाई नहीं चली और लोकसभा अध्यक्ष ने बत्तीस सांसदों पर अनुशासन की कार्रवाई कर दी, जिसके जवाब में विपक्षी सांसद मुंह पर उंगली रख कर सदन में बैठे। जिस गैस की वजह से यह मुसीबत हुई है वह द्रव स्थिति में रहती है, इसीलिए उसे एलपीजी यानी लिक्िवफाइड पेट्रोलियम गैस कहते हैं। सरकार की हालत भी इस गैस ने वैसी ही बना दी है कि है गैस, लेकिन द्रव हालत में, ठोस है, लेकिन गैस की अवस्था में और द्रव है, लेकिन ठोस अवस्था में। यानी जिस अवस्था में होना चाहिए उस अवस्था में नहीं है और जिस अवस्था में होना नहीं चाहिए उसमें है। लेकिन इसकी वजह सिर्फ बालू नहीं हैं। बालू ने तो अपने बच्चों के लिए सिर्फ गैस चाही थी लोग अपने बेटों को सारी दुनिया देना चाहते हैं। जो लोग अपने बेटों को पार्टी, राजकाज और न जाने क्या-क्या सौंप देते हैं वे बालू का विरोध किस जमीन पर खड़े होकर करते हैं। ठोस आधार किसी के पास नहीं है, सब की हालत एलपीजी जसी है, यानी गैस है लेकिन अपने परिवार वालों के लिए पसीजकर द्रव हो गए। सभी द्रव अवस्था में हैं जिसमें नहीं होना चाहिए और उस अवस्था में नहीं हैं जिसमें होना चाहिए तो दोष किसे दें।

आप गैस को द्रव में कैसे बदल सकते हैं? - aap gais ko drav mein kaise badal sakate hain?

आप एक गैस को द्रव्य में कैसे बदलेंगे?

बहुत सी गैसों को केवल ठण्डा करके सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर ही द्रव में बदला जा सकता है। कुछ को (जैसे कार्बन डाईआक्साइड) द्रव में बदलने के लिये दाबित भी करना पड़ता है।

गैस के द्रव में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

Detailed Solution संघनन: जब कोई पदार्थ गैस से द्रव में अपना फेज बदलता है तो संघनन कहलाता है।

हम गैसों का द्रवीकरण कैसे करते हैं?

उदाहरण : सामान्यता हम देखते है कि ऑक्सीजन गैस अवस्था में पायी जाती है लेकिन जब ऑक्सीजन गैस पर एक निश्चित दाब आरोपित किया जाए और ताप के मान को निश्चित मान तक कम किया जाए तो ऑक्सीजन , गैस अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तित हो जाती है , इसी प्रक्रिया को हम गैसों का द्रवीकरण कहते है।

द्रव कितने प्रकार के होते हैं?

“यह सर्वविदित है कि द्रव्य तीन रूप में विद्यमान होते हैं - ठोस, द्रव और गैस।”