आधार कार्ड लोन 50 000 कैसे मिलेगा? - aadhaar kaard lon 50 000 kaise milega?

आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा: वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर आपको बहुत सारी लोन एप्लीकेशन देख़ने को मिलेगी है जो आधार कार्ड के माध्यम से ₹50000 तक लोन राशि प्रदान करते हैं

आधार कार्ड की मदद से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक का होना चाहिए और आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए आधार कार्ड की मदद से आप कुछ लोन एप्लीकेशन की मदद से लोन लें सकते है

जिनके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है आधार कार्ड की मदद की मदद से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और आधार कार्ड लोन को जमा करने के लिए 7 दिनों से लेकर 62 दिनों की अवधि का समय आपको मिलता है और आपको यहां पर इंटरेस्ट रेट 15% से लेकर 40% वार्षिक ब्याज दर से लगता है

आज के इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड से लोन कैसे लें उसके बारे में कुछ जरुरी जानकारी देंगे जिससे आपको आधार कार्ड पर लोन लेने में मदद मिलेगी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

Contents

  • आधार कार्ड लोन क्या है?
  • आधार कार्ड पर 50000 का लोन डिटेल इन हिंदी
  • 50000 Loan on Aadhar Card
  • आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?
  • आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के तरीका
  • आधार कार्ड लोन के लिए पात्रता मानदंड
  • मुझे 50000 का लोन बैंक से कैसे मिलेगा?
  • ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है?
  • FAQs – आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?
  • आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे लें?
  • 50000 का लोन लेने के लिए क्या करना है
  • आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है
  • How Can I Get 50000 Loan From Aadhar Card
  • पहली बार लोन कैसे लें?
  • निष्कर्ष – आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड लोन क्या है?

आधार कार्ड लोन एक ऐसा लोन है जिसको आप मात्र कुछ ही दस्तावेज की मदद से लें सकते है आधार कार्ड पर लोन आप दो तरह से लें सकते है एक बैंक की मदद से एक लोन एप्लीकेशन की मदद से यदि आप लोन एप्लीकेशन की मदद से लोन लेते है

तो आप घर बैठकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है यदि आप बैंक से आधार कार्ड की मदद से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपका सिविल स्कोर ठीक होना चाहिए उसके बाद ही आप आधार कार्ड पर लोन लें सकते है

आधार कार्ड लोन 50 000 कैसे मिलेगा? - aadhaar kaard lon 50 000 kaise milega?
> आधार कार्ड से ₹5000 – ₹50000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड लोन 50 000 कैसे मिलेगा? - aadhaar kaard lon 50 000 kaise milega?
> आधार कार्ड पर ₹100000 से ₹500000 का लोन कैसे लें?

आधार कार्ड पर 50000 का लोन डिटेल इन हिंदी

आर्टिकल का नाम आधार कार्ड पर ₹50000 का लोन कैसे लें?लोन का प्रकार Personal Loan, Business loanलोन लेने के लिए उम्र 21 से 65 वर्ष वर्ष के बीचलोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादिकितना लोन ले सकते है ₹10000 से लेकर 5 लाख रुपए तकलोन अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन /ऑफलाइन

50000 Loan on Aadhar Card

आधार कार्ड लोन 50 000 कैसे मिलेगा? - aadhaar kaard lon 50 000 kaise milega?

आधार कार्ड से ₹5000 – ₹5000 तक का लोन लेने के लिए हमने नीचे एक टेबल दी है जिनमे कुछ लोन एप्लीकेशन के नाम दिये है जिनकी मदद से आप आसानी से लोन लें सकते है ये सभी लोन एप्लीकेशन RBI से अप्रूव है

App NameInterest RateTenureApp RatingMoney View16% – 39%3 months to 5 years4.6Early Salary26% P.a3 to24 months4.5 Buddy Loan11.99% P.a6 months to 5 years4.4Avail Finance2.25% monthly Simple Interest9 Months4.2KreditBee 0% 29.95% 62 days to 24 months4.5Dhani App13.99% p.a. onwards3 months-2 years3.5Rufilo App14% – 28%3 months to 24 months 4.4MoneyTab App13% – 24%12 Months 4.6Branch Personal Loan App 2%-30%62 days 4.5Avail Finance Credit Loan App 2.25% 3 to 9 months. 4.2Kissht Instant Line14% – 28%12 months.4.3Money View App16% – 39% 3 months to 5 years 4.6Kreditbee App0% – 29.95%  62 days to 24 months 4.5Swift Loan0% – 8.75% 60 Months4.7Truebalance60% – 154.8%62 days to 116 days 4.4Mpokket0% – 4% per month61 days to 120 days4.4Cashe2% – 30.42%3 Months To 18 Months 4.4Bajaj Finserv Upi Pay Loan12% – 34%12 to 84 months 4.2Smartcoin0% – 30 62 days-180days 4.2Stashfin9.99% – 35.99% 3 to 36 months3.7  Navi9.99% – 45% per annum 3 to 72 months 4.3Paysense16% – 36% 3 and 60 months 3.8Instant Personal Loan App (Social Worth Technologies Pvt Ltd)26% p.a12 months4.5Buddy Loan11.99% p.a –  36% 9 and 60 months 4.4Idfc First Bank Instant Loan10.49% 12 months to 60 months4.3 Small Business Loan Rufilo14% – 28% 3 months to 24 months 4.4Loaney – Instant Personal Loan36% per annum 61 Days 4.3Lazypay15% – 32% p.a. 3 to 24 months 4.4Moneytap App12% – 36% 3 to 36 months 4.2Payme India18% – 42% 3 months to 24 months 4.3Pocketly12% – 36%. 61-120 days 4.2Indialends ( Instant Approval Personal Loan)10.25% – 25% 3 months to 24 monthsNira0% – 36%6 months 4.5Faithloan20% per annum 730 Days 4.5India Union Credit Cash Loan20% – 32% 95 days to 365 days 4.8Loanfront12% – 35% per annum 62 days to 6 months 4.5

आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड लोन 50 000 कैसे मिलेगा? - aadhaar kaard lon 50 000 kaise milega?

आधार कार्ड से ₹50000 का लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है. लोन लेने के लिए उपरोक्त बताए गए प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Step 1. ऊपर बता गए किसी एक प्लेटफार्म का प्रयोग करें

Step 2. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के Chrome में किसी भी एक प्लेटफार्म की ऑफिशियल वेबसाइट को सर्च करें

Step 3. अब आप अपने मोबाइल नंबर या गूगल Gmail ID डालकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है

Step 4. उसके बाद आपने जो भी मोबाइल नंबर या गूगल Gmail ID दी है इस पर एक ओटीपी आएगा उसके बाद आपको वेरीफाई करना होगा

Step 5. उसके बाद आपका अकाउंट बन कर Ready हो जाएगा

Step 6. अब आप होमपेज पर आ जाएगे फिर आपको पर्सनल लोन ऑप्शन को चुने होगा

Step 7. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता ,डेट ऑफ बर्थ, इत्यादि अन्य जानकारी को भरना होगा

Step 8. फिर जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे उन सभी को अपलोड करें और अपने फोटो को भी अपलोड करें.

Step 9. उसके बाद आपकी क्रेडिट स्कोर की हिस्ट्री चेक होगी अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही है तो आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर दिए जाएगे

Step 10. यदि आपको लोन अप्रूवल मिल जाता है तो लोन की राशि कुछ समय के बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाऐगी

Note: यहाँ पर हमने कुछ लोन App के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप कुछ ही समय में आधार कार्ड के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के तरीका

आधार कार्ड पर 50000 रुपये तक का लोन लेने के लिए आप बैंक या किसी वित्तीय संस्थान की मदद लें सकते है आज के समय में बहुत सारी वित्तीय संस्थान है या फिर आप सरकार की योजना के अंतर्गत भी आधार पर 50000 का लोन लें सकते है जैसे कि :

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है इस योजन के अंतर्गत आप आधार कार्ड पर 50000 का लोन लें सकते है और यह एक सरकारी योजना है इसलिए इसमें लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते का पालन करना होता है इस योजना के अंतर्गत अगर किसी व्यक्ति को बिजनेस शुरू करना है तो बिना किसी सिक्योरिटी के आधार कार्ड पर आसानी से 50000 तक का loan प्राप्त कर सकता है।

वेबसाइट की मदद से : कुछ ऐसी वेबसाइट है जो आधार कार्ड पर लोन देती है जैसे कि aadharhousing.com या एक सरकारी वेबसाइट है इसकी मदद से आप आधार कार्ड पर ₹ 50000 तक का लोन लें सकते है उसका प्रयोग आप अपने स्मार्टफोन में भी कर सकते है

ऑनलाइन एप्लीकेशन : आज ऑनलाइन इतनी सारी लोन एप्लीकेशन है जो आधार कार्ड पर लोन देती है जैसे : Smartcoin, Branch Personal Loan App, Money View, Kissht Instant Line, KreditBee इत्यादि अन्य या सभी लोन एप्लीकेशन RBI/NBFC से रजिस्टर्ड है जो लोन कुछ ही समय में लोन अप्रूवल करवा देती है

फाइनेंस कंपनी : आज के समय में बहुत सारी फाइनेंस कंपनी है जो आधार कार्ड पर कुछ ही समय में लोन प्राप्त करवा देती है हमने नीचे कुछ फाइनेंस कंपनी के नाम दिए है

  1. Home Credit Ltd
  2. Tata Capital Financial Services Ltd
  3. HDB Financial Services
  4. Muthoot Finance Ltd
  5. Bajaj Finance Limited
  6. Aditya Birla Finance Ltd

आधार कार्ड लोन 50 000 कैसे मिलेगा? - aadhaar kaard lon 50 000 kaise milega?
> क्रेडिटबी से लोन कैसे ले?

आधार कार्ड लोन 50 000 कैसे मिलेगा? - aadhaar kaard lon 50 000 kaise milega?
> बैंक ऑफ बड़ौदा से Two Wheeler लोन कैसे लें?

आधार कार्ड लोन के लिए पात्रता मानदंड

आधार कार्ड लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनका पालन करना बेहद आवश्यक है तभी आप लोन के लिए एलिजिबल हो पाएंगे.

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए.
  • आपका सिविल स्कोर भी ठीक होना चाहिए
  • लोन लेने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए
  • आधार कार्ड से लेने के लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए

आधार कार्ड लोन 50 000 कैसे मिलेगा? - aadhaar kaard lon 50 000 kaise milega?

मुझे 50000 का लोन बैंक से कैसे मिलेगा?

यदि आपको 50000 का लोन बैंक से लेने है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी किसी बैंक शाखा में जाना होगा उसके बाद फिर आपको बैंक के अधिकारी से 50000 का लोन कैसे लें

उसके बारे में सभी जानकारी लेनी होगी उसके बाद बैंक का अधिकारी आपको कुछ जानकारी देंगे जैसे आपको कौन -कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी आपका सिविल स्कोर कितना होगा चाहिए इत्यादि

यदि आपके पास सब कुछ सिविल स्कोर और सभी डॉक्यूमेंट है तो आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और 50000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है?

अगर आपको ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन लेना है तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी RBI और NBFC से अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन देख़ने को मिलेगी जिनकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से 5 लाख रुपए तक का लोन लें सकते है और उन एप्लीकेशन पर प्रयोग आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से कर सकते है

ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से कोई भी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करने है उसके बाद अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भर कर और अपने KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करके आप आसानी से ऑनलाइन की मदद से अपने आधार कार्ड पर लोन लें सकते है

FAQs – आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे लें?

अगर आपको आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन लेना है तो आपको अपने नजदीकी किसी बैंक या मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है और ₹50,000 के लोन के लिए आपका सिविल स्कोर भी सही होना चाहिए उसके बाद ही आप ₹50,000 तक का लोन लें सकते है

50000 का लोन लेने के लिए क्या करना है

50000 का लोन लेने के लिए आपको आर्टिकल में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद ही आपको 50000 तक का लोन मिल सकता है

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है

इसकी सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के अंदर दें दी हैं जिससे आप आसानी से आधार कार्ड से 50 हजार का लोन ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आधार कार्ड पर लोन अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन /ऑफलाइन है जैसे आपको ठीक लगें वैसे ही अप्लाई करना ऑनलाइन में आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है आप इसे अपने मोबाइल से ले सकते हैं।

How Can I Get 50000 Loan From Aadhar Card

यदि आपको 50000 तक का आधार कार्ड पर लोन लेना है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, वेबसाइट की मदद से, ऑनलाइन एप्लीकेशन, फाइनेंस कंपनी इत्यादि अन्य कुछ तरीके है जिनकी मदद से आप आधार कार्ड पर आसानी से लोन लें सकते है और अधिक जानकारी लेने के लिए ऊपर आर्टिकल में विजिट करें

पहली बार लोन कैसे लें?

पहली बार लोन लेने के लिए सब से पहले आपका क्रेडिट स्कोर कम-से-कम 750 हो उसके बाद आपके कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी ताकि आपको लोन लेने में किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो और पहली बार में आपको लोन कम मिलता है

निष्कर्ष – आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मैंने कई सारे बैंकों से आधार कार्ड से Pay later, Credit card अप्लाई किया है

जहां पर हमें क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिली है और हमने बैंकों के भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ी हमें ऑनलाइन ही ऑफिशियल वेबसाइट से तुरंत लोन मिल गया है.

आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको आधार कार्ड से ₹50000 के लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है

यहां पर ऐसे प्लेटफार्म बताएं है जिनसे आपको जरूरत के समय लोन अवश्य मिल पाएगा यदि आप हमसे किसी पर अगर सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट होता है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना मत भूलना!

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

अगर एक बैंक लोन देने से मना कर दे तो दूसरे बैंक से बात करें. हमेशा अपने बैंक की ब्रांच में लोन के लिए आवेदन फायदेमंद होता है. अगर आपका बैंक लोन देने से मना कर देते तो दूसरे बैंक का रास्ता चुनें. कई मामलों में ग्रामीण बैंक और क्षेत्रीय सहकारी बैंक कम सख्त शर्त रखते हैं.

सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे बड़े बैंक एसबीआई भी सस्ती दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन 9.60 फीसदी की दर है। यह बैंक अभी पर्सनल लोन पर कम ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फी से छूट भी ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की दरें 10.5 फीसदी से शुरू हैं।

आधार कार्ड से लोन कैसे लेते हैं मोबाइल से?

अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप बैंक में लोन लेने जायेंगे तो आपको 50 हजार तक का लोन लेना पड़ेगा।

मुझे 5 मिनट में तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?

TrueBalance के जरिए 5 मिनट में लोन इस एप्लीकेशन से आप 5000 से लेकर 50000 रुपए तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसमें इंटरेस्ट रेट केवल 5% चार्ज किया जाता है। Truebalance के द्वारा आप 60 दिन से 115 दिन तक के लिए लोन अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं।