ऐसी कौन सी चीजें हैं जो दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती हैं? - aisee kaun see cheejen hain jo dobaara garm karane par jahar ban jaatee hain?

No To Reheat These Foods: सर्दी का मौसम है तो हममें से ज्यादातर लोग एक ही बार में अधिक खाना बनाकर रखना पसंद करते हैं. ताकि दूसरे टाइम उसे ही गर्म करके खाया जा सके. हालांकि ऐसा करने में कोई समस्या नहीं है, जब तक कि आप यहां बताए जा रहे कुछ खास फूड आइटम्स को इस प्रैक्टिस से बाहर रखते हैं. कौन-से फूड्स हैं, जिन्हें दोबारा गर्म करके खाने पर वे स्लो पॉइजन की तरह काम करते हैं, यहां जानें...

Show

1. सबका पसंदीदा आलू 

आलू का उपयोग ज्यादातर सब्जियों में होता है. बैचलर्स तो आलू को उबालकर फ्रिज में स्टोर करना पसंद करते हैं. ताकि भूख लगने पर इसे फिर से गर्म करके खाया जा सके. हालांकि ऐसा करना आपके पेट और पाचन के लिए बहुत बुरा हो सकता है. आलू को उबालकर स्टोर भी नहीं करना चाहिए और बार-बार गर्म करके खाना भी नहीं चाहिए. क्योंकि यह स्टार्च से भरपूर होता है.

स्टार्च जब एक बार गर्म हो जाता है तो आलू को स्टोर करने पर इसमें बोटुलिज़म नाम का रेयर बैक्टीरिया ग्रोथ कर जाता है. जो फूड पॉयजनिंग की वजह बन सकता है. खास बात यह है कि यह बैक्टीरिया खाने के गर्म करने के दौरान भी आसानी से नहीं मरता है. इसलिए बेहतर यही है कि आप आलू को एक बार बनाकर तैयार करने पर खाकर खत्म कर लें.

News Reels

2. पालक भी न करें बार-बार गर्म

सर्दी के मौसम में पालक का साग और भाजी लगभग हर घर में खाए जाते हैं. हालांकि हमारे यहां चलन है कि एक बार साग बनाकर उसे बार-बार गर्म करके खाते रहते हैं. ऐसा करना सेहत पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि साग में नाइट्रेट होता है. इसे बार-बार गर्म करके खाने पर यह कैंसर सेल्स की ग्रोथ को प्रमोट कर सकता है.

3. तेल को बार-बार गर्म न करें

भारतीय घरों में यह अक्सर देखने को मिलता है कि एक बार पकौड़े बनाकर तैयार करने के बाद, बचे हुए तेल को भरकर रख दिया जाता है ताकि इसे फिर से उपयोग में लाया जा सके. हालांकि ऐसा करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि तेल को बार-बार गर्म करने पर यह टॉक्सिन्स से भर जाता है और जिसका उपयोग शरीर में फ्री रेडिकल्स की संख्या को बढ़ा सकता है.

4. बेहद आम है ये काम

चावल... भारतीय घरों में दोपहर के खाने की कल्पना भी चावल के बिना नहीं की जा सकती. यानी लगभग हर घर में दिन में एक बार चावल जरूर बनते हैं. ये चावल जब बच जाते हैं तो इन्हें गर्म करके खा लिया जाता है. हालांकि ऐसा करना सेहत को खराब करने का आसान तरीका है. क्योंकि चावल में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं और इन्हें गर्म करने पर चावल स्लो पॉइजन में बदल जाते हैं, जिन्हें खाकर आपको पेट दर्द, लूज मोशन और डायरिया जैसी समस्या हो सकती है.

5. अंडे को न करें फिर से गर्म 

एक बार अंडा उबलकर रखने के बाद या फिर इससे बनी चीजें, जैसे एग करी, ऑमलेट इत्यादि को फिर से गर्म करके नहीं खाना चाहिए. क्योंकि अंडे में प्रोटीन होता है और ये प्रोटीन एक बार गर्म होने के बाद यदि दोबारा गर्म किया जाता है तो पाचनतंत्र के लिए नुकसानदायक साबित होता है. क्योंकि यह टॉक्सिक हो जाता है. साथ ही बार-बार गर्म करने पर अंडे के अंदर मौजूद प्रोटीन अपने गुण खो देता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: अगर वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं तो ऐसे पहचानें, आपको ओमिक्रोन हुआ है या डेल्टा

यह भी पढ़ें: ओमिक्रोन होने के बाद इन अंगों पर पड़ रहा है बुरा असर, स्टडी में सामने आई बात

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

ऐसी कौन सी चीजें हैं जो दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती हैं? - aisee kaun see cheejen hain jo dobaara garm karane par jahar ban jaatee hain?

बासी चावलों को दोबारा गर्म करके खाने से व्यक्ति फूड पॉइजनिंग का शिकार हो सकता है. Image Credit : shutterstock

Foods That You Must Stop Reheating To Stay Healthy : अगर आप घर पर खाने (Eating) को बार बार गर्म कर (Reheating) खाते हैं तो आपको इसके नुकसान (Side Effect) के बारे में भी जानना जरूरी है. कुछ चीजों को दोबारा गर्म करने से क्‍वालिटी तो खराब होती ही है, इससे सेहत को भी नुकसान (Side Effect) उठाना पड़ता है. दरअसल फ्रिज में रखे कुछ भोजन ऐसे भी हैं जिन्‍हें दोबारा गर्म करके खाने से ये जहर के समान हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर किन चीजों को दोबारा गर्म कर खाने से हमें नुकसान हो सकता है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : November 22, 2021, 22:02 IST

    Foods That You Must Stop Reheating To Stay Healthy : व्‍यस्‍त जीवन में हम कई बार ऐसा करते हैं कि एक बार खाना बनाकर रख दिया और उसे ही लंच या डिनर टाइम में गर्म (Reheating) कर खा लिया. अपने बिजी शेड्यूल में समय बचाने और भूख शांत करने के लिए यह तरीका घर-घर में अपनाया जा रहा है. लेकिन आपको बताते चलें कि यह आदत आपके खाने की क्‍वालिटी को तो खराब करती ही है, इससे सेहत को भी नुकसान (Side Effect) उठाना पड़ता है. दरअसल फ्रिज में रखे कुछ भोजन ऐसे भी हैं जिन्‍हें दोबारा गर्म करके खाने से ये  जहर के समान हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर किन चीजों को दोबारा गर्म कर खाने से  हमें नुकसान हो सकता है.

    1.नॉनवेज फूड  

    नॉनवेज यानी चिकन, मीट और अंडा प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. लेकिन अगर बासी नॉनवेज आइटम को अगर दोबारा गर्म करके खाया जाए तो ये जहरीला हो सकते हैं और डाइजेशन में समस्‍या आ सकती है. ऐसे में इन्‍हें पकाकर आप रूम टेंपरेचर पर रखें और बेहतर होगा आप इसे ताजा ही खा लें. दरअसल उच्च प्रोटीन वाले भोजन में नाइट्रोजन अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसे दोबारा गर्म करने से ये हानिकारक हो जाता है जिससे बड़ी बीमारियां हो सकती है.

    2.चावल को रीहीट करना

    फूड्स स्टैंडर्ड्स एजेंसी के अनुसार, बासी चावल को दोबारा गर्म करके खाने से व्यक्ति फूड पॉइजनिंग का शिकार हो सकता है. ऐसा करने से चावल में बैसिलस सेरेस नामक अत्यधिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया पनप जाते हैं और फूड पॉइजनिंग का कारण बनते हैं.

    इसे भी पढ़ें : एसिडिटी की समस्‍या है तो ऐसे पाएं आराम, खानपान में लाएं ये 6 बदलाव

    3.आलू

    आलू में विटामिन बी 6, पोटेयम और विटामिन सी पाया जाता है ऐस में अगर बार-बार इसे गर्म किया जाए तो इसमें क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम नामक बैक्टीरिया पैदा हो सकते है और इसका पोषक तत्व भी नष्ट हो जाता है.

    4.मशरूम

    मशरूम को पकाने के एक दिन बाद खाने के लिए संग्रहित ना करें. मशरूम प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत है और इसमें प्रचुर मात्रा में खनिज मौजूद होते हैं. लेकिन इसे दोबारा गर्म करने से मौजूद प्रोटीन टूट जाते हैं और विषाक्त पदार्थ उत्पन्न होने लगते हैं जो आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है.

    इसे भी पढ़ें : वेजाइनल इन्फेक्शन को दूर करने में प्रोबायोटिक्स है फायदेमंद, जानिए कैसे करता है काम

    5.नाइट्रेट युक्‍त भोजन

    नाइट्रेट युक्‍त सब्जियां जैसे पालक, हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, शलजम, चुकंदर आदि को दोबारा गर्म करने से बचें. इन्‍हें दोबारा गर्म करने से ये नाइट्राइट और फिर नाइट्रोजमीन्स में बदल जाती है जो शरीर के टिशू के लिए हानिकारक हो सकते हैं और कैंसर तक होने का खतरा बढ़ जाता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Health, Healthy food, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : November 22, 2021, 22:02 IST

    क्या क्या खाने से जहर बन जाता है?

    पालक - जी हां, पालक एक ऐसी सब्जी है, जिसे बार-बार या अधिक गर्म करने के, आपके स्वास्थ्य पर बेहद खतरनाक प्रभाव पड़ सकते हैं। दरअसल इस में मौजूद नाइट्रेट की मात्रा अधिक गर्म होने पर अत्यंत खतरनाक हो सकती है। अंडा-सामान्यत: अंडे को उबालकर या पकाकर खाया जाता है।

    सब्जी को दोबारा गर्म करने से क्या होता है?

    नाइट्रेट से भरपूर सब्जियां जैसे पालक, हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, शलजम, चुकंदर को हमेशा दोबारा गर्म करने से बचना चाहिए। इन्हें दोबारा गर्म करने से पहले तो ये नाइट्राइट और फिर नाइट्रोजिनेसिस में बदल जाते हैं। जो आपके शरीर के टिश्यू के लिए हानिकारक साबित होते हैं।