अमीटर से क्या मापा जाता है - ameetar se kya maapa jaata hai

Ammeter in hindi: अमीटर क्या है, अमीटर धारामापी के समानांतर क्रम में शंट लगाकर अमीटर बनाया जाता है तथा अमीटर की सहायता से विद्युत धारा का मान एम्पीयर में ज्ञात किया जाता है। एक आदर्श अमीटर (ideal ammeter) का प्रतिरोध शून्य होता है और अमीटर को विद्युत परिपथ के श्रेणी क्रम में लगाया जाता है।

अमीटर क्या है

दोस्तों अमीटर क्या है इसको अन्य परिभाषा से भी जान लेते हैं, अमीटर वह यंत्र होता है, जो किसी विद्युत परिपथ में बहने वाली धारा को सीधे एंपियर या मिली एंपियर अथवा माइक्रो एम्पीयर में नापता है।

Table of Contents

  • अमीटर क्या है
  • अमीटर का उपयोग
  • अमीटर में बरती जाने वाली सावधानियां
  • धारामापी का अमीटर में रूपांतरण
  • अमीटर का मात्रक क्या है?
  • अमीटर क्या होता है?
  • अमीटर का प्रतिरोध क्या होता है?
  • अमीटर का अल्पतमांक क्या है?
  • अमीटर की खोज किसने की थी?

अमीटर से क्या मापा जाता है - ameetar se kya maapa jaata hai

अमीटर का उपयोग

  1. अमीटर की सहायता से किसी विद्युत धारा परिपथ में उसकी धारा का मान किया जाता है।
  2. विद्युत धारा को एम्पीयर में मापा जाता है इसलिए मिलिम्पियर और माइक्रोमीटर रेंज में छोटी धाराओं को मापने के लिए भी अमीटर का उपयोग किया जाता है।

अमीटर में बरती जाने वाली सावधानियां

दोस्तों मैंने आपको बता दिया है कि अमीटर क्या है, तो अब जान लेते है इसमें बरतने वाली सावधानियां भी क्या है। अमीटर को सदैव विद्युत परिपथ में श्रेणी क्रम (series order) में इस प्रकार लगाया जाता है कि इस पर + अंकित सिरा बैटरी का धनात्मक सिरे की ओर हो।

यदि भूल से भी आमीटर को परिपथ में समांतर क्रम में जोड़ दिया जाता है तो इसका प्रतिरोध (resistance) बहुत कम होने के कारण इससे होकर परिपथ की अधिकांश धारा बह जाएगी जिससे एकदम अत्यधिक विक्षेप के कारण इसकी कुंडली व संकेतक क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

ऐमीटर के द्वारा किसको मापा जाता है

QuestionsCategory: Questionsऐमीटर के द्वारा किसको मापा जाता है

0 Vote Up Vote Down

Questins Staff asked 2 years ago

ऐमीटर के द्वारा किसको मापा जाता है आ मीटर से क्या मापा जाता है अमीटर और वोल्टमीटर वोल्टमीटर क्या होता है अमीटर और वोल्टमीटर में क्या अंतर है पोटेंशियोमीटर सर्किट में गैल्वेनोमीटर के संकेत के लिए प्रयोग किया जाता है धारामापी क्या है वोल्टमीटर और एम्मीटर वोल्ट मीटर किसका मात्रक है

Question Tags: Inventor and inventor

1 Answers

0 Vote Up Vote Down

Rohit Verma Staff answered 2 years ago

ऐमीटर (धारामापी) एक उपकरण है जिसका प्रयोग ऐम्पियर की इकाईयों में विद्युत धारा मापने के लिए किया जाता है। ऐमीटर को मापे जाने वाली विद्युत धारा के पथ के साथ सीरीज में कनेक्ट किया जाना चाहिए। अपेक्षाकृत छोटी धाराओं को मिलिऐम्पियर या माइक्रोएम्पियर में मापने हेतु उपकरणों को मिलिऐमीटर या माइक्रोऐमीटर के रूप में निर्दिष्ट किया जाता है।

आज के इस Topic में हम अमीटर (Ammeter)  के बारे में समझेंगे जिसमे हम देखेंगे की अमीटर क्या होता है इसके बारे में जानेंगे उसके बाद हम यह समझेंगे की इसकी वर्किंग (Working) किस प्रकार की होती है तथा उसके बाद हम यह देखेंगे की यह कितने प्रकार के होते है और फिर इनके उपयोग को समझेंगे तो चलिए अब समझना Start कर देते है की अमीटर क्या होता है

अमीटर

अमीटर एक ऐसा Electrical Instrument होता है जो की किसी भी Circuit में या किसी भी Device के लिए Current को मापने के लिए उपयोग किया जाता है इसका दूसरा नाम Ampere Meter भी होता है क्योंकि यह जो Current मापता है उसका मान Ampere में होता है इसीलिए इसे  Ampere Meter भी कहा जाता है |

इसका उपयोग करके हम किसी भी Electrical Circuit के लिए कम – कम बहने वाली Current का मापन भी कर सकते है इसीलिए यह एक बहुत ही उपयोगी Electrical Instrument भी होता है |

लेकिन हमें हमेशा ही अमीटर के बारे में एक सवाल ज्यादातर पूछा जाता है की इसका उपयोग किसी Circuit में कहाँ किया जाता है तो इसका Answer यह है की इसका उपयोग हमेशा ही किसी भी Circuit में श्रेणीक्रम ( Series ) में किया जाता है और इसका कारण यह है की जब भी यह Current का मापन करता है तो Current इसमें से होकर गुजरती है तभी यह उस Current का मापन कर सकता है और इसीलिए इसका उपयोग श्रेणीक्रम ( Series ) में ही किया जाता है |

अब बात आती है की जब इसमें से होकर Current गुजरती है तो फिर इसका Resistance भी न्यूनतम ( Minimum ) होना चाहिए तो  हाँ यह बात सही है की जब इसमें से होकर Current गुजरती है तो फिर इसका Resistance भी न्यूनतम ( Minimum ) ही होना जिससे की Current के बहने में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो और इसके Across वोल्टेज Drop कम से कम हो और Power Loss भी कम से कम हो |

साथ ही साथ यह भी माना जाता है की किसी भी Ideal अमीटर की अगर कल्पना की जाए तो इसका Resistance शून्य होगा लेकिन Practically ऐसा Possible नहीं हो पाता है कोई भी Instrument Without Resistance का नही हो सकता है इसलिए इसका भी कुछ न कुछ Resistance ( Small Resistance ) तो होता ही है जो की बहुत कम मात्रा में होता है |

अब हम बात करते है इसकी वर्किंग के बारे में की इसकी वर्किंग किस प्रकार होती है |

अमीटर की वर्किंग

अमीटर से क्या मापा जाता है - ameetar se kya maapa jaata hai
अमीटर से क्या मापा जाता है - ameetar se kya maapa jaata hai

अगर हम इसकी वर्किंग की बात करें इसमें एक Magnet होता है जिसे Permanent Magnet कहा जाता है एक Armature होता है जो की इसके Center में होता है और एक Indicator Dial भी होता है और एक स्केल भी लगा होता है इसके अन्दर अब जब इन सभी को प्रोपर कनेक्शन करके जोड़ दिया जाता है तब उनका कनेक्शन और वर्किंग इस प्रकार होती है –

सबसे पहले जो Permanent Magnet होता है  उसको करंट को Oppose करने के लिए सेट किया जाता है जिससे की यह करंट को Oppose करता है जिससे की एक Movement होता है और यह Movement Armature को Turn करता है  क्योंकि यह Armature Indicator Dial से भी जुडा होता है जिससे यह Indicator Dial भी Movement करने लगता है |

और इस प्रकार जब यह Indicator Dial मूवमेंट करता है तो यह मूवमेंट जो स्केल लगी होती है उसके ऊपर होता है और यही स्केल इस Current को Indicate करने के लिए उपयोग किया जाता है यही स्केल यह Show करता है की कितनी Current इस Circuit से होकर जा रही है इस प्रकार इसके द्वारा Current का मापन किया जाता है |

अब हम इसके विभिन्न प्रकार के बारे में समझते है |

अमीटर के प्रकार

अब अगर हम इसके प्रकार की बात करे तो ये अलग – अलग प्रकार के होते है जैसे की –

1 . Moving Coil Ammeter

2 . Moving Iron Ammeter

3 . डिजिटल Ammeter

4 . Hot वायर Ammeter

5 . Integrating Ammeter

इस प्रकार ये कई प्रकार के Ammeters होते है जिनका उपयोग करके Electrical Current का मापन किया जा सकता है |

अब हम इनके उपयोग के बारे में समझते है |

अमीटर के उपयोग

अगर हम इसके उपयोग की बात करे इनका उपयोग बहुत जगहों पर Electrical Current को मापने के लिए किया जाता है जैसे की –

1 . किसी भी Building में Current ज्यादा High या Low तो नहीं इसके लिए इसका उपयोग करके करंट को मापा जाता है |

अमीटर से क्या नापते है?

ऐमीटर या 'एम्मापी' (ammeter या AmpereMeter) किसी परिपथ की किसी शाखा में बहने वाली विद्युत धारा को मापने वाला यन्त्र है। बहुत कम मात्रा वाली धाराओं को मापने के लिये प्रयुक्त युक्तियोंको "मिलिअमीटर" (milliameter) या "माइक्रोअमीटर" (microammeter) कहते हैं।

अमीटर और वोल्टमीटर में क्या अंतर है?

अमीटर एक ऐसी युक्ति है जिसका उपयोग किसी भी परिपथ में प्रवाहित धारा का मान ज्ञात करने या मापने में किया जाता है। वोल्टमीटर - वोल्टमीटर एक ऐसी युक्ति है जो परिपथ के किन्हीं दो बिंदुओं के बीच के विभव के अंतर को मापने के लिए किया जाता है।

ओ मीटर से किसकी मात्रा मापी जाती है?

Solution : प्रतिरोधकता। Step by step solution by experts to help you in doubt clearance & scoring excellent marks in exams.

अमीटर का अल्पतमांक कितना होता है?

किसी मापन यंत्र द्वारा जिस अधिकतम शुद्धता से मापन किया जा सकता है उसे उस यंत्र का अल्पतमांक (= अल्पतम + अंक ; लीस्ट काउन्ट) कहते हैं। उदाहरण के लिए, किसी मीटर पैमाने पर १-१ मिलीमीटर पर निशान बने हैं तो उसका अल्पतमांक १ मिलीमीटर है क्योंकि यह १ मिमी की शुद्धता से बेहतर मापन नहीं कर सकता।