गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी करें पानी की व्यवस्था

गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी करें पानी की व्यवस्था

भास्कर न्यूज | जांजगीर-चांपा

गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए

गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। जिले में गर्मी बढऩे लगी है। यहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। आने वाले सप्ताह और जेठ में और अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं।

न्यू चंदनियापारा में मवेशियों के लिए रखा गया कोटना

भोजन और पानी की होती है कमी
गर्मी में पक्षियों के लिए भोजन की भी कमी रहती है। पक्षियों के भोजन कीड़े-मकोड़े गर्मियों में नमी वाले स्थानों में ही मिल पाते हैं। खुले मैदान में कीड़ों की संख्या कम हो जाती है, जिससे पक्षियों को भोजन खोजने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जंगलों में पेड़ों के पत्ते झड़ जाते हैं, साथ ही जल स्त्रोत भी सूख जाते हैं। वहीं मवेशियों के लिए भी चारागाह के अलावा खेतों में पानी की समस्या होती है, इस वजह से पानी के साथ भोजन की भी कमी से मवेशियों को जूझना पड़ता है।

क्या कहते हैं पशु चिकित्सक- पशु चिकित्सक डॉ. केके पटेल ने बताया कि साल्ट और एनर्जी पक्षियों की किडनी के फंक्शन के लिए जरूरी है। इसकी पूर्ति खनिज-लवण युक्त पानी से हो सकती है। गर्मी में अपने घरों के बाहर, छतों पर पानी के बर्तन रखें और हो सके तो छतों पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करें। पक्षियों के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा संतुलित रहे, इसके लिए पानी मे गुड़ की थोड़ी मात्रा मिलानी चाहिए।

इससे गर्मी में तापमान से राहत मिलती है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती। वहीं मवेशियों के लिए भी कोटना अपने घरों के सामने रखना चाहिए जो वेस्ट वाटर घर से बाहर फेंका जाता है, वह कोटना में डाल दें तो मवेशियों को भी पानी मिल सकता है।

क्या करें उपाय
घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर टांगें, या बड़ा बर्तन अथवा कोटना पानी भरकर रखें, जिससे मवेशी व परिंदे पानी देखकर आकर्षित होते हैं।

छत में भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें।

पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि जो भी घर में उपलब्ध हो उस चारे की व्यवस्था छतों में करें।

कम पानी वाले जल स्रोतों को गंदा न करें, इससे पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है।

जल संरक्षण

बदलते पर्यावरण और मानव के स्वामित्व की वजह से आज पूरी दुनिया के जीवों का जीवन मुश्किल होता जा रहा है। क्योंकी इंसानो को अपने दायित्व का ज्ञान नहीं है, वह सिर्फ अपने बारे में सोचता और अपने लिए ही कर्म करता है। उसे दुनिया की कोई परवाह नहीं है।

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?

पर्यावरण के बदलाव की वजह से जीवो की जीवन शैली पर बहोत असर पड़ा है। गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए बहोत कठिन होता है। पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित और देख भाल करने के लिए गर्मी का मौसम सबसे आसान है।

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?

दिनों दिन काम होते जंगल और घटते जल स्रोत की वजह से खास कर पक्षियों मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ऐसे मौसम में भी पक्षियों को भोजन, पानी, आश्रय और घोंसले की जरूरत को पूरा करना जटिल हो जाता  है। इसलिए मानवता के धर्म को निभाते हुए गर्मी के इस मौसम में थोड़ी उनकी देखभाल करना चाहिए।

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?

गर्मी के समय में पक्षियों को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर सकते है। बस जरुरत है, तो सिर्फ थोड़ा पानी और भोजन।

गर्मियों में पक्षियों देखभाल कैसे करे/ How to Take Care of Birds in Summer

चाहे गर्मी अभी शुरू हो रही है या पहले से ही हो चुकी है, गर्मियों में पक्षियों की देखभाल और आकर्षित करने के लिए  बकम समय और थोड़ी सी जगह की  आवश्यकता होती है, बस आप के मन में सेवा भाव होना चाहिए। घर के बहार बगीचे में, छत पे या फिर बालकनी में अनेक पक्षियों की जरुरत को पूरा कर सकते है।

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?

पक्षियों के लिए भोजन/ Food For Birds

पहले गर्मियों के दौरान, जंगली पक्षियों के पास कई प्राकृतिक खाद्य स्रोत होते हैं जिनका ओ लाभ उठाते थे। लेकिन घटते जंगल और बदलती जलवायु की वजह से अब पक्षियों की जरूरते पूरी नहीं हो पा रही है। इस गर्म मौसम में वे भोजन की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भटकते है ऐसे में उन्हें कुछ भोजन प्रदान उनकी सहायता कर सकते है।

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?

आज के समय में जो पक्षी किट पतंगो पर रहते है उन्हें अच्छे भोजन की तलाश अधिक परेसामियो का सामना करना पड़ता है, क्यों की आज कल बहोत अधिक मात्रा में कीटनाशकों का उपयोग किया जा रहा है। कई बार ऐसे पक्षियों की मौत भी हो जाती है। अगर विषाक्त कीटनाशकों को कम से कम उपयोग किया जाए तो पक्षियों का भोजन और भी बेहतर होगा।

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?
Happy Beaks

भूखे पक्षियों की भूख मिटाने के लिए घर के बार छाव में अनेक प्रकार के बीज रख सकते है। जैसे की चावल, गेहू, सूरजमुखी, मुंगफल्ली के बीज आदि इन सबसे पक्षी आकर्षि होते है। साथ ही गर्मी में भोजन के लिए पक्षियों एक अच्छी पेशकश है।

गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी/ Water For Birds in Summer

गर्मियों में पक्षियों के लिए साफ और ताजे पानी की आवश्यक होती है। जैसे ही गर्मी में तापमान बढ़ता है, वैसे ही छोटे प्राकृतिक जल स्रोत जैसे पोखर और नदी, नाले में पानी घटने लगता है और जब गर्मी के आते तक इनमे से तो कोई सुख जाते है। अच्छे और साफ पानी की तलाश कर रहे पक्षियोी अशनि से सहायता की जा सकती है।

घर के बहार किसी बर्तन में यदि साफ पानी भर के रखते है तो इसे देख वे जरूर आकर्षित होने और अपनी प्यास भुजाएँगे।

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?
Pixabay

कई बार देखा होगा की छोटी सी चिड़िया गर्मी के दिनी में पानी में नहाती हुए, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की उन बेजुबानो को गर्मी की वजह से कितनी परेशानी उठानी पड़ती होगी। 

पक्षियों के लिए सुरक्षित आश्रय/ Safe Shelter For Birds

गर्मी के मौसम में भोजन, पानी के अलावा एक सुरक्षित आश्रय की भी आवशयकता रहती है क्यों की दिनों दिन काम होते जंगल और बढ़ता शहरीकरण की वजह से अपने आश्रय की तलाश में बहोत मुस्किलो का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में कभी-कभी तेज आंधी, गर्म हवा और तेज गर्मी का सामान करना पड़ता है जो की इन छोटे पक्षियों के लिए बहोत ही दुर्गम समय होता है।

गर्मी में पक्षियों के लिए क्या करें? - garmee mein pakshiyon ke lie kya karen?

गर्म मौसम में आराम करने के लिए पक्षियों को पेड़ो की गहरी छाया की आवश्यकता होती है। इस भागदौड़ भरे जीवन में थोड़ा सा समय निकल कर इनकी सहायता करनी चाहिए, इनकी जरुरत भी कोई जयादा नहीं है। बस थोड़े से दाने और थोड़ा पानी रख कर इनकी सहायता की जा सकती है।

गर्मियों में पक्षियों की मदद करने के लिए आप क्या करेंगे?

घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर टांगें, या बड़ा बर्तन अथवा कोटना पानी भरकर रखें, जिससे मवेशी व परिंदे पानी देखकर आकर्षित होते हैं। छत में भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें। पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि जो भी घर में उपलब्ध हो उस चारे की व्यवस्था छतों में करें।

पक्षियों को बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

Pakshiyon Ko Bachane Ke Upay.
अपनी बिल्लियों को अंदर रखें। ... .
पक्षी-अनुकूल कॉफी तक जाग जाओ। ... .
अपने पौधे को मूल पौधों के साथ भरें ताकि पक्षियों की सहायता की जा सके जो देशी पौधों के बीज और जामुन खाने के लिए अनुकूल हैं। ... .
कम मांस खाएं। ... .
झाड़ियों और जमीन के कवर के साथ अपने यार्ड प्राकृतिक का एक अच्छा हिस्सा छोड़ दें।.

पक्षियों को कौन सा दाना डालना चाहिए?

पक्षियों को दाना-पानी पिलाने से ग्रहों के अनिष्ट फल से छुटकारा मिलता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। कुंडली में यदि राहु-केतु की वक्र दृष्टि हो तो पक्षियों को बाजरा डालना चाहिए। यदि चंद्र का दुष्प्रभाव हो तो चावल डालना चाहिए

हम पक्षियों की सहायता कैसे कर सकते हैं?

ये हैं वो 10 आसान टिप्स जिनकी मदद से आप भीषण गर्मी से परेशान पशु-पक्षियों को बचा सकते हैं.
घर के बाहर पानी का रखें ... .
कार के अंदर अपने पेट्स को न छोड़ें ... .
जानवरों को भी चाहिए आराम ... .
उन्हें हेल्दी फ़ूड खिलाएं ... .
गर्मी से परेशान पशु की मदद करें ... .
पक्षियों के लिए दाना ... .
पशुओं की मदद के लिए एनजीओ/सरकारी एजेंसी को कॉल करें.